3 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को शंकरगढ़ पुलिस ने उसकी मां से मिलवाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ़, प्रयागराज। शंकरगढ़ के दशहरे में एक 3 वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी की सूचना शंकरगढ़ पुलिस को मिली जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओमप्रकाश ,उप निरीक्षक कृष्णकांत पांडे ,महिला उप निरीक्षक अनुराधा कुमारी के अर्थक प्रयास से 3 वर्षीय गुमशुदा सौरभ को उसकी मां मंदीपा पत्नी राजेंद्र निवासी फुटैंधा थाना जनेह जनपद रीवा से मिलवाया है। जिस पर परिजनों में खुशी व्याप्त है। एवं शंकरगढ़ पुलिस के साथ-साथ प्रयागराज पुलिस को बधाई दी है।

आपसी समन्वय से प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ती है: जिलाधिकारी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में सोमवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल(ए0एम0ए) निकट म्योहॉल में विभिन्न विकास परक योजनाओं में अंतर्विभागीय कन्वर्जेंस के कार्यों के सम्पादन में समन्वय स्थापित करने के संबंध में बैठक /कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने बैठक /कार्यशाला में सभी लोंगो को एक टीम भावना के साथ अंतर्विभागीय समन्वय बनाते हुए कार्य करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय से प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओ को धरातल पर उतारने व उनका लाभ सभी को मिल सके यह हम सभी लोगो की संयुक्त जिम्मेदारी है।जिलाधिकारी ने कार्यशाला में सभी एसडीएम व सम्बंधित अधिकारियों से ग्राम सभाओ में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, ग्रामीण क्षेत्र में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आरआरसी सेंटर व अन्य सरकारी भवनों के निर्माण हेतु 3 दिनों में जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराने के लिए कहा।उन्होंने पी0एम0 कुसुम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा घरों में सोलर सिस्टम लगवाए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल की निस्तारण आख्या पर जिला स्तरीय अधिकारी ही हस्ताक्षर कर प्रेषित करें। वे इस कार्य हेतु अपने कनिष्ठ अधिकारी को नॉमित न करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जन शिकायतो का निस्तारण अपनी मुख्य प्राथमिकता पर रखे और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं हैं इसलिए अपनी कार्य प्रणाली को सुधारे और सभी जिला स्तरीय अधिकारी शिकायतकर्ता से स्वयं बात भी करें।जिलाधिकारी ने कार्यशाला में ही कुछ प्रकरणो में क्या कार्रवाही की गई है, की सम्बंधित से जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी प्रकरण डिफाल्टर नहीं होना चाहिए, इस कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले अधिकारिओ की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारिओ को आईजीआरएस की शिकायतों को निस्तारण हेतु निर्धारित प्रारूप में टाइप करवाकर ही आख्या अपलोड करने व निस्तारण आख्या का श्रेणीकरण अवश्य किये जाने के लिए कहा हैं।उन्होंने कहा कि यदि शिकायत आपके विभाग से सम्बंधित न हो तो उसी दिन सम्बंधित को वापस करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुए सभी फीडबैक अवश्य लिए जाये।

सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों का प्रतिदिन अनुश्रवण करें और किसी भी स्थिति में प्रकरण डिफाल्टर न होने पाए। गम्भीर प्रकरणों के निस्तारण में उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी स्वयं स्थलीय निरिक्षण करें। सभी शिकायती पत्रों में शिकायतकर्ता का मोबाइल नम्बर दर्ज हो। सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करते हुए फीडबैक अवश्य लिए जाये। आप सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों की प्रतिदिन स्वयं समीक्षा करें और शिकायतकर्ता से स्वयं वार्ता करेंगे और यदि शिकायत उचित है, तो उसका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को लम्बित बिंदुओं पर एजेण्डा प्वाइंट बनाते हुए प्रत्येक सप्ताह सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए उनका श्रेणीकरण अवश्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण हेतु बनाये गये आख्या प्रारूप पर ही शिकायतों का निस्तारण करते हुए प्रत्येक निस्तारण की टाइप आख्या इसी प्रारूप पर सभी लोग उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अन्य विभाग से सहयोग अपेक्षित हो, तो समन्वय कर प्रकरण को निस्तारित करें। अन्य सम्बंधित विभाग के द्वारा अपेक्षित सहयोग किया गया अथवा नहीं, का उल्लेख भी आख्या में अवश्य करें।

