*उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का "एक शाम शहीदों"के नाम मुशायरा रविवार से*

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज- अल हुदा एजूकेशनल सोसायटी के संयोजन में उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ की ओर से हिन्दुस्तानी अकेडमी सिविल लाइन्स प्रयागराज में एक शाम शहीदों के नाम मुशायरा का आयोजन दिनांक 6 अकटूबर रविवार से होगा जिसमें देश के एक दर्जन से अधिक मानिंद शायर शेरो शायरी के माध्यम से देश के रणबांकुरे को खेराजे अक़ीदत पेश करेंगे।

कार्यक्रम आयोजक अल हुदा एजूकेशनल सोसायटी के कन्वीनर इन्तेज़िर आब्दी के अनुसार नजीब इलाहाबादी के संचालन में शायरी महफिल सजेगी। मुख्य अतिथि पूर्व डायरेक्टर आल इंडिया रेडियो अशरफ अली बेग व विशिष्ट अतिथि के रुप में मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद शारिक़ ,पूर्व एडीएम जलीस अहमद सिद्दीकी ,उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग लखनऊ की सदस्य छाया देवी व ज्वाइंट रजिस्ट्रार इलाहाबाद हाईकोर्ट श्री नसीम अहमद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आग़ाज़ होगा उक्त सूचना सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने दी।

*गांव में समय से नहीं होती है नालियों की सफाई*

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज- गांधी जी का सपना था कि देश को जागरूक और स्वच्छ बनाना है। उनके इस सपने को सच करने की कोशिश आज भी की जा रही है। इसी वजह से गांधी जी के जन्मदिन यानी 2 अक्टूबर 2014 को भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ योजना लागू किया गया था, जिसके तहत पूरे भारत को स्वच्छ बनाना था। लेकिन आज भी भारत की कुछ जगहें ऐसी हैं जहां हालत सुधर नहीं पाया है।

गाँव मे भरे हुए हैं नाले

प्रयागराज जगदीशपुर गाँव में हर जगह नाली भरी हुई हैं। सारी नालियां ऐसे ही खुली पड़ी हुई हैं और आस-पास कचड़े का ढेर लगा रहता है। इससे अन्य घटनाएँ होने का भी डर बना रहता है।

सफाई के लिए कभी नहीं आता सफाईकर्मी

जब इस मामले के बारे मे वहाँ के लोगों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ पर सफाई के लिए कभी कोई कर्मचारी नहीं आता है। आता भी है तो ऊपर से सफाई करके चला जाता है लेकिन यहाँ की नाली कभी साफ़ नहीं होती है।

खुली नाली देती है बीमारी को दस्तक

लोगों को ये भी डर है कि खुली नाली होने की वजह से कीड़े पनपते हैं जिससे डेंगू, मलेरिया,हैजा डायरिया जैसी बीमारी हो सकती है। ऊपर से सफाई न होने की वजह से आस-पास सड़कों पर पानी जमा होने लगता है जिससे काफी बदबू आती है।

गाँव के प्रधान नहीं सुनते हैं बात – ग्रामीण

गाँव के लोगों ने बताया कि अगर वह गाँव के प्रधान सुधीर उर्फ विराट तिवारी के पास लोग शिकायत लेकर जाते हैं तो वह उनकी बात नहीं सुनते हैं और इस वजह से लोगों को काफी समस्या होती है क्योंकि उनकी बात सुनने के लिए वहां कोई है ही नहीं। अशोक पाल और तीरथराज पाल ने अपनी दुविधा व्यक्त करते हुए बताया कि अगर नाली की सफाई कराई जाए और टूटी हुई नाली बनवाई जाए इस बारे में जब प्रधान से कहा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जो करना हो सो कर लो अगर कहीं शिकायत लेकर जाओगे तो इसका परिणाम तुम खुद भुक्तो गे प्रधान के इस बर्ताव से ग्रामीणों में भय व्याप्त है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जगदीशपुर गांव मे प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराई जाए ताकि ग्रामीणों को न्याय मिल सके।

क्या कहते हैं पंचायत सचिव

पंचायत सचिव अनीश अहमद ने बताया कि सफाई होती है पर रोज़ सफाई कर्मचारी नहीं आता। उसे स्कूल भी देखना होता है और गांव भी। यही वजह है कि वह बारी-बारी करके सफाई करते रहते हैं।

शिविर में 250 दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने के लिए हुई जांच

प्रयागराज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में आज समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा की ओर से एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराए जाने के लिए मापन शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र बहादुरपुर पर आयोजित किया गया।

