मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर क्षेत्र के थाना धूमनगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में व अपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची के निर्देशन में व पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-05 के तहत नगर जोन के थाना धूमनगंज के प्रभारी निरीक्षक अमर नाथ राय के कुशल नेतृत्व में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में जागरूक करते हुए गुड-टच, बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090, आपातकालीन सेवा यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही महिला हेल्प डेस्क, एण्टी-रोमियो स्क्वाड, शक्ति दीदी अभियान व आत्मरक्षा सम्बंधी टिप्स एवं कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय पोषण मिशन, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नारी उत्थान विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज कार्यालय में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुश्री अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, प्रयागराज द्वारा फीता काटकर किया गया।

प्रदर्शनी अवलोकन उपरांत मुख्य अतिथि महोदया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित प्रदर्शनी निश्चित ही महिलाओं की प्रगति और उत्थान की कल्पना को साकार रूप प्रदान करती है। महिलाओं के सम्बन्ध में ब्रिटिश सरकार के समय में पारित कानूनों द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की नींव रखी गई जिसे वर्तमान सरकार मूर्त रूप देने का प्रयास प्रदान कर रही है। प्रदर्शिनी निश्चित ही महिलाओं और बालिकाओं को बेहतर भविष्य रेखांकित करती है इसके लिए उन्होंने आयोजक क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज को धन्यावाद दिया।

प्रदर्शनी में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण सम्बन्धी ब्रिटिश सरकार में पारित कानूनों के अभिलेख प्रदर्शित किये गये। इन अभिलेखों में प्रमुख रूप से हिन्दू विवाह में तलाक का अधिकार, हिन्दू विधवाओं के गुजारे भत्ते की राशि निश्चित करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत बिल, महिलाओं को नौकरी का अधिकार सन् 1934, बाल विवाह रोकने सम्बन्धी बिल सन् 1927, लड़कियों को अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान करने हेतु सरकारी स्कूल खोलने का प्रस्ताव, महिलाओं का वकालत का अधिकार, पुत्रिओं को सम्पत्ति का अधिकार का समर्थन सन 1939 तथा अन्य अभिलेख प्रदर्शित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा कार्यालय में वृक्षारोपड़ भी किया गया। डा0 प्रदीप मौर्य प्रभारी एन.सी.सी. एवं स्काउट जी.आई.सी. द्वारा समस्त कैडटों को अभिलेखागार की प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदया को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर डा0 अंगद पटेल सदस्य भाजपा, डा0 कुलभूषण पटेल, श्र् राजेन्द्र तिवारी दुकानजी, यज्ञ नारायण पटेल, उमेश कनौजिया, रवीन्द्र यादव जी.आई.सी., प्रियंका यादव, डा0 कीर्ति पटेल, डा0 स्मृति शुक्ला, ज्योत्सना चौधरी, राजर्षि मिश्रा,( सभी प्रवक्ताऐं पत्राचार संस्थान उ0प्र0), डा0 रश्मि शुक्ला, अभिषेक श्रीवास्तव, रोशन लाल, अजय कुमार मौर्य, मो. शफीक, शुभम कुमार, आदि के साथ राजकीय इण्टर कालेज के एन.सी.सी.कैडेट, स्काउट की उपस्थिति रही।

बच्चों को पढ़ाई-लिखाई,अनुशासन के साथ खेल में भाग अति आवश्यक:विधायक हर्षवर्धन बाजपेई

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज।के.पी इंटर कॉलेज प्रयागराज के संयोजकत्व में आयोजित दो दिवसीय नगर उत्तर विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक/ बालिका अंडर 14, 17, 19 वर्ष का उद्घाटन आज शहर उत्तरी के विधायक ई. हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। अपने उद्बोधन में इन्होंने सभी बच्चों को अनुशासन के साथ खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि एथलेटिक्स सूची का नाम है।

