नरसंहार की घटना का शीघ्र होगा खुलासा, पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है सरकार : मनोज पांडेय

देवेश वर्मा

रायबरेली - अमेठी में हुए नरसंहार में मृतक अध्यापक उसकी पत्नी , व दो मासूमों के दर्दनाक हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। विदित हो कि गुरुवार देर शाम अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे के पास एक मकान में रायबरेली निवासी एक अध्यापक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती और उसके दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी बड़े अधिकारियो को कड़े निर्देश जारी करते हुए आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब मृतकों के शव उसके गांव रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सुदामापुर पहुंचे तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। हर तरफ मातम ही मातम था। घटना के तुरंत बाद ही पीड़ित परिवार से ऊंचाहार विधायक और पूर्व मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने दूरभाष पर बात की और शुक्रवार सुबह डॉक्टर मनोज कुमार पाण्डेय मृतक परिवार के परिजनों से मिलने सुदामापुर पहुंचे। वहां पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी घटना स्वीकार नहीं है, इस समय वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

उन्होंने मृतक के पिता रामगोपाल और उनके अन्य परिजनों से मुलाकात करके सरकार की तरफ से मिलने वाली हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से उनकी दूरभाष पर भी वार्ता कराई। मनोज पांडेय ने कहा कि ऐसी घटना करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं, शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनोज पाण्डेय ने कहा कि यह समय किसी राजनीति करने का नही है, विगत एक दशक से ऊँचाहार उनका परिवार है, और यह घटना भी उनके ही परिवार में ही हुई है, जिन परिजनों ने अपने परिवार को खोया है वह अंतिम सांस तक उनके साथ खड़े हैं।

गंगादीन तिवारी हाईस्कूल में मनाई गई गांधी जयंती

रायबरेली। जगतपुर क्षेत्र के गंगादीन तिवारी हाईस्कूल नेवडिहा में राष्ट्रपिता महत्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के पूर्व दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस पर एक सभा हुई।इसके पश्चात ही विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य डी के मिश्र ने महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे प्रमाण किया।तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं एवम् बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रणाम किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह राष्ट्रपिता गांधी की 155वीं जयंती है। महात्मा गांधी वह असाधारण व्यक्ति थे जिन्होंने अहिंसा और सत्य की शक्ति से इतिहास की दिशा बदल दी थी। इस गांधी जयंती पर, आइए हम उनके द्वारा पोषित मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लें और एक ऐसी दुनिया के लिए काम करें जहां न्याय, समानता और अहिंसा कायम हो। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे हैं।

बाजारों में सजने लगीं दुकानें ,कल दोपहर से खरीदारी होगी शुरु

रायबरेली।शारदीय नवरात्र कल से शुरू होने वाली हैं। नवरात्र को लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बाजार सजने लगे हैं। देवी भक्त मंदिर की साफ सफाई में लग गए हैं। कलाकार नवदुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रुप दे चुके हैं। इसके साथ ही विभिन्‍न जगहों पर पंडाल लगाने की तैयारियां शुरू हो गई। देवी मंदिरों में भी नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शरदीय नवरात तीन अक्टूबर से शुरू होंगी। नगर से लेकर गांव कस्बों तक में मां दुर्गा की आराधना की तैयारियां शुरू हो गई है। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में साफ-सफाई के साथ विद्युत साज-सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। शारदीय नवरात्र में जिले के प्रमुख बाजारों, कालोनियों, टाउनशिप सहित गली मोहल्लों में आदिशक्ति को विराजित कर नौ दिन तक पूरे भक्तिभाव के साथ साधना करने की परंपरा है।

पंडालों का निर्माण शुरु

देवी मां को विराजित करने के लिए पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है। मूर्तिकार विभिन्न स्वरूपों में मिट्टी की देवी प्रतिमाओं को आकार देने में लगे हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि हर वर्ष के भांति शेर पर सवार मां दुर्गा के अलावा, कालीमाता, देवी के नौ स्वरूपों को देवीभक्त शक्ति के पूजन के लिए पसंद कर रहे हैं।

मूर्तियों का श्रृंगार कर चुके कलाकार

कलाकार मूर्तियों का रंगों से मां का श्रृंगार कर चुके हैं। तीन अक्टूबर को घटस्थापना के साथ आदिशक्ति विराजित की जाएंगीं। नौ दिन तक आराधना कर नवमी व विजय दशमी के दिन विसर्जित किया जाएगा।

