सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कोरांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों किया भ्रमण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मानपुर, कोरांव, प्रयागराज। जनता जिस भरोसे अपना एक - एक बोट मुझे सौंपकर अपना विश्वास सौंपा है, उस विश्वास को बनाए रखना और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी जिम्मेदारी है ।जनता के हित और विकास को उन तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । यह बातें कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कही । विकासखंड कोरांव के मानपुर में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद ने जेपी सिंह इंटर कालेज का उद्घाटन किया ।

उद्घाटन समारोह को हर्षता पूर्वकर सांसद ने कहा प्रयागराज की जनता के भरोसे को बनाए रखना मेरी पहली का प्राथमिकता है ।सांसद ने कहा कि जेपी सिंहइंटर कॉलेज के खुल जाने से क्षेत्रीयबालक बालिकाओं को शिक्षा की सुविधा स्थानीय स्तर को उपलब्ध हो जाएगी ।इसके लिए सांसद ने कालेज प्रबंधक की सराहना की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन सिंह पटेल और संचालन बबलू सिंह बहियारी ने किया ।कार्यक्रम को पूर्व विधायक रामकृपाल कोल,प्रमोद मिश्र पयासी, कमलेश्वर सिंह ,बबलू शुक्ला,रोहित शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा आदि ने संबोधित किया ।जेपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक विकास सिंह चौहान सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।

छात्रा पर यौन उत्पीड़न और पुरूष पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा, प्रयागराज में बड़ी सभा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। थाना घूरपुर अंतर्गत ग्राम दौना-अतरैला में 11 सितंबर 2024 को गांव की एक छात्रा को स्कूल से लौटते समय झाड़ी के पीछे खींचने वाले मनचले को संरक्षण दिए जाने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, सैकड़ों ने आज सभाा की। जबकि घटना में राहगीरों ने बेटी को बचाया था, घूरपुर पुलिस, एसआई कृष्ण कुमार, एसआई अमित सिंह और एसआई अंकत ने उस पर पैसे लेकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।

जब उसने मना किया तो एसआई अमित सिंह ने उसके बाल खींचे और थप्पड़ मारा, और आरोपी राहुल तिवारी के पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसके 7 भाइयों, बचावकतार्ओं को घूरपुर पुलिस ने थाने ले जाकर पीटा और दंगा करने का फर्जी आरोप में 12 सितंबर को जेल भेज दिया। जब ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की, तब जाकर आरोपी को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया।

ग्रामीणों ने 13 सितंबर को एसएसपी, प्रयागराज से और 18 सितंबर को जिलाधिकारी, प्रयागराज के माध्यम से डीजीपी उत्तर प्रदेश से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने आज की सभा बुलाई और एसडीएम बारा से भी शिकायत की। माननीय केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल और उनके पति श्री आशीष सिंह पटेल, जो राज्य सरकार में मंत्री हैं, को भी शिकायत दी गई पर अभी तक उन्होंने पीड़िता के पक्ष में कार्यवाही नहीं कराई है।

सभा को संबोधित करते हुए पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सदस्यों ने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि कैसे पुलिस ने उन्हें प्रताड़ित किया, शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उन फोनों को तोड़ दिया, जिनमें यातना की रिकॉर्डिंग की जा रही थी। बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आशंका व्यक्त की क्योंकि ऐसे अपराधिक लोगों को स्थानीय पुलिस बल द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री और पार्टी नेताओं से तत्काल कार्रवाई करने और अपराधियों से रिश्वत लेकर उनको बचाने वाले पुलिस अधिकारियों दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने की अपील की।

प्रगतिशील महिला संगठन, इलाहाबाद की संयोजक शबनम ने हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे विभिन्न अपराधों के कारण ग्रामांचल में महिलाओं की बुरी स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने और शिकायतकर्ता महिलाओं को दबाने की कई घटनाओं को हवाला दिया जिनमें अयोध्या मंदिर में सामूहिक बलात्कार, फतेहगढ़ में दो लड़कियों के पेड़ से लटका होना, फतेहपुर की 12वीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या, अमेठी में परिवार के चार सदस्यों की हत्या, हाथरस और उन्नाव मामले शामिल किये।

