आजमगढ़ : रास्ता का अभाव , पानी से घिरा गांव ,नाव ही सहारा ,रास्ता की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन,डीएम के घेराव की चेतावनी


  
    सिद्धेश्वर पाण्डेय
       चीफ व्यूरो

आजमगढ़ । विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर  के अंतर्गत ग्राम पंचायत नीबी खुर्द में सम्पर्क मार्ग के आभाव की वजह से पुरा गांव पानी से घिरा हुआ है । जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया  हैं । लोगो ने चेतावनी दिया है कि 15 दिनों के अन्दर रास्ता का निर्माण न होने पर जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा ।   मंगलवार को निवी गांव के समाजसेवी बाल किशुन निषाद के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिला मुख्यालय पर  रास्ता की मांग को लेकर  विरोध प्रदर्शन किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता न होने से हम लोग पानी से घिरे हुए है । हम लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है । ग्रामीणों ने  जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया । ग्रामीणों ने चेतावनी दिया है कि अगर आने जाने के लिए  रास्ता बनवाने के लिए तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो पुनः 15 दिनों बाद जिलाधिकारी का घेराव किया जायेगा । इस अवसर पर राम अवध यादव,सन्नी निषाद,सुष्मिता,लाल जी ,चंदन निषाद,केदार ,लक्ष्मीना,सत्येंद्र आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक मुख्यालय किया विरोध प्रदर्शन ,सौपा बीडीओ को ज्ञापन


सिद्धेश्वर पाण्डेय
चीफ व्यूरो
आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक मुख्यालय पर मनरेगा मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया । मनरेगा मजदूरों को ग्राम सभाओं में काम न दिए जाने को लेकर मनरेगा मजदूर संघ फूलपुर ब्लाक इकाई के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी को शिकायती पत्र का ज्ञापन सौपा है ।
मनरेगा मजदूरों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सिकरेटरी के द्वारा मनरेगा मजदुरो को 100 दिन का काम नही दिया जा रही है । दूसरे मजदूरों से ग्राम सभा का कार्य कराया जाता है । जबकि जावकार्ड बना हुआ है । मनरेगा मजदूरी का भुगतान समय से प्रधान और सिकरेटरी के द्वारा नही किया जाता हैं । अध्यक्षता प्रदीप कुमार एवं संचालन फूलचंद यादव ने किया । इस अवसर पर जयबदन मौर्य ,अम्बिका ,रीमा गौतम, बिनीता,लक्ष्मीना, इन्द्रकला, सरिता,माधुरी ,ममता, अन्नू गौतम,उपमा,प्रेमशीला, सुन्दरिका, बिजयलक्ष्मी आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगें प्रतिमा का अनावरण ,उपजिलाधिकारी कार्यक्रम स्थल की तैयारी का किया निरीक्षण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । फूलपुर नगर पंचायत पूर्व नगर अध्यक्ष के प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी का निरीक्षण उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी व शशिचन्द चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर के द्वारा किया गया । मंगलवार को नगर के पूर्व चेयरमैन शिवप्रसाद जायसवाल सहित उनके बड़े भाई स्व राम चन्द्र जायसवाल और स्व डॉ राम प्रसाद जायसवाल के प्रतिमा का अनावरण होना है । प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यकवाहक दत्त्तात्रेय होसबोले के साथ गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल और महंत बालक नाथ जी के द्वारा किया जाएगा । सोमवार को फूलपुर उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द चौधरी के साथ एलपीजे आदर्श इंटर कालेज फूलपुर में पहुँचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया ।कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सैकड़ो मजदूर जहा आवागमन की ब्यवस्था के लिए इन्टर लॉकिंग ,सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे । वही मूर्ति आनावरण स्थल सहित मंच टेंट आदि की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है ।
आजमगढ़ : स्पीड ट्रायल के बाद आज से ट्रेन का संचालन हुआ शुरू
   
