सेंध लगाकर अधिवक्ता के घर हुई चोरी.. लाइसेंसी बंदूक उठा ले गए चोर

धर्मेन्द्र कुमार

खीरी,कोराव, प्रयागराज। बीती रात खीरी थाना अंतर्गत रामेश्वर प्रसाद मिश्र पुत्र बद्री प्रसाद मिश्र निवासी टोंगा खुर्द के यहां चोरों ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक एवं नगदी सहित एवं अन्य आवश्यक कागजात चुरा ले गए। जिसकी सूचना अधिवक्ता रविकांत मिश्रा द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते स्थानीय पुलिस द्वारा सक्रियता दिखाते हुए तत्काल फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वैड टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मुआयना किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता रविकांत मिश्रा एवं उनके परिजन बीती रात अपने मकान में सो रहे थे। सुबह उठने पर मुख्य कमरे के समान को बिखरा हुआ पाया परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका जताते हुए मुख्य कमरे पर पहुंचे जहां पर रखा हुआ लाइसेंसी बंदूक एवं नगदी तथा कुछ आवश्यक कागजात गायब थे। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा तत्काल स्थानीय खीरी पुलिस को दी गई घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थाना अध्यक्ष खीरी आशीष सिंह मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल डाक स्क्वैड टीम एवं फील्ड यूनिट को तब्दीश के लिए लगा दिया। वार्ता के दौरान थाना अध्यक्ष खीरी आशीष सिंह द्वारा बतलाया गया कि सर्विलांस टीम एवं अन्य साधनों को लगा दिया गया है और घटना का शीघ्र अतिशीघ्र अनावरण कर दिया जाएगा।

प्रयागराज : पति-पत्नी का शव फांसी पर लटका मिला, हत्या की आशंका, जांच के लिए पहुंची पुलिस

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। मंगलवार सुबह पति पत्नी का शव एक ही कमरे में एक साथ लटका मिला । सुबह जब दोनों घर से नहीं निकले तो शक हुआ। दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। घर के लोग पहुंचे तो दोनों को फंदे से लटकते पाया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव उतार लिए गए हैं। पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल पर जांच कर रही है।

घटना शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास योजना की है। 30 साल के भगवान दास और उसकी पत्नी 25 साल की लक्ष्मी फंदे से लटके मिले हैं। मृतक दंपत्ति का कोई बच्चा नहीं है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात या फिर मंगलवार तड़के फांसी लगाई गई है।

भइया जी मिश्रा बने भारतीय किसान यूनियन किसान के मंडल अध्यक्ष

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। अपनी जिम्मेदारी को बड़े शिद्दत व ईमानदारी से निभाने वाले जुझारू, किसान-मजदूर के लिये मर मिटने की जिद पर अडिग रहने वाले क्रांतिकारी साथी भइया जी मिश्रा (निवासी खीरी कौंधियारा) को आज दिनांक 7/10/2024 सोमवार को भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन में प्रयागराज मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अभी तक पिछले पांच वर्ष से मंडल अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे राजीव चंदेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पवन सिंह जी ने पूर्वांचल का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ।

राजीव चंदेल वर्तमान में पूर्वांचल के 9 मंडलों के प्रभारी हैं। वहीं संघर्षशील रीना गौतम को भाकियू किसान महिला मोर्चा का जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी। घटवा निवासी सुषमा सरोज करछना तहसील की अध्यक्ष ,आरती वर्मा ब्लाक सचिव करछना, आशीष पटेल तहसील उपाध्यक्ष करछना बने। महिला मोर्चा की नव नियुक्त पदाधिकारियों को मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस दौरान मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल, जिला संगठन मंत्री शिव शंकर मुन्ना भइया, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बसंत बहादुर बिन्द, जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति , तहसील उपाध्यक्ष आरती पटेल, उर्मिला, पूनम, ब्लाक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा, राहुल सहित सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे।

नगर पंचायत कोरांव के टाउन एरिया कार्यालय नवरात्रि के मेले को सा कुशल संपन्न इस विषय पर चर्चा हुआ

तेज नारायण कुशवाहा

रत्यौरा मोड़ कोरांव प्रयागराज। नगर पंचायत कोराव के टाउन एरिया कार्यालय में नवरात्रि के मेले को सा कुशल संपन्न कराने में बैठक आहूत की गई जिसमें नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस बैठक में नगर पंचायत के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें झांकियां का समय पार्किंग की व्यवस्था तथा और जितने मां की झांकियां लगाई गई है उनमें हर प्रकार से जिला अपराध निरोधक कमेटी के वॉलिंटियरों से सहयोग की अपेक्षा की गई।

