बहराइच: बैंक मित्र की पिटाई कर साढ़े नौ लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच
बहराइच जनपद के नरोत्तमपुर गांव निवासी बैंक मित्र/स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर मंगलवार रात 10 बजे के आसपास नकदी वसूलकर घर आ रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक कर युवक की पिटाई की। इसके बाद नकदी लेकर सभी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर निवासी अंकित कुमार मौर्या पुत्र दिनेश कुमार यूनियन बेहडा बाजार में संचालित बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र हैं। इसके अलावा स्पाइस डिस्ट्रीब्यूटर हैं। थाने में तहरीर देकर अंकित ने कहा है कि रात 10 बजे वह नानपारा में स्थित आरोहन कंपनी से 293263 रुपये, आरबीएल कंपनी से 279735 रुपये, फ्यूजन माइक्रोजन कंपनी से 258044 रुपये और यूनियन बैंक से एक लाख 20 हजार मिलाकर कुल नौ लाख 51 हजार रूपये लेकर वह बाइक से घर जा रहे थे।

रात 10.15 बजे बरदहा बाजार नहर पटरी के आपस बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आए। सभी ने बाइक रुकवाकर उसकी सिर पर डंडा दे मारा। पिटाई के बाद नकदी भरा बैग लेकर सभी फरार हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके से एक डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है।

इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा। उधर घटना की जानकारी होने पर रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ निरीक्षण कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने केजीबीवी तेजवापुर का किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

बहराइच। पठन-पाठन की गुणवत्ता, बालिकाओं के रहने, खान-पान, सुरक्षा, हास्टल, कक्ष-कक्षों, पुस्तकालय, रसोईघर व प्रसाधन, विद्यालय, भवन व परिसर की साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तेजवापुर का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने औचक निरीक्षण किया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान रसोई घर व छात्रावास के दरवाजे तथा खिड़की दुरूस्त न पाये जाने तथा खिड़की की जाली टूटी होने, विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. से सम्पूर्ण विद्यालय की निगरानी न होने तथा बाथरूम में पानी की समुचित आपूर्ति न होने एवं विद्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए शिथिल पर्यवेक्षण व पूर्व में दिये गये निर्देशों का पालन न करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। साथ ही उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये।
आवासीय विद्यालय के कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्टाक पंजिका, मेनेटेनेन्स पंजिका, लेखा सम्बन्धी पंजिका व पत्रावलियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण से ज्ञात हुआ कि अभी कुछ छात्राओं के ड्रेस की धनराशि प्रेषित नहीं की गई है। जिस कारण कुछ छात्राएं बगैर यूनीफार्म के उपस्थित पायी गईं। यूनीफार्म की धनराशि के प्रेषण में शिथिलता बरतने पर डीएम ने लेखाकार व कम्प्यूटर आपरेटर का वेतन बाधित करने के निर्देश दिये। कक्षा 07 के निरीक्षण के दौरान छात्राओं की अग्रेज़ी, गणित व विज्ञान की कापियों को अवलोकित करने पर पाया गया कि सम्बन्धित टीचरों द्वारा कॉपी की जांच नहीं की गई है। अंग्रेज़ी की कापी देखने पर कुछ शब्दों की स्पेलिंग भी गलत लिखी हुई मिली। डीएम ने इस कृत को शिक्षण कार्य में शिथिलता मानते हुए निर्देश दिया कि नवीनीकरण करते समय इस बात का भी संज्ञान लिया जाय। शिक्षिकाओं द्वारा बरती जा रही उदासीनता तथा विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं में कमियों को देखते हुए डीएम ने वार्डेन व जिला समन्वयक बालिका को हटाये जाने का निर्देश दिया।
आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने रसोई घर तथा स्टोर, बच्चों के लिए तैयार किये गये भोजन तथा खाना तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली खाद्य सामग्री का जायज़ा लिया तथा रसोईयों से भी जानकारी प्राप्त की। इसके उपरान्त डीएम ने पुस्तकालय व छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चियों के लिए उपलब्ध बेड-बेडिंग इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने शिक्षण स्टाफ व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया कि आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को मानक के अनुसार सभी सुविधाएं तथा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाय।
                     
बहराइच में उपद्रवियों ने टेंपो और पंपिंग सेट में लगाई आग, घर में की जमकर तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात
बहराइच जिले के ग्राम पंचायत करेहना में मुनीम की हत्या के मामले में छह लोगों पर केस दर्ज हुआ। इसके बाद शाम को उपद्रवियों ने उत्पात मचाते हुए टेम्पो में आग लगा दी। मकान में तोड़फोड़ भी की। इसको लेकर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना के मजरा माधवपुरवा गांव निवासी बीयर दुकान के मुनीम गिरधारी लाल मिश्रा (45) का शव गांव के तालाब में सोमवार सुबह मिला था। भाई और पुत्र प्रशांत मिश्रा ने गांव निवासी शकील, रईस, मुस्तकीम, जुबेर समेत अन्य पर मवेशी हांकने के विरोध में अगवा कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने शाम को ही छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद बहुसंख्यक समाज के लोगों ने शाम को उपद्रव मचाया। सभी ने गांव निवासी शकील का टेम्पो और पंपिंग सेट जला दिया। वसीम का पंपिंग सेट, हनीफ के घर में घुसकर तोड़फोड़ की।

