बापू वाटिका में 14 अक्टुबर को लगेगा छात्र अदालत, शामिल होंगे एक लाख छात्र*

बोकारो :हाल हीं में झारखंड में संपन्न जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द को लेकर बीते 2 अक्टुबर से बोकारो के बापू वाटिका में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रह 10 अक्टूबर को 9वें दिन भी जारी रहा। सत्याग्रह स्थल पर उपस्थित समाजसेवी इमाम सफी ने कहा कि आगामी 14 अक्टुबर को झारखंड के सभी 24 जिला से एक लाख छात्र मोरहाबादी पहुंचेंगे और छात्र महाधरना दिया जायेगा। वहीं परीक्षा को रद्द करवाएंगे। उन्होंने सीजीएल से अपील की है कि चट्टानी एकता का परिचय दें। पहले जैसी गलती नहीं करेंगे। इस बार सरकार को वार्ता के लिए बाध्य करेंगे। इस अवसर पर चंदन कुमार ने कहा कि आगामी 14 अक्टुबर को ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी पहुंचे। वहीं पर सर्वसम्मति से विवादित परीक्षा रद्द कराने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। डॉ कहकशां कमाल ने कहा कि जेएसएससी कार्यालय में दो बार आन्दोलन हो चुका है, कोई परिणाम नहीं आया। इसलिए इस बार मोरहाबादी में छात्र महाजुटान होना है और अंततः परीक्षा रद्द कराएंगे। मौके पर कमलेश कुमार अकेला, इंतशाम अली, शादाब हुसैन, शोएब आलम, रवि कुमार, राजेश ओझा आदि उपस्थित थे।
बोकारो: कसमार में नये बीडीओ नम्रता जोशी ने ग्रहण की पदभार

* बोकारो : बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के 44वें बीडीओ के रूप में 10 अक्टूबर को नम्रशा जोशी ने पदभार ग्रहण कर योगदान दिया दी। निर्वतमान बीडीओ अनिल कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा। जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश रहिवासी नये बीडीओ नम्रता जोशी इससे पूर्व बंदगांव बीडीओ थी। वे पूर्व में रामगढ़ एवं बरकट्ठा प्रखंड में बीडीओ के रूप में सेवा दे चुकी है। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक देवानंद चौधरी, मनरेगा बीपीओ पवन कुमार, भुवनेश्वर तुरी, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी योगेश्वर मांझी, जन सेवक, पंचायत सचिव अर्चना कुमारी, गौतम कुमार मांझी, धरनीधर सिंह, रेखा कुमारी, इमरोज़ अंसारी, कनीय अभियंता, डाटा इंट्री ऑपरेटर दिनेश कुमार महतो, सुरेश कुमार आदि अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद थे।
*बोकारो इस्पात संयत्र मुख्यालय के समक्ष बीएसएल कर्मचारी संघ ने अपनी मांग को लेकर निकाला मशाल जुलूस*

झारखंड डेस्क बोकारो : बोकारो इस्पात संयत्र के मुख्यालय,एडीएम गेट के सामने शनिवार शाम बीएसएल कर्मचारी संघ के बैनर तले भारी संख्या में कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। मशाल लेकर मजदूर मैदान से पैदल मार्च करते हुए, बीएसएल कर्मचारी एडीएम गेट पहुंचे और सभा की। उनका मुख्य मुद्दा प्रोडक्शन रिलेटेड पे और अन्य सुविधाओं से जुड़ी मांगों का था। इस प्रदर्शन में महिला कर्मियों की भी बड़ी भागीदारी रही। लंबे समय बाद कर्मचारियों का इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें कर्मचारियों ने खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
बोकारो के अमृत सरोवर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल, इलाके में छाया मातम

बोकारो : बोकारो जिले के पेटरबार थानाक्षेत्र स्थित अमृत सरोवर में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. तीनो बच्चों की उम्र लगभग 8 वर्ष,9 वर्ष एवं 11 वर्ष बताया जाता है. 

बताया जाता है कि पेटरबार थानाक्षेत्र के सदमा कला पंचायत के दो अलग अलग घरो के तीन बच्चे बुधवार को घर से खेलने निकले थे,जो अचानक गायब हो गए.

 शाम तक बच्चों के घर वापस नही लौटने पर परिजनों ने बच्चों को खोजबीन करना शुरू किया. परिजनों ने आसपास के लगभग सभी स्थानों पर खोजबीन की,परन्तु बच्चों का कहीं अता पता नही चल सका. 

