क्या विनेश फोगाट जीत पाएंगी चुनावी “दंगल”, जुलाना से कैप्टन योगेश ने बनाई बढ़त

#haryana_election_result_vinesh_phogat

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस बीजेपी को पछाड़ती दिख रही थी। हालांकि अब बाजी पलट गई है। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। इस बीच कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पहलवानी से सन्यास लेकर राजनीति के आखाड़े में कदम रखने वाली विनेश फोगाट जो कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं, पिछड़ती दिख रही है।

विनेश फोगाट ने शुरुआती चरण से बढ़त बनाए रखा था। विनेश अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी से आगे चल रहीं थीं। हालांकि, जल्द ही बाजी पलट गई।

जुलाना के चुनावी दंगल में बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी ने कांग्रेस प्रत्याशी पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ अपनी बढ़त बना ली है। वे तेजी से इस बढ़त को मजबूत भी करते जा रहे हैं। बीजेपी के बैरागी ने चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट से 3641 वोटों की बढ़त बना ली है। शुरुआती रुझान के बाद से बैरागी लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। इससे बीजेपी जहां उत्साहित है वहीं कांग्रेस खेमे में निराशा छाने लगी है।

बता दें कि 2005 के बाद से जीत न सकी कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन विनेश फोगाट को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस को विनेश के जाट चेहरे और सेलिब्रिटी स्टेटस का सहारा है। दूसरी तरफ भाजपा ने योगेश बैरागी को मैदान में उतारकर ओबीसी वोटों को साधने का प्रयास किया है।

जम्मू-कश्मीर में राहुल-अब्‍दुल्‍ला की सरकार! रूझानों में कांग्रेस-एनसी बहुमत के पार*
#jammu_and_kashmir_election_results
जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। इन रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है।जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ी बढ़त हासिल होती दिख रही है। चुनाव आयोग के दिए रुझान बता रहे हैं कि एनसी 39 सीटों पर जबकि कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है। वहीं, बीजेपी के 28 उम्मीदवारों ने अपने प्रतिस्पर्धियों से बढ़त बना ली है। जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का सफाया होता दिख रहा है। पार्टी के सिर्फ तीन प्रत्याशी ही रुझानों में आगे चल रहे हैं। वहीं, जेपीसी के दो जबकि आठ निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है। टुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिकः- एनसी- 39 बीजेपी-28 कांग्रेस-8 अन्य-13
रुझानों में कांग्रेस के साथ 'खेला', हरियाणा में तीसरी बार आती दिख रही बीजेपी

हरियाणा में रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। यानी यहां पर बाजी पलट गई है। शुरुआत में कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन अब बीजेपी आगे हो गई है। वो 46 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस 39 सीटों पर आगे है।

हरियाणा में रुझानों में मुकाबला रोचक बन गया है। दरअसल कुछ समय पहले तक कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ती दिख रही थी। कांग्रेस अपनी जीत को लेकर शुरू से ही आश्‍वस्‍त चल रही थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, रुझानों ने अचानक पलटी मारी। बाजी पलटी और बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया।

चुनाव आयोग के आंकड़े क्या कह रहे?

• बीजेपी-46 सीटों पर आगे

• कांग्रेस- 36 सीटों पर आगे

• निर्दलीय-5 सीट पर आगे

• बसपा- 1 सीट पर आगे

• INLD- 1 सीट पर आगे

रुझानों में पलटी बाजी, हरियाणा में बड़ा उलटफेर, बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस पीछे

#haryana_election_results

हरियाणा में वोटों की गिनती की जा रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं। हालांकि आगे-पीछे होने का सिलसिला जारी। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस बहुमत की सरकार बनाती दिख रही थी। हालांकि कुछ ही मिनटों बाजी पलटती दिख रही है।

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने वापसी कर ली है। बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहा है।

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद पहली बार बीजेपी ने रुझानों में बढ़त बना ली है।चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार बीजेपी अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस से आगे चल रही है।

हरियाणा में लौट रही कांग्रेस सरकार! अब बढ़ेगा सिरदर्द, कौन बनेगा सीएम- हुड्डा, सैलजा या सुरजेवाला