कैंप में 300 बच्चों का परीक्षण किया गया। कैंप में 250 दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपवास, उपस्कर चिन्हित किए गए जिसमें पीएम श्री योजना अंतर्गत 16 बच्चों को उपकरण एवं उपस्कर चिन्हित किया गया। कैंप में श्री विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ,एलिम्को कानपुर पुनर्वास विशेषज्ञ रामानंद, गजेंद्र कुमार एवं राजीव कुमार, आॅडियोलॉजिस्ट विकास वर्मा , डाटा आॅपरेटर , कंपोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापक का श्रीमती बिल्लू देवी , समस्त स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपट एवं बीआरसी के समस्त स्टाफ व संजीव तिवारी ब्लॉक हंडिया ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।

देखना हो गांवों का विकास तो आइए जनाब शंकरगढ़ विकासखंड के बिहरिया गांव

कृष्ण राज सिंह

शंकरगढ़,प्रयागराज। शंकरगढ़ गांवों का विकास देखना हो तो जनाब एक बार शंकरगढ़ विकासखंड के बिहरिया गांव में जरूर आइए। ऊपर से नीचे तक देश और प्रदेश के विकास की बातें यहां के लोगों की समझ से परे हो जाती हैं जब कीचड़ और जलजमाव वाले रोड पर नाली का बहता पानी कचरे से पटी नालियों पर आवागमन करना पड़ता है।

गांव में ही संचालित है डाकघर जाने के लिए भी आपको गंदगी से होकर जाना पड़ेगा बरसात के मौसम में पानी तथा कीचड़ जमा हो जाता है। इस समय भी वही स्थिति है। लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जरा सी भी वर्षा होने पर इस डाक घर के लिए जाने वाले मार्गों पर पानी भर जाता है और लोग अपने घरों से इसी कीचड़ और पानी भरे रास्ते से आने-जाने को मजबूर हो जाते हैं।

आजादी के 78 वर्षों बाद भी जब दुनिया चांद का सफर कर रही है तब बिहरिया गांव के लोग कीचड़ तथा जलजमाव वाले रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार मार्ग पर मिट्टी डालकर ऊंचा कर उसपर खड़ंजा लगाने के लिए कहा, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। आक्रोशित गांववासियों ने शुक्रवार को मीडिया टीम को बताया गांव की सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास की हकीकत इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र मिश्राआदि तमाम ग्रामीण मौजूद थे।

प्रयागराज में 8 साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या, खेत में मिला शव

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज के गंगापार मे थाना सोरांव अंतर्गत उसरीह गांव मे 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह खेत मे बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत मे मिला शव । उसके कपड़े अस्त व्यस्त थे। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। बालिका रात में दुर्गा पूजा देखने के लिए निकली थी। रात में वह वापस नहीं लौटी तो परिवार वाले तलाश करते रहे।

सुबह सुबह खेत में शव मिलने से कोहराम मच गया। खबर पाकर पुलिस अधिकारी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे हैं। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।

गंगापार के सोरांव थाना क्षेत्र के उसरही गांव में अजय कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनका सिल बट्टे का कारोबार है। उनकी बेटी महिमा गुरुवार रात सात बजे घर से दुर्गा पूजा देखने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात घरवाले उसे तलाशते रहे। वह दुर्गा पूजा पंडाल भी गए लेकिन कोई कुछ पता नहीं चल सका।

शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूर पर उसका शव खेत में मिला। माना जा रहा है अपहरण कर बालिका की हत्या कर दी गई। डीसीपी गंगानगर समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं।

ध्वनि प्रकाश से रामलीला ने दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में इसवर्ष ध्वनि प्रकाश के माध्यम से सुन्दर रामलीला मंचन का शुभारम्भ 3 अक्टूबर को श्री रामलीला पार्क लेबर चौराहा अल्लापुर मे बड़े उत्साह एवं भव्यता से प्रारम्भ हुआ। रामलीला के भव्य मंचन को देखने के लिये अल्लापुर का जनमानस उमड़ पड़ा ।

यह अल्लापुर की जनता के लिये प्रथम अवसर है जब बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी के अथक् प्रयास से ध्वनि एवं प्रकाश से रामलीला का मंचन प्रारम्भ हुआ। रामलीला अपनी प्राचीनता के साथ नवीनता को लेकर जनमानस में श्री राम के आदर्श को स्थापित करने की ओर अग्रसर है। श्री राम का आदर्श सामाजिक समरसता, विनम्र संस्कार एवं उत्तम राजनैतिक प्रशासन को प्रेरित करता है।

मंचन के प्रारम्भ के अवसर पर कमेटी समस्त पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा।

महाकुम्भ में पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग पर जोर तेज नारायण कुशवाहा

