आजमगढ़: निजामाबाद स्थित शीतला माता मंदिर पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, लोगों ने लगाई हाजिरी
निजामाबाद (आजमगढ़ )। जिले के निजामाबाद स्थित शीतला माता के मंदिर प्रांगण में आज़ नवरात्री के पहले दिन सुबह चार बजे भोर से ही माता का दर्शन करने के लिए भक्तों कि लंबी लाइन लगी हुई थी वही चारो तरफ जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था मन्दिर परिसर को आकर्षक लाईटों से सजाया गया है सुबह से ही मन्दिर में लगी सैकड़ों दुकानें माला फूल चुनरी नारियल आदि सामानों से सजी हुई है और देश के कोने कोने से लोग मन्दिर परिसर में आकर के अपने परिवार के साथ पहुंच कर अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार करवा रहे थे और सुबह से ही लोग मन्दिर के धर्मशाला में हलवा पूड़ी बनाकर मंदिर में शीतला माता को चढ़ा रहे थे और वही सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजामाबाद थाना से भारी संख्या में पुलिस और महिला लोगों को कतारों में खड़े होकर मन्दिर परिसर में लोगों को दर्शन के लिए भेज रहे थे और महिलाओं कि सुरक्षा के लिए सादे ड्रेस में महिला कांस्टेबल मंदिर परिसर में महिलाओं कि अलग से लाइन लगवा कर दर्शन पूजन करने में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थी निजामाबाद थाना कि पुलिस रोड पर आने जाने वालों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्रमण कर रहे थे।
आजमगढ़: निजामाबाद स्थित शीतला माता मंदिर में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, लोगों ने लगाईं हाजिरी
निजामाबाद (आजमगढ़)।  निजामाबाद स्थित शीतला माता के मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पहले दिन सुबह चार बजे भोर से ही माता का दर्शन करने के लिए भक्तों कि लंबी लाइन लगी हुई थी।  चारो तरफ जय माता दी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था। मन्दिर परिसर को आकर्षक लाईटों से सजाया गया है। सुबह से ही मन्दिर में लगी सैकड़ों दुकानें माला फूल चुनरी नारियल आदि सामानों से सजी हुई है। मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। लोग मन्दिर परिसर में आकर के अपने परिवार के साथ पहुंच कर अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार करवा रहे थे।  सुबह से ही लोग मन्दिर के धर्मशाला में हलवा पूड़ी बनाकर मंदिर में शीतला माता को चढ़ा रहे थे।  सुरक्षा व्यवस्था के लिए निजामाबाद थाना से भारी संख्या में पुलिस और महिला लोगों को कतारों में खड़े होकर मन्दिर परिसर में लोगों को दर्शन के लिए भेज रहे थे । महिलाओं कि सुरक्षा के लिए सादे ड्रेस में महिला कांस्टेबल मंदिर परिसर में महिलाओं कि अलग से लाइन लगवा कर दर्शन पूजन करने में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थी। निजामाबाद थाना कि पुलिस रोड पर आने जाने वालों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्रमण कर रहे थे।
आजमगढ़: बसपा निजामाबाद विधानसभा की बैठक में संस्थापक का परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ जाने की बनी रणनीति
िजामाबाद (आजमगढ़)।बहुजन समाज पार्टी  विधान सभा निजामाबाद में मासिक बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से  मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाये जाने को लेकर चर्चा हुई।
बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक हुई। बैठक में पार्टी को बूथ सेक्टर से विधान सभा स्तर मजबूत करने पर गहन विचार विमर्श किया गया। 
बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के मंडल प्रभारी चेतई राम एडवोकेट ने बताया कि 9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस लखनऊ में मनाया जायेगा। परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ जाने की रुप रेखा बनायीं गयी।