जिसमें सबसे तेज सबसे आगे और सबसे पहले होने का गुण होता है उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा इसी कड़ी में उन्होंने कुलभास्कर इंटर कॉलेज की बाउंड्री वाल बनवाने की घोषणा भी की।, कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन के.पी इंटर कॉलेज ने किया, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबन्ध समिति के सचिव अंकित राज , धर्मेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे । सभी अतिथियों का स्वागत संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.योगेंद्र सिंह ने कियातथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शिक्षा योगेंद्र श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे बृजेश खरे ने किया ।

प्रतियोगिता में के.पी गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में सहसंयोजिका अमिता सक्सेना प्रधानाचार्या के पी गर्ल्स इन्टर कालेज एवं पी पी सिंह प्रधानाचार्य कुलभास्कर आश्रम आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

सीनियर बालक वर्ग अंडर-19

100 मीटर दौड़ मिथिलेश कुमार प्रथम, शुभम आर्य द्वितीय प्रेमसागर तृतीय, 200 मी मिथिलेश कुमार प्रथम अनीश द्वितीय तथा प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

400 मी अनीश प्रथम अमन यादव ड्यूटी करण कुमार तृतीय स्थान

800 मी विभव यादव प्रथम प्रकाश द्वितीय तथा धर्मेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

लंबी कूद अनीश प्रथम, विकास पाल द्वितीय ,रचित कुमार तृतीय, गोला फेक आदित्य सिंह प्रथम अरुण चंद्र द्वितीय तथा आदर्श सिंह तृतीय

जूनियर बालक वर्ग अंडर 17

100 मी राहुल गिरी प्रथम प्रिंस द्वितीय कृष्णा चौधरी तृतीय 200 मी आर्यन कुमार प्रथम सूरज पटेल द्वितीय कृष्ण कुमार तृतीय 800 मी शिवकुमार गुप्ता प्रथम विनय यादव द्वितीय अनुज यादव तृतीय 400 मी प्रिंस चौधरी प्रथम राहुल गिरी द्वितीय विशाल कुमार तृतीय

लंबी कूद विवेकानंद प्रथम अरविंद कुमार द्वितीय, शशांक ,तृतीय

गोला फेक आलोक कुमार प्रथम ,राजन सिंह, द्वितीय ,शशांक तृतीय,

सब जूनियर बालक।

100 मी कृष्णा निषाद प्रथम दीपांशु सिंह, द्वितीय

ऋषभ, तृतीय

200 मी कृष्ण निषाद प्रथम सुमित कुमार द्वितीय दीपांशु पटेल तृतीय,

400 मी नागेंद्र कुमार भारतीय प्रथम सुमित कुमार ,द्वितीय दीपांशु तृतीय

बालिका वर्ग अंडर-19 सीनियर

100 मी करीना प्रथम अतूबा बानो , द्वितीय

मुस्कान भारती तृतीय, 200 मी रिया प्रथम, मुस्कान भारती द्वितीय, एकता यादव , तृतीय

400 मी स्नेहा केसरवानी प्रथम अंजू कुशवाहा , प्राची यादव तृतीय,

गोला फेक रितिका प्रथम मुस्कान द्वितीय सृष्टि द्विवेदी ,

जूनियर बालिका अंडर 17

100 मी राजनंदिनी प्रथम सृष्टि मिश्रा द्वितीय, मुस्कान यादव तृतीय

200 मी सृष्टि मिश्रा प्रथम राजनंदिनी द्वितीय तथा रमसा फातिमा तृतीय,

400 मी जोशिका कुमारी, प्रथम विभा पटेल ,द्वितीय

आरती निषाद,तृतीय

800 मी आयुषी कुमारी ,प्रथम रिचा यादव,द्वितीय

मायरा गौतम,तृतीय

सब जूनियर बालिका 14 वर्ष

100 मी सीता कुमारी प्रथम, श्रेया दुबे ,द्वितीय

जेसिका कुमारी, तृतीय

200 मी आशू यादव प्रथम, कौशिकी पाल ,द्वितीय

अंशिका तृतीय

400 मी आशू यादव प्रथम ,सीता कुमारी,द्वितीय

श्रेया दुबे, तृतीय

प्रतियोगिता को सफल बनाने में नवाब खान, नितिन पटेल, अरुण, पांडे, डॉ अनूप, अश्वनी यादव,संजय श्रीवास्तव,शर्मेंद्र यादव, मीतू नवीन चंद्र, जगदीश, अंजना सिंह राज मोहम्मद निजामुद्दीन अर्चना सिंह मुस्कान अश्वनी कुशवाहा आज का सहयोग सराहनीय रहा ।