पितृ विसर्जन के साथ ही लौटेगी बाजारों की रौनक

आज पितृ विसर्जन के साथ ही करीब 15 दिन से सुने पड़े बाजारों में फिर से रौनक लौट आयेगी। इसके लिए दुकानदारों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। पितृ पक्ष में बाजार में दुकानदारी बहुत कम होती है। नवरात्रि के साथ ही सभी दुकानों में रौनक लौट आई है। हर दुकानदार नए ऑफर के साथ अपने ग्राहकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। बाजारों में मां दुर्गा की लहंगा चुन्नी और उनकी साज, सज्जा के लिए दुकानें सज गई है। इसके साथ ही उपवास में फलाहार रहने के लिए फलाहार की सामग्री व फलों के अलावा सूखी मेवा की भी खरीदारी का दौर जारी है।

मां के मंदिरों में हो रही साफ- सफाई

नवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना का विशेष पर्व शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ गुरुवार से हो रहा है, जो पूरे 9 दिनों तक चलेगा। इसको लेकर तैयारी का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को ही मंदिरों में साफ-सफाई शुरु हो गई। नवरात्रि उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में साफ-सफाई के साथ लाइटिंग व सजावट भी की गई है।आज सुबह से ही मंदिरों में नवरात्रि की तैयारी को लेकर उत्साह रहेगा।

नवरात्रि का सीधा मतलब मां दुर्गा की विशेष पूजा का होता है। प्रथम शैलपुत्री, दितीय ब्रह्मचारी, चंद्रघंटा, चतुर्थ कुष्मांडा, पंचम स्कंध माता, षठम कात्यायानी, सप्तम कालरात्रि, अष्टम महागौरी नवम सिद्धदात्रि देवी यानी देवी माता के नौ स्वरूप देवी की प्रत्येक दिन उपवास रखकर पूजा अर्चना इन नवरात्रि में की जाती है।

इन दिनों माता की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसको लेकर घरों से लेकर मंदिरों में साफ सफाई का दौर जारी है।

नवरात्रि में माता की जगराता का भी दौर चलता है। इसको लेकर भी जिले से लेकर बाहर की भजन कीर्तन की पार्टी बुक कर ली गई है। वहीं, नवरात्रि से पहले ही फलों की कीमत में तेजी से उछाल आया है।

चुनाव में धांधली को लेकर प्रदेश सचिव ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने गन्ना समिति में हो रहे ग्राम समिति के चुनाव में धांधली के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि गन्ना समिति में ग्राम प्रतिनिधि का चुनाव हो रहा है जिसमें बिंदु संख्या-45 के भाग संख्या-18 का पालन नहीं किया जा रहा है(

जिसमें आपात लोग डेलीगेट बन रहे हैं,जिससे लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है।जबकि इसके अनुसार जिस गांव में 10 सदस्य हैं,वहीं पर ग्राम प्रतिनिधि होना चाहिए तथा जिनकी आपूर्ति 3 वर्ष से नहीं है वह स्वत: समिति के सदस्य नहीं है।बाइलाज के अनुसार जो समिति का सदस्य नहीं है,किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकता है।श्री सिंह ने सहकारी निर्वाचन मार्गदर्शिका के आहता बिंदु संख्या-47(1) (ई)को संज्ञान में लेते हुए आपात लोगों के फॉर्म निरस्त करने का एवं नियमानुसार चुनाव कराने का अनुरोध किया।

*ग्रामीणों ने समाधान दिवस में उठाया कोटे का राशन बेचने का मुद्दा*

रायबरेली- गदागंज थाने में आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीणों ने दीनशाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के घूरी ग्राम पंचायत में कोटेदार के सरकारी राशन बेचने का मुद्दा उठाया। पूर्व में इसकी शिकायत ग्रामीण ने जिलाधिकारी से भी कर चुके है। शनिवार को दीनशाह गौरा विकास खंड के घूरी ग्राम पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार होरीलाल के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायती पत्र समाधान दिवस में दिया।

