आजमगढ़ : नारद मोह के मंचन से शुरू हुई फूलपुर की श्रीराम लीला ,भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया उदघाटन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । नवरात्रि के पावन अवसर पर रामलीला समिति फूलपुर के तत्वाधान मे श्री रामलीला का आयोजन किया गया। मंचन से पूर्व मां आदिशक्ति व श्री राम जी की वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन अर्चन किया गया। मुख्य अतिथि लालगंज भाजपा अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा फीता काट कर श्री राम लीला मंचन का उदघाटन किया। श्रीवास्तव ने कहा कर्म के साथ भक्ति भाव जीवन में आवश्यक है। और सभी को इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। फूलपुर मेन रोड से जुड़ी सभी सड़कों का अतिशीघ्र कायाकल्प करने का आश्वासन दिया।

श्री राम लीला मंचन में अयोध्या मण्डल से आए कलाकारों के द्वारा श्री राम लीला के प्रथम दिवस पर नारद मोह की लीला प्रस्तुत की गई। एक बार नारद जी को अपने तप करने लगे। तपस्या से इंद्र देव का सिंहासन डगमगाने लगा। उन्होंने कामदेव को अप्सराओं के साथ तपस्या भंग करने भेजा। पर कामदेव सफल नहीं हुए। जिससे नारद जी को अहंकार हो गया। नारद जी के अहंकार को तोड़ने के लिए भगवान विष्णु शीलनगरी का निर्माण किया। और शीलनिधि के पुत्री का स्वयंवर रखा गया।विश्वमोहिनी का रूप देख नारद जी को विवाह की इच्छा जागृत हुई। उन्होंने श्री हरि विष्णु से एक दिन का हरि रूप मांगा।सुन्दर दिखने की इच्छा प्रकट की। पर विष्णु जी ने उन्हें बन्दर का रूप दे दिया। और वह मोहिनी के स्वयंवर में पहुंच गए। विश्वमोहिनी जिधर जाती नारद जी उधर पहुंच जाते ,परन्तु श्री हरि के आने पर वरमाला विश्व मोहिनी ने विष्णु जी के गले में डाल दिया। जब नारद जी ने अपने रूप को देखा तो श्री हरि को मानव रूप में स्त्री वियोग का श्राप दिया। जिसके कारण प्रभु को मानव जीवन में अवतरित होना पड़ा। इस अवसर पर अखिलेश विश्वकर्मा, भोला सेठ, राकेश विश्वकर्मा, जीवन लाल,अमन गुप्ता, वीरेन्द्र पाण्डेय , आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
आजमगढ़ : पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक अभियुक्त गिरफ्तार ,अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  ब्यूरो चीफ
आजमगढ़।  जिले के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी चौराहे से दुष्कर्म करने वाला एक अभियुक्त को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया । 2 अक्टूबर को पीड़िता की माँ के द्वारा फूलपुर कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया गया कि 30 सितंबर को करीब 3.00 बजे विपक्षी मोहम्मद सुफियान पुत्र स्व0 मोहम्मद एकराम निवासी ग्राम धमउर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर द्वारा वादिनी की पुत्री उम्र लगभग 16 वर्ष करीब 4 महीने को उसके ननिहाल से बहला फुससाकर भगा ले गया । पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । अपहृता की बरामदगी और हाईस्कूल की मार्कशीट के आधार पर उम्र करीब 18 वर्ष 09 माह है । । शुक्रवार को फूलपुर प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी ने पुलिस बल के साथ मुकदमा में वांछित अभियुक्त मोहम्मद सुफियान पुत्र स्व0 मोहम्मद एकराम निवासी ग्राम धमउर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर को अम्बारी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
आजमगढ़ :रेल संरक्षा आयुक्त ने खोरासन से शाहगंज तक के रेल ट्रैक का किया निरीक्षण, 5 अक्टूबर को शाहगंज से खोरासन रोड रेल खण्ड पर होगा स्पीड ट्रायल
  

