इस क्रम में तालाब में पुरेंद्र महतो का शव उफनता हुआ पाया गया ।उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है. सुरेंद्र महतो घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उनकी मृत्यु होने पर पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसकी जानकारी मिलने के बाद ईचागढ़ थाना की पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया।
सरायकेला :चौका थाना की पुलिस वल ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.।...
सरायकेला :जिला के चौका थाना की पुलिस वल ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बलरामपुर का रहने वाला 30 वर्षीय बिलाल हाशमी है. इस संबंध में चौका थाना क्षेत्र के बानसा निवासी मांगाराम महतो ने चौका थाना में चार अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था. थाना को दिए आवेदन में मांगाराम ने बताया था कि तीन अक्टूबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मोबाइल नंबर 7365042108 से फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी. रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके आधार पर चौका थाना में मामला दर्ज किया गया था।
इस संबंध में चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने उनके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया था. दल ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर साक्ष्य जुटाते हुए रंगदारी की मांग करने वाले अभियुक्त बिलाल हाशमी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से घटना में रंगदारी मांगने के लिए प्रयोग किया गया मोबाइल और सिम दोनों बरामद किया है. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक और फर्जी सिम एवं दो मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार बिलाल हाशमी को जेल भेज दिया ।
Oct 11 2024, 08:19