इसको देखते हुए थाने की भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हल्का दरोगा अशोक कुमार पासवान ने बताया कि सिर्फ एक टेम्पो जलाया गया है। स्थिति सामान्य है। अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
बहराइच: डीजे के शोर की शिकायत करना परिवार को पड़ा भारी, दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, दो गंभीर

बहराइच शहर के मोहल्ला बशीरगंज में तेज आवाज में बज रहे डीजे की शिकायत करना एक परिवार को भारी पड़ गया। मंगलवार सुबह दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट करने के साथ महिलाओं के साथ अभद्रता की। मारपीट में युवक समेत तीन घायल हो गए हैं। अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।

कोतवाली नगर के बशीरगंज चौकी के निकट राजू निगम रहते हैं। मंगलवार सुबह तेज आवाज में कुछ लोग डीजे बजा रहे थे। इसकी शिकायत राजू निगम ने कर दी। इससे दबंग लोग नाराज हो गए। दबंग सुबह सात बजे राजू निगम के घर में घुस गए। जमकर परिवार के लोगों को पीटा। महिलाओं से अभद्रता की।

पीड़ित लोगों ने चौकी और कोतवाली में सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक न चौकी इंचार्ज पहुंचे और न ही कोतवाल। जिससे दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। कुछ देर बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची। दबंगों के हमले में शुभम निगम समेत तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित लोगों ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी, लेकिन अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है। इस मामले में कोतवाल दिनेश कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीजे की शिकायत करने पर मारपीट हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
बहराइच: घाघरा पीड़ित परिवारों के लिए सपाईयों ने उठाई आवाज, कहा-अबतक नहीं मिला मुआवजा

बहराइच। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंचे। सभी ने बाढ़ तथा कटान से बेघर हुए लोगों को आवास दिलाने और भेड़िया के हमले में घायल परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रदर्शन किया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रामहर्ष यादव की अगुवाई में मंगलवार को दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते हुए कहा कि महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िए के हमले हो रहे हैं। लेकिन वन विभाग इसको नकार रहा है, जिसके चलते पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।


जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक महसी क्षेत्र में एक माह पूर्व बाढ़ और कटान में कई ग्रामीणों के मकान गिर गए हैं लेकिन पत्रों को भ्रष्ट्र अधिकारी आवास का लाभ नहीं दे रहा है। सभी ने सर्च अभियान चलाकर ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए भेड़िया को पकड़वाने जिले के तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को बंद करवाने, थानों से वसूली बंद करवाने और पीड़ितों की रिपोर्ट तत्काल लिखे जाने की मांग की प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष देवेश चंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक रमेश गौतम, जिप सदस्य सुंदर लाल बाजपेई, शैलेश सिंह शैलू समेत अन्य मौजूद रहे।
बहराइच: खेलते समय बाढ़ के पानी में डूबकर बालिका की मौत, अन्य बाल-बाल बचे

बहराइच। शिवपुर में मंगलवार को नदी के बांध पर चार से बच्चे एकसाथ खेल रहे थे। खेलते समय एक बालिका का पैर फिसल गया। जिसके चलते उसकी बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। जबकि अन्य बाल बाल बच गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर ग्राम पंचायत के मजरा मक्कापुरवा गांव निवासी गुड़िया (6) पुत्री लवकुश गांव निवासी अनूप (8), करिश्मा (4) और मोहित (3) के साथ खेल रहे थे। सभी खेलते सरयू नदी के बांध के पास पहुंच गए। खेलते समय बालिका पहले से भरे बाढ़ के पानी में डूब गई। पास मौजूद अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। सभी ने सूचना परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।

बालिका के शव को गांव के लोगों ने पानी से बाहर निकाला। ग्राम प्रधान वारिस अली और थाने के उप निरीक्षक राजेश पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालिका की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
बहराइच: पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बहराइच। गोआश्रय स्थलों के सफल संचालन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि चरागाह व गोचर की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर अधिक से अधिक क्षेत्रफल में चारा की बुआई करा दें ताकि गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए हरे चारे की कमी न रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रतिदिन अभियान संचालित कर निराश्रित गोवंशों को आस-पास के आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान के अन्तर्गत पकड़े गये निराश्रित गोवंशों का विवरण भी सुरक्षित रखा जाय।
डीएम ने निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित बीमार व कमज़ोर गोवंशों को स्वस्थ गोवंशों से अलग रखकर उनकी विशेष देखभाल भी की जाय। डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला पंचायत व नगर निकायों अन्तर्गत संचालित गो संरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण तथा केयर टेकरों के भुगतान इत्यादि की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाय। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत संचालित गोवंशों का नियमित निरीक्षण करते रहें। सहभागिता योजना अन्तर्गत परिवारों को दान किये गयेे गोवंशों का सत्यापन भी करते रहें।
डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवाचार के माध्यम से गोशाला में उपलब्ध गोबर का सुदपयोग कर गोशाला को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाय। डीएम ने कहा कि गोशाला की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु क्रिटिकल योजना के तहत मांग कर ली जाय। डीएम ने यह भी सुझाव दिया गोशालाओं को मौसमों के अनुकूल बनाने के लिए आवश्यकतानुसार पौधरोपण भी करा दिया जाय। डीएम ने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का भ्रमण कर संरक्षित गोवंशों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं। बैठक के दौरान डीएम ने अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक का संचालन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, सदर के राकेश कुमार मौर्या, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिपेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
                   
