सरायकेला : विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा चांडिल, बासुदेव बागान परिसर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित के कार्यक्रम में प्रेरणा ।...
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विवेकानंद केंद्र चांडिल शाखा द्वारा प्रस्तावित आनन्दालय योजना जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के परिवेश को नये आयाम स्थापित करना, खेल , कहानी, संस्कार वर्ग के माध्यम से शिक्षा देने हेतु सरायकेला खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सेविका,सेवक भाई बहनों का आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में हुआ।इस हेतु विवेकानंद केंद्र आसाम , बिहार गया से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की टोली ने इन लोगो का प्रशिक्षण केन्द्र के नियमों और दिशा निर्देश के तहत दिया गया जिससे प्रस्तावित आनन्दालय योजना को सफलतापूर्वक संचालन हो।
यह शिविर विगत 4 अक्तूबर को शुभारंभ हुआ एवं 9 अक्तूबर को समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम प्रातः काल प्रातः स्मरण,योग वर्ग, बौद्धिक सत्र,मंथन, विभिन्न तरीकों से शिक्षा देने की विधि, गांव की ओर,आन्नदालय, केंद्र की ओर जैसे अनेक विषयों पर चर्चा तथा उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में गीत मंत्र, नियोजन, प्रेरणा से पुनरोत्थान जैसे विषयों पर चर्चा तथा उपयोगिता को बताया गया। सभी सहभागी भैया बहनों ने अत्यधिक उत्साह के साथ इन विषयों को समझा। बच्चों के बुनियादी शिक्षा में खेल के महत्व तथा नये नये खेलों से शिक्षार्थी अवगत हुए।पूरे कार्यक्रम को विवेकानंद केंद्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं, एवं परिवारों के माता बहनों का भी सराहनीय सहयोग रहा। प्रत्येक दिवस शाम को केंद्र भजन संध्या, केंद्र प्रार्थना जिसमें शिविर शिक्षार्थी के अलावा केंद्र से जुड़े हुए सहयोगी गणों का उपस्थिति भी रहा। सभी शिविरार्थी गांव में जाकर आनंदालय योजना को सफलतापूर्वक संचालन हेतु अपना अनुभव को प्राप्त किए। समापन समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें जमशेदपुर से पधारे माननीय अभय सिंह जी ने बौद्धिक प्रदान किए। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों,
विवेकानंद केंद्र द्वारा संचालित भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों , समाज को हमारी अपेक्षा विषयों पर चर्चा कर उपस्थित लोगों को अपने वाणी से मंत्रमुग्ध किए। शिविर में भाग ले रहे शिक्षार्थी ने भी अपने विचार एवं अनुभव को रखा।आसाम और गया से आये हुए केंद्र के कार्यकर्ताओं ने भी चांडिल शाखा आकर झारखंड की धरती को नमन किया और सुरम्य वातावरण से सुखद अहसास को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।इस अवसर पर चांडिल विवेकानंद केंद्र द्वारा आगत अतिथियों को स्मृति स्वरूप अंग वस्त्र दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन का धन्यवाद ज्ञापन विवेकानंद केंद्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनाथ मिश्रा जी ने दिया। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम आयोजित में केंद्र के स्थानीय कार्यकर्ताओं, समिति सदस्यों, माता बहनों,के उल्लेखनीय योगदान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किये। विवेकानंद केंद्र के संयोजक श्री विवेकानंद जी, सम्पर्क प्रमुख ललन जी,राजू कुण्डु जी, प्रताप दरीपा जी, गुलशन जी, सदानंद जी सहित अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही। केन्द्र भजन संध्या एवं केन्द्र प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Oct 09 2024, 19:00