उन्होंने फील्ड विजिट के स्पॉट मेमो,गवाहों के नाम, हस्ताक्षर व मोबाइल नम्बर व फोटोग्राफ्स आख्या में संलग्न करने के लिए निर्देशित किया।उन्होंने प्रारूप में समीक्षक, अग्रसारित करने वाले अधिकारी की गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सम्बंधी अपनी टिप्पणी अवश्य लिखे जाने के लिए कहा है। कहा कि यदि कार्य न होने योग्य हो, तो उसका भी स्पष्ट उल्लेख हो।जिलाधिकारी ने कहा कि यदि शिकायत आपसे सम्बंधित न हो, तो सम्बंधित विभाग का उल्लेख करते हुए उसी दिन वापस कर दें अथवा सम्बंधित कोअग्रसारित कर दें। इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब क्षम्य नहीं है।

जिलाधिकारी ने शिकायतों का श्रेणीकरण कर उन्हें गम्भीरता से लेते हुए ससमय निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रत्येक शिकायती पत्र में सम्बंधित का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपने अधीनस्थ सभी कार्मिंकों से साथ बैठक कर कार्यों को सुचितापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

सम्राट अशोक महान सेवा संघ कोरांव के तत्वाधान में 12 वा बौद्ध सम्मेलन सम्पन्न हुआ

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव सी एन सिंह मैरिज हॉल तराव में सम्राट अशोक महान सेवा संघ कोरांव के तत्वाधान में 12 वा बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया ।उपरोक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या बहुजन समाज की लोग विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख ' राम अवध कुशवाहा ने किया ।

धम्म देशना राष्ट्रीय संयोजक बुधमय भंते सुमित रत्न थेरा, भिक्खू देवानंद वर्धन, भंते धम्म सागर दर्ष वर्धन बुद्ध बिहार बुद्ध बिहार बुद्ध के विचारों को रखे ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो इंदू चौधरी बीएचयू वाराणसी,विशिष्ट अतिथि डा ० राकेश कुमार, शिवप्रसाद सितारे,, अनुपा आदिवासी बौद्ध भीम सेना कार्यक्रम में मौजूद रहे और सभा को सम्बोधित किए ।

मुख्य वक्ता के रूप में श्री राम मौर्य अध्यक्ष बुद्ध शिक्षा समिति यू पी ने अपने अभिभाषण में कहा बाबा साहब ने कहा था कि जब तक अपने बहू बेटी को शादी विवाह के लिए पढ़ाते रहोगे तब तक गुलाम पैदा होते रहोगे ।विद्यालय से अधिकारी पैदा होते है मंदिर से भिखारी पैदा होते हैं ।कार्यक्रम का कुशल संचालक सूर्यमणि कुशवाहा ने किया ।कार्यक्रम में रणधीर कुशवाहा, डॉ॰ के बी सिंह, डाँ॰ राज किशोर कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, रामनरेश वर्मा, अखिलेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डैय्या स्टेट की राजमाता पंचतत्व में विलीन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। पूर्व प्रधानमंत्री स्व० विश्वनाथ प्रताप सिंह के ज्येष्ठ भाई व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायधीश रहे । स्व॰चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी राजमाता राजेश्वरी सिंह (80) का मुट्ठीगंज स्थित डैय्या कोठी पर निधन हो गया था ।उनका अंतिम संस्कार रविवार को रसूलाबाद घाट पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।