जिसमें जिला अपराध निरोधक कमेटी के थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्रा सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अलीशाह संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मोहम्मद असलम संतोष कुमार जायसवाल रमाकांत सिंह तथा नगर पंचायत कोराव से सभासद राजकुमार केसरी मनीष कुमार गुप्ता संजय कुमार परमहंस गांधी सभासद इत्यादि उपस्थित रहे।

महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

सोराव, प्रयागराज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय महिला आयोग के निदेर्शानुसार "विधान से समाधान" कार्यक्रम के तहत माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज ,श्री संतोष राय के निदेर्शानुसार ब्लॉक सोरांव, तहसील सोरांव, प्रयागराज में महिलाओं से संबंधित विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा की गई।

कार्यक्रम में रितंधरा मिश्रा , पैनल अधिवक्ता द्वारा महिलाओं से संबंधित विषय एवं कानून पर उपस्थित जनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की गई। श्री गौरव सिंह, डिप्टी लीगल डिफेंस काउंसिल द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों व समान पारिश्रमिक भुगतान के बारे में बताया गया। तहसीलदार सोरांव द्वारा राजस्व विभाग से संबंधित महिलाओं के संबंध में चलाया जा रही योजना के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया ।

दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित कार्य एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, एसिड अटैक महिला अधिकार, कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन व परिवार से संबंधित मुकदमों के बारे में उपस्थित जनमानस को बताया गया ।साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक चौधरी तहसील सोरांव में समय 3:00 बजे से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित जनमानस को दिनेश कुमार गौतम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा विधिक से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

तहसीलदार सोरांव द्वारा राजस्व से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में उपस्थित परा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा उपस्थित जनमानस को पंपलेट वितरित कर विधिक जानकारी प्रदान की गई तथा उनकी समस्याओं का निवारण किया गया। इस अवसर पर श्री अरुण चौरसिया पैनल अधिवक्ता व गौरव सिंह द्वारा उपस्थित आमजनमानस को विधिक जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर दीपक शर्मा सयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज समस्त उपस्थित लोगो को विधिक जानकारी प्रदान की गई ।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

ऋषि एवं सच्चे सन्त का जहाँ पदचिन्ह पड़ जाता है वह स्थान स्वर्ग हो जाता है: राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज। ऋषि एवं सच्चे सन्त का जहाँ पदचिन्ह पड़ जाता है वह स्थान स्वर्ग हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों से मुर्तिहा दह माण्डा खास प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि स्वामी अड़गड़ानन्द महराज सक्तेशगढ़ चुनार मिजार्पुर के तत्वावधान में मुर्तिहा दह माण्डा खास प्रयागराज में एक श्री माण्डव ऋषि धाम का नवनिर्माण कराया जा रहा है जिसमें स्वामी अड़गड़ानन्द महराज के पवित्र आश्रम सक्तेशगढ़ से उनके अनन्य शिष्यों द्वारा यथार्थ गीता का प्रवचन दिनांक 05.10.2024 दिन शनिवार से आरम्भ हुआ एवं पूर्ण आहूति 06.10.2024 दिन रविवार को विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ।

इस कार्यक्रम में बहुत से सन्तजनों एवं आस पास के श्रद्धालुजनों का जमावड़ा लगा रहा।पूरा जंगल ही मंगल में बदल गया।इसी कार्यक्रम में किसी विशिष्ट सन्तजन द्वारा जिला मंत्री को भी आमंत्रित किया गया था।जिला मंत्री का पिछला जीवन आध्यात्म जगत से ही जुड़ा रहा है जिस कारण जिला मंत्री धार्मिक कार्यों को बहुत महत्व देते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऋषि एवं सच्चे सन्त जहां भी पदचिन्ह पड़ जाता है वह स्थान स्वर्ग हो जाता है।ऋषि एवं सच्चे सन्त का दर्शन बड़े ही सौभाग्य से होता है।

ईश्वर सदैव भक्त के वश में रहते हैं इसीलिए कहा गया है कि मिथ्या जाए न देव ऋषि वाणी,इनके दर्शन होत कटे दु:ख क्लेशों की झाड़ी।इस अवसर पर उपस्थिति आचार्य प्रकाशानन्द महराज ने कहा कि जिला मंत्री की ही देन है जो आज दिव्य सन्तों का दर्शन एवं विशाल भण्डारे का प्रसाद पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं अजय कुमार विश्वकर्मा सहित आस पास बहुतायत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

शांति, सुख और समृद्धि की प्रतीक है स्कंद माता:  पंडित रामनेवाज

धमेन्द कुमार

कोरांव प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन सुख समृद्धि एवं शांति हेतु स्कंद माता की पूजा की जाती है। माता रानी मातृत्व का यह रूप उपासक को शांति और खुशी का अनुभव देता है। उक्त बातें नवदुर्गा बाल संघ कमेटी खीरी बाजार के प्रधान पुजारी पंडित रामनेवाज जी महाराज द्वारा आरती पूजा के उपरांत बतलाया गया। महाराज द्वारा आगे बतलाया गया कि देवी स्कंदमाता को सफेद रंग बहुत प्रिय है क्योंकि यह सुख और खुशहाली का प्रतीक है। देवी मां अपने सभी भक्तों को अपने पुत्र जैसा प्यार दुलार देती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

