विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के मामले में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दूबे संत कबीर नगर

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0764/2024 धारा 302 बी0एन0एस0 तथा 3, 5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 में वाँछित अभियुक्त नाम पता श्रवण पुत्र झिनकान निवासी गुलरिया सिरमा सिसवा जनपद बस्ती को आज दिनांक 06.10.2024 को नेदुला बाईपास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि वादी अमरनाथ शर्मा पुत्र मन्तराम शर्मा ग्राम गरथवलिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा उक्त अभियुक्त व उसके दो साथियों के विरुद्ध लोगो को लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने व हिन्दू देवी देवताओं के सम्बन्ध में अपमानजनक शब्द कहने, हिन्दू औरतों से अपना बिछिया, पायल एवं गले में पहने ओम के लाकेट उतरवा देने, हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों फेकने के लिए कहने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्त को आज गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-.

1. श्रवण पुत्र झिनकान निवासी गुलरिया सिरमा सिसवा जनपद बस्ती

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0 सतीश कुमार सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 आदित्य सिंह ।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का पेड़ से फंदे से लटकता मिला शव

रमेश दूबे जोन

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के गौरा पार गांव से बाहर बगीचे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का पेड़ से फंदे से लटकता शव पाए जाने से सनसनी फैल गई।

सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मौजूदगी में शव‌ को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

मृतक की पहचान सुशील यादव निवासी मिठना सिठना थाना धनघटा के रूप में हुई है ।

परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है । सूत्रों की माने तो मृतक रात 8:00 बजे तक धनघटा चौराहे पर देखा गया । उसके बाद सवेरे उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया । बहरहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा के सदर विधायक अंकुर तिवारी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति का सदस्य नामित किया गया है।

यह समिति उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्र में सरकारी उपकरण एवं निगम की कार्यप्रणाली, वित्तीय स्थित प्रशासनिक दक्षता और उनके प्रदर्शन की समीक्षा करती है। इनके सदस्य नामित होने से क्षेत्र में और भाजपाइयों में खुशी की लहर है। वहीं, उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक अंकुर तिवारी को समिति में शामिल किया है। समिति में सभी विभागों के प्रमुख सचिव एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट देंगे।


वैसे भी आप को बता दें कि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी को क्षेत्र में विकास पुरुष और हेल्पिंग हैंड के नाम से जाना जाता है। जबसे विधायक हुए है तबसे क्षेत्र के विकास में निरंतर प्रयासरत हैं सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है इसका बखूबी से निर्वहन करेंगे, भाजपा के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते हर  विधानसभा सदस्य का यह उत्तरदायित्व है कि जनता के हित में कार्य किया जाए। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, दिनेश चतुर्वेदी, उषा पांडेय,अमर राय, भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह 'जज्जी', अर्चना श्रीवास्तव,कन्हैया लाल वर्मा, मुरलीधर जायसवाल, अनीश ओझा, शिवम शुक्ला, अमित चतुर्वेदी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष भोला अग्रहरि, उमेश तिवारी, प्रमोद तिवारी,आदि शामिल हैं।

विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

रमेश दूबे

सन्त कबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र उमरिया पान्डेय गांव मे शनिवार कि देर रात 60 वर्षीय ब्यक्ति की तार की चपेट मे आने से करंट लगने से मौत हो गई। विद्युत तार सड़क पर लटका हुआ था। पुलिस शव को कब्जे मे ले पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरिया पान्डेय गांव के कोटेदार राजमन पुत्र गोलई चौधरी (60 वर्ष)शनिवार के शाम घर से किसी कार्य से पारा चौराहे पर गये थे। देर शाम घर वापस आते समय छितौनी गांव के पास सड़क पर विद्युत पोल से तार लटका हुआ था। और उस लटके तार मे विद्युत प्रवाहित हो रही थी। राजमन जैसे टूटे विद्युत तार के नजदीक पहुंचे उसकी चपेट मे आ गये और राजमन गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उठा कर मलौली ले गये। जहा चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे ले पीएम के लिए भेज दिया । ग्रामीणों का कहना है। विद्युत तार के लटकने कि सूचना विभाग को दिया गया था। समय रहते तार को ठीक नही किया गया । इस घटना से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 1 वर्षीय मासूम के दर्दनाक मौत ,महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नाथनगर की है घटना
रमेश दूबे

संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम नाथनगर  में सोते समय बिस्तर से पानी की बाल्टी में गिरने से एक वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक नाथनगर निवासी सपा के पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान के भतीजे आलोक चौहान का एक वर्षीय पुत्र आरुष कमरे में बिस्तर पर सो रहा था। उनकी पत्नी बेटे को पति और सास की निगरानी में छोड़ कर स्कूल में पढ़ाने गई थीं। बताया जाता है कि कमरे में लगे एसी के गिरते पानी को रोकने के लिए बिस्तर के बगल में बाल्टी रखी थी। जिसमे एसी का पानी गिर रहा था।

दोपहर में कमरे में मासूम अपनी दादी के साथ सो रहा था। किसी काम से दादी कमरे से बाहर चली गई। उसी समय अचानक सो रहा मासूम बाल्टी में उल्टे मुंह गिर गया। थोड़ी देर बाद जब मृतक की दादी कमरे में पहुंची तो बच्चा औंधे मुंह बाल्टी में गिरा मिला। जब तक लोग बच्चे को अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई थी। मासूम की मौत पर घर में कोहराम मच गया।
धनघटा पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले मे वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 561/2024 धारा 137(2) / 87 / 65(1) बीएनएस व ¾ (2) पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र ब्रम्हानन्द गुप्ता उर्फ भोपई निवासी किठुरी थाना धनघटा जनपद सन्त कबीर नगर को किठुरी मोड़ हैसर बाजार के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा 13.09.2024 को वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 16.09.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 22.09.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 अनिल कुमार यादव, का0 आशुतोष पाण्डेय, का0 विनय सिंह ।

*करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत*

रमेश दूबे

संत कबीरनगर- धनघटा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गाँव मे शुक्रवार की रात करंच की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया। परिजन सीएचसी मलौली ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकर पुर गाँव निवासी राजेश शुक्रवार को रात मे भोजन कर फर्राटा पंखा चालू कर सो गया। रात में लगभग तीन बजे लघुशंका के लिए उठा और लघुशंका से वापस बिस्तर पर आते समय पंखे का तार पैर में फस गया। जिससे युवक नीचे गिर गया। उसी के उपर चलता हुआ पंखा गिर गया और विद्युत के चपेट में आ गया।

शोर सुन परिजन दौड़े। किसी तरह लाइन काटी गई। तब तक विद्युत कि चपेट में आने से युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे परिजन सीएचसी मलौली ले गये। जहाँ चिकित्सको ने घायल युवक को मृतक घोषित कर दिया। मृतक अपने माँ-बाप की इकलौता संतान था। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

पानी में घुसकर बाढ़ पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा देने पहुंची सीएचसी हैसर की स्वास्थ्य टीम
रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद केधनघटा  विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों सरयू नदी के बाढ़ के प्रकोप से दर्जनों का प्रभावित है।सरकार के मनसा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य सुविधा दे रही है। सीएचसी अधीक्षक है सर बाजार डॉक्टर जेपी चौधरी के निर्देश पर अजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दे रही है।


बाढ प्रभावित क्षेत्र गुलरिहा, कटहा भिटहा  नेतवापुर चपरा पूर्वी आदि गांव में स्वास्थ्य टीम शान द्वारा प्रदत सुविधाओं को जनता के बीच पहुंचा रही है।  कहीं-कहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणौ तक पानी के अंदर घुसकर पहुंचकर  स्वास्थ्य सुविधा दे रही है । टीम में अजय यादव ,हरिवंश, संदीप, अनुज यादव, फुला देवी, अनन्या यादव, सुधा, सुलेखा मौजूद रहे।
वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया तूफानी दौरा

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 314 धनघटा विधानसभा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हैसर नीलमणि अपने समर्थकों के साथ सरयू नदी के बाढ़ से प्रभावित गांवो का तूफानी दौरा किया । इस दौरान आम जनता से मुलाकात कर उनको होने वाले परेशानियों का जायजा लिया । साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर अति शीघ्र बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही ।

नीलमणि ने अपने समर्थकों के साथ धनघटा विधानसभा में पड़ने वाले बाढ़ प्रभावित गांव का निरीक्षण किया ।आम जनता से मुलाकात कर हर संभव प्रशासनिक और वैयक्तिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
*1 अवैध कट्टा, जिन्दा कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर- पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 14.09.2024 को ग्राम बड़गो से अभियुक्त दयाराम यादव पुत्र शिवचरन निवासी बड़गो थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर को अवैध 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।