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । खोरासन रोड- शाहगंज रेल खंड के मध्य ( 21.6) किलोमीटर पर दोहरे रेलवे ट्रैक पर शनिवार को हुए स्पीड ट्रायल के बाद रेलवे ने  रविवार को इस ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम की मौजूदगी में हुए ट्रायल के बाद इसकी संस्तुति रेलवे को भेजी गई थी। रेलवे से नए ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति मिलने के बाद रविवार से दोहरे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ पिछले एक हफ्ते से अधिक दिनो तक निरस्त व परिवर्तित मार्ग पर संचालित ट्रेनों का संचालन भी इस ट्रैक पर बहाल हो गया। आजमगढ़- फरिहा रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य काफी पहले पूरा हो गया था। ट्रैक का कार्य पूरा होने के बाद इस पर ट्रेन का संचालन भी चल रहा है। दूसरे चरण में कई माह पूर्व खोरासन रोड -शाहगंज रेलवे स्टेशन के बीच  ट्रैक दोहरीकरण का कार्य चल रहा था। ट्रैक पर पड़ने वाली मानव रहित  एवं मानव सहित रेलवे क्रॉसिंग पर दोहरीकरण कार्य को अंतिम रूप देने के लिए 3 अक्टूबर  तक ब्लॉक स्वीकृत किया गया था। ब्लॉक अवधि में ट्रैक पर  कैफियत , सरयू यमुना, साबर मती, उत्सर्ग, गोदान, ताप्ती गंगा, आसनसोल गोंडा आदि एक्प्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था। वही एक जोड़ी पैसेंजर को  शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था। ब्लॉक अवधि में दोहरीकरण कार्य के साथ शाहगंज जंक्शन को रिमॉडलिग , नान इंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम की मौजूदगी में दोहरे ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण और रविवार को स्पीड ट्रायल किया गया था। मामूली खामियों को दुरुस्त कर हुए स्पीड ट्रायल के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरे ट्रैक पर ट्रेन संचालन की संस्तुति रेलवे को भेजी थी। रेल संरक्षा आयुक्त की संस्तुति पर रेल विभाग ने खुरासन रोड शाहगंज बीच दोहरीकरण ट्रैक पर ट्रेन संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है। अनुमति मिलने के बाद रविवार को  उक्त दोहरे ट्रैक पर अप/डाउन ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया गया। नई व्यवस्था लागू होने से ट्रेनों की क्रॉसिंग में होने वाले विलंब से विभाग को निजात मिलेगी।

श्री राम कथा सुनकर आत्मसात करना ही सच्चा फल है : गौरप्रिया ,फूलपुर प्रबचन सुनने उमड़ रही भीड़

