जानवर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,दस हजार का इनामियां गिरफ्तार
कमल त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में थाना हैदराबाद खीरी की पुलिस टीम द्वारा बीएनएस में वाछिंत इनामियां अभियुक्त .आदिल पुत्र समीउल्ला उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुड़वारा थाना गोला खीरी को ग्राम भल्लिया बुजुर्ग तिराहे के पास बनी दुकानों के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिंन्दा कारतूस 315 बोर व 64,200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्रपाल सिंह, उ0नि0 जयप्रकाश यादव, का0 अरविन्द कुमार, का0 धीरज यादव, का0 संजीव यादव, का0 तरुण कुमार थाना हैदराबाद खीरी मौजूद रहे।
Oct 15 2024, 09:41