मुखाग्नि बडे़ नाती राजा डैय्या विक्रम सिंह के सुपुत्र कुंवर इंद्र शेखर सिंह ने दिया ।इस दौरान कुंवर रामेंद्र सिंह,कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, राजीव प्रताप सिंह,राकेश प्रताप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह,राज बहादुर सिंह,धर्मराज सिंह,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, डा. कमलाकर सिंह विदुप अग्रहरी, ओंकारनाथ सिंह,नागेंद्र प्रताप सिंह, वीरेश सिंह, प्रेम शंकर सिंह, संत प्रसाद सिंह,इंद्र बहादुर सिंह,मिथिलेश सिंह, अजय सिंह, समस्त यमुनापार इलाके से लाखो लोग मौजूद रहे।

मंत्री नन्दी ने प्रयागराज के ऐतिहासिक दशहरा मेला मेला में आए लोगों का किया स्वागत-अभिनन्दन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आर्यकन्या चौराहे पर न्यू एकता संघ रोशनी कमेटी के मंच से प्रयागराज के विश्व प्रसिद्ध दशहरा मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी ने देर रात तक भ्रमण कर मेले में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। देर रात तक निकलने वाली विभिन्न चौकियां मेले के आकर्षण का केंद्र रहीं। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ ही परिवार के सदस्यों के साथ पूरी रात मेले का आनन्द लिया।

विजयदशमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी राम वाटिका कटरा में आयोजित रामलीला मंचन समारोह में सम्मिलित हुए। जहां पहुंचने के बाद मंत्री नन्दी ने सर्वप्रथम श्री रामचरितमानस की पूजा की और उपस्थित आम जनता एवं पदाधिकारियों को बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशहरा की शुभकामनाएं दी। कटरा के रामलीला में सम्मिलित होने के बाद मंत्री नन्दी ने स्वदेशी काटन मिल मैदान नैनी पहुंचे। जहां वे नैनी के दशहरा मेला में सम्मिलित हुए। मंत्री नन्दी ने नैनी के सार्वजनिक रामलीला समिति ट्रस्ट के मंच पर मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम एवं माता जानकी की आरती उतारी। सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। मंत्री नन्दी कोरांव विधानसभा क्षेत्र के पैतिहा लखापुर गांव में आदर्श रामलीला कला मंदिर के दशहरा मेला और रामलीला मंचन समारोह में सम्मिलित हुए।

मंत्री नन्दी ने अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के आर्यकन्या चौराहे पर न्यू एकता संघ रोशनी कमेटी के मंच से दशहरा मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का सपरिवार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। पूरी रात मंत्री नन्दी ने मेले का आनन्द लिया। दशहरा मेला एवं रामदल में आकर्ष का केंद्र रही झांकियों को देखा। मंत्री नन्दी ने सभी से अपने सनातन सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने की अपील की।

डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक पर सवार महिला की मौत

कृष्ण राज सिंह ठाकुर

करछना,भीरपुर, प्रयागराज ।करछना तहसील के अंतर्गत रामपुर चौराहे के पास बृज मंगल इंटर कॉलेज के सामने रविवार को एक बाइक सवार को अज्ञात डंफर में जोरदार टक्कर मारी टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई।

बताया जाता है कि महिला अरई भसमा की रहने वाली अजय कुमार की पत्नी राम सवारी है मिली जानकारी के अनुसार राम सवारी दवा के लिए अस्पताल गई थी अस्पताल से लौटाते समय रामपुर बृज मंगल इंटर कॉलेज के सामने डंफर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला हॉस्पिटल के भेज दिया।

मौके पर पहुंचे परिजनों में बड़ा आक्रोश हैं परिजनों ने बताया कि राम सवारी को पांच बच्चे हैं तीन बेटे पंकज , अंशु , अनिकेत तथा दो बेटियां रबिना और सुहानी इस दर्द नाक घटना को देख कर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।

विजयदशमी के शुभ अवसर पर रामदल निकला

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज विजयदशमी के शुभ अवसर पथर चट्टी, द्वारा ऐतिहासिक राम दल निकाला गया, देर रात्रि राम दल निकलना शुरू हुआ इसमें कई दर्जन चौकिया शामिल हुई झांकियां राम भक्तों को रोमांचित कर रही थी। एक नया दुश्मन तुम्हें ललकारने लगा,आंखें दिखा कर शेखीया बघारने लगा, उठो बजरंगबली जागो बजरंगबली।

