iphone 15 Pro  खरीदने का सुनहरा मौका,  नवरात्रि  के बाद गिरी कीमत
डेस्क :–अगर आप नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं और iPhone का क्रेज रखते हैं, तो अमेज़न पर चल रही यह खास डील आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। प्रीमियम फीचर्स से लैस आईफोन 15 प्रो अब काफी सस्ते दामों पर उपलब्ध हो गया है। पहले इसकी कीमत ₹1,39,800 थी, लेकिन अमेज़न पर चल रहे इस ऑफर में आपको भारी छूट के साथ यह फोन केवल ₹54,305 में मिल सकता है। इसके साथ-साथ एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी हैं, जिससे यह डील और भी आकर्षक हो जाती है।

*बैंक ऑफर और अतिरिक्त छूट*

अमेज़न पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर ग्राहकों को 5,995 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे फोन की अंतिम कीमत 54,305 रुपये रह जाएगी। यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहद आकर्षक है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन को किफायती दामों में खरीदना चाहते हैं।

iPhone 15 Pro के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो को ऐपल ने 12 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था. इसमें 6.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट और 1179×2556 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिवाइस हेक्सा-कोर Apple A17 Pro चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 8GB रैम है. साथ ही, यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
हॉकी इंडिया लीग ऑक्शन की नीलामी में  सबसे महंगे  बिके हरमनप्रीत सिंह

डेस्क :– हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) की नीलामी के पहले दिन रविवार को भारतीय पुरुष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जबकि सूरमा हॉकी क्लब ने इस स्टार ड्रैग फ्लिकर को 78 लाख रुपये में खरीदा।

सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों की सेवाएं हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च की।

अभिषेक दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने जिन्हें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह के लिए यूपी रुद्रास ने 70 लाख रुपये खर्च किए। अमित रोहिदास के लिए तमिलनाडु ड्रैगन्स ने सबसे अधिक 48 लाख रुपये की बोली लगाई जबकि जुगराज सिंह को भी बंगाल टाइगर्स ने इसी राशि में खरीदा। हैदराबाद तूफान्स ने सुमित को 46 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। रविवार को यहां 18 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 54 खिलाड़ी बिके। सभी आठ फ्रेंचाइजी ने पहले दिन कुल 16 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये खर्च किए।

जर्मनी के गोंजालो पेइलाट सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे जिन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 68 लाख रुपये में खरीदा। नीदरलैंड के जिप यानसेन को भी तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 54 लाख रुपये में खरीदा। विदेशी गोलकीपर में आयरलैंड के डेविड हार्टे सबसे अधिक राशि में बिके। उन्हें तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 32 लाख रुपये में खरीदा। जर्मनी के जीन-पॉल डैनबर्ग (हैदराबाद तूफान्स, 27 लाख रुपये), नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक (बंगाल टाइगर्स, 25 लाख रुपये) और बेल्जियम के विन्सेंट वानाश (सूरमा हॉकी क्लब, 23 लाख रुपये में) पर भी टीमों ने मोटी रकम खर्च की। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा और पवन को टीम गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स ने क्रमश: 22 लाख रुपये और 15 लाख रुपये में खरीदा।

Amazon लेकर आ गया अपने ग्राहकों लिए टॉप ब्रैंड के धांसू टैबलेट पर धमाकेदार डिस्काउंट

डेस्क: अगर आप अपने लिए एक नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो अब टेंशन की बात नहीं है। Amazon अपने ग्राहकों लिए टॉप ब्रैंड के धांसू टैबलेट पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। आप Amazon की सेल में 10 हजार रुपये से कम कीमत में टैबलेट खरीद सकते हैं।

टैबलेट पर मिलेगी तगड़ी छूट
Amazon पर इसमें विभिन्न टैबलेट्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं। अगर आप ऐपल iPads, प्रीमियम टैबलेट्स, गेमिंग टैबलेट्स, या छात्रों के लिए बजट फ्रेंडली टैबलेट की तलाश में हैं, तो यह सेल आपके लिए ही है. 60 प्रतिशत से अधिक छूट के साथ अब सही समय है अपने टैबलेट को अपग्रेड करने का।

