बहराइच: सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला, टीडीएस कटौती का पढ़ाया गया पाठ
बहराइच। जनपद के आहरण वितरण अधिकारियों को टी.डी.एस. की प्रक्रिया, नियम एवं सुधार के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में सेमीनार/कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला के दौरान आयकर अधिकारी, टीडीएस, लखनऊ संजय कुमार, आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.), सुलतानपुर बृजेश राजौरिया, आयकर निरीक्षक सुश्री निधि मिश्रा व समीक्षा कटियार द्वारा मौजूद आहरण वितरण अधिकारियों को आयकर कटौती की प्रक्रिया, त्रैमासिक टी.डी.एस. स्टेटमेंट्स को दाखिल करने तथा इस प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। विषय विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिया गया कि आयकर की कटौती कर समय पर जमा कराएं अन्यथा की स्थिति में आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में आगाह किया गया।  आयकर आयुक्त एवं अपर आयकर आयुक्त, टीडीएस लखनऊ के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली कार्यशाला में वरिष्ठ कोषाधिकारी नरोत्तम शरण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
                   
बहराइच: बालिका दिवस पर एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा कामिनी सिंह

सुमेधा सिंह बनी मुख्य विकास अधिकारी
अधिकारी बनी छात्राओं ने की जन सुनवाई
बहराइच। संचालित किये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टेªट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द के नेतृत्व में बाल शिक्षा निकेतन बहराइच की कक्षा 10 की छात्रा कामिनी सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया। जबकि विकास भवन सभागार में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में छात्रा सुमेधा सिंह को एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी कामिनी सिंह द्वारा जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक ढंग से त्वरित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। 
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द द्वारा बताया गया की मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं/महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक दिन का अधिकारी बनाया गया। जिससे बालिकाओं में उत्साहवर्धन होगा और संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुॅचने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के साथ शक्ति संवाद स्थापित करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को मुख्यंमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), स्पान्सर योजना, निराश्रित महिला पेशन योजना (विधवा पेंशन), वन स्टाप सेन्टर, तथा चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली एंव वहां से प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इसके अलावा सरकार द्वारा संचालित सभी महिला हेल्प लाइन नंम्बर 1076, 112, 181, 1098, 1090 की जानकारी भी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को स्कूल बैग, पानी बोतल, जामेटरी बाक्स, लन्च बाक्स, लन्च पैकेट, सेलीब्रेशन पैक चाकलेट, इत्यादि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, सहित अन्य सम्बन्धित, शिक्षण संस्थाओं, प्रधानाचार्य शिक्षकाएं, महिला थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बहराइच: थाना कोतवाली नानपारा में डीएम व एसपी ने की बैठक
विधायक नानपारा की मौजूदगी में सत्पन्न हुई बैठक
नगर क्षेत्र का किया डीएम एसपी ने किया भ्रमण
बहराइच। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की मौजूदगी में कोतवाली नानपारा में कस्बे के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ बैठक करते हुए अपील की कि आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनायें। डीएम व एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के किसी प्रयास को पूरी गम्भीरता के साथ लिया जायेगा। शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। डीएम एसपी ने कहा कि अभी तक जिले में सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए हैं, जिला प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से आगामी त्यौहार भी सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे।
डीएम व एसपी ने कहा कि जनपद में धारा-163 प्रभावी है सभी लोग निषेधाज्ञा का पालन करते हुए हंसी खुशी के साथ त्यौहार मनाये। डीएम एसपी ने कहा कि जनपदवासियों के जानमाल की सुरक्षा जिला प्रशासन का नैतिक दायित्व है। लोगों से अपील की गई कि सोशल मीडिया का उपयोग पूरी सावधानी के साथ किया जाए। डीएम एसपी ने कहा कि एक-एक गतिविधि पर सर्तक दृष्टि रखी जा रही है इसके लिए स्थानीय सूचना तन्त्र पूरी तरह से सक्रिय है। यदि कहीं पर कोई अप्रिय तथ्य किसी के संज्ञान में आता है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दी जाय।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर परम्परागत ढंग से त्यौहार मनाये जाने की अपील करते हुए डीएम एसपी ने सुझाव दिया कि धार्मिक आयोजनों में किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन न करें और त्यौहारों की पवित्रता केे मद्देनज़र लोगों को नशे का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी किया जाय। सभी धर्म के अनुयायी एक दूसरे के धार्मिक स्थलों एवं महापुरूषों का सम्मान करें। सभी नागरिक जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। समाज के बुजुर्ग व संभ्रान्त जन विशेषकर युवाओं को संयमित व्यवहार करने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों को आश्वस्त किया कि त्यौहार के अवसर पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ-साथ गुड पुलिसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला प्रशासन पूरी तरह से तटस्थ व निष्पक्ष रहते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करेगा।
विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने बैठक के माध्यम से कस्बावासियों से अपील की कि आपसी भाई चारे के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनायें। श्री वर्मा ने बैठक में मौजूद संभ्रांतजनों का आहवान किया कि शान्ति वयस्था बनाये रखने में ज़िला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। श्री वर्मा ने सुझाव दिया कि दोनों सम्प्रदाय के पांच-पांच संभ्रान्तजनों की एक समिति बना दी जाय। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, तहसीलदार अजय यादव, कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी तथा कस्बे के गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे। बैठक के उपरान्त डीएम व एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नगर क्षेत्र का भ्रमण भी किया।
                      