#haryanaelectionwhowillbethecmfaceifcongresswins

हरियाणा में लोगों ने हाथ का साथ दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती हुई दिख रही है। शुरुआती रुझानों से ही कांग्रेस पार्टी ने बढ़त बना रखी है। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की आंधी दिखाई दे रही है। रूझानों की मानें तो कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन रही है। कांग्रेस 10 साल के बाद हरियाणा में वापसी कर रही है। ये कांग्रेस खेमे में बहुत बड़ी जश्न की बात है, हालांकि इसके साथ भी बड़ा सिरदर्द शुरू होने वाला है। सिरदर्द होगा सीएम के सवाल पर। जी हां, सवाल है कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा?

हरियामा में सीएम के कई दावेदार हैं, जो पार्टी आलाकमान की सिरदर्दी बड़ा सकते हैं। इस पद के दोनों प्रमुख दावेदारों भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा ने सोमवार को स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला आलाकमान को करना है। हुड्डा और सैलजा ने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला उन्हें मंजूर होगा।

ये हैं प्रमुख दावेदार

भूपेंद्र सिंह हुड्डा: हरियाणा में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की रेस में कई नेताओं का नाम चल रहा है। सबसे पहला नाम है भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है, जो 10 साल तक हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया था। इस दौरान 10 में से पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

कुमारी सैलजा: दूसरा नाम इस लिस्ट में कुमारी सैलजा का है, जो एक दलित चेहरा हैं। वह वर्तमान में सिरसा लोकसभा सीट से सांसद हैं और उनका नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। उनकी गांधी परिवार से नजदीकी भी जगजाहिर है। वह हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

रणदीप सिंह सुरेजवाला: चौथा नाम रणदीप सिंह सुरजेवाला का है। राज्यसभा सांसद और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का भी नाम सीएम पद की रेस में शामिल है। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि अगर पार्टी किसी दलित चेहरे के नाम पर आगे बढ़ती है, तो वह भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार (5 अक्टूबर) को मतदान हुआ था, जबकि नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझान में कांग्रेस की धमाकेदार एंट्री

#haryanaelectionresults_2024

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। हरियाणा के सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो रहा है। 1031 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है, जिसपर फैसला आज हो जाएगा। रुझानों में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है। 5 अक्टूबर को वोटिंग खत्म होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार मिलने का अनुमान जताया गया है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने नौ सीटों पर बढ़त बना रखी है। कांग्रेस पांच पर आगे चल रही है।

हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे- सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा, “आज मतगणना का दिन है और मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले दस वर्षों में बीजेपी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप हम तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएंगे। हमारी सरकार हरियाणा के लोगों की सेवा करती रहेगी। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है, बीजेपी सेवा के लिए काम करती है।

हुड्डा परिवार जीत पर बांटेगा लड्डू और जलेबी, दिया बड़ा ऑर्डर

हरियाणा चुनाव के रिजल्ट को लेकर कांग्रेस उत्साहित नजर आ रही है। उसने इसके लिए खास तैयारी की है। हुड्डा परिवार ने लड्डुओं के साथ ही जलेबी का भी ऑर्डर दिया। गोहाना के प्रसिद्ध मातूराम हलवाई जलेबी का ऑर्डर दिया गया। जीत की तरफ बढ़ने पर लड्डू के साथ रोहतक और दिल्ली में गोहाना के मातूराम हलवाई की प्रसिद्ध जलेबी बंटेगी। रिजल्ट आने के बाद एक डिब्बा जलेबी हुड्डा परिवार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी भेजेगा।

जम्मू-कश्मीर में वोटो की गिनती जारी, रुझानों में भाजपा और कांग्रेस-एनसी में कांटे की टक्कर

#haryana_election_results_2024

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद चुनाव हुए हैं।साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।

सुबह 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई और शुरुआती रुझान आने लगे। अभी कांग्रेस-एनसी गठबंधन और भाजपा में कड़ा मुकाबला दिख रहा है।

