पूर्णिया जे अमौर में बाढ़ की विनाशलीला जारी, पानी के बीच शीषक रही है जिंदगी
अमौर में 72 घंटे बीत गए लेकिन बाढ़ का कहर लगातार जारी है अमौर प्रखंड के पश्चिमी छोर के प्रमाण नदी से प्रभावित तियरपारा पंचायत,आधांग , पोठिया गंगेली,धुरपैली, खरहिया, मच्छट्टा, बड़ा ईदगाह, नितेंद्र एवं दास नदी से भवानीपुर, अमौर नगर पंचायत, ज्ञानडोव सहित अन्य 24 पंचायत एवं नगर पंचायत बार प्रभावित है।ग्राम पंचायत राज बरबट्टा प्रखंड अमौर वार्ड नं 8महेशवा टोला बिजलियां बनगमा वार्ड नं 10कदगमा वार्ड नं 4 रसैली एवं वार्ड नं 2, प्रमाण नदी से सर्वाधिक प्रभावित है।वार्ड नं 8 के प्रभावित परिवार मुन्ना हरिजन,जगदीश हरिजन ,रिना देवी,सफीना,शमशाद,शाहीद, जैनुद्दीन, इस्माइल, भादों,अनबर, सुखदेव हरिजन,अरुणा देवी, चुन्नी देवी,छापो देवी, ललीता देवी,मनोज हरिजन , भारती देवी साहिबा ने शामिल है।
वहीं दलमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में ढाई सौ परिवार के घर टापू में तब्दील हो चुका है। गांव जाने वाले एकमात्र सड़क में 4 से 5 फीट पानी बह रहा है। गांव से निकलने के लिए एक मात्र सड़क के ऊपर पानी बहने से ग्रामीण घरों में फंसे हुए हैं ।72 घंटा बीच जाने के बाद भी अब तक सरकारी स्तर पर कोई भी तरह का सुविधा एवं राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है ।प्रभावित परिवारों में अकबर, मुजफ्फर ,अनवर ,मफुज ,मुजाहिद, समीम, आजाद ,ताजुद्दीन, तारीख ,सोनू ,मंसूर, मेम्बर कय्यूम ,मकबूल, सेदा ,यूनुस शाहिद वार्ड सदस्य मंसुर आलम शामिल है।
Oct 06 2024, 15:40