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । बाबा परमहंस जी न्यास ट्रस्ट के तत्वाधान मे रामलीला मैदान में आयोजित श्री राम कथा श्री धाम वृन्दावन से पधारी गौरप्रिया व्यास पीठ से श्री राम कथा के अमृत रस प्रवाह किया। उन्होंने नवरात्रि के नौ दिन नौ स्वरूप का भजन कथा के माध्यम से दर्शन कराया। वहीं महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित श्री रामायण, तुलसीदास जी की रचित श्री राम चरित मानस के गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि सत्संग, श्री राम कथा सुनकर जीवन में उतारना चाहिए। कान से सुन आत्मा तृप्त हो यही कथा का फल है। चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद यह मानव शरीर मिला है। उसके बाद भी अगर आत्मा को प्रभु के बन्दन में न लगाया तो जीवन व्यर्थ है। जाति में नही सनातनी होने पर गर्व करे। अपने संगीतमयी कथा को भजन और कथा से श्रद्धालुओं में भक्ति भाव की अमृत बूंदों से वातावरण राममय हो उठा। इस अवसर पर राजेश मोदनवाल, संजीव बरनवाल, वेद प्रकाश गुप्ता,अजय जायसवाल चंचल प्रसाद,सुरेश गुप्ता, अतुल बरनवाल, ओंकार नाथ, सोहन जायसवाल, आदि श्रद्धालुओं सहित काफी संख्या में मातृ शक्तियां उपस्थित थी।
आजमगढ़ : दशहरा कमेटी के द्वारा मुकुट पूजा के साथ हुआ शस्त्र पूजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । दशहरा कमेटी के नेतृत्व में फूलपुर के मां भवानी मंदिर में मुकुट पूजा का आयोजन किया गया। पुरोहित प अनिल पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार से मुकुट पूजा के साथ शस्त्र पूजा निहाल मोदनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मां दुर्गा कीर्तन मण्डल द्वारा देर रात तक भजन कीर्तन किया गया। इस अवसर पर विशाल पाण्डेय, प्रिन्स पाण्डेय,अभय सिंह लालू, निरंजन मोदनवाल, नरेश प्रजापति, मनोज हलवाई, छागुर बरनवाल,रावतजी,विनोद, हर्ष कुमार आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : नारद मोह के मंचन से शुरू हुई फूलपुर की श्रीराम लीला ,भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया उदघाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । नवरात्रि के पावन अवसर पर रामलीला समिति फूलपुर के तत्वाधान मे श्री रामलीला का आयोजन किया गया। मंचन से पूर्व मां आदिशक्ति व श्री राम जी की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन अर्चन किया गया। मुख्य अतिथि लालगंज भाजपा अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा फीता काट कर श्री राम लीला मंचन का उदघाटन किया। श्रीवास्तव ने कहा कर्म के साथ भक्ति भाव जीवन में आवश्यक है। और सभी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। फूलपुर मेन रोड से जुड़ी सभी सड़कों का अतिशीघ्र कायाकल्प करने का आश्वासन दिया।

श्री राम लीला मंचन में अयोध्या मण्डल से आए कलाकारों के द्वारा श्री राम लीला के प्रथम दिवस पर नारद मोह की लीला प्रस्तुत की गई। एक बार नारद जी को अपने तप करने लगे। तपस्या से इंद्र देव का सिंहासन डगमगाने लगा। उन्होंने कामदेव को अप्सराओं के साथ तपस्या भंग करने भेजा। पर कामदेव सफल नहीं हुए। जिससे नारद जी को अहंकार हो गया। नारद जी के अहंकार को तोड़ने के लिए भगवान विष्णु शीलनगरी का निर्माण किया। और शीलनिधि के पुत्री का स्वयंवर रखा गया।विश्वमोहिनी का रूप देख नारद जी को विवाह की इच्छा जागृत हुई। उन्होंने श्री हरि विष्णु से एक दिन का हरि रूप मांगा।सुन्दर दिखने की इच्छा प्रकट की। पर विष्णु जी ने उन्हें बन्दर का रूप दे दिया। और वह मोहिनी के स्वयंवर में पहुंच गए। विश्वमोहिनी जिधर जाती नारद जी उधर पहुंच जाते ,परन्तु श्री हरि के आने पर वरमाला विश्व मोहिनी ने विष्णु जी के गले में डाल दिया। जब नारद जी ने अपने रूप को देखा तो श्री हरि को मानव रूप में स्त्री वियोग का श्राप दिया। जिसके कारण प्रभु को मानव जीवन में अवतरित होना पड़ा। इस अवसर पर अखिलेश विश्वकर्मा, भोला सेठ, राकेश विश्वकर्मा, जीवन लाल,अमन गुप्ता, वीरेन्द्र पाण्डेय , आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
आजमगढ़ : पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार ,अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  ब्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी चौराहे से दुष्कर्म करने वाला एक अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया । 2 अक्टूबर को पीड़िता की माँ के द्वारा फूलपुर कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया गया कि 30 सितंबर को करीब 3.00 बजे विपक्षी मोहम्मद सुफियान पुत्र स्व0 मोहम्मद एकराम निवासी ग्राम धमउर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर द्वारा वादिनी की पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष करीब 4 महीने को उसके ननिहाल से बहला फुससाकर भगा ले गया । पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अपहृता की बरामदगी और हाईस्कूल की मार्कशीट के आधार पर उम्र करीब 18 वर्ष 09 माह है । । शुक्रवार को फूलपुर प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी ने पुलिस बल के साथ मुकदमा में वांछित अभियुक्त मोहम्मद सुफियान पुत्र स्व0 मोहम्मद एकराम निवासी ग्राम धमउर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर को अम्बारी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
आजमगढ़ :रेल संरक्षा आयुक्त ने खोरासन से शाहगंज तक के रेल ट्रैक का किया निरीक्षण, 5 अक्टूबर को शाहगंज से खोरासन रोड रेल खण्ड पर होगा स्पीड ट्रायल
  