उन्होंने जोर दिया कि हम सामान्य घरों की महिलाओं को पढ़ने की जरूरत है और हम पढ़ना चाहती हैं क्योंकि हमारे माता-पिता केवल शादी को ही हमारी अंतिम नियति मानते हैं। लेकिन हमें काम करना पड़ता है, बाहर रोजगार ढूंढना पड़ता है, दुकानें चलानी पड़ती हैं और सभी सार्वजनिक स्थानों पर हमें पुरुषवादी अपमान का सामना करना पड़ता है। प्रचलित मनुवादी विचारधारा ऐसे पुरुष वर्चस्व को महत्वपूर्ण समर्थन देती है। संविधान और पुलिस हमारी रक्षा के लिए है। यदि यह अपना काम नहीं करता है तो हम संगठित होकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने सभी बुजुर्गों से इस संघर्ष में महिलाओं की मदद करने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता भगमाना देवी, रेखा देवीरर, अरातकली देवीर, मंजु देवी, मीला देवी ने की। सभा को ग्राम प्रधान दौना बब्लू, पूर्व ग्राम प्रधान चितौरी मानसिंह पटेल, कमेरवादी अपनादल नेता पेम बगाह, अनिल, सूर्यपाल, अर्जुन और एआईकेएमएस नेता हीरालाल, रामकैलाश कुशवाहा, राजकुमार पथिक, विनोद सैलानी व अन्य ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने जनवादी व जनपक्षधर ताकतों से आगे आकर यौन उत्पीड़न के विरुद्ध इस संघर्ष का समर्थन करने की अपील की ।

अस्पताल सीज पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। बिना रजिस्ट्रेशन व डिग्री के चल रहे अस्पतालों की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने लेड़ियारीस्थित अर्चना अस्पताल को सील कर दिया है । कार्यवाही होते ही लेड़ियारी समेत कई प्राइवेट अस्पताल संचालकों पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोरों में हड़कंप मच गया ।

प्राइवेट अस्पतालों के बैनरों पर कुशल डॉक्टरों द्वारा इलाज कराने के नाम पर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है ।इलाज के नाम पर मरीजों से लंबी रकम वसूल कर कुछ दिनों बाद उन्हें जवाब दे दिया जाता है । ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी । संज्ञान में लेते हुए अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ( पंजीकरण )आरसी पांडेय के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम लेड़ियारी स्थित अर्चना हॉस्पिटल पहुंची ।जिसे देखते ही अवतार संचालक व मौजूद कर्मचारी भाग निकले । आकस्मिक चिकित्सा के अनुपलब्धता के कारण उक्त अस्पताल को सील कर दिया गया क रत्यौरा मोड स्थित उर्मिला हां किधर का निरीक्षण के दौरान एक महिला मरीज को भर्ती करके ब्लड चढ़ाया जा रहा था।जिसकी देख रहे तो पेरामेडिकल स्टाफ था । अधो हस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा निर्गत पंजीकरण प्रपत्र न होने के कारण अस्पताल के पंजीकरण को निलंबित करते हुए अस्पताल के ओटी को सील कर दिया गया ।इसके अलावा कई पैथोलॉजी सेंटर और मेडिकल स्टोर पर भी जांच की गई ।

माँ आदिशक्ति शीतला का प्यार दुलार जन्म देने वाली माँ के समान है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। माँ आदिशक्ति शीतला का प्यार दुलार जन्म देने वाली मां के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने मां शीतला धाम रामनगर मेजा प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री माँ भगवती आदिशक्ति के अनन्य भक्तों में से एक हैं एवं मां शीतला उनकी कुल देवी है जिसके प्यार दुलार को जिला मंत्री जन्म देने वाली मां के समान कही है।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां शीतला शीतल छांव की बगिया हैं जिसमें इनके भक्तों को पूर्ण शांति एवं सुख की अनुभूति होती है।जिला मंत्री ने कहा कि मां शीतला सुख संपत्ति एवं शांति की देवी हैं जिससे इनकी पूजा घर घर होती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि इस संसार में एक मां ही तो है जो स्वयं में कष्ट सहकर पुत्रों एवं पुत्रियों को खुशियाँ प्रदान करती है।माँ की ममता का कोई मोल इस संसार में नही है।माँ ही किसी व्यक्ति के जीवन में प्रथम गुरु के रुप में भी होती है क्योंकि सर्वप्रथम किसी व्यक्ति को अन्धेरे से प्रकाश की ओर मां ही लाती है और आगे कहा कि मां शीतला पर जो भक्त पूर्णरुप से विश्वास रखते हैं उनके साथ कभी भी कोई धोखा नहीं हो सकता।माता रानी शीतला हर समय अपने भक्तों की रक्षा हेतु तत्पर रहती हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