ग्रामीणों का आरोप है की बीते रविवार की दोपहर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से गरीबों का राशन पिकअप में भरवा कर बेंच दिया गया। दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की हर यूनिट पर घटतौली की जाती है। प्राइवेट कांटे से तौल की जाती है। अपात्रों के राशन कार्ड बने हुए हैं। रविवार को जब कोटेदार राशन बेंच रहा था उसे रोकने का प्रयास किया गया तो प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार, राजबहादुर,सर्वेश,राम सहाय,मनीष,छेदीलाल,बबलू, विजय बहादुर आदि ने बताया की कोटेदार होरीलाल हर माह गरीबों का राशन बेंच लेता है। ग्रामीणों को कम राशन भी देता है। इस बार ग्रामीणों ने उसे चोरी का राशन बेचते हुए पकड़ भी लिया। कोटेदार ने वीडियो बनाने पर ग्रामीणों को धमकी दी।

ग्रामीणों ने 112 पर शिकायत की मौके पर पुलिस पहुंची उसके बावजूद पिकअक राशन को लेकर फरार हो गई। इस पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया उन्होंने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की है। इस पर जांच भी शुरु हो गई है।ग्रामीणों का आरोप है की इसकी कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। इसीलिए इस बार कोई कसर नही छोड़ना चाहते है।

प्रधान प्रतिनिधि महेश कुमार ने बताया की समाधान दिवस में शिकायत ग्रामीणों ने की है कोटेदार की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वह गरीबों का हक मार रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

*डीएम-एसपी व जिला जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण*

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,जिला जज तरुण सक्सेना और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कारागार के अधिकारियों के साथ बंदियों से मुलाकात की और जेल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कारागार चिकित्सालय, बैरक, रसोई घर और सीसीटीवी कैमरों की संचालन व्यवस्था को देखा गया। उन्होंने कारागार चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन किया। जेल प्रशासन को निर्देश की भोजन सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। भोजन निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिया जाए।

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी हाल में न होने पाए और बंदियों से मिलने आने वालों का रिकार्ड रखा जाए।

बारिश में बिजली हुई ध्वस्त, जिम्मेदार मौन

रायबरेली। बृहस्पतिवार से जिले में शुरू हुई बरसात में बिजली आपूर्ति की हवा निकाल दी है। हल्की सी बरसात में ही बिजली विभाग के दावों की पोल खुल गई है विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कमरों में बैठकर जल्द आपूर्ति बहाल होने का दवा जरूर करते हैं।

बृहस्पतिवार अचानक बदले मौसम के मिजाज से बरसात होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है। कई उपकेद्रों के फीडर नहीं चल पा रहे हैं। जिसके कारण लाखों की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रही है।

सबसे खराब हालत ग्रामीण क्षेत्र के उपेंद्रों की है जहां हल्की सी बरसात में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई है। उपकेंद्र जगतपुर ,जमुनापुर, गदागंज ऊंचाहार,इटौरा ऊंचाहार तहसील के कई फीडरों की आपूर्ति बाधित चल रही है वही जगतपुर उपकेंद्र के थुलरई फीडर की आपूर्ति 36 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। संविदा कर्मियों की तानाशाही व अवर अभियंताओं की लचर कार्य शैली के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जल्द आपूर्ति बहाल का दवा जरूर करते हैं।

मेन्टीनेस के अभाव में फीडर हो रहे ब्रेकडाउन

जिले में जर्जर हो चुकी लाइनों से राम भरोसे चल रही विद्युत आपूर्ति लाइनों के मेन्टीनेस न होने के कारण आये दिन ब्रेकडाउन में बनी रहती है, लेकिन अधिकारी लाइनों के मेन्टीनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

क्या बोले जिम्मेदार

बरसात के कारण कुछ फीडरों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। जल्द सभी उपकेद्रों के सभी फीडरों की आपूर्ति बहाल हो जायेगी।

विवेक कुमार सिंह अधीक्षण अभियंता

अब स्कूलों में बच्चों को बताई जाएंगी सरकारी योजनाओं की खूबियां, गाइडलाइन जारी

दुर्गेश मिश्र

रायबरेली। अब इस शैक्षणिक सत्र के लिए माध्यमिक विद्यालयों के लिए शासन से गाइडलाइन जारी की गई है।जिसका पालन अनिवार्य रूप से जिले सहित प्रदेश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को करना होगा।15 मिनट की प्रार्थना सभा के लिए कई कार्यक्रम निदेशालय की ओर से तय किए गए हैं। जिलाविद्यालय निरीक्षक ने इसके लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिए हैं। सभी माध्यमिक विद्यालयों में इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

