आजमगढ़: निजामाबाद थाने के फरीदाबाद के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सायकिल सवार की मौत
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीदाबाद ढाबा के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने से सायकिल सवार की मौत हो गयी।
गम्भीरपुर थाने के अंबरपुर गांव निवासी रामफेर सरोज पुत्र राम किशुन सायकिल से सरायमीर की तरह जा रहें थे। वह निजामाबाद थाने के फरीदाबाद ढाबे के पास पहुंचा था । वह विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे फरिहा के निजी अस्पताल में ले जाया गया। डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही  निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
आजमगढ़: लखीमपुर-खीरी शहीद किसानों की स्मृति में मनाया गया किसान दिवस
आजमगढ़। लखीमपुर-खीरी किसान शहीदों की तीसरी वर्षगांठ पर संयुक्त किसान मोर्चा आजमगढ़ के विभिन्न किसान संगठन किसान संग्राम समिति, अ.भा.किसान महासभा,अ.भा.किसान सभा, खेत मजदूर किसान संग्राम समिति,जय किसान आंदोलन, भारतीय किसान यूनियन, संयुक्त किसान मजदूर संघ,लोक जनवादी मंच,जनमुक्ति किसान मंच आदि के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद कुंवर सिंह उद्यान में ‘किसान दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर सबसे लखीमपुर-खीरी में शहीद हुए चार किसान और एक स्वतंत्र पत्रकार को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके किसानों ने शहीद स्मारक के पास खड़े होकर *लखीमपुर-खीरी के शहीदों को न्याय दो, लखीमपुर-खीरी के शहीदों की कुर्बानी, याद करेंगे हिन्दुस्तानी, साज़िशकर्ता अजय मिश्र टेनी पर उचित आपराधिक मुकदमा दर्ज करो,लखीमपुर-खीरी के हत्यारों को सजा दो!..आदि नारें गूंजें ।* वक्ताओं ने लखीमपुर-खीरी के नृशंस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा उकसाऊ भाषण देकर इस मामले को हत्याकांड की ओर ले आने के लिए हत्या और साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कर उन्हें भी फ़ौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए था।मूकदर्शक बने इस अपराध में शामिल पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए और उन पर भी साजिश मे शामिल होने का मुकदमा चलाया जाना चाहिए था।इस मामले में चार किसानों पर थोपे गए फर्जी, मनगढ़ंत मुकदमे वापस लिए जाय। यह पूरा मामला सरकार में संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की रची गई साजिश लगती है, इसलिए इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।मृतक किसान परिवार व पत्रकार के परिवार को सरकार की ओर से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देकर संवेदनाशीलता का परिचय देना चाहिए। सभी घायलों को मुआवजा को संज्ञान लेना चाहिए। लेकिन लोकतांत्रिक, संवैधानिक देश में अन्नदाता किसानों अनसुना करके अपना तानाशाही चरित्र दिखा रही है। बड़ी बेशर्मी, ढिठाई से लखीमपुर-खीरी के हत्यारों और साजिशकर्ताओं को सरकार संरक्षण दे रही है। यही कारण है कि मोदी सरकार अपने जिस बाहुबली मंत्री को बर्खास्त नहीं करने का साहस नहीं जुटा पाई, उसे लखीमपुर-खीरी की जनता ने वोट से हराकर बर्खास्त कर दिया। ज्ञात हो कि दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के लखीमपुर दौरे के समय किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर अपने घर रहे थे। यह प्रदर्शन इसलिए था क्योंकि कृषि राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी अपने 25 सितंबर 2024को दिए भाषण में किसानों को सबक सिखा देने की धमकी दी थी। किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का यूं सार्वजनिक रूप से धमकी देना निंदनीय है। इस कारण केशव प्रसाद मौर्या के साथ चूंकि अजय मिश्र टेनी भी थे, किसान उनके रास्ते में बैठ गए और उन्हें काला झंडा दिखाया। इस कारण उनके काफिले को रास्ता बदल कर जाना पड़ा। केशव प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम के समापन के बाद अजय मिश्र टेनी का बेटा अभिषेक उर्फ मोनू मिश्र टेनी अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ लौटा और प्रदर्शन कर किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, फिर खुद फायरिंग करते हुए खेतों से होकर भाग निकला। इस घटना में अब तक 4 किसानों के और एक पत्रकार की मौत हो गई । इसके अलावा किसान आंदोलन के नेता तजविंदर सिंह विर्क सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। गोदी मीडिया ने झूठा प्रचार किया था कि गुस्से में किसानों ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ियों को आग लगा दी थी। लेकिन कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना था कि गाड़ियों में असलहे और विस्फोटक रखे थे, इस कारण उसमें स्वतः आग लग गई। दोनों में से जो भी बात सही हो, लेकिन आग लगने के बाद उसमें असलहे और विस्फोटक होने की पक्की खबरें आई थीं।