बहराइच: सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला, टीडीएस कटौती का पढ़ाया गया पाठ
बहराइच। जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया, नियम एवं सुधार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में सेमीनार/कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला के दौरान आयकर अधिकारी, टीडीएस, लखनऊ संजय कुमार, आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.), सुलतानपुर बृजेश राजौरिया, आयकर निरीक्षक सुश्री निधि मिश्रा व समीक्षा कटियार द्वारा मौजूद आहरण वितरण अधिकारियों को आयकर कटौती की प्रक्रिया, त्रैमासिक टी.डी.एस. स्टेटमेंट्स को दाखिल करने तथा इस प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विषय विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिया गया कि आयकर की कटौती कर समय पर जमा कराएं अन्यथा की स्थिति में आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में आगाह किया गया।  आयकर आयुक्त एवं अपर आयकर आयुक्त, टीडीएस लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली कार्यशाला में वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
                   
बहराइच: बालिका दिवस पर एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा कामिनी सिंह

सुमेधा सिंह बनी मुख्य विकास अधिकारी
अधिकारी बनी छात्राओं ने की जन सुनवाई
बहराइच। संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टेªट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द के नेतृत्व में बाल शिक्षा निकेतन बहराइच की कक्षा 10 की छात्रा कामिनी सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया। जबकि विकास भवन सभागार में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में छात्रा सुमेधा सिंह को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी कामिनी सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक ढंग से त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। 
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द द्वारा बताया गया की मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक दिन का अधिकारी बनाया गया। जिससे बालिकाओं में उत्साहवर्धन होगा और संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुॅचने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ शक्ति संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), स्पान्सर योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना (विधवा पेंशन), वन स्टाप सेन्टर, तथा चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली एंव वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित सभी महिला हेल्प लाइन नंम्बर 1076, 112, 181, 1098, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को स्कूल बैग, पानी बोतल, जामेटरी बाक्स, लन्च बाक्स, लन्च पैकेट, सेलीब्रेशन पैक चाकलेट, इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सहित अन्य सम्बन्धित, शिक्षण संस्थाओं, प्रधानाचार्य शिक्षकाएं, महिला थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बहराइच: थाना कोतवाली नानपारा में डीएम व एसपी ने की बैठक
विधायक नानपारा की मौजूदगी में सत्पन्न हुई बैठक
नगर क्षेत्र का किया डीएम एसपी ने किया भ्रमण
बहराइच। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की मौजूदगी में कोतवाली नानपारा में कस्बे के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए अपील की कि आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के किसी प्रयास को पूरी गम्भीरता के साथ लिया जायेगा। शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। डीएम एसपी ने कहा कि अभी तक जिले में सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए हैं, जिला प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से आगामी त्यौहार भी सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।
डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद में धारा-163 प्रभावी है सभी लोग निषेधाज्ञा का पालन करते हुए हंसी खुशी के साथ त्यौहार मनाये। डीएम एसपी ने कहा कि जनपदवासियों के जानमाल की सुरक्षा जिला प्रशासन का नैतिक दायित्व है। लोगों से अपील की गई कि सोशल मीडिया का उपयोग पूरी सावधानी के साथ किया जाए। डीएम एसपी ने कहा कि एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है इसके लिए स्थानीय सूचना तन्त्र पूरी तरह से सक्रिय है। यदि कहीं पर कोई अप्रिय तथ्य किसी के संज्ञान में आता है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दी जाय।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर परम्परागत ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील करते हुए डीएम एसपी ने सुझाव दिया कि धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन न करें और त्यौहारों की पवित्रता केे मद्देनज़र लोगों को नशे का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी किया जाय। सभी धर्म के अनुयायी एक दूसरे के धार्मिक स्थलों एवं महापुरूषों का सम्मान करें। सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त जन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ व निष्पक्ष रहते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा।
विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने बैठक के माध्यम से कस्बावासियों से अपील की कि आपसी भाई चारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनायें। श्री वर्मा ने बैठक में मौजूद संभ्रांतजनों का आहवान किया कि शान्ति वयस्था बनाये रखने में ज़िला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। श्री वर्मा ने सुझाव दिया कि दोनों सम्प्रदाय के पांच-पांच संभ्रान्तजनों की एक समिति बना दी जाय। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, तहसीलदार अजय यादव, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी तथा कस्बे के गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त डीएम व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण भी किया।