बारिश से लोगों को राहत मिलेगी या मौसम भक्ति के रंग में भंग डालेगा, जाने झारखंड में आज कहां बज्रपात और बारिश होगी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

झारखंड में इस बार मानसून मेहरबान रहा लेकिन दुर्गा पूजा के पंचमी से मौसम में बदलाव के साथ बरसात ने थोड़ी खलल डाल दी है। एक तरफ दुर्गा पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं। वहीं, मंगलवार को झारखंड के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। संताल परगना के साथ राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में भी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में भी 35 मिमी के आसपास बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बुधवार को भी राजधानी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में कुछ स्थानों पर गर्जन और बारिश हो सकती है। 

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि साउथ वेस्ट से जो हवा आ रही है, उसमें नमी है. वहीं नॉर्थ से आ रही हवा ड्राई है. ऐसे में मॉइश्चर और ड्राई हवा के मिलने की वजह से बारिश की स्थिति आज भी देखने को मिलेगी।

वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अच्छी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। आज भी दुर्गा पूजा मेला घूमने के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। शाम में बारिश की अच्छी खासी संभावना है। इसलिए इस समय बाहर भी हैं तो कोई सुरक्षित स्थान में शरण लें भूलकर भी पेड़ के नीचे या खुले में न रहें बल्कि, पक्के मकान में शरण लें।

बाइट,, अभिषेक आनंद वैज्ञानिक मौसम विभाग

पूर्व मंत्री सरयू राय ने बन्ना गुप्ता के लगाए आरोपों का किया खंडन


कहा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड के पूरी सरकार को बीमार बना दिया है

सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र से लड़ सकते हैं चुनाव

रिपोर्टर जयंत कुमार 

विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच खटपट की खबरे हमेशा सुर्खियों में रही है। कल बन्ना गुप्ता, अपने ऊपर हुए एक यौन शोषण मामले में एफआईआर का जिक्र करते हुए तीन लोगो को इसका दोषी बता रहे थे। जिसे लेकर आज सरयू राय ने खंडन किया। 

सरयू राय ने बन्ना गुप्ता के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 23 अप्रैल 2023 में महिला के साथ अश्लील वार्ता वाले वीडियो का जिक्र किया, तो वही इस बार के एफआईआर पर कहा कि इसका कोई फलाफल नहीं निकलेगा और मामला ठंढे बस्ते में चला जाएगा। चुकी 2023 में महिला के साथ आई अश्लील वीडियो की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने पुलिस की करवाई पर भी सवाल खड़ा किया।

इस दौरान उन्होंने एक बात और कहीं की वह जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसके लिए सरयू राय में एनडीए गठबंधन के निर्णय के ऊपर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर एनडीए गठबंधन जमशेदपुर पश्चिम क्षेत्र का टिकट देती है तो मैं बन्ना गुप्ता के खिलाफ वहां से चुनाव लड़ूंगा।

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल में कोयंबटूर के आदियोगी शिव का 50 फिट ऊंचा मूर्ति विराजमान


पंडाल में माता रानी योग की मुद्रा में विराजमान, कोयंबटूर की तरह छह मिनट का लेजर शो आकर्षण का केंद्र, 

पंडाल की दोनों ओर दीवारों पर शिवलिंग, नंदी, डमरू और सांप की कलाकृति

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर एक से बढ़कर एक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। कहा जाता है कि कोलकाता के बाद राजधानी रांची में सबसे अच्छा पंडाल बनाया जाता है। इसी क्रम में आज आप को रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाए गए केदारनाथ मंदिर और उज्जैन के महाकाल का दर्शन करा रहे है। इस पूजा पंडाल में 50 फीट ऊंची कोयंबटूर के आदियोगी शिव की मूर्ति बनाई गई है। जो भक्तों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 पंडाल की दोनों ओर दीवारों पर शिवलिंग, नंदी, डमरू और सांप की कलाकृति भक्तों को आकर्षित कर रही है।

