विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के मामले में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0764/2024 धारा 302 बी0एन0एस0 तथा 3, 5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में वाँछित अभियुक्त नाम पता श्रवण पुत्र झिनकान निवासी गुलरिया सिरमा सिसवा जनपद बस्ती को आज दिनांक 06.10.2024 को नेदुला बाईपास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी अमरनाथ शर्मा पुत्र मन्तराम शर्मा ग्राम गरथवलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा उक्त अभियुक्त व उसके दो साथियों के विरुद्ध लोगो को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने व हिन्दू देवी देवताओं के सम्बन्ध में अपमानजनक शब्द कहने, हिन्दू औरतों से अपना बिछिया, पायल एवं गले में पहने ओम के लाकेट उतरवा देने, हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों फेकने के लिए कहने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-.
1. श्रवण पुत्र झिनकान निवासी गुलरिया सिरमा सिसवा जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 आदित्य सिंह ।
Oct 08 2024, 17:38