सरायकेला : नीमडीह के दर्जनों गांव में हाथी की आतंक । कादला के अरुण सिंह का घरों को किया ध्वस्त खाए अनाज । देशी शराब की चुलाईं जारी नही हो पा रहा
सरायकेला : जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत इन पंचायत ,चातरमा, तिल्ला, हेवेन,लाकड़ी पंचायत के दर्जनों गांव में आज दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल के गजों की झुंड से परेशान रहा जनजीवन साम ढलते ही गजों का झुंड जंगल छोड़ कर गांव में प्रवेश कर जाते ओर उद्र्व मचाने लगते ।एक विशाल ट्रास्कर गज कादला गांव के निवासी अरुण सिंह का मिट्टी का घर को ध्वस्त कर दिया,घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना लिया।किसी तरह भाग कर आपने परिवार के लोगो की जाना बचाया । एक तरफ विजय दशमी का धुन ओर दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन था। सूर्य ढलते ही सिंगल गज जंगल से उतर कर गांव में घुस गया और उद्रव मचाने लगा ।यह सिंगल ट्रास्कर गज जुगिलोग, पुड़ियारा, कादला , के साथ आदि गांव में सेकोड़ो की संख्या में अभेद रूप से देशी शराब महुआ की भाटी संचालक हो रहा हे। जिसके कारण यह दांतल हाथी दारू बनाने वाले बास्कि खाने के बाद मस्त हो कर उपद्रव मचाने लगते ।चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कदला, चातरमा पहाड़ आदि जंगल की तराई में यह देशी मिनी फैक्ट्री महुआ शराब भाटी का संचालक हो रहा हे ।जिसके कारण गजों का झुंड इस क्षेत्र में बारों महीना डेरा डाला हुआ हे। इस गांव में धड़ल्ले से देशी महुआ भाटी का उत्पाद बेहिचक रूप से पुरियारा, जुगिलोंग, मुरु, तिलाईटांड़, हेंसालोंग, लाकड़ी, हुंडरू, बनडीह , आगईटाड़, चातरमा आदि गांव के गलियां इन दिनों अवैध महुआ शराब की दुर्गंध से महकने लगा है. इन गांवों में एक दर्जनों अवैध महुआ शराब की भट्टियां संचालित हो रहा है. इन गांवों में अवैध महुआ शराब चुलाई कुटीर उद्योग का रूप धारण किया है. इन गांवों से प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब नीमडीह, चांडिल व तिरूलडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचाया जाता है। कम कीमत पर मिलने के कारण मजदुर एवं युवा वर्ग महुआ शराब के लत से जकड़ कर मौत को करीब बुला रहे हैं। अनेक लोग अकाल मृत्यु के शिकार भी होते हैं और परिवार को दुःख की दरिया में डाल देते हैं ।अवैध शराब के कारण आए दिन गांव में अशांति भी फैलती है। कादला,जुगिलोंग , चातरमा आदि जंगल की तराई में देशी दारू की चुलाई हो रहा हे । चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया। क्युकी देशी महुआ शराब की सामग्री खाने के बाद गजों का झुंड मस्त होकर दिन के उजाले में भ्रमण करते नजर आते हे। ओर उपद्रव मचाते हे, सरायकेला खरसावां जिला मद उत्पाद विभाग द्वारा संचालित दारू माफिया के ऊपर आज तक कोई कारवाई नही किया ,जो खुलेआप यह गोरख धंधा संचालित रहा । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोई कारवाई होता हे परंतु नीमडीह थाना पुलिस द्वारा अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर मद उत्पाद विभाग मौन बना लिया ।ग्रामीणों ने कहा सरकार ओर प्रशासन सवाल किया कर रहे हे कब्तक इन माफिया के ऊपर करवाई होगा।   
Oct 14 2024, 19:39