पंडाल का रंग पुराने पत्थर की रंग के जैसा है जो देखने से लग रहा है कि पूरा पंडाल इन्हीं पत्थरों से बना हुआ है।समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने सोमवार को बताया कि पंडाल निर्माण में 40 लाख रुपये खर्च किये गए हैं और मूर्ति में दो लाख रुपये। 

इस पंडाल की एक खास बात और भी है कि यहां कोयंबटूर की तरह भगवान शंकर के ऊपर बनाए गए लेजर शो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेजर शो के बाद भक्ति पंडाल के अंदर प्रवेश करेंगे तो यहां माता रानी योग की मुद्रा में विराजमान दिखेंगी। मां के 10 हाथों में से दो हाथ योग की विभिन्न मुद्राओं को करते हुए दिखाई देगा। मां अन्य आठ हाथों में विभिन्न अस्त्र-शस्त्र लिये हुए है। मां के आसन के नीचे सिंह महिषासुर से लड़ते हुए नजर आयेगा। मां की प्रतिमा की ऊंचाई 12 फीट है।

यौन शोषण की फर्जी FIR पर भड़के मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा सरयू राय गैंग की कुंठित मानसिकता उजागर


रिपोर्टर जयंत कुमार 

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल उनके खिलाफ एक यौन शोषण का एफआईआर होता है जिसको लेकर वह काफी भड़के हुए हैं। जिसे वो फर्जी बता रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता एक प्रेस वार्ता कर उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी 23 अप्रैल 2023 को भी एक फर्जी वीडियो हमारे खिलाफ जारी किया था और फिर से एक बार 6 अक्टूबर को फर्जी एफआईआर करते। इससे मेरे राजनीतिक विरोधियों की नीचता और कुंठित मानसिकता सामने आती है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनके विरुद्ध यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने की झूठी खबर चलाने तथा फर्जी एफआइआर वायरल करने में पूर्व मंत्री सरयू राय और उनके गैंग का हाथ है। 

उन्होंने सीधे सरयू राय पर आरोप लगाते हुए कहा सरयू राय लगातार उनके विरुद्ध साजिश रच रहे है। पिछली बार भी उनकी गैंग के सम्मिलित लोग 23 अप्रैल 2023 को मेरे विरुद्ध फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित किया था। फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में जमशेदपुर में कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसका अनुसंधान चल रहा है। 

बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस बार भी सरयू राय के समर्थकों के द्वारा मेरी राजनीतिक छवि बिगड़ना और चरित्र हनन करने का दुस्साहस किया जा रहा है। जो खुद में थाना वकील जज बनकर किसी के भी चरित्र का हनन करने में संकोच नहीं करते।

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ अनावरण, सिलिकॉन से बने मूर्ति रहेगा आकर्षण का केंद्र


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गई है। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति नवरात्र के पंचमी तिथि आज 7 अक्टूबर को श्रद्धालुओं के लिए अनावरण कर दी। 

झारखंड की राजधानी रांची में हर साल दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलती है। इस वर्ष चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल की थीम आरंभ ही अंत है। इस साल इस क्लब द्वारा काशी विश्वनाथ के दशाश्वमेध घाट का भव्य नजारा देखने को मिलेगा।

 इसके अलावा साधु संत भी अलग अलग मुद्रा में आसन करते नजर आएंगे। इस पंडाल में दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण सिलिकॉन से किया गया है। साथ ही अन्य साधु संत के मूर्ति है उसे भी सिलिकॉन से बनाया गया है। जो देखने में बिल्कुल मनुष्य जैसा प्रतीत होगा।

 वही मां दुर्गा के प्रतिमा की बात करें तो इसकी ऊंचाई 15 फीट की होगी। प्रतिमा का निर्माण बंगाल के कारीगर के द्वारा किया गया है। पंडाल में रंग बिरंगे बल्ब भी लगाए गए हैं जो इसकी शोभा को बढ़ा रहे हैं।

