*गांव में समय से नहीं होती है नालियों की सफाई*

तेज नारायण कुशवाहा
प्रयागराज- गांधी जी का सपना था कि देश को जागरूक और स्वच्छ बनाना है। उनके इस सपने को सच करने की कोशिश आज भी की जा रही है। इसी वजह से गांधी जी के जन्मदिन यानी 2 अक्टूबर 2014 को भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ योजना लागू किया गया था, जिसके तहत पूरे भारत को स्वच्छ बनाना था। लेकिन आज भी भारत की कुछ जगहें ऐसी हैं जहां हालत सुधर नहीं पाया है।
गाँव मे भरे हुए हैं नाले
प्रयागराज जगदीशपुर गाँव में हर जगह नाली भरी हुई हैं। सारी नालियां ऐसे ही खुली पड़ी हुई हैं और आस-पास कचड़े का ढेर लगा रहता है। इससे अन्य घटनाएँ होने का भी डर बना रहता है।
सफाई के लिए कभी नहीं आता सफाईकर्मी
जब इस मामले के बारे मे वहाँ के लोगों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर सफाई के लिए कभी कोई कर्मचारी नहीं आता है। आता भी है तो ऊपर से सफाई करके चला जाता है लेकिन यहाँ की नाली कभी साफ़ नहीं होती है।
खुली नाली देती है बीमारी को दस्तक
लोगों को ये भी डर है कि खुली नाली होने की वजह से कीड़े पनपते हैं जिससे डेंगू, मलेरिया,हैजा डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है। ऊपर से सफाई न होने की वजह से आस-पास सड़कों पर पानी जमा होने लगता है जिससे काफी बदबू आती है।
गाँव के प्रधान नहीं सुनते हैं बात – ग्रामीण
गाँव के लोगों ने बताया कि अगर वह गाँव के प्रधान सुधीर उर्फ विराट तिवारी के पास लोग शिकायत लेकर जाते हैं तो वह उनकी बात नहीं सुनते हैं और इस वजह से लोगों को काफी समस्या होती है क्योंकि उनकी बात सुनने के लिए वहां कोई है ही नहीं। अशोक पाल और तीरथराज पाल ने अपनी दुविधा व्यक्त करते हुए बताया कि अगर नाली की सफाई कराई जाए और टूटी हुई नाली बनवाई जाए इस बारे में जब प्रधान से कहा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जो करना हो सो कर लो अगर कहीं शिकायत लेकर जाओगे तो इसका परिणाम तुम खुद भुक्तो गे प्रधान के इस बर्ताव से ग्रामीणों में भय व्याप्त है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जगदीशपुर गांव मे प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराई जाए ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।
क्या कहते हैं पंचायत सचिव
पंचायत सचिव अनीश अहमद ने बताया कि सफाई होती है पर रोज़ सफाई कर्मचारी नहीं आता। उसे स्कूल भी देखना होता है और गांव भी। यही वजह है कि वह बारी-बारी करके सफाई करते रहते हैं।
Oct 06 2024, 14:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k