गैंगस्टर के आरोपी शेख एजाज की 5 करोड़ की प्रशासन ने संपत्ति किया जब्त
नरेश ओमर ,फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जनपद में प्रशासन की कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस इन दिनों अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की ताबड़तोड़ की जा रही कार्रवाई का मैसेज साफ दिख रहा है।
सोमवार को देर शाम फतेहपुर सदर के मोहल्ला पानी निवासी शेख एजाज के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगभग 15 से अधिक अभियोग पंजीकृत है जिस पर प्रशासन ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी गैंगस्टर के तहत अभियुक्त की लगभग 5 करोड रुपए के संपत्ति प्रशासन ने जप्त कर ली प्रशासन के कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा देखा जा रहा है पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया शेख एजाज टॉप टेन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज हैं,अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Oct 13 2024, 19:29