धार्मिक टिप्पणी को लेकर बवाल, दुकानें बंद, नानपारा में तीन थानों की फोर्स के बीच हो रहा प्रोटेस्ट
बहराइच जिले के नानपारा कस्बा निवासी एक युवक ने सोमवार को समुदाय विशेष के युवक के मोबाइल पर पैंगम्बर साहब को लेकर टिप्पणी कर कर मैसेज भेज दिया। इसको लेकर बवाल हो गया। दुकानें बंद हो गई। तीन थानों की फोर्स प्रोटेस्ट संभालने में लगी है।


कोतवाली नानपारा अंतर्गत सोनार गली निवासी बहु संख्यक समाज के युवक ने समुदाय विशेष के युवक के मोबाइल पर सोमवार को मैसेज कर दिया। समुदाय विशेष के युवक ने मैसेज को अन्य लोगों को दिखाया।इसको लेकर समुदाय विशेष के लोग नाराज हो गए। सभी ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद भी समुदाय विशेष के लोगों ने प्रोटेस्ट शुरू कर दिया।

देखते ही देखते नगर की दुकानों बंद हो गईं। एकाएक शटर गिर गई। बवाल को देखते हुए रूपईडीहा और मटेरा थाने की पुलिस भी बुला ली गई। तीन थानों की पुलिस फोर्स लोगों को समझा रही है। लेकिन लोग गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला काफी संवेदनशील बना हुआ है। एसडीएम और सीओ भी लोगों को समझा रहे हैं। इस मामले में कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैसेज को लेकर बवाल आगे बढ़ा है। स्थिति नियंत्रण में है। जल्द ही मैसेज करने वाले को गिरफ्तार लिया जाएगा
बहराइच: बंद ट्रामा सेंटर पर हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब, 17 अक्टूबर को होगी सुनवाई
बहराइच शहर के मोहल्ला चांदपुरा में सालों से बंद पड़े ट्रामा सेंटर को लेकर अधिवक्ता सैय्यद अकरम आज़ाद की जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय लखनऊ ने प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक से जवाब तलब किया है। सामाजिक संस्था आसरा दी सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद अकरम आज़ाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय द्वारा जनपद बहराइच में सालों से बंद पड़े नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। जिसपर याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित हुए अधिवक्ता सैय्यद फारूक अहमद व मोहम्मद तैय्यब ने अपना पक्ष रखा और न्यायालय को तथ्यों से अवगत कराया जिसपर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय लखनऊ की डबल बेंच ने यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशक से जवाब तलब किया है और मामले को आगे सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की है।
बहराइच- तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला घायल, नहीं थम रहे जंगली जानवरों के हमले
बहराइच जिले के सुजौली गांव में आधी रात को तेंदुआ पहुंच गया। उसने मच्छरदानी में सो रही महिला पर हमला कर घायल कर दिया। उसे एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया है। महिला का इलाज चल रहा है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजोली रेंज के ग्राम पंचायत सुजौली के मजरा अयोध्या पुरवा गांव में तेंदुआ के हमले का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार रात 12 बजकर 10 मिनट पर घर के अंदर मच्छरदानी लगाकर सो रही बुजुर्ग महिला रहमाना पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला घायल हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने मौके पर शोर मचाया। जिससे तेंदुआ खेत की ओर चला गया।

सूचना पाकर पास के ही गांव में गश्त कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। महिला को एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग महिला के पुत्र शरीफ सहित काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग से  पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक पिछले 5 दिनों में तेंदुए का यह दूसरा हमला है। इससे पहले भी एक बालिका पर तेंदुआ हमला कर चुका है जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। तेंदुए के हमले की सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता,राजू,राम सिंह, राम नेवल प्रजापति के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद है।
बहराइच: 2 साल पहले मरी हुई महिला के खाते से निकल गए 40000 रुपए
बहराइच जिले के ग्राम सोहबतिया निवासी एक महिला की मौत के बाद भी उसके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिया गया। बेटे ने बुधवार को बैंक पहुंचकर स्टेटमेंट निकलवाया। तब खाते से रुपये निकल जाने की जानकारी हुई। नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहबतिया के मजरा टाड़पुरवा गांव निवासी सुंदरी देवी पत्नी अमिरका प्रसाद का खाता संख्या 21516537181 इमामगंज में स्थित इंडियन बैंक में संचालित है। महिला की मौत 12 दिसंबर 2022 को हो चुकी है। महिला की मौत के बाद भी खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुत्र चंद्रिका प्रसाद बुधवार को जब बैंक पहुंचा तो मां के खाते में रुपए नहीं दिखा। इस पर उसने स्टेटमेंट निकलवाई तो जानकारी हुई कि 21 अक्टूबर 2023 को दो बार में 20/20 हजार रुपये निकाल लिए गए।