*Apple iPads पर 30% से अधिक की छूट*

अगर आप ऐपल iPad खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए सुनहरा मौका है। 30% से अधिक की छूट के साथ, आप एक भरोसेमंद और स्टाइलिश डिवाइस खरीद सकते हैं, जो परफॉरमेंस और डिज़ाइन का बेहतरीन मिश्रण है। विभिन्न मॉडलों के साथ आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार सही iPad मिल सकता है, और सेल खत्म होने से पहले आप बड़ी बचत कर सकते हैं।

₹10,000 से कम के टैबलेट्स पर 60% से अधिक की छूट
जो लोग बजट फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। Amazon की इस सेल में आपको ₹10,000 से कम में शानदार फीचर्स वाले टैबलेट्स 60% से अधिक की छूट के साथ मिल रहे हैं। ये टैबलेट्स ब्राउज़िंग, स्ट्रीमिंग और पढ़ाई के लिए परफेक्ट हैं। लेनोवो टैब एम 10 एचडी टैबलेट (Lenovo Tab M10 HD Tablet) 71 प्रतिशत की छूट पर 6,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर साधा निशाना
डेस्क:– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी को बांद्रा के निर्मल नगर के पास गोली मार दी गई। बाद में शनिवार देर रात लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई। “यह घटना दुखद है। मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है। पिछले 1-2 महीनों से दिल्ली में ऐसी ही घटनाएं बढ़ रही हैं। दिल्ली और मुंबई दोनों की कानून-व्यवस्था पर भाजपा का नियंत्रण है। मुझे लगता है कि गृह मंत्री और भाजपा सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। मुंबई में जिस तरह की घटना हुई है, उससे लोगों में दहशत फैल गई है कि आज कौन सुरक्षित है? गृह मंत्री को नए गैंगस्टरों के खिलाफ पहल करनी चाहिए, जो उभर रहे हैं।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी फायरिंग मामले के दो आरोपियों गुरमेल सिंह और धर्मराज सिंह कश्यप को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया और दूसरे आरोपी को उसकी उम्र निर्धारित करने के लिए मेडिकल प्रक्रिया ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया। पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

जम्मू–कश्मीर से हटा राष्ट्रपति शासन, इस दिन हो सकता है नई सरकार का शपथ ग्रहण

डेस्क:– केंद्र सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में अब उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नई सरकार के शपथ ग्रहण का रास्ता साफ हो गया है  16 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण संभव है। यह 2014 के बाद इस क्षेत्र में पहली बार चुनाव कराए जाने के बाद आया है। 19 जून, 2018 को पीडीपी-भाजपा गठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।

अगस्त 2019 में, केंद्र ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर की अर्ध-स्वायत्त स्थिति को रद्द कर दिया और इसे केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया। केंद्र शासित प्रदेश में निर्वाचित सरकार के पास सीमित शक्तियाँ होती हैं और वास्तविक अधिकार केंद्र सरकार के पास होता है।

*जम्मू कश्मीर चुनाव नतीजे*

जहां एनसी ने 42 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने पूरे जम्मू-कश्मीर में सिर्फ छह सीटें जीतीं – कश्मीर में पांच और जम्मू संभाग में एक। सबसे पुरानी पार्टी ने एनसी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया था । उनकी ताकत चार निर्दलीय निर्वाचित विधायकों और एक आम आदमी पार्टी (AAP) के निर्वाचित विधायक के समर्थन से और भी बढ़ गई है। 29 सीटों के साथ बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी।

90 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव क्रमश 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में आयोजित किए गए थे । यह आयोजन ऐतिहासिक था क्योंकि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला चुनाव था। भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कुल 63.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पोल पैनल ने कहा कि 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में 69.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

कांग्रेस द्वारा आधिकारिक तौर पर पार्टी को अपना समर्थन देने के तुरंत बाद, मनोनीत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गठबंधन सहयोगियों के समर्थन पत्र पेश करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने संकेत दिया कि शपथ ग्रहण समारोह बुधवार यानी 16 अक्टूबर को हो सकता है।

अब्दुल्ला को गुरुवार को सर्वसम्मति से एनसी विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे मुख्यमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल के लिए मंच तैयार हो गया। उनका पहला कार्यकाल, 2009 से 2014 तक, जब जम्मू और कश्मीर एक पूर्ण राज्य था, वह भी एनसी-कांग्रेस गठबंधन सरकार के अधीन था।
डांस प्रोग्राम के बहाने पति-पत्नी ने लड़की को बुलाकर बनाया बंधक, 3 दिन तक की दरिंदगी

डेस्क:– हैवानियत का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां डांस प्रोग्राम के बहाने पति-पत्नी ने एक क्लब डांसर लड़की को अपने फ्लैट पर बुलाया। इस दौरान उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। जब उसको होश आया तो उसने खुद को एक रूम में पाया। उसके बाद युवक ने 3 दिन तक उसके साथ रेप किया और उस पर देहव्यापार में सहयोग करने का दबाव बनाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि पूरा मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है। जहां एक लड़की आधी रात थाने पहुंचती है और पुलिस को खुद की पहचान क्लब डांसर के रूप में दी और अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि आगरा का विनय गुप्ता इवेंट कंपनी चलाता है, विनय ने आगरा में डांस प्रोग्राम के लिए बुलाया था. इसके बाद वह बताए हुए पता पर पहुंची और फिर विनय गुप्ता उसे एक फ्लैट में ले गया। जहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी। उसकी पत्नी ने चाय पीने को दी, जिसे पीकर बेहोश हो गई।
तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को रौंदा, 3 की मौके मौत, 1का चल रहा इलाज
डेस्क : जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 4 लोगों को रौंद दिया. हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि पूरी घटना बागपत के रटौल में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लहचौड़ा के पास घटी है। जहां कुछ लोग कैंटर से गाजियाबाद की तरफ से हरियाणा की ओर जा रहे थे। इस दौरान लहचौड़ा गांव के पास पहुंचे और कैंटर से नीचे उतरने लगे। तभी पीछे से आ रही ट्रक ने 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में नन्हे पुत्र इंतजार निवासी दहरा, आकिल पुत्र इकबाल निवासी नाहल की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। अनवार नाम का शख्स घायल हुआ है, जिसका इलाज रटौल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 2 विदेशी युवती समेत 3 की गई जान, 2 गंभीर रूप से घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के किलामीटर संख्या 125 पर बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी. घटना में 2 विदेशी युवती समेत 3 लोगों की जान चली गई. वहीं 2 विदेशी युवतियों का इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बता दें कि लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी थी। हादसे के वक्त कार में 4 विदेशी युवती और एक युवक मौजूद था। हादसा इतना भयानक था कि चालक संजीव कुमार, नाज और कैटरीना मूल निवासी अफगानिस्तान की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं नाज की 2 बहन गंभीर रूप से घायल हैं। नाज की बहन क्रिशटीन (20) और आतिफा (27) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्मार्टफोन एक ऐसा गैजेट बन गया है, जिसकी जरूरत सभी को होती है, आईए जानते हैं कौन सी स्मार्टफोन कंपनी देती है सबसे लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट

डेस्क:– स्मार्टफोन एक ऐसा गैजेट बन गया है, जिसकी जरूरत सभी को होती है। अब स्मार्टफोन केवल बातचीत का माध्यम नहीं रहा, बल्कि इसके जरिए इंटरनेट की मदद से लोग मनोरंजन करते हैं और खुद को अपडेट रखते हैं

स्मार्टफोन को स्मूथ बनाने के लिए कंपनियां समय-समय पर नए सॉफ्टवेयर पेश करती रहती हैं और कई कंपनी तो इन सॉफ्टवेयर को OTA (ओवर टू एयर) के जरिए पुराने स्मार्टफोन में अपडेट करती हैं। यहां हम आपको ऐसी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जो सबसे ज्यादा साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सुविधा देती हैं।

*ये कंपनी देती है 7 साल तक अपडेट*

देश में दो ही ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो 7 साल तक स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच देती हैं, ये कंपनी गूगल और सैमसंग हैं। अगर आप गूगल पिक्सल और सैमसंग का कोई भी फोन यूज करते हैं तो फिर आपको 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

