इंतजार खत्म! Galaxy Ring की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
डेस्क :–महीनों के इंतजार के बाद, Samsung India ने आखिरकार अपने नए हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइस, Galaxy Ring की प्री-रिजर्वेशन भारत में शुरू कर दिया है। अन्य Galaxy फ्लैगशिप डिवाइसों की तरह, इसके लिए भी ग्राहकों को Samsung की वेबसाइट पर जाकर इस फिटनेस वियरेबल (Galaxy Ring को कुछ राशि जमा करके रिजर्व या प्री-बुक करना होगा। इस टोकन अमाउंट को देकर, जो भी इस डिवाइस को बुक करेगा, उसे सबसे पहले डिवाइस पाने का मौका मिलेगा, साथ ही कंपनी इन ग्राहकों को एक मुफ्त गिफ्ट भी देगी। लेकिन सबसे अजीब बात ये है कि अभी भी Samsung ने Galaxy Ring की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

Galaxy Ring को कंपनी ने जुलाई 2024 में ही Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ पेश किया था। हालांकि अभी तक ये सेल के लिए उपलब्ध नहीं थी। लेकिन अब अगर आप इस नए हेल्थ और फिटनेस डिवाइस में दिलचस्पी रखते हैं और खरीदना चाहते हैं, तो Samsung वेबसाइट पर ₹1,999 (रिफंड किये जा सकते हैं) की राशि जमा करके, इसे प्री-रिज़र्व या प्री-बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जैसी जानकारी देनी होगी और फिर ये रकम जमा कर दें।

Galaxy Ring कुछ बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोरों और Amazon व Flipkart जैसे ऑनलाइन चैनलों पर भी प्री-रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। Samsung ने भी ये पुष्टि की है कि ये डिवाइस बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ बॉक्स में खरीदारों को एक चार्जिंग केस और डेटा केबल भी मिलेगा।


ये आपको थोड़ा निराशाजनक लग सकता है कि कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए केवल आज यानि 15 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे तक का ही समय रखा है। जिन्हें भी ये नयी Galaxy Ring बुक करनी है, उनके पास केवल यही कुछ घंटे हैं। प्री-बुक करने वालों को, Galaxy Ring की खरीद पर, Samsung Wireless Charger Duo, जिसकी कीमत 4,999 रुपए है, मुफ्त में मिलेगा।

हालांकि Samsung ने इस नए डिवाइस की भारतीय कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Galaxy Ring यू. एस. में $399 (लगभग 33,540 रुपए ) में उपलब्ध है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भारत में भी इसकी कीमतें लगभग 35,000 से 40,000 रुपए के बीच होंगी। हालांकि अगर आपको इसी तरह का कोई सस्ता डिवाइस चाहिए, तो इस समय भारत में Amafit Helio Smart Ring उपलब्ध है, जिसकी कीमत 24,999 रुपए है और साथ ही Ring Air by Ultrahuman भी है, जिसे आप 28,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

Galaxy Ring में प्रीमियम टाइटेनियम केसिंग है, साथ ही ये अलग-अलग साइज़ों में आएगी और इसमें कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर मिलेंगे। इस रिंग के साथ यूजर्स अपनी स्लीप क्वॉलिटी (नींद कितनी अच्छी आती है), वर्कआउट्स को ऑटोमैटिकली लॉग करना, और हार्ट रेट व ब्लड ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग जैसे कई हेल्थ फीचरों का लाभ उठा सकता है। Samsung Health ऐप को फ़ोन में डाउनलोड करके, आप Galaxy Ring द्वारा सभी मेट्रिक्स का डिटेल में एनालिसिस (विश्लेषण) कर सकते हैं, इसमें Galaxy AI द्वारा Wellness Tips और Energy Score जैसे फ़ीचर भी शामिल हैं।
5 दिसंबर को  iQOO 13 Snapdragon 8 Elite के साथ भारत में होगा लॉन्च