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति का पंडाल 100 फीट लंबा, 75 फीट चौड़ा, और 64 फीट ऊंचा है। पंडाल के अनावरण के बाद यहां भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। नवरात्र के छठे दिन बिहार के सुप्रसिद्ध गायक पवन सिंह, अरविंद अकेला (कल्लू), आर्यन, प्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी और सोना सिंह अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे।

इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के द्वारा संध्या में बनारस से आए 11 पुरोहितों के द्वारा काशी विश्वनाथ गंगा आरती के तर्ज पर मां भवानी का महा आरती आयोजित की जानी है वही आरती के तत्पश्चात महाकाल उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक गजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति की जाएगी।

विजयदशमी 12 अक्टूबर तक मनोरम दुर्गा उत्सव के साथ-साथ मधुर सांस्कृतिक संध्या एवं समाज के हर तबके और वर्ग के लोगों को सम्मानित करने जा रहा है.

गोगो दीदी योजना को लेकर छिड़ गया जंग, हेमंत सरकार का एक्शन, जानिए क्या दिया गया तर्क, भाजपा ने क्या कहा


रिपोर्टर जयंत कुमार 

भाजपा के द्वारा संकल्प पत्र के माध्यम से जारी गोगो दीदी योजना को लेकर झारखंड में जंग छिड़ गई है। जहां हेमंत सरकार के द्वारा मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा गोगो दीदी योजना ला रही है। और कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो गोगो दीदी योजना से 2100 रुपए देगी। 

इसके लिए पहले से फॉर्म भरा जा रहा है। कहा गया कि जनवरी से ही रजिस्टर्ड महिलाओं को गोगो दीदी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

इसे लेकर भाजपा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा गोगो दीदी योजना से झामुमो घबरा गई है। अपने तुगलकी फरमानों से अधिकारियों पर दबाव बनाकर इस योजना के बारे में महिलाओं को जन जागृत करने के उद्देश्य से उतरी भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रही है।

दूसरी ओर हेमंत सरकार इसे गलत मान रही है। उसका कहना है कि इस तरह का प्रलोभन अवैध है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गोगो दीदी योजना के फार्म में रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं है तो यह साफ तौर पर प्रतीत होता है कि फर्जी है। ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व है कि इस फर्जीवाड़ा को बंद कराए। 

बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोगो दीदी योजना को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस तरह से चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन हो रहा है। कोई भी योजना के संबंध में चुनाव से पहले नहीं भराया जा सकता, जिन्हें चुनाव के बाद लागू किया जाना है।

रांची में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक नियमों में किए गए बदलाव


पूजा में घूमने से पहले देख लें ट्रैफिक नियम, वरना होगी परेशानी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा का पंडाल सज चुका है, जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिकोन से खास व्यवस्था की गई है। वहीं, दुर्गा पूजा में रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने पूजा के मौके पर रांची में 9 से 13 अक्टूबर तक भारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है, जो सभी रोड पर सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

प्राइवेट और यात्री वाहनों के लिए भी नया रूट चार्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। दुर्गा पूजा के दौरान शहर में जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है।

प्राइवेट और यात्री वाहनों के लिए 9 से 13 अक्टूबर तक हर दिन शाम 4:00 बजे से दूसरे दिन सुबह 4:00 बजे तक कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड में आने वाले सभी प्राइवेट वाहन सैनिक मार्केट तक ही जा सकेंगे।

पिस्कामोड़ से न्यू मार्केट की ओर आने वाली सभी छोटी गाड़ियों का परिचालन शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक मीनाक्षी सिनेमा हॉल से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक से हरमू चौक की ओर रहेगा।

हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों को बीजेपी कार्यालय के पास से पिपरा टोली होकर कटहल मोड, हेहल होते हुए पिस्का मोड़ जाना होगा। कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियों को जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक आना होगा।

कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली गाड़ियां लाइन टैंक रोड रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड तक और डंगरा टोली से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी।

हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरगोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जाएंगी। कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए जमशेदपुर की ओर जा सकती हैं।

