दुमका : ग्राहक सेवा केंद्र से 1.08 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

दुमका : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांदो स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से सोमवार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.08 लाख रुपया लूट लिया। अपराधियों में ग्राहक सेवा केंद्र में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सीएससी के संचालक नफीस अंसारी के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक 

दोपहर को संचालक नफीस अंसारी केंद्र में कामकाज निबटा रहा था। तभी बाइक सवार तीन अपराधी अंदर आए और पिस्टल दिखाकर संचालक को कब्जे में लिया। इसके बाद अपराधियों ने लॉकर में रखा 1.08 लाख रुपया लूट लिया और सीसीटीवी उखाड़ लिया। सारा पैसा बटोरने के बाद अपराधी भाग निकले।

वारदात की सूचना मिलने पर प्रभारी थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इसके बाद अन्य जांच टीमों ने आकर साक्ष्य एकत्र किए। लूटी गई रकम जानने के लिए केंद्र का रजिस्टर खंगाला। इससे साफ हुआ कि अपराधी कितना पैसा लेकर भागे हैं। पुलिस ने अपने स्तर से अपराधियों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन कुछ भी हासिल नहीं हुआ। प्रभारी थानेदार ने बताया कि तीन अपराधियों ने पिस्टल जैसी चीज दिखाकर वारदात को अंजाम दिया है। 1.08 लाख की लूट हुई है। संचालक के बयान पर मामला दर्ज कर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : बासुकीनाथ- देवघर मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच पर हादसा, मिट्टी में दबकर 2 बच्चों की मौत


दुमका : दुमका में जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगिया मोड़ के समीप बासुकीनाथ-देवघर मुख्य मार्ग में निर्माणाधीन एनएच 114 ए पर मिट्टी के ढेर में खेल रहे दो बच्चों की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक एनएच 114 ए के निर्माण के लिए मिट्टी व राख़ के ढेर में हथनामा गांव के सिद्दीक मियां एवं मुमताज मियां के दो नाबालिग बच्चे अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थे। अचानक मिट्टी का ढेर धंस गया और दो बच्चे मिट्टी के अंदर दब गए। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पोकलेन एवं जेसीबी के सहायता से मिट्टी का ढेर हटवाया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर जरमुंडी के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया। 

पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन सड़क से जुड़े संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया। इधर घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

बड़ी खबर...दुमका : इंडियन बैंक में हुई लूट का खुलासा, बैंक डकैती में शामिल 2 अपराधी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

दुमका : हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडियन बैंक में बीते दिनों हुई डकैती के मामले में दुमका पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बैंक डकैती में अंतर्राजयीय गिरोह के शामिल होने की बात सामने आयी है। गुरुवार को दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल एवं लूट गयी रकम में से 13 हजार 300 रूपये बरामद किया। पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
बता दे कि हँसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पगवारा में स्थित इंडियन बैंक में बीते आठ अगस्त को हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 18 लाख 96 हजार रूपये की लूटपाट की थी। अपराधियों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी अपनी पहचान छुपाने के नीयत से कांवड़िये के वेश में फरार हो गए थे। मामले की जाँच को लेकर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार के मुताबिक एसआईटी ने अनुसन्धान के दौरान देवघर जिले के रंजीत दास उर्फ रंजीत सक्सेना और बिहार के बांका जिले दीपक यादव उर्फ दुर्गा यादव को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और दोनों लूटपाट के अन्य मामले में पूर्व में जेल भी जा चुके है। एसपी ने कहा कि पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी में जुटी हुई है।
मौके पर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : सामाजिक कुरीति निवारण जागरूकता रथ रवाना, डीसी ने दिखायी हरी झंडी


दुमका : उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से सामाजिक कुरीति निवारण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया यह जागरूकता वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर बाल विवाह, डायन प्रथा सहित सभी सामाजिक कुरीतियां के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जागरूकता के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्र में नुकड़-नाटक, गीत-नाट्य के माध्यम से लोगों को बाल-विवाह मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