लोगों का कहना था कि मंत्री के पुत्र की गाड़ी के पीछे पुलिस की गाड़ियां भी लगी हुईं थी, फिर भी मंत्री पुत्र को न तो उन्होंने रोका न ही उसे भागते हुए पकड़ने का प्रयास ही किया।जिससे सरकार पर भी शक होना लाज़िमी है। किसान दिवस कार्यक्रम में राजनेत यादव,राजेश आज़ाद, विनोद सिंह, रामनयन यादव, रामराज ,रामकुमार यादव, डाँ.रविन्द्र नाथ राय,राहुल विद्यार्थी, अवधराज यादव,राजेश, जगन्नाथ राम, भीम राव, हरिश्चंद्र शास्त्री, दानबहादुर मौर्य, प्रशांत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकुमार यादव व संचालन राजेश आज़ाद ने किया।
आजमगढ़: *प्राथमिक विद्यालय चकीदी के बच्चे कॉन्वेंट की तरह ड्रेस पहनेगें, खंड शिक्षा अधिकारी -रवि प्रकाश*
निजामाबाद (आजमगढ़) ।मुहम्मदपुर शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय चकीदी में प्रधानाध्यापक ने कान्वेंट स्कूलों की तरह प्राथमिक विद्यालय में भी पढ़ने वाले छात्रों के लिए सप्ताह में 1 दिन के लिए अलग ड्रेस की शुरुआत की है। जिसमें बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश की उपस्थिति में 80 छात्र-छात्राओं को सहयोग से लोवर और शर्ट वितरित किया गया। (लोवर टीशर्ट ) टैक शूट पाकर विद्यालय के बच्चों के चेहरे खिल उठे । इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक के साथ एक बैठक की । बैठक में उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को ड्रेस में ही विद्यालय भेजें ।और शासन द्वारा मिलने वाला ड्रेस का अनुदान है उसे शिक्षा पर ही खर्च करें । उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों द्वारा अपने निजी खर्च से इस तरह के ड्रेस वितरण पर बधाई दी । प्रधानाध्यापक अयाज अहमद ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश की प्रेरणा से प्रेरित होकर इस तरह का कार्य किया। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ व प्रधान के सहयोग से बच्चों के लिए ट्रैक सूट (लोअर टी-शर्ट) वितरण का कार्य किया गया। ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार ने इस तरह के किए गए कार्य को सराहनीय बताया ।उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के प्रति जब भी कोई जरूरत होगी ,मैं उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक अध्यापक मनोज कुमार शर्मा ,अरविंद कुमार शर्मा, नीलम यादव ,राम अवध, पुष्पा देवी, बिद्रावती देवी आदि लोग मौजूद रहे
आजमगढ़: निजामाबाद स्थित शीतला माता मंदिर पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, लोगों ने लगाई हाजिरी
निजामाबाद (आजमगढ़ )। जिले के निजामाबाद स्थित शीतला माता के मंदिर प्रांगण में आज़ नवरात्री के पहले दिन सुबह चार बजे भोर से ही माता का दर्शन करने के लिए भक्तों कि लंबी लाइन लगी हुई थी वही चारो तरफ जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था मन्दिर परिसर को आकर्षक लाईटों से सजाया गया है सुबह से ही मन्दिर में लगी सैकड़ों दुकानें माला फूल चुनरी नारियल आदि सामानों से सजी हुई है और देश के कोने कोने से लोग मन्दिर परिसर में आकर के अपने परिवार के साथ पहुंच कर अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार करवा रहे थे और सुबह से ही लोग मन्दिर के धर्मशाला में हलवा पूड़ी बनाकर मंदिर में शीतला माता को चढ़ा रहे थे और वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजामाबाद थाना से भारी संख्या में पुलिस और महिला लोगों को कतारों में खड़े होकर मन्दिर परिसर में लोगों को दर्शन के लिए भेज रहे थे और महिलाओं कि सुरक्षा के लिए सादे ड्रेस में महिला कांस्टेबल मंदिर परिसर में महिलाओं कि अलग से लाइन लगवा कर दर्शन पूजन करने में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थी निजामाबाद थाना कि पुलिस रोड पर आने जाने वालों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्रमण कर रहे थे।
