नवनियुक्त 434 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को सीएम हेमंत सोरेन ने दी नियुक्ति पत्र, झूम उठे CHO अभ्यर्थी
![]()
रिपोर्टर जयंत कुमार
झारखंड मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य के चयनित 434 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों पर निचले स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है।
![]()
उन्होंने CHO अभ्यर्थियों को कहा कि आप एक तरह से चिकित्सक भी हैं, जिस पर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी जा रही है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने के लिए हाल के दिनों में कई फैसले लिए हैं, जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधा बेहतर से बेहतर करने के लिए कृतसंकल्पित है।
इधर, नियुक्ति पत्र पाकर नवचयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों में काफी खुशी देखने को मिली। CHO चयनित अभ्यर्थी ने हेमंत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए खास है। इसके जरिए हम, सभी लोगों तक ईमानदारी से स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का काम करेंगे।इस नियुक्ति के माध्यम से सेवा करने का मौका मिलेगा। हमारी नियुक्ति अनुबंध पर भलें ही हुई है, लेकिन इसे स्थायी करने की उम्मीद है।











रिपोर्टर जयंत कुमार
नवरात्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों के साथ सृजन विद्यालय के छात्रों और बच्चों ने शानदार नृत्य और गायन प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा धुनचा नृत्य ने भी सभी का मन मोह लिया।
Oct 14 2024, 17:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.6k