आजमगढ़ : शक्ति स्वरूपा नौ कन्याओं का पूजन अर्चन कर कराया मिष्ठान्न भोजन ,लिया आशीर्वाद
![]()
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में शरदीय नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया । श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । शुक्रवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में शारदीय नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया । श्रीबागेश्वर धाम दुर्गा पूजा सेवा समिति अम्बारी पाण्डेय के पूरा के द्वारा मां दुर्गा स्थापित मूर्ति पांडाल में कन्याओं का पूजन किया गया । श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर नगर पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा । श्रीबागेश्वर धाम दुर्गा पूजा सेवा समिति अम्बारी पाण्डेय के पूरा के पदाधिकारी कामेश्वर पाण्डेय ,राजनाथ बिन्द ,भुल्लन पाण्डेय ,सूरज पाण्डेय ,प्यारे लाल , अमित चौबे आदि लोग रहे ।
















भारतीय क्लब, नव युवक क्रान्ति दल, सम्राट ज्योति दल, आदि पंडाल नगर पंचायत में चमक बिखेर रहे हैं। पूरा नगर क्षेत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर आदि शक्ति महामाया की भक्ति में लीन हो गया है। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।हर तरफ आडियो कैसेटों से जगत जननी माँ भगवती का गुणगान हो रहा है ।भक्ति मय गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है । वही फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी सभी दुर्गा जी के पांडालों में जाकर शान्ति पूर्वक दुर्गा पूजा करने की अपील कर रहे है । वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले सभी गाँव का निरीक्षण किया । फिर कोतवाली प्रभारी ने उटमा में आनंद पांडेय के यहां लगी दुर्गा पूजा का निरीक्षण किया । शांति व्यवस्था कायम दिखी और आने वाले दशहरा व मूर्ति विसर्जन तक शांति व्यवस्था कायम रखने की हिदायत दी गई । और सभी प्रकार के सुझाव दिए गए किसी प्रकार की समस्या होने पर 112 नंबर पर अवश्य करें । पुलिस विभाग की तरफ से पूरी सहयोग किया जाएगा ।
मंगलवार को निवी गांव के समाजसेवी बाल किशुन निषाद के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिला मुख्यालय पर रास्ता की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता न होने से हम लोग पानी से घिरे हुए है । हम लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है । ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया । ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि अगर आने जाने के लिए रास्ता बनवाने के लिए तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो पुनः 15 दिनों बाद जिलाधिकारी का घेराव किया जायेगा । इस अवसर पर राम अवध यादव,सन्नी निषाद,सुष्मिता,लाल जी ,चंदन निषाद,केदार ,लक्ष्मीना,सत्येंद्र आदि लोग रहे ।
Oct 12 2024, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k