लालपुर चौक से कचहरी चौक आने वाली छोटी गाड़ियों को जेपीएससी कार्यालय तक और बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रैकर स्टैंड तक ही जा सकेंगी। डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ियां मिशन चौक तक ही आ सकेंगी। लालपुर से कोकर जाने वाले मार्ग को वन वे कर दिया गया है। लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे।

ये थे रांची में दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, अब जाने कहां कर सकते हैं गाड़ी पार्किंग

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के साथ-साथ कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। डोरंडा सुजाता चौक से मेन रोड आने वाले प्राइवेट और दो पहिया वाहन सैनिक मार्केट, जी एल चर्च कॉम्प्लेक्स परिसर में पार्क कर सकेंगे। फिरालाल से बकरी बाजार की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन जिला स्कूल, बालकृष्ण स्कूल कैंपस में पार्क कर सकेंगे।

डंगराटोली से सर्जना चौक की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मिशन चौक के पास, संत जोंस स्कूल कैंपस में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

स्टेशन रोड पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड़ तक रोड के दोनों तरफ और रेलवे पार्किंग में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

लालपुर से कोकर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन साधु मैदान और बिजली ऑफिस में पार्क कर सकेंगे। खेल गांव से कोकर पूजा पंडाल जाने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा राम लखन यादव कॉलेज केंपस में वाहन पार्क किए जा सकेंगे। कांके रोड से बकरी बाजार जाने वाले वाहन न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड में पार्क किए जा सकेंगे।

हरमू बाइपास से किशोरगंज तक जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे वाहन पार्क कर सकते हैं। हरमू चौक के पास पूजा पंडाल में जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन को हरमू मैदान में खड़ा कर सकते हैं।

पुराना विधानसभा मैदान स्थित पंडाल में जाने के लिए श्रद्धालु अपने वाहन को शहीद मैदान में पार्क सकते हैं।

झारखंड को जल्द मिलेगा अपना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल,


स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे शिलान्यास

पैसे के अभाव में झारखंड के मरीजो की नहीं जाएगी जान, गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों से मिलेगी छुट्टी

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड सरकार के नेक प्रयास और अपोलो हॉस्पिटल्स इन्टरप्राइजेज के बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करानें की प्रतिबद्धता से अब झारखंड के मरीजों को गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए देश के दूसरे शहरों के अस्पतालों का चक्कर काटनें से मुक्ति मिलेगी।

 जी हां अब वो दिन दूर नहीं जब रांची में ही वो हर इलाज संभव होगा जिसके लिए झारखंड के लोगों को नई दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों की ओर रूख करना पड़ता है। दरअसल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 7 अक्टुबर 2024 को रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे।

स्मार्ट सिटी में बनने वाला 310 बेड के इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रसिद्ध हृदय देखभाल, अत्याधुनिक कैंसर उपचार, दयालु मातृ स्वास्थ्य, विशेष बाल चिकित्सा की व्यवस्था होगी। यह अस्पताल आपके जीवन के हर चरण पर आपके साथ रहेगा। 

यहां हृदय विज्ञान सहित 50 से ज्यादा नैदानिक विशिष्टताएं उपलब्ध होगी। गैस्ट्रोसाइंसेज, न्यूरो साइंसेज, रीनल साइंसेज, ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, आंकोलॉजी, आपातकालीन और आघात से बचाव के लिए हमेशा विशेषज्ञ और उपकरण उपलब्ध रहेंगे। इस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब्स, एमआरआई, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, सिटी स्कैन, पीएफटी इत्यादि जो उन्नत देखभाल के लिए जरुरी होता है वो सबकुछ रहेगा। 

 गौरतलब है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अत्याधुनिक नवाचारों और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवा के लिए अपोलो विश्व प्रसिद्ध अस्पतालों की सूची में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है।

झारखंड राज्य एम.पी.डब्ल्यू. कर्मचारी संघ, झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड राज्य एम.पी.डब्ल्यू. कर्मचारी संघ, झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं संविदा/अनुबंध/एकमुश्त झारखंड कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

 इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष हर्ष जताया तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार विभिन्न विभागों के कर्मियों सहित सभी वर्ग-समुदाय को निरंतर उनका हक अधिकार देने का कार्य कर रही है। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कुछ अन्य महत्वपूर्ण मांगों एवं अपनी भावनाओं से अवगत कराया।

 इस अवसर पर झारखंड राज्य एम.पी.डब्ल्यू. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव मंगल हेंब्रम सहित सैकड़ों की संख्या में संघ के सदस्यउपस्थित थे।

झारखंड में BJP ने संकल्प घोषणा पत्र के माध्यम से पंच प्रण जारी किया, जिसे JMM ने झारखंड सरकार का कॉपी पेस्ट बताया


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर  झारखंड में बीजेपी के द्वारा 5 अक्टूबर को पंच प्रण जारी किया गया है एक तरह से कह सकते हैं की संकल्प पत्र के पांच प्रमुख बिंदुओं को राज्य की जनता के बीच लाने का काम किया गया है। अब आपको बताते हैं कि भाजपा का पांच प्राण है क्या? 

1) भाजपा का जो पहले संकल्प है वो गोगो दीदी योजना है। इसके तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को, 2100 रुपए वित्तीय सहायता के रूप में दी जाएगी। बता दे की संथाल में गोगो का मतलब मां और दीदी होता है।

2) इसके साथ ही भाजपा की अगर सरकार बनती है तो वो राज्य में लक्ष्मी जोहर शुरू करेगी इसके तहत सभी घरों में ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर और साल में दो मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

3) भारतीय जनता पार्टी सुनिश्चित रोजगार शुरू करेगी इसके तहत झारखंड में युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख स्वरोजगार के अवसर पूरा करेगी। इसके अलावा खाली सरकारी पदों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी भरती की जाएगी  

4) इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी युवाओं की चुनौतियों का समाधान करेगी जो अपना करियर शुरू करने में संघर्ष कर रहे हैं .....इसके लिए हर स्नातक और स्नातकोत्तक युवा को 2 साल के लिए प्रति महीना ₹2000 का युवा साथी भत्ता देगी इससे उन्हें अपनी पढ़ाई और करियर के खर्चों जैसे की किताबें और कोचिंग फीस को पूरा करने में मदद मिलेगी

5) भाजपा ने अपने पांचवें घोषणा पत्र में कहा कि सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास सुनिश्चित करने के लिए घरों के निर्माण के लिए मुक्त बालू उपलब्ध कराएगी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण रूप से लागू करके 21 लाख घरों का निर्माण और प्रत्येक को एक लाख की बड़ी हुई सहायता राशि प्रदान करेगी। 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए प्रथम घोषणा पत्र को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा का प्रपंच करार दिया है।झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गोगो-दीदी योजना में अब इन्हें बताना पड़ रहा है कि संथाली भाषा गोगो का अर्थ क्या होता है, गोगो का मतलब मंईयां होता है। इस तरह यह मंईयां सम्मान योजना की नकल है।मईया सम्मान योजना से महिलाएं और राज्य की बेटियां लाभान्वित हो रही थी इस योजना को रुकवाने के लिए भाजपा के लोग हाई कोर्ट तक चले गए पीआईएल तक दर्ज करवा दिया। 

 सस्ता सिलेंडर देने की योजना कांग्रेस की कई प्रदेशों में चल रही सरकार की नकल है, सबको आवास देने की योजना हेमंत सोरेन सरकार की अबुआ आवास योजना का नकल है। ऐसे भी राज्य की जनता जानती है कि बीजेपी जो भी वादा करती है वह कभी पूरा नहीं करती।

बीजेपी के पास राज्य की जनता के लिए करने को कुछ भी नहीं, हमारी सरकार की योजनाओं का कॉपी पेस्ट करते है ।

हमारी योजनाओं से इस प्रकार भयभीत हुए कि हमारी योजना को दोहराने के लिए पंच प्रण लेकर आना पड़ा ..... , सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव में भाजपा दहाई का अंक भी नही छू पाएगी ......