मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

फतेहपुर। जिले में रविवार को थरियांव थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे 2 पर बिलंदा कस्बे के समीप मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उनको कानपुर के लिए रेफर कर दिया। एक की रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं तीसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।

थरियांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी राजेश कुमार लोधी(18) अपने साथी अतर सिंह के साथ बाइक से थरियांव किसी काम से गया था। वापस घर लौटते समय जैसे ही इनकी बाइक बिलंदा कस्बे के समीप नेशनल हाइवे 2 पर पहुंची तभी शहर क्षेत्र के आबूनगर मुहल्ला निवासी गुलाब का पुत्र पिन्टू बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था।

दोनों मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई। अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेश व पिन्टू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। राजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि पिन्टू की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गैंगस्टर के आरोपी शेख एजाज की 5 करोड़ की प्रशासन ने संपत्ति किया जब्त

नरेश ओमर ,फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जनपद में प्रशासन की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई का मैसेज साफ दिख रहा है।

सोमवार को देर शाम फतेहपुर सदर के मोहल्ला पानी निवासी शेख एजाज के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग 15 से अधिक अभियोग पंजीकृत है जिस पर प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी गैंगस्टर के तहत अभियुक्त की लगभग 5 करोड रुपए के संपत्ति प्रशासन ने जप्त कर ली प्रशासन के कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा देखा जा रहा है पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया शेख एजाज टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं,अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

घर-घर दिखी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम

नरेश ओमर ,फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम श्रद्धा उल्लास के बीच जन्मोत्सव पर्व की अस्था देखी गई फतेहपुर पुलिस लाइन पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने विध विधान से पूजा अर्चना किया ।

इस मौके पर जहानाबाद विधानसभा से विधायक राजेंद्र सिंह पटेल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थें जनपद के सभी थाना परिसरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जनपद के सभी मंदिरों में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा उल्लास के साथ देर रात "भए प्रगट कृपाला दीन दयाला" के उद्घोष के बीच पूजा अर्चना लोगों ने श्रद्धा भाव से किया देर रात मंदिरों पर भक्ति में माहौल की गूंज देखी गई प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ शिवराजपुर स्थित गिरधर गोपाल मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना किया।

विभिन्न गौशालाओं में गौ पूजन किया गया विकासखंड अमौली स्थित मंगलपुर टकौली गौशाला में ग्राम प्रधान राजू सचान ने गौ पूजन किया माला फूल पहनकर गायों को मिष्ठान खिलाया गया विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों पर सजावट करने के साथ-साथ रात्रि जागरण का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ अधिकतर मंदिरों में रंग बिरंगी झालरों के साथ-साथ भव्य सजावट भी देखी गई।

पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर का आरोपी घायल

नरेश ओमर ,फतेहपुर।यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र में शातिर अपराधी ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया ।जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में गैंगस्टर के आरोपी राजा उर्फ़ दन्ना पुत्र मुख्तार निवासी मोहल्ला रजौवाड़ा थाना जहानाबाद पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस जानकारी के अनुसार देर रात थाना अध्यक्ष जहानाबाद अनिरुद्ध कुमार वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सहित उप निरीक्षक प्रवीण कुमार उप निरीक्षक विवेक कनौजिया व हमराह बल के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा जानकारी मिली पतली देवी मंदिर के निकट जंगल में एक युवक संदिग्ध परिस्थिति पर टहल रहा है। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली थाना अध्यक्ष सहित एसओजी की टीम प्रभारी विनोद कुमार व एसओजी टीम ने मौके पर पहुंच घेराबंदी शुरू कर दिया उसी दौरान पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया जिससे एक युवक घायल हो गया पुलिस ने युवक की तलाशी ली जिसके पास से एक तमंचा वह दो कारतूस सहित गौकशी में प्रयोग आने वाले उपकरण बरामद किया जामा तलाशी पर उसके जेब से ₹400 पुलिस को नगद मिले पुलिस ने घायल अवस्था में उसे जहानाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उपचार के बाद पुलिस ने उसे हिरासत पर ले लिया।हिरासत पर लिए गए युवक ने अपना नाम राजा उर्फ़ दन्ना पुत्र मुख्तार निवासी रजौवाड़ा थाना जहानाबाद फतेहपुर का बताया जिसके विरुद्ध पुलिस ने बताया 7 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं गिरफ्तार युवक हिस्ट्रीशीटर सहित गैंगस्टर में वांछित है।
*हिस्ट्रीशीटर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

नरेश ओमर, फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना खखरेरू क्षेत्र में पुलिस को एक संदिग्ध युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक पर टहल रहा है सूचना मिलते खखरेरू थाना प्रभारी ने जनपद के पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दी जिस पर थाना हथगाव तथा थाना धाता की पुलिस सक्रिय हो गई जैसे ही पुलिस खंतवा हकीमपुर तिराहा के समीप युवक को रोकने का प्रयास किया युवक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी ।

