धनबाद और जम्मूतवी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से होगी रवाना
धनबाद : त्यौहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु गोमोह- पारसनाथ- हजारीबाग- कोडरमा- गया- डीडीयू- वाराणसी- प्रयागराज- दिल्ली- अंबाला कैंट के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 03309/ 03310 एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन दिनांक 01.10.2024 से 27.11.2024 तक धनबाद से प्रत्येक मंगलवार को तथा जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को किया जायेगा ।
इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 20 कोच होंगे ।
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.10.2024 से 26.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से 10.10 बजे खुलकर 10.35 बजे गोमोह, 10.50 बजे पारसनाथ, 11.12 बजे हजारीबाग रोड, 11.42 बजे कोडरमा रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 02.10.2024 से 27.11.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 10.20 बजे कोडरमा, 10.52 बजे हजारीबाग रोड, 11.30 बजे पारसनाथ एवं 11.52 बजे गोमोह रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
Oct 09 2024, 11:53