आईआईटी आईएसएम में कचरे की मूल्यांकन पर एक दिवसीय तकनीकी सेमिनार का आयोजन
धनबाद:देश के विभिन्न हिस्सों के सिविल इंजीनियरिंग विशेषज्ञों ने राजमार्ग निर्माण में औद्योगिक और खदानों के कचरे के मूल्यांकन पर एक दिवसीय तकनीकी सेमिनार के लिए आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में एकत्र हुए। जिसमें निर्माण सामग्री के रूप में औद्योगिक और खदान कचरे के अवसरों और चुनौतियों में नवीनतम सफलताओं का पता लगाया गया।
इंडियन जियोटेक्निकल सोसाइटी, (आईजीएस) धनबाद चैप्टर द्वारा केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान,नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित सेमिनार,जिसका उद्घाटन सीएसआईआर-केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के प्रो. मनोरंजन परिदा ने किया था, में चार प्रमुख संबोधन देखे गए, जिनमें से एक डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, प्रमुख जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग और वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीआरआरआई नई दिल्ली द्वारा सड़क निर्माण के लिए औद्योगिक अपशिष्ट सामग्री पर; दूसरा ओडिशा रोड्स एंड फेरोक्रोम स्लैगः ए ग्रीन रिप्लेसमेंट फॉर नेचुरल एग्रीगेट्स पर था।प्रो. सौमिया चावला, एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने अपने मुख्य भाषण के दौरान जियोसिंथेटिक्स का उपयोग करके परिवहन अवसंरचना में संभावित भू-सामग्री के रूप में के बारे में बात की।स्मृति सौरव महापात्रा, एसोसिएट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग,आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने कम मात्रा में सड़क निर्माण के लिए कोयला खदान ओवरबर्डन सामग्री की व्यवहार्यता की खोजbविषय पर अपना मुख्य भाषण दिया।उद्घाटन भाषण के दौरान, मुख्य अतिथि प्रो. मनोरंजन परिदा ने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संगठन, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की एक प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला, और इसकी अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के बारे में बताया।प्रो. शरत दास, डीन फैकल्टी, आई. आई. टी. (आई. एस. एम.), जो आई. जी. एस. धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष भी थे, ने अपने संबोधन के दौरान सेमिनार के महत्व के बारे में बात कीऔर कहाजैसा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी ढांचे के विकास और औद्योगीकरण में विस्तार करना है, एक समग्र दृष्टिकोण राजमार्ग निर्माण सामग्री के रूप में औद्योगिक और खनन कचरे का मूल्यांकन करने में निहित है।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. श्रीनिवास पासुपुलेती, जो समारोह के दौरान उपस्थित थे, ने इतिहास और चल रहे पाठ्यक्रमों और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग, जल संसाधन इंजीनियरिंग और परिवहन इंजीनियरिंग जैसे विशेषज्ञताओं के बारे में बताया।इससे पहले दिन में, आईआईटी (आईएसएम) के प्रशासनिक भवन के सम्मेलन कक्ष में कोलैबोरेटिव रिसर्च एंड डेवलपमेंट वर्क के लिए आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान धनबाद के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसके दौरान प्रो. सुकुमार, निदेशक आईआईटी (आईएसएम) प्रो. सागर पाल, डीन, आर एंड डी; और प्रो. श्रीनिवास पासुपुलेटी, एचओडी, सिविल इंजीनियरिंग ने आईआईटी (आईएसएम) पक्ष का प्रतिनिधित्व किया, जबकि प्रो. मनोज परिदा के नेतृत्व वाली टीम ने सीएसआईआर-सीआरआरआई पक्ष का प्रतिनिधित्व किया।

धनबाद:देश के विभिन्न हिस्सों के सिविल इंजीनियरिंग विशेषज्ञों ने राजमार्ग निर्माण में औद्योगिक और खदानों के कचरे के मूल्यांकन पर एक दिवसीय तकनीकी सेमिनार के लिए आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में एकत्र हुए। जिसमें निर्माण सामग्री के रूप में औद्योगिक और खदान कचरे के अवसरों और चुनौतियों में नवीनतम सफलताओं का पता लगाया गया।





