धनबाद जिले के न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी क्लब मेक आकर्षक थीम के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया
धनबाद : जिले के न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी क्लब मेक आकर्षक थीम के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया आपको बता दे की न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में हर साल कुछ ना कुछ अलग ढंग से लोगों को संदेश देने का काम करती है जो पंडाल के रूप में देखा जा सकता है इस तरह से इस बार एक अनोखे तरीके से नशे को लेकर किस तरह से नशे के कारण हमारा समाज तबाह और बर्बाद हो रहा है उससे मुक्त करने को लेकर एक संदेश दिया गया की नशा मुक्ति से ही हमारा समाज सुरक्षित रह सकता है
वही एलबी सिंह के बड़े भाई कुंभनाथ सिंह अतिथि के तौर पर यहां पहुंचे और फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से हमारा घर समाज और देश पूरी तरह से सुरक्षित हो सकता है खास करके धनबाद वीडियो के लिए भी उन्होंने माता रानी से सुरक्षित और खुश रहने की भी कामना की इसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि अगर जनता और पार्टी समर्थन देती है तो तो चुनाव में जीतकर लोगों का सेवा करने का काम करेंगे
पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने पूजा मंडप का फीता काटकर शुभारंभ किया
धनबाद : नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चो ने बुधवार को  शक्ति की देवी दुर्गा के महापर्व के अवसर पर पुराना बाजार, रतनजी रोड मारवाड़ी मोहल्ला धनबाद के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त किया।  सभी दिव्यांग बच्चो, सचिव अनिता अग्रवाल और सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल ने पूजा मंडप का फीता काटकर   शुभारंभ किया।तत्पश्चात स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने माता के समक्ष एक भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति की जिसकी सभी दर्शकों ने भरपूर प्रसंशा की। आयोजको के द्वारा सभी बच्चो को जलपान वितरित किया गया और पूजा के अवसर पर स्कूल बैग  भेट किए गए। उन्होंने कहा की ये उनका सौभाग्य की इन दिव्यांग बच्चो के हाथो से मंडप का शुभारंभ किया गया।सभी दिव्यांग भगवान के ही अंश है हम सभी को इनकी यथा संभव मदद करनी चाहिए जिससे ये बच्चे भी अपने आपको सामान्य बच्चो की तरह जान सके।सचिव अनिता अग्रवाल ने तथा पहला कदम परिवार ने पुराना बाजार  रतनजी रोड  मारवाड़ी मोहल्ला के  सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सवारियां, सचिव प्रदीप अग्रवाल और पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे दिव्यांग बच्चो को ये सौभाग्य देकर इन बच्चों को स्पेशल महसूस करा  इनके चेहरे पर आई हुई मुस्कान भगवान की  सेवा के समान ही है।सभी बच्चो ने उपहार प्राप्त कर काफी प्रसन्नता जाहिर की। पहला कदम परिवार ने सभी को दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए  बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व की शुभकामनाएं दी।
भगवती जागरण में सम्मिलित हुए समाजसेवी उदय प्रताप सिंह लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी ने समां बांधा
धनबाद: मुरली नगर, बीसीसीएल टाउनशिप में भगवती जागरण का उद्घाटन समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। साथ में युवा नेता दिलीप सिंह,अमित सिंह और पूजा कमेटी के सभी सदस्य उद्घाटन में सम्मिलित थे। उदय प्रताप सिंह ने कहा  युवाओं को भी हमारे धार्मिक संस्कारों, अनुष्ठानो का आवश्यक रूप से ज्ञान देना होगा तभी सुसंस्कारिक नैतिक ईमानदार समाज की परिकल्पना होगी।अन्यथा नई पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर विमुख हो सकती है। जागरण में लोकप्रिय भजन गायक राजू सिंह अनुरागी, गायिका सिमरण एवं  संगीत मंडली के  की ओर से माता के कर्णप्रिय  भजनों की एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दी गई। रात भर भगवती भजनों पर श्रोता झूमते रहे और  जय माता दी का  जयकारा लगाते रहे।जागरण में एलबी यादव, रमेश राम, रामवृक्ष साव,धनंजय सिंह, अजय सिंह, बंटी राय, विवेक सिंह, राजेश राम  समेत सैकड़ों श्रोता  उपस्थित थे।
