दुमका : प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने पैदल ही निकल पड़े विधायक, लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू, परिवार के लिए की खरीददारी
दुमका : दुर्गा पूजा को लेकर दुमका शहर में प्रशासनिक तैयारियों एवं पूजा पंडालों का जायजा लेने के लिए झामुमो विधायक बसंत सोरेन रविवार की देर शाम पैदल ही सड़कों पर निकल पड़े।
विधायक बसंत सोरेन ने इस दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के साथ बिजली एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से बातचीत भी की और शहर में मौजूद समस्याओं से अवगत हुए।
पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान विधायक शहर के एक साड़ी दुकान गए और वहाँ निजी खरीददारी भी की। उन्होंने घर-परिवार के सदस्यों के लिए सिल्क की पांच साड़ियां ली। इस क्रम में वे मेन रोड में दो रेडिमेड प्रतिष्ठानों में घुसे। दुकानदारों से कुशलक्षेम पूछा। रास्ते में वर्तन दुकानदार से भी बातचीत की। विधायक शहर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पगलाबाबा मंदिर पहुंचे, जहां संध्या आरती का प्रसाद ग्रहण किया।
इसके बाद वे शहर में भीड़भाड़ को देखते हुए टॉटो में सवार होकर पूजा पंडाल की व्यवस्था देखने निकल गए। विधायक बसंत सोरेन ने इस दौरान विभागीय अभियंता को नगर थाना और जामा मस्जिद के बीच पेट्रोल पंप के ठीक सामने शाम के वक्त सड़क मरम्मति के कराए जा रहे काम को रात में करने को कहा। शाम के वक्त काम करने से लोगों को आवाजाही में होनेवाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह काम रात के ग्यारह बजे से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख पथों में गड्ढे न दिखें। विधायक बसंत सोरेन ने पाया कि शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रहे है। उन्होंने तमाम खराब व बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को दुुरूस्त कराने को कहा, ताकि दुर्गापूजा के दौरान शहर की सडकों में पर्याप्त रौशनी रहे।
उन्होंने मेन रोड में आदर्श होटल के सामने जल जमाव देखकर नाराजगी भी जतायी और नगर प्रशासक शीतांशु खलको को बुलवाकर इस जल जमाव को सुबह तक हटवाने को कहा। इसके अलावा कई जगह पर उन्होंने नालियों में स्लैब डलवाने को कहा। मंदिर व पूजा पंडाल के पास बंद पड़े चापानल भी उन्होंने दुरूस्त करने को कहा। इस क्रम में विधायक ने एसपी पीतांबर सिंह खेरवार एवं एसडीओ कौशल कुमार से भी शहर में पूजा के दौरान ट्रैफिक आदि को लेकर की गयी व्यवस्था की जानकारी ली। मौके पर झामुमो के जिला सचिव शिव कुमार बास्की, अब्दुस सलाम अंसारी, विवेक राउत, उदय नंदी, आनंद गुटगुटिया, राजेश कुमार सिंह संटु, मनोज कामत आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Oct 06 2024, 22:35