कहा कि सामाजिक कुरीति, बाल-विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है। इसे मिटाने के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता है। बाल-विवाह अगर होता रहेगा तो स्वस्थ्य भारत की कामना नहीं की जा सकती है। बच्चें कुपोषित पैदा होंगे और उनमें विभिन्न प्रकार की बीमारियां होंगी। जिससे परिवार एवं समाज के विकास पर असर पड़ेगा।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पादधिकारी भी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बासुकीनाथ में की पूजा अर्चना


दुमका : झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को दुमका के प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। 

मौके पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी, डीआईजी संजीव कुमार, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएसपी ई डूंगडूंग, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, जरमुंडी इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : नेतरहाट की तर्ज पर बनेगा आवासीय विद्यालय, सड़क होगी मजबूत, झामुमो सांसद एवं पूर्व मंत्री ने किया भूमि पूजन

दुमका :- दुमका के मसलिया प्रखंड में नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा। वहीं मसलिया में ही निश्चितपुर से दलाही पथ का मजबूतीकरण किया जाएगा।

झामुमो सांसद नलिन सोरेन एवं विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने तक़रीबन आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इन योजनाओं में पथ निर्माण प्रमंडल एवं झारखण्ड शिक्षा परियोजना की महत्वपूर्ण योजनाएँ भी शामिल है।

झामुमो सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जनहित में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है और इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि यहाँ के लोगों की मांग एवं समस्याओं को सरकार गंभीरता से लें रही है और उस दिशा में सार्थक एवं सकारात्मक पहल भी की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी लोगों की बुनियादी जरूरतें है और सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ना और बिजली का बकाया बिल माफ़ कर गरीबों को राहत पहुंचाने के काम को प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। मईया सम्मान योजना से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बल मिला है। 

इस दौरान ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से धोबना एवं बलियाजोर पंचायत में दो उच्च स्तरीय पुल का भी शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू, निशित वरन गोलदार, अशीत वरन गोलदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 50 करोड़ की लागत से रानीबहाल रांगालिया भाया बालीराम लिंक रोड का होगा चौड़ीकरण, सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास

दुमका : दुमका- सिउड़ी मुख्य मार्ग के रानीबहाल से रांगालिया भाया बालीराम तथा चीरुडीह कारीकादर तक तक़रीबन 14.515 किलोमीटर लंबी बनने वाली लिंक रोड का रविवार को सांसद नलिन सोरेन व दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने संयुक्त रूप से शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।

 करीब 50 करोड़ 63 लाख 70 हजार रुपए की लागत से रानीबहाल से रांगालिया भाया बालीराम तथा चीरुडीह कारीकादर लिंक रोड का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का कार्य होना है। सड़क मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य पूरा हो जाने से दुमका व रानीश्वर प्रखंड के पांच पंचायतों के करीब एक दर्जन गांव सड़क संपर्क से जूड़ जायेगा।

 दुमका प्रखंड के रानीबहाल, रोहड़ापाड़ा, कुलंगो, चीरुडीह, बालीराम, मुर्गाथोल, कुलडीहा आदि तथा रानीश्वर प्रखंड के बोड़ाबाथान, पांचपहाड़ी, रांगालिया, तारादहा, कारीकादर गांव जुड़ जायेगा। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि यह सड़क बन जाने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र सड़क संपर्क से जूड़ जायेगा। इन गांवों के ग्रामीणों का यातायात व्यवस्था सुलभ हो जायेगा। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पहल पर विकास कार्य तेजी से हो रहा है। 

विधायक सह पूर्व मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि हमने सड़क पक्कीकरण का वादा किया जो पूरा किया। राज्य सरकार महिलाओं के लिए मंइया सम्मान योजना लागू किया गया है। इस योजना का सभी महिलाओं को लाभ मिल रहा है। इसके अलावा और भी बहुत सारे विकास व कल्याणकारी योजनाएं लागू किया गया है। निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल दुमका के देखरेख कराया जायेगा। समारोह में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता परिमल हेम्ब्रम, दीपक टुडू, कनीय अभियंता विजय रवानी, अनिल सोरेन, शिवा वास्की, अब्दुस सलाम अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, विजय मल्लाह, नरेश मुकिम, पीयूष पाल, शिवलाल सोरेन देवीधन हेम्ब्रम, बिच्छू पुजहर, मिलन दत्त, बाबुजान हेम्ब्रम, विनोद राणा, विधाता सिंह, अमल मंडल, सनत किस्कू, मनोज मुर्मू, मुकेश पाल आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने पैदल ही निकल पड़े विधायक, लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू, परिवार के लिए की खरीददारी