आजमगढ़: निजामाबाद स्थित शीतला माता मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, लोगों ने लगाईं हाजिरी
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद स्थित शीतला माता के मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पहले दिन सुबह चार बजे भोर से ही माता का दर्शन करने के लिए भक्तों कि लंबी लाइन लगी हुई थी।  चारो तरफ जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था। मन्दिर परिसर को आकर्षक लाईटों से सजाया गया है। सुबह से ही मन्दिर में लगी सैकड़ों दुकानें माला फूल चुनरी नारियल आदि सामानों से सजी हुई है। मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। लोग मन्दिर परिसर में आकर के अपने परिवार के साथ पहुंच कर अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार करवा रहे थे।  सुबह से ही लोग मन्दिर के धर्मशाला में हलवा पूड़ी बनाकर मंदिर में शीतला माता को चढ़ा रहे थे।  सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजामाबाद थाना से भारी संख्या में पुलिस और महिला लोगों को कतारों में खड़े होकर मन्दिर परिसर में लोगों को दर्शन के लिए भेज रहे थे । महिलाओं कि सुरक्षा के लिए सादे ड्रेस में महिला कांस्टेबल मंदिर परिसर में महिलाओं कि अलग से लाइन लगवा कर दर्शन पूजन करने में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थी। निजामाबाद थाना कि पुलिस रोड पर आने जाने वालों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्रमण कर रहे थे।
आजमगढ़: बसपा निजामाबाद विधानसभा की बैठक में संस्थापक का परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ जाने की बनी रणनीति
िजामाबाद (आजमगढ़)।बहुजन समाज पार्टी  विधान सभा निजामाबाद में मासिक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से  मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाये जाने को लेकर चर्चा हुई।
बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक हुई। बैठक में पार्टी को बूथ सेक्टर से विधान सभा स्तर मजबूत करने पर गहन विचार विमर्श किया गया। 
बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के मंडल प्रभारी चेतई राम एडवोकेट ने बताया कि 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस लखनऊ में मनाया जायेगा। परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ जाने की रुप रेखा बनायीं गयी।
बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। बैठक में विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम , साकिर प्रधान , ओमप्रकाश प्रजापति , सनातन पटेल,  हरिश्चंद्र गौतम  ,विजय कुमार गौतम ,  दयाशंकर राम ,जगदीश शाह ,  सुनील कुमार , कमल कुमार , अजय कुमार ,धर्मेद्र कुमार ,शंकर राम आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: मिर्जापुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
निजामाबाद (आजमगढ़ ) विकास खण्ड मिर्जापुर सभागार में 2 अक्टूबर गाधी जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे  बीनापारा के प्रधान असलम टाइगर द्वारा ग्रामपंचायत में पंचायत राज एवं ग्राम विकास केकन्वर्जेन्स,पंचायत भवन,हाट बाजार, अनपूर्णा भवन,का निर्माण कर संचालन सुचार रुप से किया जा रहा है। जिसका लाभ ग्राम वासियो को मिल रहा है।एक ही स्थान पर समस्त जानकरी व लाभ ले रहे है।शासन व प्रशासन द्वारा चालाई जारही ग्राम पंचायत मे पंचायती एवं सभी सरकारी योजनाओं का सराहनीय,कार्य स्वछता अभियान मे सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिलाधिकारी आजमगढ़ ने प्रशस्तिपत्र दिया।सबसे अच्छा कार्य करने पर प्रशस्त्री पत्र ,मेडल ,व माला पहनाकर खण्ड विकास आधिकारी राजन राय,ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर प्रतिनिधि बलवन्त यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। ब्लाक क्षेत्र के मात्र बीनापारा पारा के ग्राम प्रधान को यह गौरव हासिल हुआ। स कार्यक्रम में एडियो पंचायत राम मिलन , क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, सफाईकर्मी, ब्लाक स्टाफ मौजूद रहे। फोटो,प्रशस्त्री पत्र , ्
आजमगढ़: मुहम्मदपुर के मोहिउद्दीनपुर गांव में नेहरू युवा कल्याण केन्द्र द्वारा निकाली गयी स्वच्छता रैली