डेस्क:–दिसंबर 2024 भारत में स्मार्टफोन लॉन्च को लेकर काफी व्यस्त महीने होने वाला है लगता है कि इसी शुरुआत iQOO से हो सकती है। पिछले महीने हमने iQOO 13 के भारत में लॉन्च होने की खबर दी थी, और अब हमारे पास इसी से सम्बंधित एक नई अपडेट है।

iQOO 13 में कुछ बहुत महत्वपूर्ण अपग्रेड नज़र आने वाले हैं, जैसे हाई-रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, सुरक्षित फिंगरप्रिंट सेंसर, बड़ी बैटरी और काफी कुछ। हालांकि अभी इस फ़ोन की कीमतों की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आसार हैं कि भारत में इस फ़ोन की कीमतें 55,000 रुपए के आस-पास से शुरू हो सकती हैं।

*iQOO 13 स्पेसिफिकेशन (संभावित)*

iQOO 13 में 6.7-इंच की 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले आ सकती है, साथ ही इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल सकता है। ये BOE Q10 डिस्प्ले, BOE द्वारा ख़ास iQOO के लिए बनायी गयी है और काफी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है। कोर की बात करें तो, iQOO 13 Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा और उसमें 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज होगी।

फोटोग्राफी के लिए, iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आने की सम्भावना है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP 2x टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हो सकते हैं। इसमें 32MP का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी मिल सकता है। यहां ये कैमरा सेटअप इसके प्रीडिसेस्सर iQOO 12 से अलग है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस मिलते हैं।

Gmail AI स्कैम से हो रहें लोगों के अकाउंट हैक, आप भी न करें ये गलती
डेस्क :–आजकल दुनिया डिजिटल हो गई है| पर इस फास्ट टाइम में जहाँ घर बैठे ही सारे काम हो जाते हैं, वहीं नेट का प्रयोग हर बार सुरक्षित साबित नहीं होता| आजकल हर छोटा बड़ा काम हम इंटरनेट के माध्यम से पूरा कर लेते हैं| इन सभी चीजों के लिए हमे अपना Gmail ID देना जरूरी होता है|

पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही काम के लिए Gmail का इस्तेमाल किया जाता है। जीमेल की सिक्योरिटी भी अपने आप में बहुत जरूरी है। कुछ छोटी-छोटी गलतियों के कारण आपकी पर्सनल जानकारी खतरे में पड़ सकती है। साइबर अपराधी लोगों के साथ स्कैम करने के लिए AI तकनीक का सहारा ले रहे हैं। स्कैमर्स AI की मदद से जीमेल के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करते हैं।

हाल ही में क्लाउडजॉय के फाउंडर ने अपने एक ऐसे ही एक्सपीरियंस को साझा किया है। इन्होंने कहा कि उनके पास एक कॉल आया जिसमें दावा किया गया है कि उनका जीमेल पिछले एक हफ्ते से विदेश से एक्सेस किया जा रहा है। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो जरूरी है कि आप कुछ चीजों का ध्यान रखें। ताकि, कोई भी आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी को खतरे में डाल पाए।

पहले इस तरह के स्कैम को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब AI के आ जाने के बाद इन लोगों के लिए ठगी करना आसान हो गया है। स्कैमर्स अब कॉल करने के लिए एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक बार में ही हजारों कॉल या मैसेज भेज सकते हैं।

*खुद की सेफ्टी बहुत जरूरी*

इस तरह के स्कैम से खुद को सेफ रखने के लिए यूजर्स को बुनियादी बातों का पता होना जरूरी है।

गूगल कभी भी जीमेल अकाउंट के संबध में यूजर्स के पास कॉल या मैसेज नहीं करता। वह मेल पर ही किसी भी तरह की जानकारी देता है।

अगर आपके इस तरह के कॉल आते हैं तो उन्हें ट्रूकॉलर के जरिये वेरिफाई करना बहुत जरूरी है।

आपको समय-समय पर जीमेल एक्टिविटी को रिव्यू करते रहना चाहिए। अगर कुछ संदिग्ध लगता है तो उसे ब्लॉक करें।

इसके अलावा आपको टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन (2FA) को यूज करना चाहिए।

सबसे जरूरी है कि आप इस तरह के स्कैम के बारे में खुद को अप-टू-डेट रखें। गूगल के सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में जानकारी लेते रहें।
वैश्विक 6जी पेटेंट फाइलिंग में भारत अब शीर्ष छह देशों में शामिल