धनबाद:गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत स्वच्छ सूर्या अभियान के तहत बुधवार को श्रमदान कर सूर्या हाइलैंड सिटी में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सफाईकर्मियों के साथ प्रातः 6 बजे से सोसायटी की नवगठित कमिटी के पदाधिकारी, पुरानी कमिटी के पदाधिकारी तथा सोसायटी के जागरूक रेजिडेंट्स सभी ने मिलकर अपार्टमेंट से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुरी सोसायटी में सफाई तथा निरीक्षण का अभियान चलाया। साथ ही स्वच्छ भारत के सपने के तहत अपनी सोसायटी को भी स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली तथा इस सपने को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि सभी लोग कचरे को डस्टबिन में ही रखने की आदत डालें, अपने घर के कूड़े को घर से बाहर न रखें तथा सफाईकर्मियों के आने के बाद उन्हें ही दें। मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने मेंटेनेंस एजेंसी को व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। सोसायटी के सदस्य चन्द्रभूषण कुमार का इस कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष योगदान रहा। सचिव संतोष सिन्हा, कोषाध्यक्ष हरेराम शर्मा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, महेश पासी, संयुक्त सचिव निवास मंडल, किशोर सिन्हा,पूर्व सचिव अमिताभ सिन्हा, विनोद सिंह,नागेन्द्र सिंह, देवभूषण कुमार, रूपेश श्रीवास्तव, आदित्य डागा, जी के प्रसाद,राजेश चौधरी, राहुल श्रीवास्तव, गुरदीप सिंह, जयशंकर सिंह इत्यादि ने सक्रिय रूप से भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
धनबाद:धनबाद कोल बोर्ड इम्पलाइ को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया। मतों की गिनती की परक्रिया 5 बजे सुबह तक चली. जिसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई।अध्यक्ष पद पर गौरी शंकर चौहान विजयी हुए।वे 34 मतों के अंतर से जीते.सचिव पद पर कृष्ण कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर छोटू राम निर्वाचित हुए।इसके अलावे 9 कार्यकारिणी सदस्य चुनाव को निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कुल 37 चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे। मतदान परिक्रिया को सुलभ बनाने के लिए 8 बूथ बनाया गया था और प्रत्येक बूथ पर 550 मतदाताओं को बांटा गया था। कार्यकारणी सदस्य कंचन कुमारी, जैनब खातून, चंद्रकला, दिलीप कुमार, रेखा देवी, समेत सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों को बहुजन समाज पार्टी के अभय कुमार ने हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई दी।
धनबाद -सदर थाना इलाके के नावाडीह में जमीन कारोबारी को सटा कर गोली मारी गई असर्फी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।मौके पर धनबाद पुलिस के डीएसपी और थानेदार छानबीन कर रहे हैं।घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। धनबाद में मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। अपराधियों ने गोली मारकर शहाबुद्दीन सिद्दीकी नामक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी है। गोली मारने के बाद बाईक सवार तीन अपराधी भाग निकले। मरने वाला पांडरपाला का रहने वाला शहाबुद्दीन सिद्दीकी बताया गया है। बता दें कि विनोद बिहारी चौक के पास में शहाबुद्दीन सिद्दीकी का कार्यालय है, वह झरिया से लौटकर ऑफिस जा रहे थें कि घात लगाए अपराधियों ने सटाकर गोली दाग दी। उसके बाद आनन फानन में उसे अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। डीएसपी विधि व्यवस्था,DSP साइबर,dsp ट्रैफिक भी पहुंचे, मामले की जांच पुलिस कर रही है। डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने बताया कि जो भी अपराधी घटना में शामिल है उसकी छानबीन चल रही है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
धनबाद -सदर थाना इलाके के नावाडीह में जमीन कारोबारी को सटा कर गोली मारी गई असर्फी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है।मौके पर धनबाद पुलिस के डीएसपी और थानेदार छानबीन कर रहे हैं।घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।
धनबाद : धनबाद कोल बोर्ड इम्पलाइ को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया. मतों की गिनती की प्रक्रिया 5 बजे सुबह तक चली. जिसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई.
धनबाद : धनबाद कोल बोर्ड इम्पलाइ को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया. मतों की गिनती की प्रक्रिया 5 बजे सुबह तक चली. जिसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी गई.
धनबाद/बलियापुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि आज बलियापुर की धरती गौरवान्वित हुई। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बलियापुर हवाई पट्टी से धनबाद को 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास के साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन किए।
धनबाद: झारखंड मुख्य अतिथि सह माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रांची से हेलिकॉप्टर द्वारा बलियापुर स्थित हवाई पट्टी पहुंचे।
Oct 03 2024, 17:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k