मुहम्मदपुर ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के तहत तथा साफ सफाई,रैली निकाली गई, रैली रविदास मंदिर मोहिउद्दीनपुर से होते हुए मोहिउद्दीन पुर बाजार, डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति, शिवरीनारायण मंदिर, एवं मोहिउद्दीन पुर गांव भ्रमण करते हुए पुनः रविदास मंदिर पर पहुंची जहां समापन किया गया रैली में युवा स्वच्छता ही सेवा है के बैनर तले मन में रखो एक ही सपना , स्वच्छ बनाना है भारत अपना। अपना देश भी साफ हो, उसमें हम सब का हाथ हो । स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान। स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है । एक बात का रखो ध्यान, स्वच्छ हो अपना देश महान। बापू ने दिया संदेश, स्वच्छ रखो भारत देश। आदि नारे के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करके प्लास्टिक एवं कचरा का उचित निपटान किया गया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत प्रभात फेरी, सघन स्वच्छता अभियान, रंगोली, एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया। युवाओं को युवा कार्य एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर युवाओं को माय भारत किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, डायरी एवं कलम उपलब्ध कराया गया। समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहा कि गांधी जी ने कहा था राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है ,तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। इसलिए बेहतर साफ सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है इस अवसर पर मुख्य रूप से राम नगीना महंत, विक्रम, शिवलाल यादव, लालजीत उर्फ छन्नू यादव, रविंदर, ऑडिटर अरविंद प्रसाद ,जनार्दन, विनोद कुमार, श्रवण कुमार,मिश्री लाल,राहुल कुमार उत्तम चंद आकाश कुमार, आतिश कुमार ,पीयूष भारती ,हिमांशु ,अमित कुमार,इंद्रेश कुमार ,बबलू,अभिषेक,आर्यन आदि लोग उपस्थित थें।
आजमगढ़: तहबरपुर थाना प्रांगण में हुई पीस कमेटी की बैठक, थाना प्रभारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

निजामाबाद (आजमगढ़) । तहबरपुर थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों के परिप्रेक्ष्य में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई । बैठक में दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारीयों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया । थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार ने डीजे पर अश्लील गानों और उनके  तेज  आवाज पर भी अंकुश लगाने के लिए कहा । उन्होंने ने कहा कि प्रशासन सभी का सहयोग करेगा ।लेकिन यदि कोई दुर्व्यवस्था होती है तो उसके जिम्मेदार समिति के पदाधिकारी होंगे। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने ने छोटे बच्चों को मूर्ति विसर्जन से दूर रखने की हिदायत दी। 
अंत में थाना अध्यक्ष द्वारा आए हुए सभी संभ्रांत नागरिकों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में उपनिरीक्षक उमाकांत शुक्ल, संतोष कुमार, संजय कुमार सिंह, लोकेश मणि त्रिपाठी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह,हे का आनंद कुमार मौर्य, अनमोल यादव, मुकेश शर्मा, भाजपा नेता अजय कुमार राय, पंकज कुमार राय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रिक्शा स्टैंड पर दूसरे दिन धरना रहा जारी, जाने जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
आजमगढ़। जिले के रिक्शा स्टैंड पर आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने दूसरे दिन 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
धरने को संबोधित करते हुए एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का अल्प मानदेय में गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि एजुकेटर की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं के निदान तक आंदोलन जारी रहेगा। संचालन जिला महामंत्री कुसुम राय ने किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
धरने में गीता यादव , शिवकुमारी,वन्द्रावती, रीता ,लालता यादव ,बिन्दु मती, प्रतिभा, पूनम पाठक, कचन यादव, गीता देवी, प्रभा, शीता देवी, नहरून मिशा, शशिकला,
अनीता यादव, उषा देवी,रामशीला,अनीता वर्मा, सुनीता, अनीता यादव, कंचन देवी, सुमन पाण्डेय, रीता देवी, कन्दशीला, हेमावती, बन्दना,शिवकुमारी, प्रमिला मौर्या,आशा,सुनीता,रेखा सिंह, सुमन सिंह, अर्चना राय, उषा चौहान, सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रहीं।