बैठक की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन व संचालन डाक्टर बाबू राम ने किया। बैठक में विधानसभा प्रभारी ध्यानचंद गौतम , साकिर प्रधान , ओमप्रकाश प्रजापति , सनातन पटेल,  हरिश्चंद्र गौतम  ,विजय कुमार गौतम ,  दयाशंकर राम ,जगदीश शाह ,  सुनील कुमार , कमल कुमार , अजय कुमार ,धर्मेद्र कुमार ,शंकर राम आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़: मिर्जापुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
निजामाबाद (आजमगढ़ ) विकास खण्ड मिर्जापुर सभागार में 2 अक्टूबर गाधी जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे  बीनापारा के प्रधान असलम टाइगर द्वारा ग्रामपंचायत में पंचायत राज एवं ग्राम विकास केकन्वर्जेन्स,पंचायत भवन,हाट बाजार, अनपूर्णा भवन,का निर्माण कर संचालन सुचार रुप से किया जा रहा है। जिसका लाभ ग्राम वासियो को मिल रहा है।एक ही स्थान पर समस्त जानकरी व लाभ ले रहे है।शासन व प्रशासन द्वारा चालाई जारही ग्राम पंचायत मे पंचायती एवं सभी सरकारी योजनाओं का सराहनीय,कार्य स्वछता अभियान मे सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिलाधिकारी आजमगढ़ ने प्रशस्तिपत्र दिया।सबसे अच्छा कार्य करने पर प्रशस्त्री पत्र ,मेडल ,व माला पहनाकर खण्ड विकास आधिकारी राजन राय,ब्लाक प्रमुख मिर्जापुर प्रतिनिधि बलवन्त यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। ब्लाक क्षेत्र के मात्र बीनापारा पारा के ग्राम प्रधान को यह गौरव हासिल हुआ। स कार्यक्रम में एडियो पंचायत राम मिलन , क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, सफाईकर्मी, ब्लाक स्टाफ मौजूद रहे। फोटो,प्रशस्त्री पत्र , ्
आजमगढ़: मुहम्मदपुर के मोहिउद्दीनपुर गांव में नेहरू युवा कल्याण केन्द्र द्वारा निकाली गयी स्वच्छता रैली
मुहम्मदपुर ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम मोहिउद्दीनपुर में गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान के तहत तथा साफ सफाई,रैली निकाली गई, रैली रविदास मंदिर मोहिउद्दीनपुर से होते हुए मोहिउद्दीन पुर बाजार, डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति, शिवरीनारायण मंदिर, एवं मोहिउद्दीन पुर गांव भ्रमण करते हुए पुनः रविदास मंदिर पर पहुंची जहां समापन किया गया रैली में युवा स्वच्छता ही सेवा है के बैनर तले मन में रखो एक ही सपना , स्वच्छ बनाना है भारत अपना। अपना देश भी साफ हो, उसमें हम सब का हाथ हो । स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान। स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जानलेवा है । एक बात का रखो ध्यान, स्वच्छ हो अपना देश महान। बापू ने दिया संदेश, स्वच्छ रखो भारत देश। आदि नारे के साथ चल रहे थे। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करके प्लास्टिक एवं कचरा का उचित निपटान किया गया। जिला युवा अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत प्रभात फेरी, सघन स्वच्छता अभियान, रंगोली, एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया। युवाओं को युवा कार्य एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर युवाओं को माय भारत किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, डायरी एवं कलम उपलब्ध कराया गया। समाजसेवी राम अवतार स्नेही ने कहा कि गांधी जी ने कहा था राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्यादा जरूरी स्वच्छता है यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है ,तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता। इसलिए बेहतर साफ सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है इस अवसर पर मुख्य रूप से राम नगीना महंत, विक्रम, शिवलाल यादव, लालजीत उर्फ छन्नू यादव, रविंदर, ऑडिटर अरविंद प्रसाद ,जनार्दन, विनोद कुमार, श्रवण कुमार,मिश्री लाल,राहुल कुमार उत्तम चंद आकाश कुमार, आतिश कुमार ,पीयूष भारती ,हिमांशु ,अमित कुमार,इंद्रेश कुमार ,बबलू,अभिषेक,आर्यन आदि लोग उपस्थित थें।