डेस्क :–देशभर में 5जी को रिकॉर्ड समय में सफलतापूर्वक लागू करने के बाद भारत 6जी तकनीक पर तेजी से काम कर रहा है। देश 6जी से संबंधित पेटेंट दाखिल करने के मामले में शीर्ष स्थान पर है।

वैश्विक 6जी पेटेंट फाइलिंग में भारत अब शीर्ष छह देशों में शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक भारत के 6जी तकनीक के डिजाइन, विकास और तैनाती में अग्रणी योगदानकर्ता बनने की परिकल्पना की है। ‘भारत 6जी विजन’ के तहत सरकार पहले से ही ‘6जी इकोसिस्टम पर त्वरित शोध’ पर 470 प्रस्तावों का मूल्यांकन कर रही है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 6जी शोध को आगे बढ़ाने के लिए दो अगली पीढ़ी के टेस्टबेड को वित्तीय सेवा दी है।

*सभी 6जी पेटेंट में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी*

सरकार के नेतृत्व वाली एक समिति के अनुसार, भारत अगले तीन वर्षों में सभी 6जी पेटेंट में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी और वैश्विक मानकों में छठा योगदान हासिल कर सकता है। देश ने पहले ही पेटेंट और आईपीआर समर्थन ढांचे और टेस्टबेड की कमीशनिंग के साथ-साथ ‘भारत 6जी विजन’ और ‘भारत 6जी अलायंस’ जैसी विभिन्न पहल शुरू कर दी है।

*भारत में ‘WTSA -2024’ आयोजित*

उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के लिए टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनने के लिए विश्वसनीय कनेक्टिविटी के साथ वायरलाइन और इंटेलिजेंट वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क दोनों का प्रसार महत्वपूर्ण है। 190 से अधिक देशों के विश्व दूरसंचार लीडर, विशेषज्ञ और शिक्षाविद 14-24 अक्टूबर तक भारत में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय विश्व दूरसंचार मानकीकरण सम्मेलन (डबल्यूटीएसए-2024) में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के 150 वर्ष के इतिहास में पहली बार 14-24 अक्टूबर तक राष्ट्रीय राजधानी में ‘डबल्यूटीएसए-2024’ का आयोजन किया जा रहा है।

*भारत कर रहा ‘WTSA -2024’ की मेजबानी*
दूरसंचार विभाग के अनुसार, भारत द्वारा ‘डबल्यूटीएसए-2024’ की मेजबानी वैश्विक दूरसंचार एजेंडे को प्रभावित करने का एक अवसर है, क्योंकि हम 6जी और उससे आगे की प्रगति के लिए तैयारी कर रहे हैं। अब, दूरसंचार विभाग ने डबल्यूटीएसए-2024 आउटरीच सेशन शुरू कर इसकी शुरुआत कर दी है।
दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु में आयोजित इन आउटरीच सेशन का उद्देश्य छात्रों को सीखने और इंडस्ट्री विशेषज्ञों के साथ सीधे संपर्क के लिए एक विशिष्ट मंच प्रदान करना है।
आज रात से फ्री होंगे मुंबई से जुड़े 5 टोल,चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का जनता को बड़ा तोहफा
डेस्क :– महाराष्ट्र की शिंदे कैबिनेट ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए पूर्ण टोल माफी की घोषणा की है।

यह फैसला आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा.इस घोषणा के बाद पांचों टोल बूथों पर छोटे वाहनों को कोई टोल नहीं देना होगा.

