बीसीसीएल ने 50 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया

Image 2Image 4

धनबाद : भारत कोकिंग को लिमिटेड के कम्युनिटी हॉल में मंगलवार को एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।उनहो ने कहा की जिनके परिवार वर्षों तक बीसीसीएल में अपनी सेवाएं दी, 49 वैसे लोग थे जिनको अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया।

एक महिला को नियोजन के जगह पैसा दिया जाएगा। सीएमडी समीरण दत्त ने कहा कि यह हमारे परिवार का ही एक हिस्सा है जिनका खालीपन को हम दूर तो नहीं कर सकते मगर मेरा प्रयास रहेगा, कि इनका हम हमेशा सहारा बने। 

पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और इनका नाम 0.1 दिया गया।सीएमडी समीरान दत्त ने आगे कहा की ये सिर्फ एक नौकरी नहीं है बल के यह हमारा वचन है कि हम जीवन के हर मोड़ पर अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे।

उन्होंने डायरेक्ट पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया का काफी सराहना किया और कहा कि उन्होंने जो अभियान चालू किया है वह सराहनीय है, साथी जनरल मैनेजर पर्सनल विद्युत साहा, जीएम ई ई, एसपी राय और उनकी टीम को भी बधाई दी, वर्ष 2021 में 247 आश्रितो, वर्ष 2022 में 377 आश्रित, 2023 में 470, को नियुक्ति पत्र सोपा गया,इस वर्ष 266 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

2021 से अब तक 1360 आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया गया, इस वर्ष का आंकड़ा 1460 हो चुका है, इस तरह का कार्यक्रम अब निरंतर चलता रहेगा, वहीं बीसीसीएल के सीएमडी ने आर के सहाय निदेशक वित्त की काफी तारीफ की दुर्गा पूजा से पहले बोनस का भुगतान करना एक सराहनीय कदम रहा, साथ ही संजय कुमार सिंह डायरेक्टर टेक्निकल का भी काफी तारीफ किया।

उन्होंने कहा कि कंपनी को ऊंचाई ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एरिया के जनरल मैनेजर और पर्सनल डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित थे।

धनबाद और जम्मूतवी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू


Image 2Image 4

01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से होगी रवाना

धनबाद : त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु गोमोह- पारसनाथ- हजारीबाग- कोडरमा- गया- डीडीयू- वाराणसी- प्रयागराज- दिल्ली- अंबाला कैंट के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/ 03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 27.11.2024 तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा ।

 इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे ।  

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमोह, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी । 

वापसी में, गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.10.2024 से 27.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 10.20 बजे कोडरमा, 10.52 बजे हजारीबाग रोड, 11.30 बजे पारसनाथ एवं 11.52 बजे गोमोह रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।

प्रधानमंत्री जी! रिटायर्ड कोल कर्मियों का क्या है कसूर, भेजा गया है त्राहिमाम संदेश?*
Image 2Image 4