जिस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षरत हेतु गोली चलाई जिस पर पुलिस की गोली से युवक घायल हो गया पुलिस द्वारा घायल युवक की शिनाख्त करने पर पता चला युवक खखरेरू थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी आफताब है जिस पर दो दर्जन से अधिक विभिन्न थानों में मुकदमे पंजीकृत थे पुलिस ने घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस टीम को ₹25000 का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया।

हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

नरेश ओमर पत्रकार फतेहपुर यूपी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में पुलिस व बदमाशों में देर रात मुठभेड़ हो गई थाना हथगांव प्रभारी वृंदावन राय अगस्त पर थे तभी उन्हें मुख्य द्वारा सूचना मिली एक बाइक में दो अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से इरादे से थाना क्षेत्र के सोमरहा नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था पर खड़े हुए हैं जिस पर थाना अध्यक्ष ने जनपद के आला अधिकारियों को सूचना दिया जिस पर कई सर्कल की फोर्स वह स्वाट टीम बदमाशों के घेराबंदी शुरू कर दी ।

बदमाशों ने पुलिस को अपनी तरफ आते देखा तो फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा आत्मरक्षा हेतु जवाबी कार्रवाई की गई जिस पर दो बदमाशों की गोली लगी जिससे घायल हो गए पुलिस ने दोनों घायलों को हिरासत पर ले लिया तथा उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला दोनों जनपद के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जो अंतर्जनपदीय को गौतस्करी का कार्य करते हैं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अपराधी नसीम पुत्र नसीर थाना हथगांव क्षेत्र के रायपुर मुआरी जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में 23 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। तथा एहसान पुत्र नसीम निवासी उपरोक्त के विरुद्ध तीन मुकदमे पंजीकृत हैं घायलों का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धवल जैसवाल पुलिस टीम को पच्चीस हजार रूपए का नगद पुरस्कार घोषित किया है ।

अवैध मस्जिद के विरोध में बजरंग दल ने की हिन्दू महापंचायत

फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में तालाबी नंबर पर बन रही अवैध मस्जिद के विरोध में रविवार को बजरंगदल ने हिन्दू महा पंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में उमड़ी हजारों हिन्दुओ की भीड़ ने प्रशासन से अवैध मस्जिद को गिराने की मांग की। पंचायत को विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री राजू पोरवाल प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रान्त संयोजक आचार्य अजित राज ने संबोधित किया।

उन्होंने प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम दिया हैं कि अगर सरकारी बंजर तलाबी नंबर से अवैध मस्जिद न हटी तो उसके बाद बजरंगी खुद हटाने का काम करेंगे। इस दौरान प्रशासन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के बीच नोक झोक भी हुई। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के जवान, पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल तैनात रहा।

बिजली समस्या को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ंने रोड किया जाम

खखरेरू फतेहपुर अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने चक्का जाम किया । आपको बताते चलें अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने तीन दिनों से लगातार पॉवर हाउस खखरेरू कनपुरवा में रात दिन धरना दे रहे थे जिससे प्रभावित होकर धरना स्थल पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ।

जिनसे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा घंटों वातार्लाप की गई लेकिन कोई भी निष्कर्ष नहीं निकल पाया जिस कारण किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने अगले दिन चक्का जाम करने की चेतावनी दिया था जिसका भी प्रभाव विद्युत अधिकारियों पर नहीं पड़ा । जिस कारण 21 जुलाई को किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने रक्षपालपुर तिराहा के पास ट्रैक्टर खड़ा करके जमीन में बैठकर धरना देने लगे जिससे लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

जिससे प्रभावित होकर तहसीलदार खागा मौके पर पहुंच कर किसानों की समस्यायो के संबंध में ज्ञापन लेकर संबंधित विभाग को भेजकर निराकरण का वादा किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र त्रिपाठी ने किया व मौके पर जीतेंद्र कुमार सिंह गुमान सिंह पटेल धनंजय सिंह महेंद्र सिंह इंद्रजीत सिंह धीरेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहें।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

नरेश ओमर,फतेहपुर यूपी।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत मालवा थाना क्षेत्र ग्राम कुरशतीकला व वरमसपुर में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला जहां कुशरतीकला में गोमती देवी, राजकुमारी, सुषमा की दर्दनाक मौत हो गई वहीं सूरजपाल, पूजा दिवाकर जीवन मौत का संघर्ष कर रही हैं मालवा थाना क्षेत्र के बरमसपुर गांव में शिखा देवी पुत्री विमल की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके चलते गांव में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

नहाने गए तीन मासूमों की डूबने से मौत

नरेश ओमर,यूपी के फतेहपुर जिले में तालाब में नहाने गए तीन मासूम बच्चों की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनो बच्चों को बाहर निकाला और जीवित होने की आशंका पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गए जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बतादे की मलवा थाना क्षेत्र के जनता गांव में कक्षा 2 में पढ़ने वाले आयुष,अंश और विष्णु तीनो बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से पढ़ने के बाद घर गए। और खाना खाने के बाद गांव के बाहर बने तालाब में नहाने गए थे गहरे पानी में जाने से तीनो बच्चों की मौत हो गई है। जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुराहल है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।