आजमगढ़: तहबरपुर थाना प्रांगण में हुई पीस कमेटी की बैठक, थाना प्रभारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

निजामाबाद (आजमगढ़) । तहबरपुर थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों के परिप्रेक्ष्य में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई । बैठक में दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारीयों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया । थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार ने डीजे पर अश्लील गानों और उनके  तेज  आवाज पर भी अंकुश लगाने के लिए कहा । उन्होंने ने कहा कि प्रशासन सभी का सहयोग करेगा ।लेकिन यदि कोई दुर्व्यवस्था होती है तो उसके जिम्मेदार समिति के पदाधिकारी होंगे। उन्होंने मूर्ति विसर्जन के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने ने छोटे बच्चों को मूर्ति विसर्जन से दूर रखने की हिदायत दी। 
अंत में थाना अध्यक्ष द्वारा आए हुए सभी संभ्रांत नागरिकों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में उपनिरीक्षक उमाकांत शुक्ल, संतोष कुमार, संजय कुमार सिंह, लोकेश मणि त्रिपाठी, मानवेन्द्र प्रताप सिंह,हे का आनंद कुमार मौर्य, अनमोल यादव, मुकेश शर्मा, भाजपा नेता अजय कुमार राय, पंकज कुमार राय सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रिक्शा स्टैंड पर दूसरे दिन धरना रहा जारी, जाने जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
आजमगढ़। जिले के रिक्शा स्टैंड पर आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं ने दूसरे दिन 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरने में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
धरने को संबोधित करते हुए एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं का अल्प मानदेय में गुजारा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि एजुकेटर की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं के निदान तक आंदोलन जारी रहेगा। संचालन जिला महामंत्री कुसुम राय ने किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
धरने में गीता यादव , शिवकुमारी,वन्द्रावती, रीता ,लालता यादव ,बिन्दु मती, प्रतिभा, पूनम पाठक, कचन यादव, गीता देवी, प्रभा, शीता देवी, नहरून मिशा, शशिकला,
अनीता यादव, उषा देवी,रामशीला,अनीता वर्मा, सुनीता, अनीता यादव, कंचन देवी, सुमन पाण्डेय, रीता देवी, कन्दशीला, हेमावती, बन्दना,शिवकुमारी, प्रमिला मौर्या,आशा,सुनीता,रेखा सिंह, सुमन सिंह, अर्चना राय, उषा चौहान, सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रहीं।
आजमगढ़:बघौरा इमामपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस, वृद्ध जनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दिया गया उपहार
निजामाबाद (आजमगढ़) l निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनामपुर में स्थित वृद्ध जन आवास पर 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया l  ADJ धनंजय कुमार मिश्रा स पत्नी, एसडीएम निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आलेंद्र कुमार दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में 80 वृद्ध पुरुष और महिला मौजूद रहे। जिसमें 31 महिला 49 पुरुष मौके पर रहे। जिनका मेडिकल चेकअप भी डॉक्टरो के टीम के द्वारा किया गया l ADJ धनंजय कुमार द्वारा अंग वस्त्र और फल मिष्ठान वितरण किया गया । डॉक्टरों की टीम में फरिहा पीएससी पर तैनात डॉक्टर बेलाल ,डॉक्टर उम्मे सलमा ,अविनाश कुमार फार्मासिस्ट ,खुर्शीद अहमद, आशुतोष