विधायक निधि से लगी स्ट्रीट लाइट खोल ले गए चोर ,चोरों का टारगेट चोरी करना

धर्मेंद्र कुमार

मांडा,प्रयागराज। प्रयागराजक्षेत्र मे चोरों के हौसले बुलंद हो गये हैँ। आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस कुंभकरणी नीद् से बाज नही आ रही है। इससे लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

बतादे की मांडा थाना क्षेत्र के बरहा कला गाव स्थित मुस्लिम बस्ती मे मेजा विधायक संदीप पटेल द्वारा गत माह स्ट्रीट लाइट लगवाई गई थी। यह लाइट मो. इंद्रेस के दुकान के ठीक सामने लगी थी। यहाँ से पूरे बस्ती मे उजाला रहता था। लेकिन बीती रात अज्ञात चोर खम्भे साहित लाइट खोलकर फरार हो गये। सुबह इसकी जानकारी पर ग्रामीण आवाक रह गये।

ग्रामीणों मे चचार्एं रही की क्षेत्र मे चोरो के हौसले इस कदर बुलंद हो गये हैँ की पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दे दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया है।

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के कौमी यकजहती का आल इण्डिया मुशायरा पर बही रस धारा

धर्मेद्र कुमार

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का एक शाम शहीदों के नाम मुशायरे में शायरों ने भरे कौमी यकजहती के रंग में श्रोताओं को झूमने पर कर दिया मजबूर ,जमकर मिली वाह वाही।अल हुदा एजूकेशनल सोसायटी के संयोजन में प्रयागराज के हिन्दुस्तानी अकेडमी सभागार में मुशायरे का आगाज मुख्य अतिथि पूर्व डायरेक्टर आल इंडिया रेडियो अशरफ अली बेग विशिष्ट अतिथि नैनी रामलीला कमेटी के संरक्षक व मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शारिक ,पूर्व एडीएम जलीस अहमद सिद्दीकी ,उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग की सदस्य छाया देवी व ज्वाइंट रजिस्ट्रार इलाहाबाद हाईकोर्ट नसीम अहमद के द्वारा राष्ट्रगान गाकर हुआ।

शायर व अंतराष्ट्रीय संचालक नजीब इलाहाबादी के संचालन में सबसे पहले अल हुदा एजूकेशनल सोसायटी के कनवीनर इन्तजार आब्दी द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।वहीं एक दर्जन से अधिक ख्यातिप्राप्त शायरों व कवियों ने देश और देश पर कुर्बान होने वाले रणबांकुरों को समर्पित रचनाओं और काव्यांजलि से याद किया।शायर नायाब बलियावी के शेर न टूट सकेगा हिन्दुस्तान न टूट सकेगा हिन्दुस्तान!लहू का एक एक कतरा इस पर कर देंगे कुर्बान! हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई भाई!मन्दिर मन्दिर गूंज रही है एक मुस्लिम की शहनाई! शहनाई से आज भी जिÞन्दा है बिस्मिल्लाह खान..न टूट सकेगा हिन्दुस्तान! पर खूब तालियां बजीं।वहीं मखदूम फूलपूरी ने कौमी यकजहती पर कलाम पेश करते हुए पढ़ा।दिलों दिमाग में भर दे जो आग नफरत कि।

कभी बच्चों को ऐसी किताब मत देना!वन्दना शुक्ला ने स्वार्थी लोगों पर कविता के माध्यम से प्रहार करते हुए कहा।सुख समृद्धि प्रसन्नता की बेल को काट देते हैं!जिसने बोलना सिखाया उसे ही डांट देते हैं।आज हम अपने थोड़े से स्वार्थ की खातिर।घर आंगन दालान क्या औलाद को ही बांट देते हैं।फरमूद इलाहाबादी ने मौजूदा हालात पर तंज कसते हुए पढ़ा।किसी इंसान ने इंसान को मारा तो क्या मारा।फलां सिंह ने फलां खान को मारा तो क्या मारा।कई रावण हमारे मुल्क में हैं आज भी जिÞन्दा।दशहरे पर बुते बेजान को मारा तो क्या मारा।जलाल फूलपूरी ने कौमी एकता का संदेश देते हुए कहा मस्जिद में गर अजां है तो मन्दिर में है भजन।गिरजा घरों में रब की इबादत है आज भी-मिल जुल कर रहें यह जरूरत है आज भी।शायर मिस्बाह इलाहाबादी ,शायर रुस्तम साबरी ,शायरा श्रीमती निलीमा मिश्रा ,श्रीमती वन्दना शुक्ला ,अनस बिजनौरी ,अनम बिजनौरी ,नातिक गाजीपुरी ,हसन जौनपुरी ,अशरफ उन्नावी ने भी अपने उच्च कोटि की रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीता।

कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने व लोगों के सुख दुख समृद्धि में अग्रणी भूमिका निभाने वाले समाजसेवीयों रुकय्या नसीम ,हसन इजहार 'शकील' ,देव बोस ,मयंक यादव 'जोंटी' ,अनील सोनाजा ,परमजीत सिंह मंगू ,विष्णु कुमार सिद्धार्थ ,राहुल त्रिपाठी , इम्तेयाज गाजी ,कमरुल हसन सिद्दीकी ,भारत केशरी ,हिमांशू ,सैय्यद अली हसन जाफरी को अल हुदा एजूकेशनल सोसायटी की ओर से सम्मानित किया गया।वहीं नैनी रामलीला कमेटी के संरक्षक व रामलीला आयोजन के लिए अपनी जमीन दान कर एक मिसाल पेश करने वाले समाजसेवी मोहम्मद शारिक व कोरोना काल में समाजसेवा का कीर्तिमान स्थापित करने समाजसेवी शफकत अब्बास पाशा को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एम ए अंसारी ,शायर अनवार अब्बास ,आसिफ उस्मानी ,वजीर खान ,मंजू यादव ,एस ए खान , इफ्तेखार आलम ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आफताब बाबा ,सज्जाद मेंहदी,वासिफ अब्बास रिजवी ,जैनुल अब्बास आदि श्रोतागण उपस्थित रहे ।

विक्रम सिंह भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रदेश महासचिव बने

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मेजा,प्रयागराज । छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी व जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता, युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता विक्रम सिंह रविवार को भारतीय किसान यूनियन किसान संगठन में प्रदेश महासचिव बनाए गए । मांडा के दिघिया में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पवन सिंह के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल राजीव चंदेल ने विक्रम सिंह को प्रदेश महासचिव का नियुक्ति प्रमाण पत्र सौपा।

इस दौरान युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी अर्जुन यादव, जिला संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह मुन्ना भैया, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत यादव, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह , हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील व पूर्व प्रधान विजय प्रताप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में युवा एकत्रित थे। सभी उपस्थित युवाओं ने कहा कि वह भारतीय किसान यूनियन किसान की सदस्यता लेंगे और पूरे जनपद में गरीबों, मजलूमों, किसानों के लिए संघर्ष करेंगे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे।

विक्रम सिंह के किसान संगठन में प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी मंडल महासचिव धर्मेंद्र सिंह पटेल मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी ब्लॉक अध्यक्ष मजा शंकराचार्य भूर्तिया ,ब्लॉक अध्यक्ष जसरा राम बहादुर कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष शंकरगढ़ अरुण सिंह ब्लॉक अध्यक्ष करछना प्रभात ने श्री विक्रम सिंह जी को बधाई दी है।

कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने की ले प्रतिज्ञा: सरदार पतविंदर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज /नैनी के विभिन्न मोहल्ले में कन्या पाव पूजन जागरूकता कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या से देश में बिगड़ते संतुलन से चिंतित होकर नवरात्र उत्सव पर गांव,शहर सहित दूरदराज इलाकों में अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर विभिन्न धार्मिक,सामाजिक रीति-रिवाजों से समाज में कन्या भ्रूण हत्या न करने की अपील करते कई दिनों से अपनी दिनचर्या बनाए हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि नारी सम्मान और नारी सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है बहन-बेटियां शिक्षा और युद्ध कौशल प्राप्त कर बहादुर बने स्लिम बनने की अपेक्षा सबल बनना होगा । माता दलजीत कौर ने कहा कि नवरात्र में कन्या भोज के बगैर अनुष्ठान पूरा नहीं होता सतमी से लेकर नवमी तक उन घरों में महिलाएं दस्तक देने लगती हैं जहां कन्या होती हैं तीन दिन कन्या इतनी व्यस्त होती हैं कि भोजन खिलाने के लिए उनके पीछे पीछे लोग दौड़ते रहते हैं।