धनबाद : देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया में अभी बोनस की खूब चर्चा है. 2024 में सर्वाधिक बोनस 93,750 रुपए देने की घोषणा हुई है. कोल् इंडिया का लाभ भी इस साल अधिक हुआ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोल इंडिया के एक समय के अध्यक्ष रहे एसके चौधरी की पेंशन फिलहाल ₹2500 प्रति महीने से कम है. यह दावा कोल् पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद का है. उन्होंने प्रधानमंत्री सहित सभी राजनीतिक दल, केंद्रीय ट्रेड यूनियन, सभी सामाजिक संगठन तथा प्रभावशाली नागरिकों से आग्रह किया है कि कोयला उद्योग के रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन को बढ़ाने में मदद करे. उनका कहना है कि रिटायर्ड कोल् पेंशनर्स की जिंदगी काफी कठिनाई में है. निम्न कैटेगरी के लोगों का पेंशन तो कम है ही, एक समय के कोल इंडिया के अध्यक्ष रहे एस के चौधरी की भी पेंशन ₹2500 प्रति महीने से कम है. दावा किया गया है कि 26 वर्षों में एक बार भी पेंशन में संशोधन नहीं हुआ है. कोयला उद्योग जोखिम भरा उद्योग है. जहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. मजदूर जान गवाते है. जब वह रिटायर्ड करते है तो उन्हें संकट में जीना पड़ता है. ऐसे उद्योग के रिटायर्ड कर्मियों को दुख भरा जीवन जीने को विवश करना देश के माथे पर बड़ा कलंक है. उन्होंने यह भी कहा है कि कोल् इंडिया के तत्कालीन अध्यक्ष ने कोयला सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पहले के रिटायर्ड कोल् कर्मियों की पेंशन काफी कम है. रिटायर्ड कोल् कर्मियों की पेंशन समस्या को दूर करने का उन्होंने सुझाव भी दिया था. उनका यह भी सुझाव था कि वर्तमान में रिटायर्ड कोल् कर्मियों को मिलने वाली पेंशन की कम से कम आधी राशि पहले के रिटायर्ड कर्मियों को मिले. इस काम में कोल इंडिया, मंत्रालय को सहयोग देगा. लेकिन मंत्रालय ने उनके सुझाव को अनदेखी कर दी. इस बीच लगभग एक लाख रिटायर्ड कोल् कर्मी अपनी जान गवा चुके है. उन्होंने प्रधानमंत्री सहित सभी लोगों से आग्रह किया है कि रिटायर्ड कोल् कर्मियों की पेंशन की राशि बढ़वाने में सहयोग करे.
धनबाद में जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े चली गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
धनबाद में जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े चली गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

धनबाद में जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े चली गोली, इलाज के दौरान हुई मौत

धनबाद में दिनदहाड़े चली गोली इलाज के दौरान जमीन कारोबारी की मौत,सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस


Image 2Image 4

धनबाद -सदर थाना इलाके के नावाडीह में जमीन कारोबारी को सटा कर गोली मारी गई असर्फी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।मौके पर धनबाद पुलिस के डीएसपी और थानेदार छानबीन कर रहे हैं।घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।

अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। गोली मारने के बाद बाईक सवार तीन अपराधी भाग निकले। मरने वाला पांडरपाला का रहने वाला शहाबुद्दीन सिद्दीकी बताया गया है। 

 बता दें कि विनोद बिहारी चौक के पास में शहाबुद्दीन सिद्दीकी का कार्यालय है, वह झरिया से लौटकर ऑफिस जा रहा था उसी समय घात लगाए अपराधियों ने सटाकर गोली दाग दी। उसके बाद आनन फानन में उसे अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। 

डीएसपी विधि व्यवस्था,DSP साइबर,dsp ट्रैफिक भी पहुंचे, मामले की जांच पुलिस कर रही है। डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने बताया कि जो भी अपराधी घटना में शामिल है उसकी छानबीन चल रही है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनवा संपन्न, गौरी शंकर चौहान अध्यक्ष निर्वाचित
को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनवा संपन्न, गौरी शंकर चौहान अध्यक्ष निर्वाचित

को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनवा संपन्न, गौरी शंकर चौहान अध्यक्ष निर्वाचित

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने की क्राइम मीटिंग लंबित मामले के निष्पादन और दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था पर दिया निर्देश*
Image 2Image 4

झारखंड डेस्क धनबाद : एसएसपी द्वारा बैठक में लंबित कांडों के अनुसंधान तेज करने का निर्देश दिया गया। वहीं अपराधिक गतिविधि, अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान आगामी दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर थाना प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसएसपी महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। वहीं थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था बनाए रखने, श्रद्धालुओं के आवागमन में सुरक्षा सुनिश्चित करने, असमाजिक व शरारती तत्वों पर निगरानी रखने, छेड़खानी व छीनतई की घटना ना हो इस पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया गया। एसएसपी महोदय ने सभी पूजा पंडाल का भौतिक निरीक्षण कर समिति से समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। उन्होंने सभी पूजा पंडाल व मेले में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, वॉलिंटियर का पहचान पत्र सुनिश्चित करने को कहा। दुर्गा पूजा के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर रोक रहेगी लिहाजा अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। किसी तरह की अफवाह एवं भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान एसएसपी ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और लंबित कांडों के निष्पादन करने संबंधित निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए। सभी थाना प्रभारियो व अनुसन्धानकर्ताओं को लंबित मामलों को जल्द निष्पादित करने को कहा। उन्होने अपराध नियंत्रण के लिए सभी थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, खासकर बैंक, रेलवे स्टेशन के अलावा बाजार, मॉल व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्ती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ वाहन जांच के अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया। एसएसपी महोदय ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा साथ ही अवैध शराब व मादक पदार्थ के खरीद-बिक्री एवं तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारी को लेकर उपायुक्त व एसएसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
Image 2Image 4