     सिद्धेश्वर पाण्डेय
     ब्यूरो चीफ

आजमगढ़।  जिले में रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) प्रण जी सक्सेना ने शुक्रवार को खुरासन रोड शाहगंज के बीच (21.6 ) किलोमीटर रेलवे ट्रैक का मोटर ट्राली से निरीक्षण किया। इसके पूर्व उन्होंने खोरासन रोड स्टेशन पर पैनल रूम, आदि का निरीक्षण किया। मऊ- शाहगंज रेल खण्ड पर खोरासन रोड -शाहगंज के बीच (21.6 किमी ) दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल श्री प्राणजी सक्सेना और अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सीआरएस स्पेशल से खोरासन रोड स्टेशन पर लगभग 10 :45 बजे पहुंचे सबसे पहले वे एसएम पैनल रूम में पहुंचे इस दौरान थोड़ी बहुत मिली खामियों को दूर करने का निर्देश दिया।

इसके बाद सीआरएस समस्त अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से 57 सी गेट पर पहुंचे जहा उन्होंने सारी चीजों को गहनता से देखा। निरीक्षण के समय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता ,मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव सहित मुख्यालय,मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी थे। रहेंगे। सीआरएस स्पेशल द्वारा 5 अक्टूबर को शाहगंज से खोरासन रोड रेल खण्ड पर पूरी गति से गति परीक्षण भी किया जायेगा। इसे लेकर रेल विभाग परिचालन ने खोरासन रोड –शाहगंज रेल खण्ड के बीच पड़ने वाले रेलवे ट्रैक के आस-पास के ग्रामीणों को हिदायत दे रखी है कि सीआरएस के निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस रेल खण्ड पर विद्युत ट्रैक्शन /पोलो से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अपने बच्चों और पशुओं को रेल ट्रैक के नजदीक न आने दे।
वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट का फीता काटकर हुआ शुभारंभ , बच्चों को किताबी शिक्षा के अलावां कम्प्यूटर का ज्ञान जरुरी - मुख्य अतिथि

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ

आजमगढ़ ।  वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट भादों मोड़ मार्टिनगंज का फीता काटकर शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संतलाल राजभर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी ने इंस्टीच्यूट के शिक्षकों, पदाधिकारियों, छात्र, छात्राओ और क्षेत्रिय जनों की उपस्थिती में फीता काटकर करतल ध्वनि के बीच इंस्टीच्यूट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ कम्प्यूटर का ज्ञान जरुरी है ।वंश डिजिटल एजूकेशन इंस्टीच्यूट मार्टिनगंज के डायरेक्टर नितेश राजभर ने कहा कि इंस्टीच्यूट का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चे धड़ल्ले से इंग्लिश में बात चीत करें, इसलिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्ष की ब्यवस्था योज्ञ शिक्षको की देखरेख की जा रही है, दूसरी बात यह है कि बच्चे कम्प्यूटर का भी ज्ञान रखे इस लिए कम्प्यूटर कोर्ष की ब्यवस्था की गई है और साथ ही वातानुकूलित कमरों में डिजिटल लाइब्रेरी फ्री वाई फाई सुविधा से सुसज्जित और अनुशासित ढंग से छात्र छात्राओं के अध्ययन हेतु ब्यवस्था है। इस अवसर पर प्रबन्धंक वंदना गौतम ने उद्घाटन समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि तथा क्षेत्रीय जनों का आभार ब्यक्त किया । उद्घाटन समारोह में आनंद दीप ,अभिषेक राजभर सहायक अध्यापक व संस्थान के छात्र छात्राएं अमन, अनिल, सन्नी, अरमान ,ऋषभ, सुमित, अतुल, गोलू, वंश ,प्रशंसा, अश्विनी, अनामिका, परी, अंजू आदि उपस्थित रहे। ।
आजमगढ़ : एमएलसी रामसूरत राजभर ने किया अतरडीहा हनुमान मंदिर पर साफ सफाई