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश का अपराध निरोधक समिति का प्रांतीय सम्मेलन ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रयागराज में उ प्र अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि उ प्र मानव अधिकार आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा रहे।विशिष्ट अतिथि पकंज जाय सवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशु पांडे,डी आई ओ एस श्री पी एन सिंह,प्रचार्या आर्य कन्या डिग्री कॉलेज अर्चना पाठक और अर्चना जायसवाल रही।कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ0प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

अध्यक्षयता कर रहे कमलेश श्रीवास्तव ने समिति के स्वयंसेवको को पिछले कुंभ की तरह इस बार भी महाकुम्भ मेले में गंगा माँ के स्नानार्थियो की भीड़ को नियंत्रण करने और शांति व्यबस्था में पुलिस और प्रशासन का भरपूर सहयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।वाईस चेयरमैन पूर्व मंडलायुक्त आर एस वर्मा से0नि0आईएएस ने कहा महाकुम्भ में आये सनार्थियो की निस्वार्थ भावना से सेवा करने का मौका मिलता है।महा कुम्भ में उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वेमसेवको को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मुख्य अतिथि श्री मेहरोत्रा ने अपने उधबोधन मे कहा कि उन्हें गर्व है कि समिति जनसेवा में उल्लेखनीय योगदान दे रही है।उन्होंने कहा कि निस्वार्थ सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।उन्होंने आशा की स्वेमसेवक अपने स्वेम सौपे गये दायित्व का सराहनीय तरीके से योगदान देंगे।

प्रारम्भ में समिति के सचिव संतोष कुमार द्वारा समिति सभी अतिथियों का ,स्वेमसेवको का,आये हुए शिक्षकगण,पुलिस अधिकारियों आदि का स्वागत करते हुए समिति के कार्य कलापो की विस्तृत जनकारी दी गईं।

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सहयोग करने के लिए सी एम ओ,डी आई ओ एस के अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालंटियर्स, पुलिस,शिक्षा,स्वस्थ बिभाग,समिति के 375 लोगो को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे विभिन्न जनपदों से आये राकेश द्ववेदी, सरिता श्रीवास्तव नरेंद्र कुमार अमर बहादुर सिंह, पवन गुप्ता धर्म नारायण उपाध्याय, सरोज मिश्रा, आलोक कुमार, रोहित तेजपाल सिंह आदि वालंटियर्स, आर्यकन्या की रंजना त्रिपाठी,प्रॉक्टर महिमा गुप्ता,जूही श्रीवास्तव,साइबर क्राइम के आशीष मिश्रा, जादूगर नागेंद्र सिंह जिन्होंने अपने जदूओ से सबका मनमोहा आदि बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कपिल मुनि करवरिया और सूरजभान करवरिया की चार से 10 अक्टूबर तक का पेरोल स्वीकृत

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिवंगत पूर्व भाजपा विधायक नीलम उदयभान करवरिया के क्रिया कर्म के लिए पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया का चार अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक का पेरोल स्वीकृत किया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान एवं न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीशी की खंडपीठ ने दोनों भाइयों की अर्जियों पर उनके अधिवक्ता सुरेश चंद्र द्विवेदी और सरकारी वकील को सुनकर दिया। अधिवक्ता सुरेश द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि हाल ही में न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता एवं न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने नीलम उदयभान करवरिया के अंतिम संस्कार के लिए दोनों भाइयों को पुलिस हिरासत में 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक अल्पकालिक जमानत दी थी।

कोर्ट ने यह भी कहा कि उन्हीं शर्तों और नियमों पर दोनों भाइयों को नीलम उदयभान करवरिया के क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए अल्पकालिक जमानत दी जानी चाहिए, जो पांच अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक आयोजित होना है।

सुनवाई के बाद खंडपीठ ने पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया एवं पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया को चार से 10 अक्टूबर तक अल्पकालिक पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि इस अवधि में दोनों भाई अपने खर्च पर पुलिस हिरासत में रहेंगे। यह भुगतान जेल में आत्मसमर्पण करने पर या उससे पहले किया जाएगा। कोर्ट ने रजिस्ट्रार (अनुपालन) यह आदेश आज ही पक्षकारों को तामील कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दोनों भाई 10 अक्टूबर को शाम पांच बजे वरिष्ठ अधीक्षक सेंट्रल जेल नैनी के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे और अगली तिथि पर न्यायालय के समक्ष समर्पण प्रमाणपत्र दाखिल करेंगे।

शंकरगढ में डॉ कैलाश हॉस्पिटल का 5 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेगी उद्घाटन

