बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री व शिक्षा महानिदेशक से मिलने के बाद रसोईयों की आस जगी ,संवरेगा भविष्य
![]()
आ
जमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत माध्न्यान्ह् रसोईयां संगठनो के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री व महानिदेशक से मिला। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
सरकार परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों, अनुदेशको एवं रसोईयों की मांग को लेकर गम्भीर है।ये संविदा कर्मी स्थाईकरण, मानदेय वृद्धि आदि की मांग की मांग सरकार से लम्बे समय से कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रसोईयां संगठन 8 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री संदीप सिंह व शिक्षा महानिदेशक श्रीमती कंचन वर्मा से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने रसोईयों का स्थाईकरण, बारहों महीने का मानदेय, भोजन के आलावा दूसरा कार्य न लेने, आकस्मिक अवकाश, दुर्घटना भी आदि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय माध्यान्ह भोजन रसोईयां महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, महामंत्री संगीता यादव, दया शंकर यादव, ब्रह्मकुमार सिंह,कन्यावती वर्मा, रामकुमार वर्मा, रणधीर,सालिक राम आदि मौजूद रहे।अखिल भारतीय माध्यान्ह भोजन रसोईयां महासंघ की प्रदेश महामंत्री संगीता यादव ने बताया कि मंत्री व महानिदेशक से वार्ता सफल रहीं। लोगों ने हमारी बातों को गम्भीरता से सुना। उन्होंने बताया कि मिलने के बाद रसोईयों की उम्मीदे काफी जग गयी है।


आ
जमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत माध्न्यान्ह् रसोईयां संगठनो के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री व महानिदेशक से मिला। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।














रहे।
लिए कार्य करेंगे ,उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पिछड़ों के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये है ,जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व सपा के लोगों ने संविधान के नाम पर पिछड़े वर्ग के लोगों को बरगलाकर का वोट लिया, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान पिछड़े वर्ग के लोगों का कांग्रेस व सपा की सरकार में हुआ है। कांग्रेस व सपा के लोगों ने नौजवानों को नशों की हालत में धकेल रहे है, समाज की सुरक्षा के लिए नौजवानों को सजग रहना होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त श्रीमाली महासभा के संस्थापक छोटेलाल श्रीमाली ने सोहनलाल श्री माली को पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सोहनलाल श्रीमाली निश्चित रूप से माली समाज को आगे बढ़ने का कार्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा की सोहनलाल श्रीमाली के पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष बनने पर माली समाज के साथ-साथ पिछड़े वर्ग के लोगों का भी सम्मान बढ़ा है, यह निश्चित रूप से सभी लोगों के हित के लिए कार्य करेंगे। व इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान संघ अध्यक्ष विजय लाल यादव, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, मनीष राय अवधेश चौहान ,अग्रसेन चौहान, समीर चौहान, केशव प्रसाद श्रीमाली भदोही, अरविंद मिर्जापुर ,मुन्ना श्री माली गाज़ीपुर, डॉ नितिन मधुकर , पिंटू माली जिला अध्यक्ष मऊ, शीतला प्रसाद श्रीमाली , दुर्गा प्रसाद श्रीमाली, महेश, संतोष, सुरेश ,धीरज आदि लोग उपस्थित थें। अंत में श्री माली समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश मधुकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
निजामाबाद (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राए फार्म भरते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एवं कक्षा 9 मे नामांकन कराने के बाद कक्षा 12 पास करने तक प्रति कक्षा के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष की दर से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आज गोविंदपुर टीकापुर शिवराजपुर चकबारी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षक राजभवन आज प्रेरणा के श्रोत बने हुए हैं। अभिभावक से लेकर शिक्षक, अधिकारी,आम लोग सराहना कर रहे हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव, एआरपी संतोष राय ने शिक्षक के कार्यों की सराहना किया है। कहा कि इससे और लोगों को भी प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है।
फरिहाँ नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में रानी की सराय ब्लाक के फरिहां में स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकली गई, जिसमें साफ सफाई, एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रैली फैजी नर्सिंग होम फरिहाँ से शुरू होकर फरिहाँ चौक से निजामाबाद ,आजमगढ़, मुहम्मदपुर रोड से होते हुए फ़रिहाँ ईदगाह पर समापन किया गया। रैली में युवा स्वच्छता ही सेवा है, गन्दगी जानलेवा है आदि नारे के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा श्रमदान व साफ सफाई करके प्लास्टिक एवं कचरा का उचित निपटान किया गया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत आजमगढ़ के 22 ब्लाक में प्रभात फेरी, सघन स्वच्छता अभियान, रंगोली, एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया। युवाओं को युवा कार्य एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर युवाओं को माय भारत किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, डायरी एवं कलम उपलब्ध कराया गया। रैली की अध्यक्षता कर रहे फरिहाँ ग्राम के प्रधान अबू बकर खान ने कहाकि नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा स्वच्छता ही सेवा है, कार्यक्रम के स्वच्छता की निकाली गई रैली बहुत ही सराहनीय कार्य है, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ही गंदगी को हटाया जा है। अतिथि के रूप में इमरान ने कहाकि बेहतर साफ सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है। समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है, अपने आसपास साफ सफाई रखें।प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए लोग घर से निकले तो अपने पास कपड़े का थैला लेकर ही निकले , जिससे सामान लाने में भी आसानी होगी और प्लास्टिक का प्रयोग भी काम होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से रविंदर मास्टर, डॉ कमलेश,ऑडिटर अरविंद प्रसाद ,अखिलेश राव भारती,राहुल कुमार गौतम, सद्दाम, नौशाद, मनीष यादव ,आकाश कुमार, आतिश कुमार ,पीयूष भारती , आदि लोग उपस्थित थें।
Oct 09 2024, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k