     सिद्धेश्वर पाण्डेय
     ब्यूरो चीफ

आजमगढ़।  जिले में रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रण जी सक्सेना ने शुक्रवार को खुरासन रोड शाहगंज के बीच (21.6 ) किलोमीटर रेलवे ट्रैक का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने खोरासन रोड स्टेशन पर पैनल रूम, आदि का निरीक्षण किया। मऊ- शाहगंज रेल खण्ड पर खोरासन रोड -शाहगंज के बीच (21.6 किमी ) दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल श्री प्राणजी सक्सेना और अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सीआरएस स्पेशल से खोरासन रोड स्टेशन पर लगभग 10 :45 बजे पहुंचे सबसे पहले वे एसएम पैनल रूम में पहुंचे इस दौरान थोड़ी बहुत मिली खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।

इसके बाद सीआरएस समस्त अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से 57 सी गेट पर पहुंचे जहा उन्होंने सारी चीजों को गहनता से देखा। निरीक्षण के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता ,मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय,मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी थे। रहेंगे। सीआरएस स्पेशल द्वारा 5 अक्टूबर को शाहगंज से खोरासन रोड रेल खण्ड पर पूरी गति से गति परीक्षण भी किया जायेगा। इसे लेकर रेल विभाग परिचालन ने खोरासन रोड –शाहगंज रेल खण्ड के बीच पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के आस-पास के ग्रामीणों को हिदायत दे रखी है कि सीआरएस के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड पर विद्युत ट्रैक्शन /पोलो से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अपने बच्चों और पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न आने दे।
वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट का फीता काटकर हुआ शुभारंभ , बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावां कम्प्यूटर का ज्ञान जरुरी - मुख्य अतिथि

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ

आजमगढ़ ।  वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट भादों मोड़ मार्टिनगंज का फीता काटकर शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संतलाल राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी ने इंस्टीच्यूट के शिक्षकों, पदाधिकारियों, छात्र, छात्राओ और क्षेत्रिय जनों की उपस्थिती में फीता काटकर करतल ध्वनि के बीच इंस्टीच्यूट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ कम्प्यूटर का ज्ञान जरुरी है ।वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट मार्टिनगंज के डायरेक्टर नितेश राजभर ने कहा कि इंस्टीच्यूट का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे धड़ल्ले से इंग्लिश में बात चीत करें, इसलिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्ष की ब्यवस्था योज्ञ शिक्षको की देखरेख की जा रही है, दूसरी बात यह है कि बच्चे कम्प्यूटर का भी ज्ञान रखे इस लिए कम्प्यूटर कोर्ष की ब्यवस्था की गई है और साथ ही वातानुकूलित कमरों में डिजिटल लाइब्रेरी फ्री वाई फाई सुविधा से सुसज्जित और अनुशासित ढंग से छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु ब्यवस्था है। इस अवसर पर प्रबन्धंक वंदना गौतम ने उद्घाटन समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि तथा क्षेत्रीय जनों का आभार ब्यक्त किया । उद्घाटन समारोह में आनंद दीप ,अभिषेक राजभर सहायक अध्यापक व संस्थान के छात्र छात्राएं अमन, अनिल, सन्नी, अरमान ,ऋषभ, सुमित, अतुल, गोलू, वंश ,प्रशंसा, अश्विनी, अनामिका, परी, अंजू आदि उपस्थित रहे। ।