हनुमान जी द्वारा लंका दहन ताड़का वध अहिल्या का उद्धार सीता हरण रावण दरबार सीता स्वयंवर वाली सुग्रीव युद्ध केवट का राम को गंगा पार करना जैसी कलात्मक चौकिया हर किसी को आकर्षित करती रही भगवान शिव व हनुमान जी की प्रतिमा के आगे झंडा पताका के साथ आधा दर्शन से अधिक बैंड बाजे भजनों की संगीत में प्रस्तुति देते हुए चलते रहे रोशनी की आकर्षक सजावट से पूरा क्षेत्र जगमगाता रहा तो जगह-जगह पूजन व पुष्प वर्षा करके लोगों ने राम लक्ष्मण का स्वागत किया दोनों भाइयों के रूप को देखकर जय श्री राम का जयकारा लगाया जाता रहा पूरे मेले क्षेत्र में पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी रैपिड एक्शन फोर्सभी लगाया गया था कोतवाली क्षेत्र के एसीपी मनोज कुमार सिंह कोतवाली इंचार्ज रोहित तिवारी शाहगंज थाना इंचार्ज विनय कुमार सिंह खुल्दाबाद थाना इंचार्ज विनोद सोनकर पूरे मेले क्षेत्र में निगाह जमाए हुए थे एल आई यू की पूरी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी निगाह रखे हुए, अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए दशहरा, सकुशल संपन्न कराने में योगदान दिया ।

निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है: ाजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। निरन्तर कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही सफलता की सीढ़ी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता हरि कृष्ण शुक्ला गुरु जी से झूंसी प्रयागराज स्थिति उनके निज निवास तपोवन में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला (गुरु जी)के बीच बहुत ही मृदुल एवं पारिवारिक रिश्ते हैं।वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला गुरु जी ने कहा कि हम अपने यमुनापार प्रयागराज को पूरा स्वर्ग के समान बनाना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज प्रयागराज जनपद को शिक्षा एवं स्वस्थ की अति आवश्यकता है।प्रयागराज में बड़े अस्पताल जैसे एम्स एवं शिक्षा में तकनीकी शिक्षण कालेज सरकारी होने चाहिए जो गंगापार एवं यमुनापार दोनों क्षेत्रों में हो जिससे जनपद प्रयागराज को विकसित जनपद बनाया जा सके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रयागराज जनपद में रोजगार के ऐसे अवसर तैयार किए जाएं जिससे जनपद के प्रत्येक घर में कम से कम एक सदस्य को रोजगार जरुर मुहैया हो सके।इन बातों को सुनने पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला गुरु जी ने बहुत ही अच्छा मार्ग जनपद को विकसित करने हेतु बताया है और हम यह पक्का वादा करते है गुरु जी के दिखाए मार्ग से ही जनपद प्रयागराज विकसित हो सकता है।

जिला मंत्री आगे यह कहा गुरु जी अगुवाई में हमें आशा ही नहीं वरन पूर्णत: विश्वास है कि हमारे मेजा में गंगा जी पर पक्का पुल बनेगा।गुरु जी के इस मुहिम में हम मेजावासी कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेंगें जिससे हमारा जनपद स्वर्ग बन सके।इन दोनों सम्भ्रांत जनों के वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,समाजसेवी राममनु बिंद एवं समाजसेवी हौसला प्रसाद शुक्ला सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक के पिता के निधन पर जताया शोक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम नेवादा रोकड़ी, करछना, प्रयागराज निवासी इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक, उपाध्यक्ष इस्कॉन दिल्ली बृजेंद्र नंदन दास के पिता रमाशंकर पांडे (पेशकार साहब) के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्कॉन के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक बृजेंद्र नंदन दास को भेजे गए पत्र में कहा है कि उनके पिता रमाशंकर पांडेय के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने इस कठिन समय में परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की है।

बृजेंद्र नंदन दास को भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा है कि एक शुभचिंतक और मार्गदर्शन के रूप में पिता से मिलने वाला सहयोग जीवन की सबसे बड़ी मूल्यवान निधि होती है। उनके निधन से उनके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में कहा है कि स्वo रमाशंकर पांडे, पेशकार साहब परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणा स्रोत थे।

