भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने वाले अधिवक्ता का किया सम्मान, स्वागत में लगे यह नारे

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अर्बन कोआॅपरेटिव के चुनाव को लेकर अधिवक्ता और विधायक के बीच विवाद हो गया जहां अधिवक्ता नहीं विधायक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

जहां आज लखीमपुर खीरी में करणी सेना ने दशहरे को लेकर आज रविवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम रखा था.शहर के चंदेल पैलेस में हुए कार्यक्रम में अवधेश सिंह के मंच पर पहुंचते ही नारे लगे-'देखो-देखो कौन आया, शेर आया, शेर आया.' इस वीडियो के वायरल होने के बाद से माहौल और गर्मा गया है।इधर इस वीडियो के आने के बाद विधायक योगेश वर्मा खेमे में नाराजगी बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर योगेश वर्मा के समर्थक सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं विधायक को पीटने वाले को पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है. न कोई मुकदमा लिखा गया, न ही कोई कार्रवाई।

गोला पुलिस के हत्थे चढ़ा बीस हजार का इनामिया शातिर अपराधी,

कमल त्रिवेदी 

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को गोला कोतवाली को मिली बड़ी कामयाबी, गोला क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के अगुवायी मे बीस हजार इनामिया अपराधी हत्थे चढ़ गया,गोला पुलिस को मुखबिर की सुचना पर गोला अलीगंज मार्ग बड़ी नहर के पास अभियुक्त तालिब उर्फ आजम पुत्र गफ्फार निवासी गोरिया थाना फरधान होने की सुचना मिली गोला पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए इनामिया अपराधी को धर दबोचा।

 तालिब उर्फ आजम कई संगीन धाराओं मे कई थानो मे मुकदमा दर्ज है साथ ही कई महीनो से लापता बताया जा रहा था,अपराधी पर गौकसी, नशीला पदार्थ, अवैध असलहे कारतूस, मोटर साईकिल चोरी,जानलेवा हमला जैसे कई मुकदमे दर्ज है,अपराधी के पास से अपाचे मोटर साईकिल, अवैध असलाह, कारतूस, उन्हात्तर सौ रुपए बरामद किये है,इस सफल कार्यवाही को पूर्ण करने मे उपनिरीक्षक मो.अनीश,अरविन्द कुमार मौर्य, योगेश कुमार, सिपाही, सुरेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, गजेंद्र सिंह, हेडकोंस्टेबल मेहताब (सर्विलांस सेल खीरी), ओम (सर्विलांस सेल खीरी), संयुक्त टीम शामिल रही।

आखिरकार पिंजरे में कैद ही हो गया आतंक का पर्याय बन तेंदुआ

कमल त्रिवेदी 

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है।पिछले डेढ़ महीने से जंगल से निकलकर बस्ती के पास घूम रहे तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया। बकरी खाने के लिए पिंजरे में घुसा नर तेंदुआ कैद हो गया। दुधवा प्रशासन का कहना है कि तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे दूसरे जंगल में छोड़ा जाएगा।

 दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन की धौरहरा वन रेंज धूसा खुर्द घोसियाना सहित कई गांवों के पास पिछले 45 दिनों से एक तेंदुआ भटक रहा था। उसने कई मवेशियों को निवाला बनाया। तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का आलम भी था। आखिरकार वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में यह तेंदुआ गुरुवार की अल सुबह कैद हो गया। जिसको धौरहरा रेंज कार्यालय लाया गया। वन विभाग ने 22 अगस्त को जोगी बाबा व दुब घट्टा पुल स्थान के बीच इसी क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया था। जबकि मंगलवार को शाम को तेंदुए को ग्रामीणों देखा भी था। पिंजरे में तेंदुए के कैद होने का वीडियो भी सामने आया है।

भाजपा विधायक को थप्पड़ मारने वाली अवधेश सिंह समेत चार लोगों को भाजपा ने कारण बताओं नोटिस की जारी

कमल त्रिवेदी

लखीमपुर खीरी ।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अर्बन कोऑपरेटिव का चुनाव चल रहा था, जहां भाजपा विधायक योगेश वर्मा और अवधेश सिंह के बीच विवाद हो गया इस बीच बर काउंसिल के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश सिंह में योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। तूल पकड़ता देख मौके पर आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार भी पहुंच गए। इसके बाद विवाद की बात दिल्ली मुख्यालय भाजपा कार्यालय तक पहुंच गई।

जहां आज गुरुवार को भाजपा ने 2 दिन के अंदर कारण बताओं नोटिस जारी की है। वही मामले को तूल पकड़ता देख मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखीमपुर खीरी ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को स्थगित कर दिया है। 2 दिन के अंदर भारतीय जनता पार्टी को अवधेश सिंह समेत चारों लोग बताएंगे विवाद का कारण। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।

मुख्यमंत्री से मिलकर पालिका की समस्याअों से कराया अवगत

लखीमपुर खीरी। स्थानीय निकाय अध्यक्ष परिषद की प्रदेश अध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मुख्यमंत्री से मिलकर पालिकाओं की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से औपचारिक मुलाकात कर आज नगर निकाय अध्यक्ष परिषद उत्तर प्रदेश ने नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। सीएम ने समस्याओं को बिंदुवार सुनते हुए शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया।