कन्याएं दो परिवारों को यशस्वी बना सकती हैं आत्मा कल्याण की दृष्टि मे तो कन्या देवी साक्षात मूर्ति है उसके नाम के साथ देवी शब्द को जोड़ा भी जाता है कन्या ही देश का भविष्य है यह संस्कारवान और सद्गुणों से नए युग का अभ्युदय होगा नैनी के मोहल्ले में जागरूकता कार्यक्रम में सरदार पतविंदर सिंह,दलजीत कौर, ऋषिकेश प्रजापति,हरमनजी सिंह,अमीत,आदि स्वयंसेवक रहे।

तय समयसीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं महाकुंभ की तैयारियां: सीएम योगी
विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। महाकुंभ-2025 की तैयारियां युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रही हैं। 5600 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट से प्रयागराज को भव्य और सुंदर बनाया जा रहा है। कुंभ-19 में पूरी दुनिया प्रयागराज की ओर आकर्षित हुई थी। इस दौरान करीब 25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। वे सभी इतने बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में सहभागी बने थे।

वहीं लगभग 100 देशों के राजनयिक भी कुंभ-19 के भागीदार बने थे। इन लोगों ने भारत के आध्यात्मिक और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का अवलोकन भी किया था। इसी क्रम में दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ-2025 के लिए विभिन्न विभागों द्वारा युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज में कहीं। उन्होंने महाकुंभ-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से संवाद किया। सीएम ने बताया कि अधिकारियों को तय समय सीमा में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

श्रद्धालुओं को नहीं चलना पड़ेगा पैदल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार के विभाग भी आपसी समन्वय से अपने-अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब महाकुंभ का आयोजन होता है तो उस समय संगम में जल का स्तर 8 से 10 हजार क्यूसेक वाटर होता है। वहीं वर्तमान में सवा दो लाख से 2.5 लाख क्यूसेक वाटर के बीच जलस्तर है। इसे रिसेट होने में 10-12 दिन लग सकते हैं, लेकिन इससे महाकुंभ-25 की तैयारियों में कोई बाधा नहीं आएगी। सीएम योगी ने बताया कि अधिकारियों को तय समय सीमा में सभी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिये गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस बार महाकुंभ का दायरा पिछले महाकुंभ की तुलना में दो गुने से अधिक क्षेत्रफल में फैला रहेगा। हमारा प्रयास रहेगा कि पीक डे यानी मुख्य पर्व, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेंगे।

पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, शिवरात्रि को छोड़कर शेष अन्य दिनों में किसी भी श्रद्धालुओं को एक किलोमीटर से अधिक पैदल न चलना पड़े। इसके लिए परिवहन निगम की सात हजार से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। महाकुंभ-2025 के दौरान प्रयागराज की अलग छटा देखने को मिलेगी। सुरक्षा के भी खास इंतजाम किये जा रहे हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। हम जीरो प्लास्टिक के लक्ष्य को लेकर भी चल रहे हैं। इसके अलावा संगम के सभी ड्रेनेज और सीवर को टेप किया जा चुका है। इन्हें डायवर्ट कर बायोडिग्रेडेशन के माध्यम से शुद्धिकरण करके ही डिस्चार्ज किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कुंभ-19 की सफलता में मीडिया की अहम भूमिका थी। इस बार भी उनके सकारात्मक योगदान से महाकुंभ-2025 वैश्विक पटल पर अपनी छाप छोड़ेगा।

साधु संत होते हैं महाकुंभ के मुख्य आयोजक, शासन-प्रशासन तो नैतिक व्यवस्था से जुड़ता है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ-2025 को लोगो जारी किया गया है, जिसमें आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का समावेश है। उन्होंने कहा कि उनकी साधु-संतों के साथ बैठक हुई। सभी ने बहुत ही सकारात्मक भाव के साथ महाकुंभ के साथ जुड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के मुख्य आयोजक साधु संत ही होते हैं, शासन-प्रशासन नैतिक व्यवस्था के साथ जुड़े होते हैं। ऐसे में वह इससे जुड़कर इसको भव्य और दिव्य बनाएंगे। बैठक में 13 अखाड़ों के आचार्य, तीर्थ पुरोहित  आदि मौजूद रहे।
प्रयागराज में सनातन भावनाओं का सम्मान, महाकुंभ में नहीं होगी मांस-मदिरा की बिक्री: सीएम योगी


विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।  महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज में सभी 13 अखाड़ों, खाक-चौक परंपरा, दण्डीबाड़ा परंपरा और आचार्यबाड़ा परंपरा के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म के ध्वजवाहक अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के निर्देशन में उनके ही द्वारा किया जाता है। राज्य सरकार, इसमें सहयोगी है और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुगण अतिथि हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरी दुनिया करेगी सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार करेगी। सनातन परंपरा के सम्मान के लिए सरकार समर्पित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साधु-संतों, संन्यासियों, वैरागियों सहित समस्त सनातन समाज की भावनाओं का सम्मान रखते हुए प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस-मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में संत समाज के साथ संवाद कर रहे थे। इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि तथा खाक-चौक परंपरा, दण्डीबाड़ा परंपरा और आचार्यबाड़ा परंपरा के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन त्रिवेणी संगम में स्नान की अभिलाषा लिए महाकुंभ आने वाले हर संत और श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा-यमुना के दर्शन होंगे। पवित्र नदियों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन साधु-संत समाज का सहयोग भी अपेक्षित है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान ब्रह्मलीन होने वाले साधु-संतों की समाधि के लिए प्रयागराज में शीघ्र ही भूमि आरक्षित कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों के मार्गदर्शन में ही सनातन समाज का उत्कर्ष संभव है। महाकुंभ 2025, कुंभ 2019 से भी अधिक भव्य हो, इसके लिए सभी को योगदान करना होगा। संतों की कृपा और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज अयोध्या, वाराणसी और ब्रजधाम के नए स्वरूप का दर्शन पूरी दुनिया कर रही है। विशेष अवसर पर ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरी जी महराज की स्मृति को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के पास कॉरीडोर का निर्माण भी हो रहा है। उन्होंने सभी संतों से स्वच्छ महाकुंभ के अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के संकल्प के लिये यह सभी के लिए उचित होगा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए।

संत समाज की ओर से गो-हत्या पर प्रतिबंध की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गोहत्या अपराध है। गोहत्या के विरुद्ध उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। इसके साथ ही, राज्य सरकार 07 हजार से अधिक गोवंश आश्रय स्थल का संचालन कर रही है, जहां 14 लाख से अधिक गोवंश संरक्षित है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामान्य लोगों को भी गोसेवा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण के इस सेवाकार्य को आगे बढ़ाने में संत समाज का सहयोग अपेक्षित है। यह सर्वथा उचित होगा कि सभी आश्रमों में गोवंश संरक्षण स्थल का विकास हो। हर आश्रम में गोसेवा हो।

महाकुंभ में सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री ने सभी संतों-संन्यासियों, आचार्यों से अनुरोध किया कि अपने आश्रम में तब तक किसी को प्रवास की अनुमति न दें जब तक कि उनका विधिवत सत्यापन न कर लिया जाए।

इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार और सनातन धर्म की जयघोष के बीच मुख्यमंत्री ने एक-एक सभी पूज्य साधु-संतों, आचार्यों को अंगवस्त्र पहना कर अभिनंदन किया। संतगणों के समक्ष महाकुंभ 2025 के प्रबन्धन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में एक लघु फिल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

संगम तट पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित अखाड़ों एवं साधु-संतों के साथ संवाद के इस कार्यक्रम में सभी 13 अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के साधु-संतों, आचार्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्मध्वज के रक्षक हैं, जिनके नेतृत्व में आज सनातन समाज गौरवान्वित हो रहा है। संतों ने कहा कि योगी जी पहले मुख्यमंत्री हैं, जो महाकुंभ के विषय में साधु-संतों, आचार्यों से इस तरह से सीधे संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं/सुझाओं को सुनकर लिपिबद्ध कर रहे हैं। साधु-संतों, आचार्यों के लिए यह अवसर अतुलनीय है। संत गणों ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर संतुष्टि जताई।

साथ ही कहा कि मेला क्षेत्र में चल रही तैयारियों को देखकर यह साफ हो जाता है कि महाकुंभ-2025 प्रयागराज में पूर्व में आयोजित हुए सभी अर्धकुंभ/महाकुंभ से भव्य एवं दिव्य होगा। अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में तनाव व्याप्त है। एक देश, दूसरे देश के साथ युद्ध को आतुर हैं। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आयोजित होने वाला महाकुंभ-2025 पूरे विश्व को शांति का संदेश देने वाला होगा। पूरा संत समाज इसमें अपना योगदान करने को आतुर है। अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने संत समाज की सुरक्षा के अच्छे प्रबंध की भी अपेक्षा जताई।