अभी तक जम्मू-कश्मीर में 40 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। कांग्रेस-एनसी गठबंधन जहां 18 तो भाजपा 15 सीटों पर आगे है। अन्य 5 सीटों पर लीड कर रहा है। वहीं, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी का भी खाता खुल गया है। रुझानों में पीडीपी दो सीटों पर लीड कर रही है।

रुझान में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत, मुरझाया “कमल”

#haryanaelectionresults_2024

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। रूझानों के अनुसार, शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। कांग्रेस 49 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा ने 21 और अन्य 9 सीटों पर आगे चल रही हैं।

रणदीप सुरजेवाला के घर कैथल में कार्यकर्ता जोश में। स्क्रीन पर रिजल्ट देख रहे हैं और तालियां बजा कर जश्न मना रहे हैं। कैथल विधानसभा सीट से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे हैं। वहीं कुरुक्षेत्र की तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नततीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि आज पूरे दिन हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, हम प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं। हमें पूरा भरोसा है कि हम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।”

कौन-कहां से आगे

• अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज पिछड़ गए हैं.

• ऐलानाबाद से अजय चौटाला आगे चल रहे हैं.

• आदमपुर सीट भव्य विश्नोई आगे हैं.

• फरीदा बाद से लखन सिंगला आगे

• अटेली से बीजेपी की आरती सिंह आगे

• भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं.

• कुरुक्षेत्र की तीन सीट से कांग्रेस आगे

• सीएम नायब सैनी लाडवा से पीछे हो गए है.

• हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल आगे चल रही हैं.

• उचाना से दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर में रुझानों में कांग्रेस-एनसी की सरकार, बीजेपी को झटका

#jammu_kashmir_chunav_result

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन है। जम्मू-कश्मीर में किसकी सरकार बन रही है, इसकी तस्वीर दिखने लगी है। जम्मू-कश्मीर के अब तक के रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत मिल गया है।

जम्मू कश्मीर में सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस गठबंधन बहुमत की तरफ बढ़ रहा है। कांग्रेस गठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं भाजपा 29 सीटों पर आगे है। पीडीपी को पांच सीटों पर बढ़त मिली हुई है और अन्य 12 सीटों पर आगे हैं।

बता दें कि एग्जिट पोल ने हंग असेंबली का संकेत दिया था। रुझान भी कुछ उसी तरह का संकेत दे रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जम्मू-कश्मीर में मामला फंसता है या नहीं।

भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने किया संन्यास का ऐलान*

भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी। दीपा कर्माकर इसी साल एशियन चैंपियनशिप में जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट बनी थीं। बता दें, रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा करने वाली पहली भारतीय भी बनी थीं। दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बहुत सोचने के बाद, मैंने ये फैसला ले लिया है, कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं. ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है. जिमनास्टिक्स मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, और मैं हर पल के लिए आभारी हूं। दीपा कर्माकर ने आगे लिखा, ‘मुझे वो पांच साल की दीपा याद आती है, जिसको बोला था कि उसके फ्लैट फीट की वजह से वो कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती। आज, मुझे अपनी उपलब्धियों को देख कर बहुत गर्व होता है। भारत का विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है। आज मुझे दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि तब तक मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता. मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा। मैं चाहती हूं कि इस खेल को कुछ वापसी दे सकून-शायद मेंटर, कोच, मेरे जैसे और बाकी लड़कियों को सपोर्ट करके।’ त्रिपुरा की दीपा कर्माकर भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक हैं। ओलंपिक के साथ-साथ उन्होंने कई और बड़े इवेंट में देश का नाम रोशन किया। साल 2018 में उन्होंने तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वाल्ट कॉम्पटिशन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। ऐसा करने वाली वह भारत की पहली जिम्नास्ट बनीं थीं। उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में भी कुल 2 मेडल जीते। बता दें, फरवरी 2023 में दीपा करमाकर डोप टेस्ट में फेल हुई थी। इस कारण उन पर बैन लगाया गया था। उन पर बैन 10 जुलाई 2023 तक जारी रहा था।