68 वीं तहसील स्तरीय दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न

कृष्ण राज सिंह

शकरगढ़(प्रयागराज)। विकासखण्ड शंकरगढ़ के शिवाजी इंटर कॉलेज पटेल नगर, खेरहट खुर्द,प्रयागराज में मंगलवार को 68 वीं तहसील स्तरीय दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि संदीप पटेल विधायक मेजा रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संदीप पटेल विधायक मेजा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खेल क्षेत्र को छोंड़कर अन्य क्षेत्रों में भी उनकी प्रतिभावों को निखरने का अवसर प्राप्त होता है।

इसलिए आज के परिवेश में शिक्षा के साथ ही साथ समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक उदयभान सिंह ने किया।कार्यक्रम समापन के अवसर पर विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।जो उपस्थित दर्शकों के मन को मोहते रहे वहीं विभिन्न विद्यालयों से एथेलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर आए हुए छात्र छात्राओं के उत्साह को लोगों ने काफी सराहा,इसी कड़ी में क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने खेलकूद के इस प्रतोयोगिता को लेकर कहा कि हर वर्ष तहसील स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों से क्षेत्रीय प्रतिभावों को तराशने में बल मिलता है इतना ही नही इस तराशने की प्रक्रिया में छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है वहीं एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है।

वहीं सबजूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में स्वेच्छा यादव प्रथम रणजीत पंडित इंटर कॉलेज लोहगरा,खुशी सिंह द्वितीय माँ चन्द्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंन्देल नारीबारी,आकांक्षा राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ तृतीय रहीं,400 मीटर की दौड़ में मान्या यादव राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ प्रथम,दीपंजली जमुनापार इंटर कॉलेज अमरेहा जसरा द्वितीय इसी प्रकार महिमा सिंह माँ चंद्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंन्देल नारीबारी तृतीय रहीं,सीनियर बालक वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में रंजीत यादव प्रथम,राहुल यादव द्वितीय तथा विकास कुमार बिंद तृतीय रहे,गोला फेंक में विजय चंद्र प्रथम,मो0 अर्श द्वितीय तथा यश शुक्ला द्वितीय रहे,जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में अरमान सिंह प्रथम,चमन कुमार द्वितीय तथा महेंद्र पटेल भी द्वितीय रहे।

जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में आरुती यादव माँ चन्द्रवती इंटर कॉलेज हिनौती चंन्देल नारीबारी प्रथम,खुशी बानो राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय तथा शानिया हरिशंकर पांडेय इंटर कॉलेज लालापुर तृतीय रहीं सभी सफल छात्र छात्राओं को शिवाजी इंटर कॉलेज पटेल नगर विद्यालय द्वारा मेडल,प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया तहसील स्तरीय इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 198 अंक पाकर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ चैम्पियन रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह,कैलाश सिंह,रामवृक्षराम,ओमराजन यादव,विनोद सिंह,संजय जायसवाल, वीरेंद्र कुशवाहा क्रीडा प्रभारी, चंचल सोनकर,ओमप्रकाश सिंह,बुद्धसेन वर्मा,राकेश सिंह,बृजेश कुमार सिंह,रंजना सिंह,आराधना सिंह,सुषमा सिंह,अलका यामिनी,राजेश कुमार केशरवानी,राजकरन सिंह सहित तहसील बारा के विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र कुशवाहा व बृजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया।

अरैल महर्षि आश्रम प्रयाग सहस्त्र चण्डी महायज्ञ

कृष्ण राज सिंह

नैनी प्रयागराज। स्वामी ब्रह्मानंद चैरिटेबल ट्रस्ट अरैल महर्षि आश्रम प्रयाग नैनी आश्रम के प्रभारी सुनील श्रीवास्तव,बसंत दास ने बताया कि सहस्त्र चण्डी महायज्ञ 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होगा। इस अवसर 500 वैदिक ब्राह्मण द्वारा पूजा-पाठ,सिमरन, ध्यान किया जा रहा है विश्व शांति कल्याण हेतु।