अब यूपी सहित जिले के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में अब बच्चों को केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी किया गया है।इसे इसी शैक्षणिक सत्र से लागू किया जाएगा। विभाग की ओर से समय-समय पर इसका निरीक्षण भी किया जाएगा। कक्षाएं शुरू होने से पहले कई क्रार्यक्रम करना प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

जारी गाइडलाइन के अनुसार रोजाना 15 मिनट के लिए प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रतिज्ञा, सुविचार, प्रश्न मंच, प्रमुख समाचार और राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। साथ ही देश को गौरव प्रदान करने वाली नई घटनाओं के बार में भी छात्रों को बताया जाएगा।

छात्र स्कूल में लिखेंगे सुविचार

जारी दिशा-निदेर्शों के अनुसार सुविचार, प्रमुख समाचार और प्रश्न मंच के प्रश्न और उनके उत्तर विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर हर रोज अलग-अलग छात्रों से लिखवाया जाएगा।वहीं नया सवेरा कार्यक्रम के तहत सप्ताह 2 शिक्षाधिकारी विद्यालयों में छात्रों को जीवन के मूल्यों, अनुशासम, करियर, नियमित दिनचर्या सहित कई अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर संवाद करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के पुराने छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यक्तियों को भी बच्चों से संवाद करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

प्रदेश के सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं जैसे कि सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा आयोजन आदि की जानकारी भी छात्रों को दी जाएगी। इन सभी कार्यक्रमों को 15 मिनट की प्रार्थना सभा में नियमित रूप से रोजाना किया जाना है।

कोट

शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन से सभी बच्चो के विकास का अवसर मिलेगा। यह बहुत अच्छी योजना है इसके दूरगामी परिणाम होंगे।इससे बच्चे और जागरुक होंगे।जिले के सभी माध्यमिक विद्यालय में इस गाइड लाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

संजीव कुमार सिंह

जिला विद्यालय निरीक्षक

ग्रामीणों ने भूमिधरी जमीन पर लगाए जा रहे खडंजा को रोकवाने की लगाई गुहार

रायबरेली। दीनशाह गौरा ब्लॉक के थुलरई ग्राम सभा के ग्रामीण ने खंड विकास अधिकारी व जगतपुर थाने में शिकायती पत्र देकर ग्राम प्रधान द्वारा भूमिधरी जमीन में खडंजा निर्माण को रोकने की मांग की है।

बुधवार को दीनशाह गौरा ब्लॉक के थुलरई निवासी शिवशंकर पुत्र सत्रोहन, शिवकुमार,विजयशंकर, गंगा प्रसाद पुत्र भगौती दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी भूमिधरी जमीन पर थुलरई ग्राम प्रधान रामशंकर जबरजस्ती दबंगई से खडंजा निर्माण करा रहे हैं।जबकि उपजिलाधिकारी डलमऊ ने भूमिधरी जमीन में निर्माण को रोकने के लिए राजस्व निरीक्षक को आदेश भी दिया है। उसके बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कर कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी व कोतवाल प्रभारी को शिकायती पत्र देकर खडंजा निर्माण को रूकवाने की मांग की है।

अघोषित बिजली कटौती बनी परेशानी का सबक, उपभोक्ताओ में नाराजगी


रायबरेली। बरसात के बाद बदले मौसम के मिजाज ने एक बार फिर बिजली की डिमांड बढ़ा दी है।जिसके कारण अब अघोषित कटौती का दौरा फिर शुरू हो गया है।दिन-रात हो रही है अघोषित कटौती से लोग परेशान वहीं बिजली न मिल पाने के कारण भी धान की फसल भी सूख रही है।

सितंबर महीने में गर्मी व उमस के कारण लोगों का पसीना निकल रहा है तो वही अघोषित कटौती भी बढ़ गई है। बिजली आने और जाने का कोई समय निश्चित नहीं है।

बिजली न मिलने के कारण किसने की धान की फसल भी सूख रही है। किसान राम अवतार चंद्र मोहन, विनय कुमार,जगदीश कृष्ण कुमार ने बताया कि इस समय दिन में 2 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है।वही जो बिजली आती भी है वह लो वोल्टेज तथा ट्रिपिंग के साथ लोकल फाल्ट में समाप्त हो जाती वही हाल रात का भी बना हुआ है।

क्या बोले जिम्मेदार

ट्रांसमिशन से जितनी बिजली मिल रही है व रोस्टर के अनुसार दी जा रही। लोकल फाल्ट जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गये है।

विवेक कुमार सिंह,अधीक्षण अभियंता