मां दुर्गा ने किया बंगाली कल्याण समिति के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
धनबाद: मंगलवार को जिला परिषद परिसर में बंगाली कल्याण समिति के द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन महिषासुर मर्दिनी नाटक में मां दुर्गा की भूमिका निभा रहे अर्पिता दास ने फीता काट कर किया।तत्पश्चात पूजा मंडप में दीप प्रज्वलन पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल उनकी पत्नी वीणा अग्रवाल, डॉ यू एस प्रसाद,डॉ सबिता शुक्ला दास,और डॉ बिद्युत गुहा द्वारा किया गया।दीप प्रज्वलन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम महिषासुर मर्दिनी की नृत्य प्रस्तुति नुपुर डांस अकादमी, जमाडोबा द्वारा की गई और गोविंदपुर के कलाकारों द्वारा आदिवासी परंपरा पर कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।पूजा समिति के सचिव  पूलक घोष ने बताया समिति का यह छठा वर्ष है जहां महिलाओं के द्वारा पारंपरिक एवं सादगी के साथ दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है इसलिए इस वर्ष का थीम नारी सुरक्षा है। हम लोगों ने इस वर्ष ब्लाइंड स्कूल में जाकर गरीब बच्चों को भोजन करवाये एवं नया कपड़ा दिए।सदस्यों द्वारा संग्रहित राशि से पूजा होने के बाद बची हुई राशि का इस्तेमाल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सहायता के लिए करती हैl बंगाली कल्याण समिति के सभी महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित थे।नूपुर डांस एकेडमी के डायरेक्टर सपना चक्रवर्ती ने बताया कि नृत्य विद्यालय के बच्चे महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम करने जामाडोबा झरिया से आए हैं जिसमें 58 बच्चों ने भाग लिया एवं दुर्गा के महिमा को नित्य नाटिका के माध्यम से दर्शाया गया।
एनएसयूआई ने सभी नए प्रदेश पदाधिकारी का किया अभिनंदन
धनबाद: सोमवार को एनएसयूआई धनबाद जिला के द्वारा नए प्रदेश पदाधिकारी का स्वागत सह अभिनंदन समारोह रखा गया जिसमें नए पदाधिकारीयो को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ।
धनबाद जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान को प्रदेश सचिव, जिला सचिव अकाश प्रमाणिक, एनएसयूआई नेत्री प्रिया गुप्ता इन सभी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी शौपी गई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निभाऊंगा तथा धनबाद जिला के साथ-साथ पूरी झारखंड में छात्रों से जुड़े हुए समस्याओं पर कार्य करूंगा। झारखंड एक गरीब राज्य है और अपने राज्य के विकास के लिए यह सुनिश्चित करूंगा कि चाहे कॉलेज हो स्कूल हो या कोई भी शिक्षण संस्थान,मेरा लक्ष्य पंक्ति में खड़े उस आखिरी छात्र तक मदद पहुंचाना है जो शिक्षा तंत्र में कमियो के कारण गुणवक्ता वाले शिक्षा से वंचित रह जाता है।
प्रदेश सचिव रवि पासवान और आकाश प्रमाणिक ने संघटन को इस नए जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया, तथा बताया कि छात्रों की हक की लड़ाई को और मजबूती से लड़ेंगे और उसके हक अधिकारों को दिलाएंगे।
मौके पर उत्तम कुमार, देवेंद्र पासवान, सनी सिंह, राज रंजन सिंह, साहिल खान, सोनू पासवान,मोइन अंसारी, ऋतिक चटर्जी,अमन प्रसाद,सयुम खान,मयंक चौहान,रोशन कुमार,आयुष कुमार,सुंदर कुमार,रौशन कुमार,रोहित मंडल,सूरज कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई नेता मौजूद थे।
युवाओं को रोजगार पाने का अवसर दे रहा डॉक्टर पी एन वर्मा फाउंडेशन 8 अक्टूबर को रोजगार मेला का आयोजन
पीएन वर्मा फाउंडेशन 8 अक्टूबर को धनबाद के धनसार में रोजगार मेला का आयोजन करने जा रही है।रोजगार देने के लिए टेक्स्ट्रॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मेघावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड,ओम लॉजिस्टिक्स,हीरो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा,सुपर जीप,
अनीता मजूमदार की प्रथम निर्देशित सॉन्ग एल्बम तू निकली बेवफा के ऑडियो गाने सुपरहिट
अनीता मजूमदार की प्रथम निर्देशित सॉन्ग एल्बम तू निकली बेवफा के ऑडियो गाने सुपरहिट अनीता ने अभिनय, मॉडलिंग व लेखन में हासिल किए कई महत्वपूर्ण अवार्ड्स
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और उनके परिवार के समर्थन में आए धनबाद विधायक राज सिन्हा
धनबाद: धनबाद विधायक राज सिन्हा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक में समाजसेवी छोटे भाई रवि शेखर के नेतृत्व में धरना दे रहें करीब 40 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ।
एशियन हॉस्पिटल में गैस्ट्रो से संबंधित सभी जटिल बिमारियों का इलाज उपलब्‍ध
धनबाद:एशियन जालान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी और विशेषज्ञ गैस्ट्रो एंटेरो लॉजिस्ट डॉ.हिमांशु ने गैस्ट्रो से संबंधित समस्याओं के लक्षण और उनके समाधान हेतु बहुत ही महत्वपूर्ण बातें साझा की। धनबाद और आस पास के इलाके के मरीजों को गैस संबंध शिकायतें रहती है, पेट फूल जाता है या टाइट हो जाता है, गैस ज्यादा निकलती है, पेट से गुड गुड की आवाजें बहुत आती है, इन सभी शिकायतों के कारण अलग हो जाते हैं। ज्यादातर लोग खाली पेट गैस की गोली खाने लगते हैं लेकिन उनको राहत नहीं मिलती।कई मरीजों के पेट में लहर होती है जो खाना खाने से कम हो जाती है या फिर खाने के बाद भी सही नहीं होती, थोड़ा सा खाना खाने के बाद पेट भर जाता है,ऐसी समस्या को डायस्पेप्सिया बोला जाता है, जो एच.पाइलोरी बैक्टीरिया के पेट में संक्रमण होने की वजह से होती है। भारत की 80% जनता इस संक्रमण से ग्रस्त है, लेकिन इस कारण से दिक्कत सिर्फ 15-20% मरीजों को ही होती है। अपच के अलावा एच.पाइलोरी बैक्टीरिया की वजह से पेप्टिक अल्सर रोग और गैस्ट्रिक कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी होती है। जिन मैरीजॉन को अपच की शिकायत होती है, उनकी एंडोस्कोपी द्वार एच.पाइलोरी बैक्टीरिया की जांच की जाती है और 14 दिन को दवा के कोर्स के बाद ये मरीज ठीक हो जाते हैं।धनबाद के बहुत से पेट के रोगियों को कब्ज की शिकायत होती है, डॉ.हिमांशु ने बताया कि इस बीमारी की शिकायत बहुत आम है और ये हमारे खराब जीवन शैली की वजह से और दूसरी बीमारियों के कारण भी होती है। ज्यादातर कब्ज के मामले, कब्ज के कारण होने वाले विकार, जिनके रोगी को लगता है कि शौच के वक्त खुलासा नहीं हुआ। सुबह शौच में खुलासा होने के लिए कुछ चीजों का सही होना जरूरी है, जैसे कि, खाना टाइम से खाना, खाने में सलाद लेना, पानी अच्छे से पीना, एक्सरसाइज करना और रात में टाइम से सोना। अगर कोई भी रात का खाना 10-11 बजे खायेंगे तो उनको कब्ज की शिकायत रहने की पूरी संभावना होगी। रात का खाना सूरज ढलने के बाद ना खाये। कुछ मरीज़ों की आंत में रुकावट होने की वजह से कब्ज की समस्या होती है, इसके लिए कोलोनोस्कोपी की जाती है, जो एशियन हॉस्पिटल में उपलब्ध है।जिन मरीजों की कोलोनोस्कोपी नॉर्मल आती है उनके मलाशय के रास्ते के दवाब जांच की जाती हैइस जांच को एनो रेक्टलमेनी मेट्री कहते हैं, जो एशियाई जालान अस्पताल में की जाती है।यदि किसी को भी शौच के साथ ब्लड मिक्स हो कर आ रहा है और शौच कई बार हो रहा है तो ऐसे मरिज को इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज (आईबीडी) होने की संभावना है, और ये देखा गया है के ये मरीज ज्यादातर पाइल्स का इलाज करा रहें हैं, आईबीडी एक गंभीर बीमारी है जिसका इलाज डायग्नोसिस कन्फर्म होने के बाद जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए, जिन मरीजों की आईबीडी नियंत्रित नहीं रहती उन्हें आगे चलकर कैंसर होने का खतरा रहता है। आईबीडी नाभि के पास मरोड़ मार के दर्द और पतले मल की तरह होती है जिसे वर्तमान में "क्रोहन रोग" से जाना जाता है, उसकी जांच पेट के सीटी सैकन एवं कोलोनोस्कोपी द्वारा की जाती है। जिन मरीज़ों को बवासीर में खून आता है, उन्हें सिग्मायोडोस्कोपी की ज़रूरत होती है और उन्हें बवासीर में एक दवा डाली जाती है, जिस से से बवासीर से खून निकलना बंद हो जाता है और मरीज़ों को बवासीर की सर्जरी करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। डॉ.हिमांशु ने बताया कि जिन मरीज़ों को उल्टी में खून आता है उनके कारणों में पेप्टिक अल्सर रोग, लीवर खराब हो जाना (शराब के सेवन से, क्रोनिक हेपेटाइटिस बी, सी, ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस), होती है ऐसे कारणों को एंडोस्कोपी की जांच द्वारा पता लगाया जाता है और यदि अल्सर की वजह से रक्तस्राव होता है तो एंडोस्कोपी द्वारा ब्लीडिंग को रोका जाता है,यदि लीवर खराब होने की वजह से उलटी में खून आता है तो उसको वैरिसियल ब्लीडिंग बोलते है, जिसकी वैरिस की बैंडिंग की जाति और ग्लू या स्क्लेरोज़िंग एजेंट का इंजेक्शन लगाया जाता है। डॉ. हिमांशु ने बताया कि ये सारी जांच और इलाज की सुविधा एशियन जालान हॉस्पिटल में उपलब्ध है। अगर किसी मरीज़ को काली शौच हो रही है तो इस मामले में एंडोस्कोपी और कॉलिनिस्कोपी कर के रक्तस्राव का स्रोत ढूंढा जाता है, और अगर इसमें मरीज़ को काली शौचालय का कारण नहीं मिलता तो छोटी आंत में इसके स्रोत की खोज की जाती है। छोटी आंत में रक्तस्राव का स्रोत खोजने के लिए कैप्सूल एंडोस्कोपी की जाति है, जो एशियन जालान अस्पताल में उपलब्ध है। यदि किसी मरीज़ को पीलिया पित की नली में रुकावत हो या पिट की नाली में सिकुडन आने की वजह से होता है तो इसके लिए "ईआरसीपी" की जाति है और ये सारी सुविधा भी एशियाई अस्पताल में उपलब्ध है। वजन बढ़ने की वजह से फैटी लीवर की शिकायत हो जाती है जो आज भारत में लिवर खराब होने का शराब के बाद, दूसरा सबसे आम कारण है जिसको एम ए एस एल डी बोलते है। इस के उपचार के लिए फ़ाइब्रोस्कैन जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाता है, जिससे पता चलता है की लीवर कितना हार्ड हो गया है और फिर उस मर्ज के हिसाब से उपचार किया जाता है। अग्न्याशय नाम की एक बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रंथि हमारे शरीर में होती है, जो खाने को पचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इतना ही नहीं, शरीर में जो इंसुलिन का उत्पादन भी पैंक्रियाज द्वारा होता है जो लोग लंबे समय से शराब का सेवन कर रहे होते हैं उनकी अग्न्याशय खराब हो जाती है उसको क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस बोलते हैं, जिस की हर प्रकृति की जांच डॉक्टर हिमांशु के नेतृत्व में होती है। तीव्र अग्नाशयशोथ का सबसे आम कारण पित्ताशय में पथरी है, जिनको हम ईआरसीपी के द्वारा निकाल देते हैं। यदि कोई बच्चा सिक्का निगल गया हो या पेंसिल या बटन बैटरी निगल गया हो तो उसको एंडोस्कोपिक फॉरेन बॉडी रिमूवलप्रक्रिया से निकालने की जरूरत है, जो मरीज़ एसिड पी लेते हैं और उनके खाने की नली और पेट सिकुड़ जाते हैं, ऐसे में मरीज़ों के खाने की नली और पेट को दूरबीन द्वारा चौड़ाया जाता है जिस को एंडोस्कोपिक डिलेटेशन बोलते है,ये सारी सुविधाएं एशियन जालान अस्पताल में डॉ.हिमांशु द्वारा की जाती है।डॉ.हिमांशु ने कैप्सूल एंडोस्कोपी के द्वारा की गई जांच पर प्रकाश डाला और बताया कि एक मरीज को 2018 में हार्ट अटैक पड़ा था, उसके बाद स्टेंट लगाया गया था, 2023 से इस मरीज को हर 3-4 महीने में 2-3 दिन के लिए काला शौच होता था और उनका रक्त (हीमोग्लोबिन) कम हो जाता था, इसके लिए मरीज़ को 3-4 बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था और जनवरी, 2024 में 4 यूनिट रक्त चढ़ाना पड़ा था और कई बार मरीज की एंडोस्कोपी और कॉलिनिस्कोपी की गई थी लेकिन ब्लीडिंग का सोर्स नहीं मिला। इस वर्ष ये पेशेंट एशियन जालान हॉस्पिटल में भर्ती हुआ,इस मरीज की एंडोस्कोपी और कोलोनोस्कोपी करने के बाद भी कोई ब्लीडिंग का सोर्स नहीं मिला, इस के बाद डॉ.हिमांशु ने कैप्सूल एंडोकॉपी की। जिसमें इस मरीज को छोटी आंत में काई जगह एंजियोएक्टेसियास मिले जिन का इलाज प्रक्रिया और दवाई के माध्यम से सफलतापूर्वक उपचार किया गया और रोगी को कुछ दवाइयाँ निर्धारित समय के लिए दी गई। इस इलाज के बाद मरीज को अब काली शौचालय नहीं हो रही है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है और वह डॉ.हिमांशु के अनुसार दिए हर दिनचर्या का पालन कर रहा है। डॉ. हिमांशू ने बताया कि अगर किसी मरीज को पित्ताशय का कैंसर है या पित की नली में होने वाले कैंसर की वजह से अगर आतों में सिकुड़न आती है या खाने की नली में रुकावत लाइलाज कैंसर की वजह से हो तो मरीज को खाना खाने के बाद उल्टियां शुरू हो जाति है ,ऐसे में डॉ.हिमांशु द्वारा एंडोस्कोपी से मेटल स्टेंट डाला जाता है और रास्ते को खोल दिया जाता है इसके उपरांत मरीज आराम से खाना खाने लगता है। एशियन हॉस्पिटल में ये महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एशियन हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ.सी. राजन, डॉ.हिमांशु और पदाधिकारी ताजुदीन उपस्थित थे।
अनाथ बच्चों के लिए डालसा की अनोखी पहल नवरात्र में पांच अनाथ गरीब बेटियों को पढ़ाई के लिए स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा
धनबाद : डालसा की पहल से नवरात्र के दौरान शनिवार को पांच अनाथ बेटियों को नया जीवन मिला।  झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार एवं धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर जिले मे चलाए जा रहे वात्सल्य योजना के तहत गठित स्पेशल टीम ने हिरापुर मध्य विद्यालय मे पढ रहे पांच ऐसे नाबालिग बेटियों एवं चार नाबालिग लड़के को चिन्हित किया जो अत्यंत गरीब है जिनके  माता पिता की मृत्यु हो चुकी है वे अपने रिश्तेदारों के यहां  रहते हैं और स्कूल के बाद दुकानो मे काम करते हैं। स्पेशल टीम ने शनिवार को इसकी सूचना डालसा को दी।जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने फौरन इस सूचना पर कारवाई करने का आदेश सचिव डालसा राकेश रोशन को दिया। सचिव ने सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी,एवं
हिरापुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को सभी चिन्हित 9 नाबालिगों के साथ डालसा कार्यालय में बुलाया । मौके पर ही पांच नाबालिग बेटियों एवं चार नाबालिग बच्चों के सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार किए गए , अवर न्यायाधीश सह सचिव ने रेस्क्यू किए गए बच्चों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्पानशरसीप (प्रायोजन) योजना के तहत मिलने वाले चार हजार रुपए प्रत्येक माह 18 वर्ष की आयू तक , का भुगतान करवाने तथा उससे संबंधित सभी आवश्यक कार्रवाई कर तीस दिनों के अंदर रिपोर्ट करने का आदेश दिया है। डालसा की  इस पहल से सभी बच्चों को नया जीवन मिला बच्चों ने कहा कि वह पढ़ाई लिखाई कर अधिकारी बनना चाहते हैं परंतु माता-पिता के  नहीं रहने व गरीबी के कारण वे लोग मायूस हो गए थे । आज उन्हें नया जीवन मिला है।