ये 5 टोल बूथ हुए फ्री:
1) दहिसर (Dahisar)
2) आनंद नगर टोल (Anand Nagar Toll)
3) वैशाली (Vaishali)
4) मुलुंड (Mulund)
5) ऐरोली क्रीक ब्रिज (Airoli Creek Bridge)

महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भुसे ने कहा- मुंबई में प्रवेश के समय, दहिसर टोल (Dahisar Toll), आनंद नगर टोल (Anand Nagar Toll), वैशाली (Vaishali Toll), ऐरोली (Airoli Creek Bridge Toll) और मुलुंड (Mulund Toll) सहित 5 टोल प्लाजा थे। इन टोलों पर 45 रुपये और 75 रुपये का शुल्क लिया जाता था, जो साल 2026 तक के लिए लागू किया गया था। आने-जाने वाले वाहनों की संखया लगभग 3.5 लाख थी, जिनमें से 2.80 लाख हल्के वाहन थे और 70 हजार भारी वाहन थे। महाराष्ट्र सरकार ने आज रात से हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का निर्णय लिया है।

*टोल को फ्री करने की मांग*

महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने मुंबई में 55 फ्लाईओवर का निर्माण किया। इन पुलों की लागत वसूलने के लिए सबसे पहले मुंबई के प्रवेश द्वारों पर टोल बूथ बनाए गए थे। जैसे ही पुल का निर्माण अंतिम चरण में पहुंचा, वर्ष 1999 में टोल बूथों के निर्माण के लिए एक निविदा जारी की गई। वर्ष 2002 में सभी पांच टोल बूथ चालू हो गए।


हाल ही में यूबीटी सेना और पूर्व राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी मुंबई में टोल माफी की मांग की थी. इससे पहले भी महाराष्ट्र में, मुख्य रूप से मुंबई में, मनसे और कई कार्यकर्ता टोल माफी के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के छात्रों के साथ लंच पर की बातचीत
डेस्क:– कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस के सात अधिकारियों के साथ लगभग 70 छात्र थे। उनमें से लगभग आधे उन लोगों के परिवारों से हैं जो युद्ध में मारे गए थे। ये छात्र पहले बेंगलुरु गए, जहाँ उन्होंने अन्य लोगों के अलावा विश्वेश्वरैया औद्योगिक और प्रौद्योगिकी संग्रहालय, बेंगलुरु का दौरा किया। यह यात्रा 9 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि वे हवाई यात्रा कर रहे हैं और कल वापस लौटेंगे। जितेंद्र सिंह उनकी जिज्ञासा, अवलोकन कौशल, आईक्यू स्तर से प्रभावित हुए और उन्हें नई तकनीकों को आत्मसात करने, नए स्टार्टअप के बारे में जानने और समाज के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से विज्ञान और प्रौद्योगिकी, जैव रसायन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में नए विकास से परिचित होने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से सूचना और ज्ञान प्राप्त करने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने का आग्रह किया।

बातचीत के दौरान, केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बात की, जो उन्हें अपने पूर्वजों के कौशल को हासिल करने और बढ़ाने में मदद करेगी। उन्होंने छात्रों को जम्मू-कश्मीर में महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों के बारे में बताया जो सेब की पैदावार को दोगुना करने और इनकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को लाभान्वित करने वाली बैंगनी क्रांति के बारे में भी बताया जो न केवल लैवेंडर उगाते हैं बल्कि इससे इत्र और तेल भी निकालते हैं जिससे अच्छी कमाई होती है।
iphone 15 Pro  खरीदने का सुनहरा मौका,  नवरात्रि  के बाद गिरी कीमत
डेस्क :–अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं और iPhone का क्रेज रखते हैं, तो अमेज़न पर चल रही यह खास डील आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। प्रीमियम फीचर्स से लैस आईफोन 15 प्रो अब काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध हो गया है। पहले इसकी कीमत ₹1,39,800 थी, लेकिन अमेज़न पर चल रहे इस ऑफर में आपको भारी छूट के साथ यह फोन केवल ₹54,305 में मिल सकता है। इसके साथ-साथ एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी हैं, जिससे यह डील और भी आकर्षक हो जाती है।

*बैंक ऑफर और अतिरिक्त छूट*

अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहकों को 5,995 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे फोन की अंतिम कीमत 54,305 रुपये रह जाएगी। यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहद आकर्षक है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती दामों में खरीदना चाहते हैं।

iPhone 15 Pro के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो को ऐपल ने 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था. इसमें 6.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट और 1179×2556 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिवाइस हेक्सा-कोर Apple A17 Pro चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 8GB रैम है. साथ ही, यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन की नीलामी में  सबसे महंगे  बिके हरमनप्रीत सिंह