   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ

आजमगढ़। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर ने गुरुवार को क्षेत्र के अतरडीहा गांव के हनुमान मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को हमे साकार करना है। सरकार का यह स्वच्छता सेवा पखवाड़ा देश के हर नागरिकों को स्वच्छता अपनाने का संदेश देता है।हमारा कर्तव्य है हम इस स्वच्छता अभियान को अपने दैनिक जीवन में अपना कर अपने और अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखे। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू,श्रवण कुमार मौर्य,सुरेश शुक्ला रिंकू राजभर आदि रहे।।
आजमगढ़ : एमएलसी रामसूरत राजभर ने किया अतरडीहा हनुमान मंदिर पर साफ सफाई

   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ

आजमगढ़। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा एमएलसी रामसूरत राजभर ने गुरुवार को क्षेत्र के अतरडीहा गांव के हनुमान मंदिर पर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के सपने को हमे साकार करना है। सरकार का यह स्वच्छता सेवा पखवाड़ा देश के हर नागरिकों को स्वच्छता अपनाने का संदेश देता है।हमारा कर्तव्य है हम इस स्वच्छता अभियान को अपने दैनिक जीवन में अपना कर अपने और अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखे। इस मौके पर सुजीत जायसवाल आंसू,श्रवण कुमार मौर्य,सुरेश शुक्ला रिंकू राजभर आदि रहे।।
आजमगढ़ : वीरेंद्र यादव बने भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष




  सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव को भारतीय पत्रकार कल्याण संघ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मंगलवार को इस संबंध में पत्र जारी किया गया। वीरेंद्र यादव पिछले 2008 से क्षेत्र में पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। वर्तमान समय मे वे एक राष्ट्रीय समाचार पत्र से जुड़कर पत्रकारिता कर रहे हैं। वीरेंद्र यादव फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव के निवासी हैं। मंगलवार को भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताहिर जाफरी ने पत्र जारी किया। पत्रकार संघ का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर वीरेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण संघ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है, उसका निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा। संघ में यूट्यूब , शोसल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथी जुड़ सकते हैं। संघ विगत 4 दशक से पत्रकार साथियों की लड़ाई लड़ रहा है। आगे भी हर स्तर की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी कीमत पर पत्रकार साथियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। वर्तमान समय मे संघ में पूरे देश में 3900 से अधिक सदस्य हैं। जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर श्यामलाल यादव सिध्देश्वर पांडेय, रवि प्रकाश सिंह, श्याम सिंह, पृथ्वीराज सिंह, अखिलेश विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, मनोज गुप्ता, आदि ने बधाई दी है।
आजमगढ़ : फूलपुर में गहमा गहमी के बीच नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ

आजमगढ़ । फूलपुर  नगर पंचायत  बोर्ड की बैठक  मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल की अध्यक्षता में गहमा गहमी के बीच हुई। इस दौरान आगामी तेवहारो को लेकर साफ सफाई बिजली व्यवस्था आदि के मद्देनजर सभासदों ने कई मुद्दा उठाया।
कार्यवाही के दौरान सभासदों ने आगामी त्योहारों को लेकर स्ट्रीट लाइट, पूजा पंडालों की सुविधा व साफ सफाई को लेकर कई  मुद्दों पर चर्चा  किया। जिसे नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने इसे गंभीरता से सुनकर निर्णय लिया। उन्होंने सभासदों को आश्वस्त  करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्डों में समयबद्ध तरीके से साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जाएगी, कूड़ा कचरा व्यवस्थित ढंग से निस्तारण के लिए प्रत्येक घरों में डस्टबिन वितरित किया जाएगा, दुर्गा पूजा पंडालों पर नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से साफ सफाई चुना का छिड़काव, फागिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव साथ ही परिवार रजिस्टर नए सिरे से संपादित करने के उद्देश्य से प्रत्येक परिवारों में परिवार रजिस्टर फॉर्म वितरित किया जाएगा, प्रत्येक वार्ड के सभासदों द्वारा छुट्टा पशु और सूअर   के विचरण पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई जिस पर सभासदों ने कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है नवरात्रि में नगर के श्रद्धालुओं एवं त्यौहार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके अंतर्गत छुट्टा पशु और सूअर आदि के विचरण पर विशेष रूप से रोक लगाया जाएगा । त्योहारी सीजन खासकर नवरात्र को देखते हुए साफ सफाई पथ प्रकाश आदि को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है जिसे दो से तीन दिन के अंदर अमल में लाते हुए कार्य शुरू किया जाएगा  इस अवसर पर ईओ  विक्रम कुमार, लिपिक रमेश चंद श्रीवास्तव, आशीष मद्धेशिया, गुड़िया देवी, रिजवान अहमद, नीतू सोनकर,  मीरा देवी, अनवरी, गुड्डू इफ्तिखार खान, अनिल सोनकर, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद अरशद खान, मनोज गुप्ता, रफीक   ओंकार मोदनवाल, सुरेश सोनकर थे।  
आजमगढ़ : बिजली के खंभों के नीचे जल जमाव होने से हो सकता है खतरा,खम्भो से  दूर रहने की विभागीय अधिकारियों की नसीहत

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ

आजमगढ़  । क्षेत्र में हुई  भारी वर्षा से विद्युत खंभों के अगल बगल जलजमाव के साथ ही पेड़ों  की टहनियों के स्पर्श होने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रति दिन बाधित हो रही है। पुराने खम्भे जर्जर बिद्युत तार वर्षो पुराने विद्युत इंसुमेन्ट  दो दिन लगातार वर्षा के कारण प्रभावित हो गए हैं। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर ने ग्रामीणों को विद्युत खंभों से दूर रहने की नसीहत दी है।
  विद्युत अवर अभियन्ता लाइन मैनो के साथ दिन रात क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वर्तमान समय में रात और दिन दोनों समय लाइन मैन स्थिर नही रहते हैं, फिर भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। इस विद्युत ब्यवधान के सम्बंध में अभियन्ता सबस्टेशन  सुदनीपुर देवेंद्र प्रताप सिंह व अभियन्ता विद्युत फूलपुर ग्रामीण मनीष कुमार से पूछने पर बताया गया कि विद्युत उपकेंद्र परिसर व खम्भो के  पास बारिश का पानी जमा हो गया है। केबल जावइन्ट की जगह पानी प्रवेश कर लिया है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति के समय केबल इस्पार्क करने से केबल जल रही है। एक साथ अधिक लोड बढ़ने से कहीं भी विद्युत आपूर्ति के समय विद्युत खम्भो स्टिक आदि में विद्युत करेंट उतर सकता है और दुर्घटनाओं की संभावना प्रबल हैं। ऐसे में क्षेत्रवासी विद्युत यंत्रो खम्भो स्टिक आदि से दूरी बनाकर रखे।

आजमगढ़ : सिटी एडवांस डेंटल संस्थान के द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क दंत शिविर ,200 से अधिक दंत रोगियो का हुआ इलाज



     सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । सामाजिक संस्था सिटी एडवांस डेंटल संस्थान की ओर से सोमवार को फुलपुर के ऊदपुर में निशुल्क दंत शिविर लगाया गया। इसमें 200 से अधिक दंत रोगों से पीड़ित ग्रामीणों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने दांतों की जांच कराई। साथ ही निशुल्क दवाईयां प्राप्त किया। दंत चिकित्सक डाक्टर मोहम्मद काशिफ खान और डाक्टर मोहम्मद शमशेर ने ग्रामीणों को दांतों की सही देखभाल, ब्रश अथवा मंजन करने का सही तरीका बताते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वाथ्य के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक किसी को भी दांतों की परेशानी हो सकती है। ओरल हाइजीन ठीक रखने के लिए रोज दो बार ब्रश करने के साथ आहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मुंह अथवा दांतों के किसी भी रोग को हल्के में न लें, बल्कि तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराएं। इस दौरान दंत रोगियों को मुफ्त में दवाएं दी गई। इस मौके पर मोहम्मद असद ,मोहम्मद रुस्तम, महताब, अबुल वैद, कैफ,, निजाम, सफवान, राजेश, विष्णु, अकील, हरिश्चंद थे।