कृष्ण राज सिंह

शंकरगढ(प्रयागराज)।शंकरगढ़ क्षेत्र के अल्ट्राटेक कंपनी के बगल कपारी में डॉ कैलाश हॉस्पिटल का उद्घाटन 5 अक्टूबर को किए जाने की सूचना जारी की जा चुकी है । इसकी तैयारी अस्पताल प्रबंधन की ओर से की जा रही है ।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राजमंत्री भारत सरकार माननीय अनुप्रिया पटेल जी के पावन कर कमलों द्वारा उद्घाटन किए जाने की सूचना दी गई है । भाजपा सहयोगी दल ( अपना दल एस ) बारा विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू पटेल ने बताया है कि माननीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जी के आने की पूर्ण रूप से आगवन को देखते हुए उच्च स्तर की तैयारियां चल रही है ।

भाजपा सहयोगी पार्टी "अपना दल एस" विधानसभा अध्यक्ष गुड्डू पटेल ने बताया कि शंकरगढ के अल्ट्राटेक कंपनी के बगल कपारी में डॉक्टर कैलाश हॉस्पिटल का 5 अक्टूबर को भाजपा सहयोगी पार्टी "अपना दल एस" के राष्ट्रीय अध्यक्ष" "सांसद" मिर्जापुर व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय अनुप्रिया पटेल जी के पावन कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा ।

गुड्डू पटेल ने बताया कि डॉक्टर कैलाश हॉस्पिटल का उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए विशेष ध्यान सरकार के स्तर से भी दिया जा रहा है , ताकि इसका फायदा अपना दल एस को आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सके । देखा जाए तो कैलाश हॉस्पिटल के अंदर कई आधुनिक उपकरण के साथ लगभग संसाधन को लगा दिया गया है । यहां पर कई मॉडलर ओटी बनाया गया है , इसके अलावा मरीजों की जांच के लिए एमआरआई ,एक्सरे मशीन भी लगाई गई है । कैलाश हॉस्पिटल को चालू करने से पहले व्यवस्थाओं को पहले से दुरुस्त किया जा रहा है ( वरिष्ठ डॉक्टर ) ए .के गुप्ता "एमबीबीएस" एमएस जनरल सर्जन की ओर से यहां पर सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा व I.C.U , N.I.C.U , E.C.G पैथोलॉजी फार्मेसी एक्स-रे , अल्ट्रासाउंड द्वारा मरीजों को देखने और भर्ती करने की सुविधा बहाल की जानी है । कैलाश हॉस्पिटल के भव्य उद्घाटन समारोह में भाजपा सहयोगी पार्टी अपना दल एस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षित सामाजिक नागरिक के साथ सैकड़ों की सख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे गें ।

डीएम ने मिशन शक्ति, दुर्गा पूजा एवं दशहरा, डेंगू के सम्बंध में समीक्षा बैठक की, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में संगम सभागार में शारदीय नवरात्र दिवस के अवसर पर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन हेतु प्रारम्भ हो रहे मिशन शक्ति के पंचम चरण की तैयारियों के सम्बंध में कार्यशाला आयोजित की गयी।

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान मा0 मुख्यमंत्री जी के मुख्य प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक और यह मिशन शक्ति का पंचम चरण आज से 90 दिनों तक चलेगा। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों से मिशन शक्ति अभियान को गम्भीरता से लेते हुए इससे सम्बंधित सभी कार्यक्रमों को आयोजित कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

साथ ही साथ प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो का प्रतिभाग कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह के द्वारा मिशन शक्ति अभियान हेतु विभागवार प्रस्तावित कार्ययोजना व रूपरेखा एवं प्रत्येक विभाग से सम्बंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, नगर विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संस्कृति विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग के मिशन शक्ति से सम्बंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने दशहरा, दुर्गा पूजा व मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को दुर्गा मंदिरों में व आस-पास विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था एवं रात्रिकालीन प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी तालाबों में रैम्प, सीढ़ी, साफ-सफाई, सील्ट की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने डेंगू के केसों के दृष्टिगत नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने व अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने इसके पश्चात गौशालाओं में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों के साथ अद्यतन उपलब्ध सुविधाओं व व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र से सम्बंधित गौशालाओं का प्रत्येक सप्ताह भ्रमण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने वहां पर भूसा-चारा, पानी की उपलब्धता, ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत पर्दा व अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बीमार पशुओं को अलग रखकर उनकी देखभाल करने, दवाओं की उपलब्धता, ईयर टैगिंग को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक सप्ताह उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

बैठक में जिला विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि यमुनापार में निराश्रित गौवंशों व गौशालाओं की संख्या अधिक है एवं कोरांव क्षेत्र स्थित गौशालाओं में पशुचिकित्सक व अन्य स्टॉफ की कमी है, जिसपर जिलाधिकारी ने नजदीकी क्षेत्र से चिकित्सक व स्टाफ को सम्बद्ध करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सभी उपजिलाधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।