सिंह ,हरिश्चंद्र ,परवेज अहमद, राधेश्याम यादव ने सभी वृद्ध जनों का मेडिकल चेकअप किया। और आवश्यक दवाइयां का भी वितरण किया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब और रोटरी क्लब के सदस्य भी मौजूद रहे। जिनके द्वारा बर्तन अंगवस्त्र फल इत्यादि का वितरण भी किया l  क्षेत्र के समाजसेवी डॉक्टर इमरान अहमद और ग्राम प्रधान फरीहा अबू बकर खान के द्वारा भी वृद्धि जनों को फल और मिष्ठान का वितरण किया गया l  स ंस्था अधीक्षक श्याम पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया l
आजमगढ़: उमाकांत ने चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन, बसपा नेताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानित

निजामाबाद (आजमगढ़)। सिकहुला गांव निवासी उमाकांत पुत्र सुरेश राम का चयन चार्टेड एकाउंटेंट के पद पर हुआ है। जिससे लोगों में हर्ष हैं।
सिकहुला गांव मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ता है। उमाकांत इसका सारा श्रेय माता पिता मामा और जीजा को देता है। जिन्होंने ने उत्साह वर्धन के साथ पढ़ाई में सहयोग किया। माता गृहणी है। पिता बाहर रहते हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय से हुई थी। उमाकांत के इस सफलता से लोगों में हर्ष हैं।
बहुजन समाज पार्टी के मंडल क्वाडीनेटर ओंमकार शास्त्री, निजामाबाद विधान सभा प्रभारी ध्यान चंद गौतम, अध्यक्ष राम पूजन, सचिव डाक्टर बाबू राम , ओम प्रकाश,सोम्मर,रामदरश, कृष्ण मोहन उपाध्याय आदि ने बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा भेंट कर बधाई दी।
आजमगढ़: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जिला मुख्यालय पर ने दिया धरना, जाने क्या है मांगें
निजामाबाद (आजमगढ़)। आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।
आंगनबाड़ी अधिकार मोर्चा उत्तर प्रदेश के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं ने जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। आंगनबाड़ी कर्मचारी एजूकेटर की भर्ती निरस्त करने,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। जब तक सम्भव नहीं है एजुकेटर के मानदेय से अधिक कार्यकत्रियों को रु० 18०००/- यहाविकाओं को रू० १०००/- प्रतिमाह मानदेय देने के साथ पी एफ. एवं ई. एस. आई. की सुविधा प्रदान की जाय।
पोषाहार हाटकुक्ड फुडनिधि वितरण की व्यवस्था कोटेदार, एस.एस.जी., ग्राम प्रधान पार्षद एवं हेडमास्टर आदि व्यवस्था मेंआंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। जब तक सम्भव नहीं है एजुकेटर के मानदेय से अधिक कार्यकत्रियों को रु० 18०००/- यहाविकाओं को रू० १०००/- प्रतिमाह मानदेय देने के साथ पी एफ. एवं ई. एस. आई. की सुविधा प्रदान की जाय। पोषाहार हाटकुक्ड फुडनिधि वितरण की व्यवस्था कोटेदार, एस.एस.जी., ग्राम प्रधान पार्षद एवं हेडमास्टर आदि व्यवस्था में न उलझाकर किसी एक सुदृढ़ व्यवस्था द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्री के कार्यकत्रियों को सीधे उपलब्ध कराया जाय।भारत सरकार के पोषण 2 में मिनी कार्यकत्रियों का पद अपग्रेड करके सामान्य कर दिया गया है इसलिए सामान्य कार्यकत्रियों के बराबर मानदेय एवं अन्य सुविधा दिया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 62 वर्ष आयु सेवा उपरान्त सेवा निवृत्ति पर एक मुस्त फण्ड रू० 10 लाख की धनराशि देने के साथ आजीवन पेंशन देने की व्यवस्था की जाय। ऑगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका के पद पर पद चयन/पदोन्नति एवं आँगनवाड़ी सहायिका से कार्यकत्री के पद पर पदोन्नति में 50 वर्ष आयु सीमा की वैधता समाप्त किया जाय।
जिला अध्यक्ष ने कहा जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाता है। संघर्ष जारी रहेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।