दुमका : दुर्गा पूजा को लेकर दुमका शहर में प्रशासनिक तैयारियों एवं पूजा पंडालों का जायजा लेने के लिए झामुमो विधायक बसंत सोरेन रविवार की देर शाम पैदल ही सड़कों पर निकल पड़े। 

विधायक बसंत सोरेन ने इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ बिजली एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और शहर में मौजूद समस्याओं से अवगत हुए। 

पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान विधायक शहर के एक साड़ी दुकान गए और वहाँ निजी खरीददारी भी की। उन्होंने घर-परिवार के सदस्यों के लिए सिल्क की पांच साड़ियां ली। इस क्रम में वे मेन रोड में दो रेडिमेड प्रतिष्ठानों में घुसे। दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा। रास्ते में वर्तन दुकानदार से भी बातचीत की। विधायक शहर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पगलाबाबा मंदिर पहुंचे, जहां संध्या आरती का प्रसाद ग्रहण किया।

 इसके बाद वे शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए टॉटो में सवार होकर पूजा पंडाल की व्यवस्था देखने निकल गए। विधायक बसंत सोरेन ने इस दौरान विभागीय अभियंता को नगर थाना और जामा मस्जिद के बीच पेट्रोल पंप के ठीक सामने शाम के वक्त सड़क मरम्मति के कराए जा रहे काम को रात में करने को कहा। शाम के वक्त काम करने से लोगों को आवाजाही में होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह काम रात के ग्यारह बजे से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख पथों में गड्ढे न दिखें। विधायक बसंत सोरेन ने पाया कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहे है। उन्होंने तमाम खराब व बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को दुुरूस्त कराने को कहा, ताकि दुर्गापूजा के दौरान शहर की सडकों में पर्याप्त रौशनी रहे। 

उन्होंने मेन रोड में आदर्श होटल के सामने जल जमाव देखकर नाराजगी भी जतायी और नगर प्रशासक शीतांशु खलको को बुलवाकर इस जल जमाव को सुबह तक हटवाने को कहा। इसके अलावा कई जगह पर उन्होंने नालियों में स्लैब डलवाने को कहा। मंदिर व पूजा पंडाल के पास बंद पड़े चापानल भी उन्होंने दुरूस्त करने को कहा। इस क्रम में विधायक ने एसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं एसडीओ कौशल कुमार से भी शहर में पूजा के दौरान ट्रैफिक आदि को लेकर की गयी व्यवस्था की जानकारी ली। मौके पर झामुमो के जिला सचिव शिव कुमार बास्की, अब्दुस सलाम अंसारी, विवेक राउत, उदय नंदी, आनंद गुटगुटिया, राजेश कुमार सिंह संटु, मनोज कामत आदि मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : जयंती पर याद किए गए बापू व लाल बहादुर शास्त्री, बापू के संदेश व आदर्श को आत्मसात करने की जरूरत : बसंत सोरेन


दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

दुमका के गांधी मैदान में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

 विधायक श्री सोरेन ने कहा कि महात्मा गाँधी का जीवन सत्य, अहिंसा और सादगी का प्रतीक है। उनके संदेश आज भी हमें समाज में शांति, समृद्धि, और समावेशिता की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं। हमें बापू के आदर्शों को अपनाकर झारखंड के विकास और सामाजिक न्याय के लिए काम करना होगा।

मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य शिव कुमार बास्की, नगर प्रभारी रवि यादव, शिवेन्दु चक्रवर्ती, प्रखंड अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी, प्रखंड सचिव विजय मल्लाह, निशित गोलदार, असीम मंडल, मनोज कामत, उदय नंदी, सिंटू सिंह, कृष्णा देवी, इंदु चौबे, गीता देवी, सुजाता देवी, मो. कैश, मनोज रजक, इनायत करीम, हिमांशु सिंह, मो. आरिफ, पियूष कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, मधु अली खान, मो.कमरुद्दीन, मो.इसराफिल, अनमोल कुमार, ईश्वर कुमार, रंजीत कुमार समेत अन्य पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