आज वह सशरीर इस संसार में नहीं है, लेकिन उनसे मिली शिक्षा एवं संस्कार परिवार का मार्गदर्शन करते रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ईश्वर शोक संतप्त परिजनों और शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें।

ग्राम नेवादा रोकडी, करछना, प्रयागराज निवासी श्री बृजेंद्र नंदन दास पिछले कई दशक से अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्णा भावनामृत संघ इस्कान के राष्ट्रीय संपर्क निदेशक एवं उपाध्यक्ष इस्कॉन दिल्ली में हैं। उनके पिता रमाशंकर पांडे क्षेत्र के बहुत ही प्रतिष्ठित और ईमानदार लोगों में शुमार किए जाते थे। वे सरकारी सेवा में कई वर्षों तक रहे। उनके कार्यकाल के दौरान उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती थी।

पिछले दिनों उनका यहां दुखद निधन हो गया था। उनके निधन का समाचार सुनने के बाद उनके निवास स्थान पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, सांसद उज्जवल रमण सिंह, विधायक पियूष रंजन निषाद, पूर्व विधायक कलेक्टर पांडे,करछना ब्लॉक प्रमुख कमलेश , कई ग्राम प्रधान समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से गांव क्षेत्र में भारी शोक व्याप्त है। उनके पैतृक गांव में आगामी 16 अक्टूबर को तेरही भोज का आयोजन किया गया है।

लोक सेवा आयोग प्रयागराज में हुआ स्वास्थ्य प्रतिक्षण एवं फ्री दवा का वितरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जनपद प्रयागराज के राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय डॉ जे आर प्रजापति लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज के परिसर में आयुष आपके द्वार, कार्यक्रम के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी डॉ संजीव वर्मा के दिशा निर्देश में किया गया जिसका उद्घाटन लोक सेवा आयोग अध्यक्ष माननीय श्री संजय श्रीनेत द्वारा किया गया। जिसमें रोगियों ने अपना उपचार कराया होम्योपैथिक शिविर में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट चंदौल, वार्डबॉय श्री दीनबंधु, एवं श्री संदीप कुमार द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा जे आर प्रजापति ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा एक सुरक्षित एवं सौम्य चिकित्साकीय पद्धति है जो कई प्रकार की नई एवं पुरानी क्रानिक बीमारियों जैसे अर्थराइटिस जोड़ों का दर्द न्यूरो की समस्या अनिद्रा पेट की बीमारी बवासीर किडनी की बीमारी लीवर संबंधित समस्याओं चर्म रोग मियादी बुखार दमा पथरी सूजन,कान की बीमारी एलर्जी वेरिक्रेज, बालों का झरना , मोटपा ,स्त्री पुरुष योन रोग समस्याएं, खरार्टा तनाव याददाश्त स्मरण शक्ति की एवं अन्य कमी, ट्यूमर, फाइब्रॉयड गांठ ,शैय्या मुत्र्ण, एवं अन्य सभी प्रकार के असफल एवं जटिल प्रभावी रोगों का उपचार कर सकता है।

यह बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों सभी के लिए सुरक्षित है यदि उचित परामर्श के द्वारा होम्योपैथिक दवाओं का सेवन किया जाए ,तो सभी प्रकार के असाध्य रोगों को अति शीघ्र नष्ट किया जा सकता है। किसी योग्य चिकित्सक के परामर्श के बाद ही होम्योपैथिक दवा सेवन करना चाहिए।

होम्योपैथिक दवाएं उत्तम सुरक्षित एवं दुष्प्रभाव रहित होती है । आज लोक सेवा आयोग प्रयागराज में 225मरीज देखे गए।

यदि आप अथवा आपके नजदीकी किसी भी प्रकार के नए अथवा पुराने क्रानिक रोगों से ग्रसित हैं, तो राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन प्रयागराज परिसर में स्थित राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय अथवा अपने नजदीकी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं।