खेलकूद से होता है बच्चों का पूर्ण विकास : डॉ योगेंद्र सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद में इन दिनों दो दिवसीय नगर उत्तर विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक/ बालिका का आज समापन हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. पवन कुमार पचौरी, डॉ.पी पी सिंह प्रधानाचार्य कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज उपस्थित थे ।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी विजयी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए बधाई दी और यह उम्मीद जताई कि वे जनपद,मंडल एवं प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ में भी अपने शानदार प्रदर्शन से नगर उत्तर का नाम रोशन करेगें। प्रतियोगिता के दौरान किसी भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में सहयोग एवं प्राथमिक चिकित्सा हेतु डॉ रासिद अहमद खान के नेतृत्व मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एंबुलेंस व मेडिकल किट के साथ भेजी गई स्वस्थ्य विभाग की टीम का भी आभार व्यक्त किया जिन्होने प्रतियोगिता के दौरान अपना अमूल्य सहयोग प्रदान लिया। प्रतियोगिता का संचालन उमेश कुमार खरे ने किया । आज हुए प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं ।

सीनियर बालक अंडर-19

1500 मी. ऋषिपाल प्रथम देवेंद्र यादव द्वितीय तथा विभव यादव तृतीय स्थान,

3000 मी ऋषिपाल प्रथम, देवेंद्र द्वितीय ,विभव यादव,तृतीय

ऊंची कूद विवेक पटेल प्रथम, आदर्श सिंह ,द्वितीय

और रचित कुमार तृतीय

ट्रिपल जंप आर्यन सिंह प्रथम, रचित कुमार, द्वितीय

मंजीत कुमार ,तृतीय

लंबी कूद अनीश प्रथम विकास पाल द्वितीय रचित कुमार तृतीय,

अंडर 17 बालक

1500 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम विनय यादव द्वितीय सुजीत कुमार तृतीय

3000 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम अमन यादव द्वितीय और विशाल कुमार तृतीय,

डिस्कस आरव श्रीवास्तव प्रथम हिमांशु यादव, द्वितीय

आशीष शर्मा तृतीय

अंडर 14 वर्ष सब जूनियर

ऊंची कूद सर्वेश सिंह प्रथम, जसविंदर छाबड़ा द्वितीय, आदर्श यादव तृतीय,

लंबी कूद नागेंद्र प्रथम शिवम पटेल , द्वितीय सर्वेश तृतीय,

19 वर्ष बालिका

1500 मी करीना प्रथम पूनम द्वितीय अंजलि तृतीय 3000 मी सृष्टि द्विवेदी प्रथम मृणाली श्रीवास्तव द्वितीय, ऊंची कूद अतूबा बानो प्रथम, पूनम द्वितीय स्नेह केसरवानी , तृतीय

लंबी कूद अतूबा बानो प्रथम राजनंदनी द्वितीय रिया तृतीय,

अंडर 17 वर्ष बालिका

1500 मी साक्षी त्रिपाठी प्रथम, वैष्णवी सिंह द्वितीय, स्नेहा भारती तृतीय

3000 मी साक्षी त्रिपाठी प्रथम सोनाली द्वितीय, अंजली शर्मा तृतीय

ऊंची कूद स्वाति प्रथम शिल्पी द्वितीय वैष्णवी ,तृतीय

सब जूनियर बालिका

लंबी कूद अंशिका प्रथम अमित यादव , द्वितीय

पायल यादव तृतीय

ऊंची कूद जेसिका कुमारी प्रथम अमित यादव द्वितीय रश्मि कुशवाहा ,तृतीय

प्रतियोगिता को सफल बनाने में सरोज कुमार , डॉ बृजेश खरे, रविंद्र मिश्रा,अंजना सिंह, पुष्पा, मंजू आर्य, अश्वनी यादव,सर्वेंद्र कुमार, नवाब खान,नितिन पटेल, आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

अखण्ड रामायण पाठ का किया गया आयोजन

कृष्ण राज सिंह

 प्रयागराज । मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन शक्तिपीठ मॉ आलोप शंकरी देवी मंदिर परिसर,अलोपीबाग व मां ललिता देवी शक्तिपीठ मंदिर में देवी गीत, अखण्ड रामायण पाठ आदि कार्यक्रम कलाकार डॉ रश्मी शुक्ला, श्रीमती ज्योति चौहान एवं श्रीमती मंगला मिश्रा जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

   अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन अमिता शुक्ला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रधान पुजारी पूज्य शिवानंदपुरी महाराज, शक्तिपीठ मां आलोप शंकरी मंदिर द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना की गयी। प्रदर्शनी में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण सम्बन्धी ब्रिटिश सरकार में पारित कानूनों के अभिलेख प्रदर्शित किये गये। इन अभिलेखों में प्रमुख रूप से हिन्दू विवाह में तलाक का अधिकार, हिन्दू विधवाओं के गुजारे भत्ते की राशि निश्चित करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत बिल, महिलाओं को नौकरी का अधिकार सन् 1934, बाल विवाह रोकने सम्बन्धी बिल सन् 1927, लड़कियों को अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकारी स्कूल खोलने का प्रस्ताव, महिलाओं का वकालत का अधिकार, पुत्रिओं को सम्पत्ति का अधिकार का समर्थन सन 1939 तथा अन्य अभिलेख प्रदर्शित किये गये।

   कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

  इस अवसर पर अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, राजेश राय अपर जिला सूचना अधिकारी, युवराज सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, दुर्गेश दुबे अध्यक्ष श्रीरामलीला कमेटी महासंघ, प्रयागराज, डा0 कुलभूषण पटेल, डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, बृजमोहन, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, प्रतिमा मिश्रा लोक कलाकार,हरिश्चन्द्र दुबे, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार राजेंद्र प्रसाद पांडेय सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।

भाकियू (भानु) किसान क्रांति दल मिशन शंकरगढ़ की जल्द होगी शुरूआत

विश्वनाथ प्रताप सिंह

शंकरगढ ,प्रयागराज।भ्रष्टाचारी और माफियाओं को पहले से ही अवगत कराना चाहता हूं कि जवाब देने की अपनी तैयारी पूर्ण कर लें।

शंकरगढ़ ब्लाक और नगर में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी, कर्मचारी, सभी प्राइवेट विभाग के माफियाओं के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन (भानु) किसान क्रांति दल का मिशन शंकरगढ़ धारा 163 समाप्त होने के बाद चालू कर दिया जाएगा।

शुक्लगंज में खेली जा रही रामलीला, दर्शकों की जुट रही भीड़

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना, प्रयागराज। जनक बाजार व जनक फुलवारी नामक रामलीला का मंचन हुआ। जिसमें अहिल्या उद्धार और गंगा अवतरण मंचन के बाद मुनि विश्वामित्र श्री राम और लक्ष्मण के सहित मिथिला नगरी में पहुंचे । राजा जनक उनके आगमन से बहुत प्रसन्न हुए। विश्वामित की आज्ञा से दोनों भाई जनक बाजार देख हर्षित हुए।

वहीं विश्वामित की ओर से राजा जनक की फुलवारी से पूजन हेतु पुष्प मगांए गए। वही फूल चुनते समय फुलवारी में श्री राम और सीता आमने-सामने हुए । श्री राम को देख सीता हर्षित हो गई। और माता गौरी की विधि -विधान से पूजा की । और माता गौरी ने सीता की मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वचन दिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष राम बहादुर ओझा , प्रबंधक प्रभंजन शर्मा व डायरेक्टर राम मनोहर लोहिया की ओर से सभी के प्रति आभार जताया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में दर्शक लोग मौजूद रहे।

कृषक भाई अपनी किसी भी समस्या अथवा शिकायत को कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नं0-7839882319 पर करायें दर्ज

तेज नारायण कुशवाहा

कोराव,प्रयागराज । रबी अभियान 2024-25 के अन्तर्गत उनकी आवश्यकता के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उर्वरक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखने तथा कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विकास भवन स्थित जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कृषक भाई अपनी समस्या अथवा शिकायत से अवगत कराने हेतु कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नं0-7839882319 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अपर जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज को प्रभारी नियुक्त किया जाता है। उक्त कार्य में सहयोग हेतु कार्यालय में कार्यरत श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, कनिष्ठ सहायक की तैनाती की जाती है। प्रभारी, कन्ट्रोल रूम द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों का अंकन पंजिका में दर्ज कराते हुये उनका त्वरित निस्तारण कराया जायेगा। प्राप्त शिकायत के क्रम में क्षेत्रीय स्तर पर जॉंच करायी जायेगी एवं अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह ने दी है।

मुलायम सिंह यादव कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन संपन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

करछना, प्रयागराज। विधानसभा करछना के ग्राम डीहा में श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने फीता काटकर किया तथा अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान डीहा लल्लन प्रसाद यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से लल्लन प्रसाद यादव, राजकुमार यादव पूर्व प्रमुख, श्याम कृष्ण यादव पूर्व चेयरमैन सिरसा, जिला पंचायत सदस्य डॉ. विजय बाबू, अमिताभ पाण्डेय आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष करछना ननकेश बाबू ने किया। कार्यक्रम के संयोजक गण अखिलेश यादव, अतुल यादव, अंकित, संजय, अभिषेक, सुनील आदि ने आये हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा नेता जी कीप्रतिमा का स्मृति चिन्ह प्रदानकिया।

कबड्डी प्रतियोगिता की शुरूआत गडैला और लोकई का पूरा(लोहदी) की टीमों के बीच शानदार मुकाबले ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों मे ग्राम प्रधान बसही हिमांशु यादव, रमाशंकर यादव अध्यक्ष साधन सहकारी समिति, पूर्व प्रधान सेमरहा शिव प्रकाश, शीतला प्रसाद पूर्व बीडीसी, निर्मल सिंह प्रधान बबुरा, रामकुमार (एलएल पब्लिक स्कूल), माधव प्रसाद, मनोज, इंजी. अखिलेश यादव, सचिन कोरी, सुनील यादव, मनीष, मंगलेश, पुष्पेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री ा्रजेश पाठक के द्वारा मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में दिव्य, भव्य, स्वच्छ एवं सुरक्षित कुम्भ के दृष्टिगत मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट श्रेणी की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अपर निदेशक स्वास्थ्य से महाकुम्भ के दृष्टिगत मेला क्षेत्र व शहर के अन्य क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं, वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम, एकीकृत डिजीज सर्विलांश, घटना रिस्पांश सिस्टम व आपदा प्रबंधन, मेडिकल ट्रांसपोर्ट व मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इस सम्बंध में की गयी तैयारियों की प्रगति की जानकारी ली।

उपमुख्यमंत्री ने महाकुम्भ मेले में 100 बेड की क्षमता वाले केन्द्रीय चिकित्सालय में कौन-कौन सी आवश्यक व्यवस्थायें उपलब्ध रहेगी, की जानकारी लेते हुए वहां पर कार्डियोलाजिस्ट को भी तैनात किए जाने के लिए कहा। उन्होंने मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी श्रद्धालु को आवश्यक दवा के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने महाकुम्भ मेले में आने वाली गर्भवती महिलाओं व वृद्धजनों के आकस्मिक परिस्थिति में स्वास्थ्य की देखभाल हेतु चिकित्सालयों में विशेष व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ मेले के दौरान कुछ ऐसे श्रद्धालुगण भी आयेंगे, जिनके सुगर लेवल में अचानक कमी हो सकती है और कुछ को भारी भीड़ से घबराहट भी हो सकती है, अत: इसके लिए आवश्यक दवाएं एवं ऐसे मरीज जिन्हें छोटी परेशानी है और वे चिकित्सालय में नहीं आना चाहते, उनके लिए मोबाइल एम्बुलेंस की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस सभी 25 सेक्टरों में भ्रमणशील रहकर तत्काल मरीजों तक पहुंचकर उनका उपचार सुनिश्चित कर सके।

उपमुख्यमंत्री ने विगत कुम्भ-2019 के सापेक्ष महाकुम्भ-2025 में अत्यधिक श्रद्धालुओं के आगमन के दृष्टिगत प्रस्तावित 8 सेक्टर हॉस्पिटलों की संख्या में वृद्धि किए जाने के साथ अन्य चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोत्तरी किए जाने की व्यवस्था के लिए कहा है। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आपात स्थिति में जनपद के सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, निजी कैथ लैब और निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध व्यवस्थाओं का उपयोग किए जाने हेतु उनके प्रबंधकों के साथ सहमति बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विशेष कार्याधिकारी कुम्भ मेला आकांक्षा राणा से जनपद में होडिंर्गों, डिस्पले बोर्डों व सिनेमा घरों के माध्यम से जनपद में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रचार-प्रसार कराये जाने की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा है।

उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज की प्राचार्य से रेफरल मरीजों की आकस्मिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि इस हेतु एसआरएन हॉस्पिटल में 50 बेड का आईसीयू हॉस्पिटल रिजर्व रहेगा। ा उपमुख्यमंत्री जी ने इस हॉस्पिटल में न्यूरो व एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की राउंड क्लॉक में ड्यूटी लगाये जाने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी के हेल्थ एटीएम की भांति मेला क्षेत्र के चिकित्सालयों में भी हेल्थ एटीएम लगाये जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने फागिंग की दवाओं का पानी व केरोसीन के साथ सही अनुपात में मिलाकर फागिंग कराये जाने की व्यवस्था व समय= पर फागिंग की दवाओं का सैम्पल भी लैब में टेस्ट हेतु भेजे जाने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर श्रद्धालु आयुष्मान कार्ड धारक होंगे और उन्हें नि:शुल्क इलाज मिल सके, इसके लिए वे अपने साथ आवश्यक प्रपत्र रखें, इसकी जानकारी उन्हें दी जाये। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ मेला-2025 में अनुभवी चिकित्सकों को तैनात किया जाये और पर्याप्त संख्या में रोड़ एम्बुलेंस, रिवर एम्बुलेंस के साथ एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहे। इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 राकेश शर्मा, संयुक्त निदेशक डॉ0 वी0के0 मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशु पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सकीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर क्षेत्र के थाना धूमनगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में व अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-05 के तहत नगर जोन के थाना धूमनगंज के प्रभारी निरीक्षक अमर नाथ राय के कुशल नेतृत्व में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, एण्टी-रोमियो स्क्वाड, शक्ति दीदी अभियान व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स एवं कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय पोषण मिशन, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नारी उत्थान विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज कार्यालय में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, प्रयागराज द्वारा फीता काटकर किया गया।

प्रदर्शनी अवलोकन उपरांत मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी निश्चित ही महिलाओं की प्रगति और उत्थान की कल्पना को साकार रूप प्रदान करती है। महिलाओं के सम्बन्ध में ब्रिटिश सरकार के समय में पारित कानूनों द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की नींव रखी गई जिसे वर्तमान सरकार मूर्त रूप देने का प्रयास प्रदान कर रही है। प्रदर्शिनी निश्चित ही महिलाओं और बालिकाओं को बेहतर भविष्य रेखांकित करती है इसके लिए उन्होंने आयोजक क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज को धन्यावाद दिया।

प्रदर्शनी में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण सम्बन्धी ब्रिटिश सरकार में पारित कानूनों के अभिलेख प्रदर्शित किये गये। इन अभिलेखों में प्रमुख रूप से हिन्दू विवाह में तलाक का अधिकार, हिन्दू विधवाओं के गुजारे भत्ते की राशि निश्चित करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत बिल, महिलाओं को नौकरी का अधिकार सन् 1934, बाल विवाह रोकने सम्बन्धी बिल सन् 1927, लड़कियों को अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकारी स्कूल खोलने का प्रस्ताव, महिलाओं का वकालत का अधिकार, पुत्रिओं को सम्पत्ति का अधिकार का समर्थन सन 1939 तथा अन्य अभिलेख प्रदर्शित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा कार्यालय में वृक्षारोपड़ भी किया गया। डा0 प्रदीप मौर्य प्रभारी एन.सी.सी. एवं स्काउट जी.आई.सी. द्वारा समस्त कैडटों को अभिलेखागार की प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदया को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, डा0 कुलभूषण पटेल, श्र् राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, यज्ञ नारायण पटेल, उमेश कनौजिया, रवीन्द्र यादव जी.आई.सी., प्रियंका यादव, डा0 कीर्ति पटेल, डा0 स्मृति शुक्ला, ज्योत्सना चौधरी, राजर्षि मिश्रा,( सभी प्रवक्ताऐं पत्राचार संस्थान उ0प्र0), डा0 रश्मि शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार, आदि के साथ राजकीय इण्टर कालेज के एन.सी.सी.कैडेट, स्काउट की उपस्थिति रही।

बच्चों को पढ़ाई-लिखाई,अनुशासन के साथ खेल में भाग अति आवश्यक:विधायक हर्षवर्धन बाजपेई

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।के.पी इंटर कॉलेज प्रयागराज के संयोजकत्व में आयोजित दो दिवसीय नगर उत्तर विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक/ बालिका अंडर 14, 17, 19 वर्ष का उद्घाटन आज शहर उत्तरी के विधायक ई. हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। अपने उद्बोधन में इन्होंने सभी बच्चों को अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि एथलेटिक्स सूची का नाम है।

जिसमें सबसे तेज सबसे आगे और सबसे पहले होने का गुण होता है उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा इसी कड़ी में उन्होंने कुलभास्कर इंटर कॉलेज की बाउंड्री वाल बनवाने की घोषणा भी की।, कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन के.पी इंटर कॉलेज ने किया, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबन्ध समिति के सचिव अंकित राज , धर्मेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे । सभी अतिथियों का स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह ने कियातथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शिक्षा योगेंद्र श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे बृजेश खरे ने किया ।

प्रतियोगिता में के.पी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में सहसंयोजिका अमिता सक्सेना प्रधानाचार्या के पी गर्ल्स इन्टर कालेज एवं पी पी सिंह प्रधानाचार्य कुलभास्कर आश्रम आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

सीनियर बालक वर्ग अंडर-19

100 मीटर दौड़ मिथिलेश कुमार प्रथम, शुभम आर्य द्वितीय प्रेमसागर तृतीय, 200 मी मिथिलेश कुमार प्रथम अनीश द्वितीय तथा प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

400 मी अनीश प्रथम अमन यादव ड्यूटी करण कुमार तृतीय स्थान

800 मी विभव यादव प्रथम प्रकाश द्वितीय तथा धर्मेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

लंबी कूद अनीश प्रथम, विकास पाल द्वितीय ,रचित कुमार तृतीय, गोला फेक आदित्य सिंह प्रथम अरुण चंद्र द्वितीय तथा आदर्श सिंह तृतीय

जूनियर बालक वर्ग अंडर 17

100 मी राहुल गिरी प्रथम प्रिंस द्वितीय कृष्णा चौधरी तृतीय 200 मी आर्यन कुमार प्रथम सूरज पटेल द्वितीय कृष्ण कुमार तृतीय 800 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम विनय यादव द्वितीय अनुज यादव तृतीय 400 मी प्रिंस चौधरी प्रथम राहुल गिरी द्वितीय विशाल कुमार तृतीय

लंबी कूद विवेकानंद प्रथम अरविंद कुमार द्वितीय, शशांक ,तृतीय

गोला फेक आलोक कुमार प्रथम ,राजन सिंह, द्वितीय ,शशांक तृतीय,

सब जूनियर बालक।

100 मी कृष्णा निषाद प्रथम दीपांशु सिंह, द्वितीय

ऋषभ, तृतीय

200 मी कृष्ण निषाद प्रथम सुमित कुमार द्वितीय दीपांशु पटेल तृतीय,

400 मी नागेंद्र कुमार भारतीय प्रथम सुमित कुमार ,द्वितीय दीपांशु तृतीय

बालिका वर्ग अंडर-19 सीनियर

100 मी करीना प्रथम अतूबा बानो , द्वितीय

मुस्कान भारती तृतीय, 200 मी रिया प्रथम, मुस्कान भारती द्वितीय, एकता यादव , तृतीय

400 मी स्नेहा केसरवानी प्रथम अंजू कुशवाहा , प्राची यादव तृतीय,

गोला फेक रितिका प्रथम मुस्कान द्वितीय सृष्टि द्विवेदी ,

जूनियर बालिका अंडर 17

100 मी राजनंदिनी प्रथम सृष्टि मिश्रा द्वितीय, मुस्कान यादव तृतीय

200 मी सृष्टि मिश्रा प्रथम राजनंदिनी द्वितीय तथा रमसा फातिमा तृतीय,

400 मी जोशिका कुमारी, प्रथम विभा पटेल ,द्वितीय

आरती निषाद,तृतीय

800 मी आयुषी कुमारी ,प्रथम रिचा यादव,द्वितीय

मायरा गौतम,तृतीय

सब जूनियर बालिका 14 वर्ष

100 मी सीता कुमारी प्रथम, श्रेया दुबे ,द्वितीय

जेसिका कुमारी, तृतीय

200 मी आशू यादव प्रथम, कौशिकी पाल ,द्वितीय

अंशिका तृतीय

400 मी आशू यादव प्रथम ,सीता कुमारी,द्वितीय

श्रेया दुबे, तृतीय

प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवाब खान, नितिन पटेल, अरुण, पांडे, डॉ अनूप, अश्वनी यादव,संजय श्रीवास्तव,शर्मेंद्र यादव, मीतू नवीन चंद्र, जगदीश, अंजना सिंह राज मोहम्मद निजामुद्दीन अर्चना सिंह मुस्कान अश्वनी कुशवाहा आज का सहयोग सराहनीय रहा ।