ऋषि द्विवेदी,विमल, सोनू,जितेंद्र,जयप्रकाश,प्रसन्न, विशिष्ट,नागेश,अमित प्रजापति, सरदार पतविंदर सिंह स्वयंसेवक आदि रहे। साथ ही अरैल महर्षि आश्रम प्रयाग नैनी मे विजयदशमी के लिए 40 फीट ऊंचा रावण तैयार कर रहे हैं वैदिक ब्राह्मण निरंजन प्राणी,काशी सचिन निर्जरिया,दुकान महापात्र,अजय पांडा,नरसिंह दास, सूर्यकांत त्रिपाठी,मिलन दास,सचिन पांडा,संजीव खनल,गोविंद भतुराई, रमेश महापात्र,आशीष कुमार मिश्र, विमल मिश्रा,श्रुति रंजन द्विवेदी, अमित प्रजापति,सरदार पतविंदर सिंह रहे।

पत्रकारों का फोन नहीं रिसीव करती हैं एसडीएम

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव प्रयागराज। उपजिलाधिकारी कोरांव के साथ-साथ तहसील स्तरीय अधिकारियों के द्वारा पत्रकारों का फोन नहीं रिसीव करने का मामला गरमाता जा रहा है। अंतरर्राज्यीय पत्रकार संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराएगा।

मंडल अध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि उपजिलाधिकारी कोरांव द्वारा पत्रकारों का फोन नहीं उठाया जाता। कभी-कभी किसी आवश्यक सूचना की जानकारी लेने और देने के निमित्त यदि फोन किया जाता है कई बार तो फोन नहीं उठता है।

यदि उठता भी है तो दूसरी तरफ अर्दली सूर्यप्रकाश ही जवाब देता है और अर्दली के द्वारा कोई न कोई बहाना बनाकर मामले को टरका दिया जाता है। कमोवेश तहसील के अन्यअफसरों कीयही हालत है। इसके अलावा तहसील परिसर में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पत्रकारों के बैठने, समाचार संकलन के लिए कोई इंतजाम नहीं कियाजाता है। यहां तक कि पानी भी पीने के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है। जबकि तहसील परिसर में ही वाटर कूलर लगा हुआ है, लेकिन वह खराब पड़ा है। इस समस्या के निदान के लिए पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराएगा।

सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के विभिन्न कार्यों की प्रगति की मंडलायुक्त ने की समीक्षा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जिन सड़कों का कार्य पर्ट चार्ट से पीछे चल रहा है उनके वीकली माइक्रो प्लान पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदारों से किस सड़क पर कितनी शिफ्ट में कितने लेबरों द्वारा काम कराया जा रहा है उसकी जानकारी ली।

कई सड़कों पर लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में लेबरों का डिप्लॉयमेंट न होने, ठेकेदारों को प्रतिदिन के टारगेट की अधूरी जानकारी होने तथा उसको पूरा करने में बरती जा रही लापरवाही पर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की एवं सभी संबंधित अभियंताओं एवं ठेकेदारों को प्रत्येक दिन के टारगेट को हर हालत में पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही ठेकेदारों को रिवाइज्ड वीकली माइक्रो प्लान पुन: उपलब्ध कराते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने को कहा। उन्होंने कार्यों को पूर्ण कराने में यदि किसी तरह की समस्या आती है तो उन्हें तुरंत अवगत कराने के भी निर्देश दिए ताकि उसका निराकरण तुरंत कराया जा सके।

मण्डलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी त्योहारों की वजह से लेबर संख्या एवं नाइट शिफ्ट के कार्यों में कोई असर नहीं पड़ना चाहिए अन्यथा संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता प्रयागराज विकास प्राधिकरण को डेली माइक्रोप्लान के टारगेट के सापेक्ष प्रतिदिन समीक्षा करते हुए डेली टारगेट पूरे हों यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हाल ही में उनके द्वारा विभिन्न सड़कों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के बारे में भी उन्होंने ठेकेदारों एवं अभियंताओं को अवगत कराया तथा सभी कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ठेकेदारों द्वारा अवगत कराने पर की कुछ सड़कों पर अन्य विभागीय कार्यों में विलंब होने के कारण चौड़ीकरण के कार्यों में भी समस्याएं आ रही हैं, उन्होंने सचिव विकास प्राधिकरण को सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