डेस्क :– हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की नीलामी के पहले दिन रविवार को भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जबकि सूरमा हॉकी क्लब ने इस स्टार ड्रैग फ्लिकर को 78 लाख रुपये में खरीदा।

सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की।

अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए। अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा। हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। रविवार को यहां 18 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 54 खिलाड़ी बिके। सभी आठ फ्रेंचाइजी ने पहले दिन कुल 16 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए।

जर्मनी के गोंजालो पेइलाट सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 68 लाख रुपये में खरीदा। नीदरलैंड के जिप यानसेन को भी तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 54 लाख रुपये में खरीदा। विदेशी गोलकीपर में आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे अधिक राशि में बिके। उन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा। जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग (हैदराबाद तूफान्स, 27 लाख रुपये), नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक (बंगाल टाइगर्स, 25 लाख रुपये) और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश (सूरमा हॉकी क्लब, 23 लाख रुपये में) पर भी टीमों ने मोटी रकम खर्च की। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा।

Amazon लेकर आ गया अपने ग्राहकों लिए टॉप ब्रैंड के धांसू टैबलेट पर धमाकेदार डिस्काउंट

डेस्क: अगर आप अपने लिए एक नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो अब टेंशन की बात नहीं है। Amazon अपने ग्राहकों लिए टॉप ब्रैंड के धांसू टैबलेट पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। आप Amazon की सेल में 10 हजार रुपये से कम कीमत में टैबलेट खरीद सकते हैं।

टैबलेट पर मिलेगी तगड़ी छूट
Amazon पर इसमें विभिन्न टैबलेट्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं। अगर आप ऐपल iPads, प्रीमियम टैबलेट्स, गेमिंग टैबलेट्स, या छात्रों के लिए बजट फ्रेंडली टैबलेट की तलाश में हैं, तो यह सेल आपके लिए ही है. 60 प्रतिशत से अधिक छूट के साथ अब सही समय है अपने टैबलेट को अपग्रेड करने का।

*Apple iPads पर 30% से अधिक की छूट*

अगर आप ऐपल iPad खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए सुनहरा मौका है। 30% से अधिक की छूट के साथ, आप एक भरोसेमंद और स्टाइलिश डिवाइस खरीद सकते हैं, जो परफॉरमेंस और डिज़ाइन का बेहतरीन मिश्रण है। विभिन्न मॉडलों के साथ आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार सही iPad मिल सकता है, और सेल खत्म होने से पहले आप बड़ी बचत कर सकते हैं।

₹10,000 से कम के टैबलेट्स पर 60% से अधिक की छूट
जो लोग बजट फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। Amazon की इस सेल में आपको ₹10,000 से कम में शानदार फीचर्स वाले टैबलेट्स 60% से अधिक की छूट के साथ मिल रहे हैं। ये टैबलेट्स ब्राउज़िंग, स्ट्रीमिंग और पढ़ाई के लिए परफेक्ट हैं। लेनोवो टैब एम 10 एचडी टैबलेट (Lenovo Tab M10 HD Tablet) 71 प्रतिशत की छूट पर 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर साधा निशाना
डेस्क:– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी को बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मार दी गई। बाद में शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई। “यह घटना दुखद है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। पिछले 1-2 महीनों से दिल्ली में ऐसी ही घटनाएं बढ़ रही हैं। दिल्ली और मुंबई दोनों की कानून-व्यवस्था पर भाजपा का नियंत्रण है। मुझे लगता है कि गृह मंत्री और भाजपा सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मुंबई में जिस तरह की घटना हुई है, उससे लोगों में दहशत फैल गई है कि आज कौन सुरक्षित है? गृह मंत्री को नए गैंगस्टरों के खिलाफ पहल करनी चाहिए, जो उभर रहे हैं।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी फायरिंग मामले के दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज सिंह कश्यप को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया और दूसरे आरोपी को उसकी उम्र निर्धारित करने के लिए मेडिकल प्रक्रिया ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया। पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।