नगर निकाय अध्यक्ष परिषद की प्रदेश अध्यक्ष एवं लखीमपुर की पालिकाध्यक्षा डॉक्टर इरा श्रीवास्तव की अगुवाई में आज लखनऊ पहुंची इस टीम ने अध्यक्षों की समस्याओं के साथ साथ लखीमपुर शहर की समस्याओं की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने लखीमपुर के प्राचीन ऐतिहासिक दशहरा मेले की जानकारी देते हुए उन्हें आमंत्रित भी किया। इस दौरान अध्यक्ष परिषद संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं गोलागोकर्णनाथ पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने गोला नगर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने एवं गोला पालिका की समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

अर्बन कोऑपरेटिव के चुनाव में हुई मारपीट अधिवक्ता ने विधायक को जड़ा थप्पड़,वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है।बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. अवधेश के थप्पड़ मारने के बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ मारपीट की।

 इस दौरान पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की। यह विवाद ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है. हालांकि एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे. इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल।

सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत , गुस्साए लोगों ने बस में लगाई आग

लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आज 7 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर दिखाई दिया। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई।लखीमपुर खीरी सीतापुर रोड पर जल भवन के पास तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को इलाज के लिए ओयल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मिली जानकारी के अनुसार उसकी भी मौत हो गई। वही मौके पर गुस्सा आए लोगों ने टक्कर मारने वाली बस में आग लगा दी। धूं-धूं कर बस जलने लगी। यह पूरा मामला जल भवन सीतापुर रोड लखीमपुर का है मौके पर रुक भीड़ ने बस में लगा दी आग। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। और मामले को शांत करने में जुटी हुई है।

तेंदुए के हमले से किशोर की हुई मौत, पिता की आंखों के सामने से बेटे को खींच ले गया तेंदुआ

लखीमपुर खीरी । यूपी के लखीमपुर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक पिता के सामने किशोर को तेंदुआ खींच ले गया और खेत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। पिता के शोर मचाने पर जब तक भीड़ जुटी तब किशोर को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। आये दिन तेंदुआ के हमले से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

गंगाबेहड़  गांव की घटना, किशोर का अधखाया शव बरामद

लखीमपुर खीरी में इस समय वन्यजीवों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। घटना 4 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार की है जहां  गंगाबेहड़  गांव निवासी छोटू पुत्र मुन्ना अली उम्र करीब 6 वर्ष को तेंदुआ उठा ले गया। शोर मचाने पर भी तेंदुए ने किशोर को नहीं छोड़ा और मौत के घाट उतार दिया। जब तक पिता ने शोर मचाया। जब तक लोगों की भीड़ इकट्ठा होती तब तक तेंदुआ किशोर को मौत के घाट उतार चुका था।परंतु पिता के सामने ही किशोर को तेंदुए ने नोच डाला। गन्ने के खेत में किशोर का अधखाया शव बरामद हुआ है।इसके बाद तेंदुआ खेतों की तरफ चला गया।

अब तक तीन लोगों की वन्यजीवों के हमले से हो चुकी है मौत

वही मामले के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है। 1 महीने के अंदर लखीमपुर खीरी में करीब तीन लोगों की वन्यजीवों के हमले से मौत हो चुकी है तो कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बीते कुछ दिन पहले मोहम्मदी क्षेत्र के शाहपुर राजा गांव निवासी प्रभु दयाल की भी हमले में मौत हो गईथी। वहीं लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुआ को जल्द पकड़ने की बात कर रही है।
*अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अध्यक्ष नगर पालिका, जानें क्या है मामला*

लखीमपुर खीरी- गोला गोकर्ण नाथ में भाजपा उपाध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू पुलिस के खिलाफ थाना के सामने धरना पर` बैठे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला उर्फ रिंकू ने बताया कि हमारे एक वार्ड मेंबर के साथ गोला पुलिस के एक दरोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये नगर पालिका के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की बात कही। अगर नगर पालिका गोला में किसी वार्ड मेंबर द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है तो गाइडलाइन के अनुसार नगर पालिका के अधिकारी उस वार्ड मेम्बर के ऊपर विधि कार्यवाही करेंगे न ही पुलिस करेगी।

इसके वाद दरोगा ने वार्ड मेंबर को काफी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये मार पीट करने पर आमादा हो गया इस लिए नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला उर्फ रिंकू ने बताया कि जब तक हमारे वार्ड मेंबर से दरोगा द्वारा माफी नहीं मागी जायेगी तब तक अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन चलेगा।`

जिला अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ ने पेश की मानवता की मिसाल,जानिये कैसे

शिवम दिक्षित

लखीमपुर सीतापुर हाईवे के ओयल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आधाचाट गांव के पास चार पहिया वाहन ने तीन छात्रोंओं को मारी जोरदार टक्कर वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की तीन छात्रायें स्कूल से छुट्टी के समय अपनी साइकिल से वापस गांव जा रही थी! तभी अनियन्त्रित तेज रफ्तार मारूती नुमा प्राइवेट ऐम्बुलेंस ने मारी जोरदार टक्कर वहां से गुजर रहे जिला अस्पताल में तैनात ङाक्टर दन्त रोग विशेषज्ञ इन्द्रेश सिंह राजावत निवासी ओयल टीचर्स कालोनी का मानवीय चहरा सामने आया लोग ङाक्टरों पर गम्भीर आरोप तो बहुत लगाते है।

मगर यहां तो कुछ और भीङ-भाङ देखकर अपनी गाङी रोककर से उतरकर पहुँचे जानकारी करने पर छात्रोंओ के पेरेंट्स को फोन से सूचना दी और घायल छात्राओं को ई रिक्शा से उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुँचाया_। लगातार तीनों छात्रों का इलाज जारी है मौके पर छात्रों के परिजन भी पहुंचे हैं।