सेंध लगाकर अधिवक्ता के घर हुई चोरी.. लाइसेंसी बंदूक उठा ले गए चोर

धर्मेन्द्र कुमार

खीरी,कोराव, प्रयागराज। बीती रात खीरी थाना अंतर्गत रामेश्वर प्रसाद मिश्र पुत्र बद्री प्रसाद मिश्र निवासी टोंगा खुर्द के यहां चोरों ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक एवं नगदी सहित एवं अन्य आवश्यक कागजात चुरा ले गए। जिसकी सूचना अधिवक्ता रविकांत मिश्रा द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते स्थानीय पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तत्काल फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वैड टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मुआयना किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता रविकांत मिश्रा एवं उनके परिजन बीती रात अपने मकान में सो रहे थे। सुबह उठने पर मुख्य कमरे के समान को बिखरा हुआ पाया परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका जताते हुए मुख्य कमरे पर पहुंचे जहां पर रखा हुआ लाइसेंसी बंदूक एवं नगदी तथा कुछ आवश्यक कागजात गायब थे। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा तत्काल स्थानीय खीरी पुलिस को दी गई घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष खीरी आशीष सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल डाक स्क्वैड टीम एवं फील्ड यूनिट को तब्दीश के लिए लगा दिया। वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष खीरी आशीष सिंह द्वारा बतलाया गया कि सर्विलांस टीम एवं अन्य साधनों को लगा दिया गया है और घटना का शीघ्र अतिशीघ्र अनावरण कर दिया जाएगा।

प्रयागराज : पति-पत्नी का शव फांसी पर लटका मिला, हत्या की आशंका, जांच के लिए पहुंची पुलिस

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। मंगलवार सुबह पति पत्नी का शव एक ही कमरे में एक साथ लटका मिला । सुबह जब दोनों घर से नहीं निकले तो शक हुआ। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। घर के लोग पहुंचे तो दोनों को फंदे से लटकते पाया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव उतार लिए गए हैं। पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल पर जांच कर रही है।

घटना शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास योजना की है। 30 साल के भगवान दास और उसकी पत्नी 25 साल की लक्ष्मी फंदे से लटके मिले हैं। मृतक दंपत्ति का कोई बच्चा नहीं है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात या फिर मंगलवार तड़के फांसी लगाई गई है।

भइया जी मिश्रा बने भारतीय किसान यूनियन किसान के मंडल अध्यक्ष

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। अपनी जिम्मेदारी को बड़े शिद्दत व ईमानदारी से निभाने वाले जुझारू, किसान-मजदूर के लिये मर मिटने की जिद पर अडिग रहने वाले क्रांतिकारी साथी भइया जी मिश्रा (निवासी खीरी कौंधियारा) को आज दिनांक 7/10/2024 सोमवार को भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन में प्रयागराज मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अभी तक पिछले पांच वर्ष से मंडल अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे राजीव चंदेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पवन सिंह जी ने पूर्वांचल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ।

राजीव चंदेल वर्तमान में पूर्वांचल के 9 मंडलों के प्रभारी हैं। वहीं संघर्षशील रीना गौतम को भाकियू किसान महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। घटवा निवासी सुषमा सरोज करछना तहसील की अध्यक्ष ,आरती वर्मा ब्लाक सचिव करछना, आशीष पटेल तहसील उपाध्यक्ष करछना बने। महिला मोर्चा की नव नियुक्त पदाधिकारियों को मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस दौरान मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल, जिला संगठन मंत्री शिव शंकर मुन्ना भइया, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द, जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति , तहसील उपाध्यक्ष आरती पटेल, उर्मिला, पूनम, ब्लाक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा, राहुल सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।