अंत मे रात्रि पहर में पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. गुरुवार की अहले सुबह पेटरवार ब्लॉक कॉलोनी के बिशेश्वर धाम मंदिर परिसर में बने अमृत सरोवर मे स्थनीय लोगों को एक बच्चे का शव तैरता हुआ दिखा और ये बात हवा की तरह क्षेत्र में फैल गई. खबर फैलते ही सरोवर के किनारे लोगो का हुजूम जुट गया.

 इसी बीच एक दूसरे बच्चे का शव भी पानी के ऊपर तैरने लगा. उसके बाद स्थानीय युवको के द्वारा दोनों शव को निकाला गया. संदेह के आधार पर तीसरे बच्चे के लिए तालाब में डाले हुए बांस को निकाला गया तो तीसरा शव भी बाहर आ गया. यह देखकर परिजनों में चीत्कार मच गया. वहीं पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया. 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कृष्ण कुमार कुशवाहा दल बल के साथ तालाब पर डटे हुए थे. शव को सरोवर से निकालते ही तुरंत अपने कब्जे मे लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि रात्रि में परिजनों के द्वारा सूचना दी गई थी और सुबह ही इस तरह की घटना घट गई.

 शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दी जाएगी. वही क्षेत्र के लिए बहुत ही दुःखद घटना है.

चंदनकियारी निवासी बॉलीवुड अभिनेता जनार्दन झा बनाए गए फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के सदस्य


बोकारो : चंदनकियारी निवासी बॉलीवुड अभिनेता जनार्दन झा फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ झारखंड के सदस्य बनाए गए हैं. झारखंड के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव ने शुक्रवार को इस बाबत अधिसूचना जारी की है. कुल 24 सदस्यीय इस परिषद में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव को अध्यक्ष व झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को सदस्य सचिव बनाया गया है. बाकी 22 सदस्यों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक तथा झारखंड फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के लीगल हेड के अलावा राज्य के अलग-अलग जगह के कलाकारों को शामिल किया गया है. 

बताया गया कि इस परिषद का कार्य झारखंड में फिल्मों के विकास के लिए समय-समय पर दीर्घकालिक रणनीतियों पर चर्चा करना, फिल्म के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण और सुदृढ़ीकरण के बारे में सरकार को सलाह देना, फिल्म क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए रणनीति तैयार करना तथा फिल्म नीति के कार्यान्वयन की निगरानी करना विशेष तौर पर शामिल है. 

इधर, जनार्दन झा को परिषद का सदस्य बनाए जाने से चंदनकियारी समेत पूरे जिले में खुशी व्याप्त है. चंदनकियारी के निवासियों का कहना है कि इससे चंदनकियारी के साथ-साथ पूरे बोकारो जिले का मान बढ़ा है.

जनार्दन झा का परिचय

जनार्दन झा चंदनकियारी निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार झा के पुत्र हैं. इन्होंने 2015 में नीरज पांडेय की फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब-तक दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में काम कर चुके हैं और अब वह बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं रह गए हैं. हाल ही में इन्हें अमिताभ बच्चन के साथ भी काम करने का मौका मिला.

इन फिल्मों में दिखाया है अपना जलवा

एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा महेश भट्ट व विक्रम भट्ट की फिल्म जुदा हो के, अशोक नंदा की फिल्म वन डे, ऑस्कर, माया का बदला, प्रकाश झा की परीक्षा, तीनों बहनों का एक सपना, त्रिभुवन मिश्रा को सीए टॉपर, सेक्टर 23 सीरीज, टी सीरीज के एंड एक्शन हीरो में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने काफ़ी वेब सीरीज में भी काम किया है. उनमें नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज शामिल हैं. इन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. कई चर्चित टीवी सीरियलों में इन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाकर लोकप्रियता हासिल की है. उनमें कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, मैडम सर, यह है चाहते, नागिन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेरी सांस भी बहुत है, परिनीति, ये बंधन टूटे ना, इमली, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे चर्चित टीवी सीरियल शामिल हैं. इसके अलावा टीवीसी ऐड बिग सेलिब्रिटी के साथ किया है.

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड में जंगली हाथी ने ले ली तीन लोगों की जान, एक बृद्ध और दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला


बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में एक बड़ा हादसा हो गया। एक झुंड से बिछड़े जंगली हाथी के हमले में एक वृद्ध व दो महिला समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई। 

मृतकों में ललपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड़ पंचायत के कोदवाटांड़ गांव के सनू मांझी उर्फ बहरा मांझी (करीब 60 वर्ष) व ललपनिया पंचायत के ललपनिया गांव की मंजरी देवी (30 वर्ष) तथा गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ गांव की सुहानी हेम्ब्रम (24 वर्ष) शामिल हैं।

हाथी हमले से तीन महिलाओं की मौत

सनू मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं मंजरी देवी को ललपनिया स्थित टीटीपीएस के अस्पताल के बाद गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व फिर बोकारो ले जाने पर तथा सुहानी हेम्ब्रम को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चास स्थित सदर अस्पताल बोकारो में मृत घोषित किया गया।

सबसे पहले हाथी तुलबुल पंचायत के चैलियाटांड़ घुसा और यहां घर के पास कुआं में पानी भरने आई सुहानी हेम्ब्रम पर हमला कर दिया। इसके बाद कोदवाटांड़ घुसा और यहां पैदल गुजर रहे वृद्ध को बहुत बुरी तरह से कुचलकर वहीं पर मार डाला। फिर हाथी ललपनिया घुसा और यहां मंजरी देवी पर हमला कर दिया।

पीएम मोदी 26 फरवरी को बोकारो रेलवे सेक्शन में बने अंडरपास व आरओबी का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को बोकारो रेलवे सेक्शन के नवनिर्मित चार अंडरपास व तीन रेलवे ओवर ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. तुपकाडीह नगर गेट के निकट एक नए अंडरपास का शिलान्यास भी करेंगे.

अयोध्या अब दूर नहीं 25 के बाद रांची, टाटा, बोकारो से स्पेशल ट्रेन अयोध्या तक चलाने की तैयारी में रेलवे

बोकारो : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ेगी। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे झारखंड के लोगों के लिए तीन शहरों से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है।

इसमें रांची, बोकारो, टाटानगर शामिल हैं। एक ट्रेन ओडिशा के बालासोर स्टेशन से भी चलेगी, जो झारखंड होकर जाएगी।

सांसद , विधायक ने डीसी ट्रेन को चंद्रपुरा में दिखाई हरी झंडी ,बैठकर किया सफर

बोकारो, चंद्रपुरा: बुधवार की सुबह 7:11 में सांसद सीपी चौधरी, विधायक ढुलू महतो ने चंद्रपुरा स्टेशन पर डीसी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर धनबाद के लिए रवाना किया। दोनों प्रतिनिधि स्वयं ट्रेन के डब्बे में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कतरास तक की सफर की।

चंद्रपुरा स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी रेलवे द्वारा किया गया जिसमें सांसद विधायक ने कहा कि डीसी ट्रेन को लेकर शुरू से ही वे गंभीर रहे हैं । और रेलवे ने जनता की परेशानी को देखते हुए इसे चालू करने का निर्णय लिया ।इस ट्रेन से सभी को काफी सहूलियत होगी।

चंद्रपुरा स्टेशन का और विस्तार और सुविधाओं से भरपूर किया जाएगा मौके पर अपर रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम शहित कई अधिकारी एवं आजसू के कार्यकर्ता थे।

बेरमो में पेड़ से टकराया हाइवा ट्रक, चालक की मौत, उप चालक घायल

बोकारो : बोकारो जिले के ललपनिया नया मोड़ सड़क पर गुरुवार अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं उप चालक घायल हो गया. हाइवा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

चालक भैरव गंझू हजारीबाग के चरही स्थित तापीन क्षेत्र का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने पर जागेश्वर बिहार के थाना प्रभारी संदीप कृष्णा मौके पर पहुंचकर शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तत्काल तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी पाकर भैरव गंझू के परिजन भी वहां पहुंच गये हैं.

बोकारो थर्मल से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था हाइवा ट्रक

संदीप कृष्णा ने बताया कि हाइवा ट्रक तापिन कोलियरी से कोयला लेकर बोकारो थर्मल गया था. वहां से कोयला अनलोड कर तपिन लौट रहा था. तभी ललपनिया नया मोड़ सड़क मार्ग के कुंदा पंचायत स्थित खखंडा ग्राम के पास अहले सुबह पांच बजे हाइवा ट्रक पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उपचालक को हल्की चोट लगी. पेड़ से टकराने के कारण हाइवा ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गयी थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ.