गोला पुलिस के हत्थे चढ़ा बीस हजार का इनामिया शातिर अपराधी,
![]()
कमल त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को गोला कोतवाली को मिली बड़ी कामयाबी, गोला क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के अगुवायी मे बीस हजार इनामिया अपराधी हत्थे चढ़ गया,गोला पुलिस को मुखबिर की सुचना पर गोला अलीगंज मार्ग बड़ी नहर के पास अभियुक्त तालिब उर्फ आजम पुत्र गफ्फार निवासी गोरिया थाना फरधान होने की सुचना मिली गोला पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए इनामिया अपराधी को धर दबोचा।
तालिब उर्फ आजम कई संगीन धाराओं मे कई थानो मे मुकदमा दर्ज है साथ ही कई महीनो से लापता बताया जा रहा था,अपराधी पर गौकसी, नशीला पदार्थ, अवैध असलहे कारतूस, मोटर साईकिल चोरी,जानलेवा हमला जैसे कई मुकदमे दर्ज है,अपराधी के पास से अपाचे मोटर साईकिल, अवैध असलाह, कारतूस, उन्हात्तर सौ रुपए बरामद किये है,इस सफल कार्यवाही को पूर्ण करने मे उपनिरीक्षक मो.अनीश,अरविन्द कुमार मौर्य, योगेश कुमार, सिपाही, सुरेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, गजेंद्र सिंह, हेडकोंस्टेबल मेहताब (सर्विलांस सेल खीरी), ओम (सर्विलांस सेल खीरी), संयुक्त टीम शामिल रही।









Oct 13 2024, 20:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k