*Apple देती है इतने साल तक अपडेट*

एपल के आईफोन सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं और ज्यादातर यूजर्स इसी वजह से आईफोन खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि आईफोन में सिक्योरिटी पैच काफी स्ट्रांग होता है, लेकिन एपल अपने आईफोन में केवल 6 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच की सुविधा देती है।

दूसरी और चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस भी एपल की तरह अपने फोन में 6 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच की सुविधा देती है।

*सबसे कम साल के अपडेट देती है ये कंपनी*

7 और 6 साल स्मार्टफोन के अपडेट सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पैच के लिए काफी होते हैं। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो केवल 5 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच देती है, ये कंपनी मोटोरोला है। वैसे मार्केट कैंप के लिहाज से देखें तो मोटोरोला के फोन भारत में बहुत कम सेल होते हैं।


नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के जीवन में विशेष महत्व रखता है, आईए जानते हैं व्रत के सही नियम और विधि


डेस्क :–हिन्दू धर्म में हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। यह परंपरा युगों से चली आ रही है। साल में बहुत से ऐसे व्रत हैं, जो सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं, जिसमें से करवा चौथ सबसे महत्वपूर्ण व्रत है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने परिवार की सलामती, सुख, समृद्धि और पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद को देखकर पूजा करने के उपरांत व्रत को पूरा करती हैं। करवा चौथ इस साल 20 अक्टूबर 2024, रविवार को मनाया जाएगा। लेकिन इस व्रत को रखते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के जीवन में विशेष महत्व रखता है। यह दिन पति-पत्नी के रिश्ते का प्रतीक होता है। शादी के बाद नई बहू को करवा चौथ की पूजा के बारे में अधिक जानकारी न होना स्वाभाविक है। अगर शादी के बाद का आपका भी ये पहला करवा चौथ है तो ससुराल वालों को खासकर सांस, ननद या जेठानी को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि बहू के लिए करवा चौथ का पर्व यादगार और आसान बन जाए।

आजकल नए जमाने की लड़कियों को रीति रिवाजों की अधिक जानकारी नहीं होती है। उनके लिए अपनी परंपराओं को मान्यताओं को जानना जरूरी है। बहू को करवा चौथ व्रत की मान्यता के बारे में बताएं। उन्हें इस व्रत से जुड़ी कथा सुनाएं और इस दिन का महत्व बताएं। उन्हें बताएं कि चांद देखकर पूजा कैसे और क्यों होती है। पूजा की सही विधि, यह उपवास करने की मान्यता क्या है।

*मेहंदी और श्रृंगार*

करवा चौथ के व्रत के साथ ही कई अन्य बातों को ध्यान में रखना होता है। करवा चौथ की पूजा में सोलह श्रृंगार करने का भी महत्व है। इस दिन शादीशुदा महिलाओं को मेहंदी लगवाना चाहिए और पूजा के दौरान पूरा श्रृंगार करना चाहिए। इसके लिए आलता, सिंदूर, काजल, बिंदी, गहनें समेत पूरा श्रृंगार का सामान पहले से तैयार कर लें। अगर आपकी बहू का पहला करवाचौथ हैं तो उसे श्रृंगार का सामान दें और तैयार होने में मदद करें। इस दिन लाल जोड़ा पहनना और सोलह श्रृंगार करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

*सरगी का महत्व*

करवा चौथ में कुछ जगहों पर सरगी खाने की परंपरा है।इस दिन सास अपनी बहू को सरगी देती है और बहू सास की दी हुए ही सरगी खाकर व्रत शुरू करती है। इस बात का ध्यान देना चाहिए की सुबह सूर्योदय से पहले सरगी खा ली जाए। इसके बाद निर्जला व्रत शुरू हो जाता है। बहू को सरगी का समय बताएं और वह पूरा दिन उपवास के दौरान ऊर्जावान रह सके, इसलिए सरगी में पौष्टिक व्यंजन खाने के लिए दें।

*व्रत खोलने की विधि*

करवा चौथ व्रत के दिन शाम के समय जब आसमान में चांद दिखने लगता है तो चंद्रमा की पूरे विधि-विधान से पूजा करने के बाद ही व्रत का पारण करना चाहिए। चंद्रमा की पूजा करने के बाद पहले अपने पति के हाथों से पानी पीना चाहिए फिर प्रसाद खाना चाहिए और उसके बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।