इधर गाँधी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव कांत प्रसाद, निवास मंडल, धर्मेंद्र सिंह, ओम केशरी, दिनेश सिंह, अमित रक्षित, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश मंडल, अमन राज सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे। 

इधर कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया। जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी की अगुवाई में दोनों विभूतियों की जयंती मनाई गई। 

पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्यामल किशोर सिंह, प्रदेश महासचिव डा. सुशील मरांडी, प्रो. मनोज अम्बष्ट, प्रेम कुमार साह, शमशाद आलम, अरविन्द कुमार, शहरोज़ शेख, टिंकू अली इमाम, सत्यनारायण यादव, मार्था हांसदा, सुनील हेम्ब्रम, अंसारी, कलाम अंसारी, विजय मरांडी, दशरत मंडल, विवेक मंडल आदि उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : दुर्गा पूजा में अलर्ट मोड पर रहेंगे अधिकारी, डीजे पर बैन, यज्ञ मैदान में नहीं होगा रावण वध

दुमका : जिले में दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं आमलोगों की सुरक्षा के लिहाज से यज्ञ मैदान पूजा समिति ने इस बार रावण वध का आयोजन टाल दिया है। 

शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक में पूजा समितियों को कई निर्देश दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा, इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी-बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। कहा कि संबंधित क्षेत्र के बीडीओ- सीओ व थाना प्रभारी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी पूजा पंडाल में अग्निशमन की व्यवस्था हो।अलग–अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाये जाएं।

पंडाल व आसपास सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे।उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।कोई भी पूजा समिति डीजे नहीं बजायेंगे। निदेश दिया कि सभी डीजे संचालक को इस संदर्भ में सूचना दे दी जाय। साथ ही निर्धारित रुट से ही प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। कोई भी पूजा समिति अगर निर्धारित रुट का पालन नहीं करते हैं तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूजा समिति आवश्यक एनओसी संबंधित विभाग से निश्चित रूप से प्राप्त कर लें।

उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में पूजा पंडाल समिति को जो भी आवश्यक निदेश दिए गए हैं उसका अक्षरस: पालन करें। समिति पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष वॉलंटियर्स की प्रतिनियुक्ति करेंगे साथ ही उन्हें टीशर्ट, टोपी एवं आई कार्ड उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के सुरक्षा की जांच के लिए कमेटी बनाया गया है जो सभी सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। कहा कि शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी रुट लाइन निर्धारित किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार जगह जगह पर बैरिकेडिंग भी की जाएगी।ग्रामीण क्षेत्र में सीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाया जाएगा जो पंडाल की जांच कर अनुमंडल कार्यालय एवं उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करेगा।

उन्होंने कहा कि समिति के लोग यह सुनिश्चित करें कि शराब या नशीले पदार्थ का सेवन कर कोई भी व्यक्ति विसर्जन के दौरान पानी मे नहीं जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसे हम सभी मिलकर सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल समिति एग्जिट तथा एंट्री के लिए अलग-अलग द्वारा बनाएं। पूजा पंडाल वाटरप्रूफ रहे।महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था की जाए। फायर सेफ्टी के लिए बालू आदि की व्यवस्था पूजा पंडाल के आसपास रहे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण नंबर पूजा पंडाल में प्रकाशित किया जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोई भी व्यक्ति अविलंब उक्त नंबर से संपर्क कर सकेंगे।

इधर यज्ञ मैदान पूजा समिति ने रावण वध के कार्यक्रम को इस साल स्थगित कर दिया है। समिति के सचिव रमेश सिंघानियां ने कहा कि आमलोगों की सुरक्षा को देखते हुए समिति ने यज्ञ मैदान में इस बार रावण वध के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। चूंकि कार्यक्रम के दौरान काफी तादाद में लोगों का हुजूम जुटता है। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए समिति ने उक्त निर्णय लिया।

बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी विभिन्न पूजा पंडाल समिति के सदस्य सहित जिला स्तर के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)