इस पर उसने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र दिया है। इस मामले में शाखा प्रबंधक विपुल सिंह से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस मामले में लीड बैंक प्रबंधक जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह चेन्नई में हैं। सोमवार को पीड़ित को कार्यालय भेजें। समस्या का निदान करने का प्रयास किया जायेगा।
बहराइच: कोर्ट के आदेश पर 23 मकानों पर चला बुलडोजर, एक वर्ष पहले ही मिल चुका था नोटिस
बहराइच कैसरगंज तहसील क्षेत्र के सराय जगना ग्राम पंचायत के वजीरगंज बाजार में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर पक्के मकानों पर बुलडोजर चल गया। 23 मकानों को गिरा दिया गया। सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
कैसरगंज तहसील के फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92, 211 और 212 की जमीन खलिहान और रास्ते के लिए अंकित है। लेकिन इसी जमीन पर गांव के लोगों ने कब्जा जमाया है। किसी ने पक्का तो किसी ने फूस की झोपड़ी रख ली है। 129 से अधिक लोग अपना निवास स्थान बनाकर रह रहे हैं। इनमें बड़े से लेकर बच्चे भी शामिल हैं।


ग्रामीणों ने बताया कि सभी 50 वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। लेकिन अब इस जमीन को राजस्व कर्मियों ने कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस वर्ष 2023 में ही मिल चुका था। इसके बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं हटाया गया। कोर्ट ने जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए।

बुधवार को एसडीएम आईएइस आलोक कुमार, सीआरओ के अलावा पुलिस और पीएससी की मौजूदगी में पक्के मकानों को तोड़ दिया गया। एसडीएम ने बताया कि पहले शिफ्ट में 23 मकान तोड़े जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर काफी पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी तैनात है।
बहराइच - चाची के साथ अवैध संबंध का विरोध करना चाचा को पड़ा भारी, भतीजे ने किया वार
बहराइच जनपद के बभनी सैदा गांव निवासी एक युवक ने अपने चाचा पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे चाचा घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक चाची से अवैध संबंध के विरोध में हमला हुआ है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी सैदा गांव निवासी रईस अहमद पुत्र मुश्ताक शेख रात में बिजली न होने के चलते घर के सामने बैठे हुए थे। रात 12 बजे के आसपास रईस अहमद का भतीजा एक अन्य साथी के साथ आया और उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो गए। रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी सैदा गांव निवासी रईस अहमद पुत्र मुश्ताक शेख रात में बिजली न होने के चलते घर के सामने बैठे हुए थे। रात 12 बजे के आसपास रईस अहमद का भतीजा एक अन्य साथी के साथ आया और उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो गए।

पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल का इलाज कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धारदार हथियार से हमला भतीजे ने किया है। उन्होंने बताया कि चाची से अवैध संबंध के विरोध पर चाचा पर हमला किया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज की जा रही है। भतीजे का अपनी चाची से अवैध संबंध है।

रिपोर्ट - महेश चंद्र गुप्ता बहराइच
           9670682333
बहराइच: दबंगों ने घर में घुसकर एबीवीपी के सदस्य पर किया धारदार हथियार से हमला, 8 के खिलाफ केस दर्ज
बहराइच शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य पर रविवार रात को दर्जन भर लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद सभी फरार हो गए। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी यश सिंह पुत्र विनोद सिंह रैकवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य है। वह रविवार को घर में मौजूद थे।
कोतवाली में तहरीर देकर यश का कहना है कि रात 10 बजे के आसपास कुछ वाहन उसके घर के सामने रुके। इसके बाद वाहन से उतरकर शिवाकांत मिश्रा, अनुज सिंह, गौरव मिश्रा सारिम नादाब ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।रुद्र प्रताप सिंह ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक आसपास के लोग एकत्रित होते, तब तक दबंग फरार हो गए।

उसका कहना है कि घर में घुसकर 15 से 20 लोगों ने हमला किया है। परिवार के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध रात में ही केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। नामजद लोगों की तलाश की जा रही है।