आजमगढ़: सपा संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का मनाया गया परिनिर्वाण दिवस
निजामाबाद (आजमगढ़) जनपद में समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।इसी क्रम में जन संघर्ष समिति जनईगंज (मंझारी) के तत्वावधान में जनईगंज आतापुर बाजार में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।परिनिर्वाण दिवस में मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश यादव गुड्डू व विशिष्ट अतिथि पीसीएस अधिकारी रामबदन यादव रहे। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव समता स्वतंत्रता समता मूलक समाज के पक्षधर थे। उन्होंने विषय परिस्थितियों में भी रहकर दबे कुचलें समाज को जीने का राह दिखाया। उनके इस उपकार को भुलाया नहीं जा सकता है।विशिष्ट अतिथि पीसीएस अधिकारी रामबदन यादव ने कहा कि नेता जी का विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने ने नेता जी के उपलब्धियों और समाज किये गये योगदान की सराहना किया। उन्होंने कहा कि नेता जी दबे कुचलें समाज के लोगों को उठाने का काम किया। उनके बतायें रास्ते पर चलकर प्रदेश और देश को एक नई दिशा दी जा सकती है। उनका विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम में गरीबों को अंग वस्त्रम भेंट किया गया। कार्यक्रम में लोक गायक कलाकार अमर जीत यादव ने अपनी गीत के माध्यम से लोगों को रिझाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकी नंदन यादव व संचालन निजामाबाद तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री राम चेत यादव एडवोकेट ने किया।पुण्य तिथि पर किसान नेता राजीव यादव, हाजी इफ्तेखार अहमद सेंन्दुरी , चिंतक शिक्षक लौहर यादव, रमाकांत यादव,प्रधानाचार्य हरेंद्र यादव, बाबू राम यादव,जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव, विनोद कुमार यादव एडवोकेट आदि ने नेता जी को श्रद्धां का सुमन अर्पित करते हुए नेता जी के बताए गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।इस अवसर पर कमलेश यादव,दयाराम यादव, श्याम प्रीति, ओमकार यादव, तीर्थ राज , पूर्व लेखपाल हरी लाल, काशी नाथ यादव, लाल चंद प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।![]()
![]()
















। क्षेत्र के नान्हूपुर गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर डेढ़ माह में चौथी बार जल गया। जिससे लोगो को रात जहां अंधेरे में गुज़ारनी पड़ रही है वहीं भौतिक सुख-सुविधाओं से वंचित हैं।
आ
जमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत माध्न्यान्ह् रसोईयां संगठनो के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री व महानिदेशक से मिला। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
रहे।
लिए कार्य करेंगे ,उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछड़ों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये है ,जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व सपा के लोगों ने संविधान के नाम पर पिछड़े वर्ग के लोगों को बरगलाकर का वोट लिया, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान पिछड़े वर्ग के लोगों का कांग्रेस व सपा की सरकार में हुआ है। कांग्रेस व सपा के लोगों ने नौजवानों को नशों की हालत में धकेल रहे है, समाज की सुरक्षा के लिए नौजवानों को सजग रहना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त श्रीमाली महासभा के संस्थापक छोटेलाल श्रीमाली ने सोहनलाल श्री माली को पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सोहनलाल श्रीमाली निश्चित रूप से माली समाज को आगे बढ़ने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा की सोहनलाल श्रीमाली के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर माली समाज के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के लोगों का भी सम्मान बढ़ा है, यह निश्चित रूप से सभी लोगों के हित के लिए कार्य करेंगे। व इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष विजय लाल यादव, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, मनीष राय अवधेश चौहान ,अग्रसेन चौहान, समीर चौहान, केशव प्रसाद श्रीमाली भदोही, अरविंद मिर्जापुर ,मुन्ना श्री माली गाज़ीपुर, डॉ नितिन मधुकर , पिंटू माली जिला अध्यक्ष मऊ, शीतला प्रसाद श्रीमाली , दुर्गा प्रसाद श्रीमाली, महेश, संतोष, सुरेश ,धीरज आदि लोग उपस्थित थें। अंत में श्री माली समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मधुकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Oct 11 2024, 12:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.0k