साथ ही साथ इनकी पूजा पाठ करने से मोक्ष का द्वारा सदैव खुला रहता है देवी स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान है। इसीलिए इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है आपके स्वरूप में चार भुजाएं हैं। वहीं दूसरी तरफ नवदुर्गा बाल संघ कमेटी के सदस्यों द्वारा दुर्गा पंडाल को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया है। जिसे देखने हेतु आसपास के दर्जनों की संख्या में भक्तजन दुर्गा पंडाल में पहुंच रहे हैं। स्थानीय महिलाओं एवं कलाकारों द्वारा दुर्गा पंडाल में भजन पूजन का कार्य दिनभर चल रहा है। उक्त मौके पर मुख्य रूप से कपिल,हिमांशु,श्याम जी राम जी,शुभम,चंदन,गणेश विशाल,मुकेश,अमन,पवन,भोले,रिंकू,सुनील,नीरज,राहुल चौरसिया,रिशु तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ रामजी प्रजापति आइडियल पत्रकार संगठन प्रयागराज (इलाहाबाद) के मंडल अध्यक्ष होंगे

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कूड़ी गौहानी, प्रयागराज। आइडियल पत्रकार संगठन का उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ विस्तार करते हुए प्रयागराज जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रामजी प्रजापति को मंडल अध्यक्ष प्रयागराज के पद पर मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन आइडियल पत्रकार संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी से विचार विमर्श करने के उपरांत किया गया है।

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि डॉ राम जी प्रजापति के पद संभालने के बाद संगठन को प्रयागराज में मजबूती मिलेगी तथा पत्रकारों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आपको बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं आइडियल पत्रकार संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव द्वारा जारी की जाएगी।  अजय कुमार मिश्रा अध्यक्ष आइडियल पत्रकार संगठन कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत।
वरिष्ठ भाजपा नेता नगर में कर रहा अतिक्रमण ,नगर पंचायत शंकरगढ़ दे रहा संरक्षण
कृष्ण राजसिंह

शंगरगढ़,प्रयागराज।  नगर पंचायत शंकरगढ़ में भाजपा का वरिष्ठ नेता इस समय भाजपा का चोला ओढ़े नगर पंचायत शंकरगढ़ में सरकारी जमीन पर कर रहा अतिक्रमण

बात करें तो यह नेता भाजपा का दामन दागदार कर सबसे ज्यादा अनैतिक का करने में शुमार है ,सरकारी योजनाओं के तहत आने जनहित के प्रोजेक्ट सोलर लाइट ,शीतल पेय जल की टंकी सहित तमाम लाभ अपने नाम करवा कर सरकारी संपत्ति का दोहन करता है


पूर्व में सांसद रहे स्वर्गीय श्यामा चरण गुप्ता के द्वारा नगर में तमाम सोलर लाइट, शीतल पेय जल की टंकी आवंटित की गई थी जिसमें यह नेता ने तमाम टंकी अपने घर और अपने चाहने वालों के घर के लगवा कर बैठ गया था


अब राम भवन चौराहा पर सरकारी जमीन पर कर रहा अतिक्रमण

श्याम चरण गुप्ता द्वारा लगवाया गए पेयजल टंकी के सहारे सरकारी जमीन पर कर रहा अवैध निर्माण

पूर्व सांसद स्वर्गीय श्याम चरण गुप्ता के निधी द्वारा जो वाटर कूलर लगवाया गया था थी  सिलपत में श्याम चरण का नाम लिखा गया था लेकिन आज  उनका नाम हटवा कर वरिष्ठ नेताओं को नाम को मिट्टी मिल रहा है।
साफ सफाई का उप जिला अधिकारी ने दिया निर्देश

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज । नवरात्रि का त्योहार के मद्देनजर  उप जिलाधिकारी कोराव आकांक्षा सिंह व खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और साथ ही सभी धर्मस्थलों पर साफ सफाई व स्वच्छ पेयजल तथा बिजली व्यवस्था सुचारू रखने का  निर्देश दिया  इसी क्रम में बड़ोखर कालिकन धाम  मंदिर सहित स्थापित नवदुर्गा पंडालो का भी निरीक्षण किया इसके साथ ही साथ मूर्ति विसर्जन हेतु तालाबों व बड़ी नहर पथरताल का भी निरीक्षण किया। तथा खंड विकास अधिकारी ने तालाबों के साफ-सफाई कराने का आदेश जारी किया।