धनबाद : झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दन सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने शुक्रवार की देर शाम बलियापुर हवाई पट्टी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक एप्रोच रोड, वीवीआइपी व वीआइपी वाहनों की पार्किंग, बस पार्किंग, लाभुक व आमजनों के बैठने की व्यवस्था, वॉर रूम, लंच स्पेस, माननीय मुख्यमंत्री के लिए रेस्ट रूम, पेवेलियन, पगोड़ा, स्टॉल, योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास का शिलापट्ट, बंटिंग व ब्रैंडिंग, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई, सुरक्षा, स्टेज, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 का आयोजन आगामी 30 सितंबर 2024 को बलियापुर हवाई पट्टी में प्रस्तावित है। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सहित कई माननीय मंत्री, माननीय विधायक सहित गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा व एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन के साथ नगर आयुक्त श्री रविराज शर्मा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष कुमार, एसडीओ श्री राजेश कुमार, श्रम अधिक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आनंद कुमार, बीडीओ बलियापुर श्री राजेश सिन्हा, सीओ श्री सुदीप एक्का, थाना प्रभारी बलियापुर श्री आशिष भारती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविंद सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री चंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत, समस्याओं के निष्पादन हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
Image 2Image 4

* धनबाद : शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा द्वारा कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।जनता दरबार में मुख्यतः पेंशन, अनुकंपा में बहाली, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, मुआवजा, सड़क निर्माण, रोजगार, आर्म लाइसेंस, अवैध कब्जा, साइबर क्राइम, जाति प्रमाण पत्र, मुखिया पर मनमानी समेत अन्य समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
भोजपुरी गीतों में अश्लीलता की पराकाष्ठा दुःखद है, कुछ लोग अश्लीलता के सहारे शॉर्टकट रास्ता तय कर भोजपुरी का अहित कर रहे हैं :भरत शर्मा व्यास*
Image 2Image 4

झा. डेस्क धनबाद : भोजपुरी गीतों के प्रसिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास ने धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आजकल भोजपुरी गीतों में जिस रफ्तार से अश्लीलता बढ़ी है और लोगो के बीच तुरंत प्रसिद्धि पाने के लिए भोजपुरी भाषा और संस्कृति को दूषित कुछ लोगों ने कर दिया वह बहुत दुखद है. उन्होंने कहा अश्लीलता और फुहरपन फैला कर और ठुमका लगाकर जो लोग आज भोजपुरी के बड़े कलाकार बानने की कोशिश कर रहे हैं वे सभी हकीकत में कलाकार नहीं नचनिया हैं. उन्होंने कहा ऐसी बात नहीं है की भोजपुरी के सभी कलाकार अश्लीलता जैसे शार्ट कट रास्ते पर चलकर आगे बढ़ रहे कई कलाकार भोजपुरी में अच्छे और भोजपुरी मिट्टी की लॉज रखते हुए अच्छे कलाकार भी हैं. बता दें कि भरत शर्मा शर्मा व्यास बुधवार को धनबाद पहुंचे हैं. और मीडिया द्वारा पूछे गए सावलों के जवाब में ये बाते कहीं. भरत शर्मा व्यास का धनबाद से पुराना नाता रहा और वे कुमारधुबी स्थित मैकनली भारत कंपनी में काम भी कर चुके हैं, अपने शुरुआती गायन के दिनों में वे कुमारधुबी के तालडांगा में रहते थे. जहाँ आज भी उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं.