*वर्ल्ड स्कूल समिट दुबई में सम्मान हेतु डॉ संतोष अंश चयनित सुलतानपुर*
सुल्तानपुर,वर्ल्ड स्कूल का शिखर सम्मेलन दुबई में 17 अक्टूबर को दुबई में होने जा रहा है। इसमें दुनिया के 25 देश प्रतिभाग कर रहे है। दुनिया के 25 प्रतिभागी देशों से प्राप्त नामांकनों में से शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिये राणा प्रताप पी जी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार सिंह अंश का चयन एवार्ड हेतु किया गया है।

यह सम्मान इस शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि सम्मानित शाही परिवार के सदस्य महामहिम शेख अहमद बिन फैसल अल-कासिमी जो संयुक्त अरब अमीरात के शासक परिवार के एक प्रमुख सदस्य हैं के हाथों से प्रदान किया जाएगा। भारत के मशहूर लेखक चेतन भगत भी अतिथि के रूप में इस शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। डॉ संतोष सिंह अंश के पुरुस्कार हेतु चयनित होने पर अभाविप कार्यकर्ताओं में हर्ष है। डॉ संतोष अंश को महाविद्यालय परिवार एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
*वर्ल्ड स्कूल समिट दुबई में सम्मान हेतु डॉ संतोष अंश चयनित सुलतानपुर*
सुल्तानपुर,वर्ल्ड स्कूल का शिखर सम्मेलन दुबई में 17 अक्टूबर को दुबई में होने जा रहा है। इसमें दुनिया के 25 देश प्रतिभाग कर रहे है। दुनिया के 25 प्रतिभागी देशों से प्राप्त नामांकनों में से शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिये राणा प्रताप पी जी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार सिंह अंश का चयन एवार्ड हेतु किया गया है।

यह सम्मान इस शिखर सम्मेलन के मुख्य अतिथि सम्मानित शाही परिवार के सदस्य महामहिम शेख अहमद बिन फैसल अल-कासिमी जो संयुक्त अरब अमीरात के शासक परिवार के एक प्रमुख सदस्य हैं के हाथों से प्रदान किया जाएगा। भारत के मशहूर लेखक चेतन भगत भी अतिथि के रूप में इस शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। डॉ संतोष सिंह अंश के पुरुस्कार हेतु चयनित होने पर अभाविप कार्यकर्ताओं में हर्ष है। डॉ संतोष अंश को महाविद्यालय परिवार एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
*फात्मा के आंखों के सामने तीन नकाबपोश लुटेरे घर लुटते रहे,पर कुछ नही कर पाई,पहुंची पुलिस ने जल्द खुलासा का किया दावा*
यूपी के सुल्तानपुर में बदमाशों में पुलिस का जरा भी भय नहीं रह गया है। जिसका जीता जागता सबूत बीती देर शाम उस समय देखने को मिला जब नकाबपोश तीन अज्ञात बदमाशों ने एक ही घर में घुसकर चाकू की नोंक पर लाखों के जेवर और नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। इस लूट की घटना से डरे सहमे लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दरअसल यह मामला बल्दीराय थानाक्षेत्र के पूरे मिर्जा,मजरे सादुल्लापुर गांव की है जहां सुल्तानपुर हलियापुर पर स्थित गांव के रहने वाले अंसार हुसैन के घर मे हाथों में धारदार हथियार लिए तीन बदमाश घुस गए। उस समय घर में केवल महिलाएं ही थी। घर के मुखिया अंसार हुसैन किसी कार्य से मुंबई गए हुए है। बदमाशों ने वहां मौजूद उनकी बहू मेहनाज फातमा के गले पर चाकू लगाकर उसे जमकर मारा पीटा जिससे वह बेहोश हो गयी। मेहनाज फातमा की सास फूलजहाँ अलग बगल के कमरे में मौजूद थी,लेकिन उनको घटना की भनक तक नहीं लगी। बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने के जेवर और नगदी निकाल लिए और फरार हो गए। जब मेहनाज फातमा का पति बाजार से घर आया तो देखा घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और उसकी पत्नी मेहनाज फातमा बेहोश पड़ी हुई थी।शोरगुल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर सीओ बल्दीराय प्रशांत सावंत,बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन,पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू की।वही,घायल महनाज फातमा का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस की माने तो तीन नकाबपोश घर में घुसकर फात्मा के घर लगभग 50 लाख की को की गई है इस लूट का खुलासा करने के लिए चार टीम में गठित की गई है और जल्द ही खुलासा करने की पुलिस बात कर रही है।
*नदी में डूबकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत।
सुल्तानपुर नदी में डूबकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत।
गोमती नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा।
मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम।
देहात कोतवाली के वजूपुर गांव की घटना।
*सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे गांधी,रामराज्य की संकल्पना पर आधारित थी उनकी विचारधारा-संजय कुमार गुप्ता*
सुल्तानपुर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वी जयंती के सुअवसर पर अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर के सुपर मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर लोगो ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष मनीष साहू ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा जो लोग आज गांधी की विचारधारा पर प्रश्नचिन्ह लगाते है उसी विचारधारा ने अंग्रेजी हुकूमत की चूले हिला दी थी। इसी विचारधारा का अनुसरण करते हुए नेल्सन मंडेला ने दक्षिण अफ्रीका को स्वतंत्र कराया और विश्व का सबसे बड़ा नोबेल का शांति पुरस्कार अपने नाम किया। गांधी सिर्फ व्यक्ति नही स्वयं में दर्शन थे। कार्यक्रम में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की महिला जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता,रामप्रताप साहू,भाजपा नगर प्रवक्ता मोहित साहू,देवानन्द सभासद,बजरंगी साहू,श्रवण साहू,विवेक राठौर,सुनील राठौर,अमित राठौर,गंगासागर साहू, जतिन साहू,अंकित साहू,बजरंगी साहू,प्रमुख समाजसेवी उमाशंकर कसौधन नन्हे बाबा,दिलीप गुप्ता, प्रेमसागर अग्रहरि,लवकुश कसौधन, अनुज गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे।
*अंकुरण फाउंडेशन ने बढ़ाया सुलतानपुर जिले का मान*
सुल्तानपुर,अंकुरण फाउंडेशन से सर्वाधिक 77 बार रक्तदान हेतु डॉ आशुतोष श्रीवास्तव को राज्य रक्त संचरण परिषद ने राजधानी लखनऊ में किया संम्मानित।
।कल स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर अंकुरण फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशुतोष श्रीवास्तव को सर्वाधिक 77 बार रक्तदान हेतु कल लखनऊ राज्य रक्त संचरण परिषद द्वारा संमानित किया गया।
पूरे सुल्तानपुर के लिए गर्व का विषय ,, अंकुरण ने रचा है रक्तदान के क्षेत्र में कीर्तिमान। अंकुरण अपने सभी रक्तदानियों को प्रणाम करता है। ये सम्मान आप सभी का है।

अंकुरण फाउंडेशन सुल्तानपुर*
*पुलिस से दूर क्यों अरबाज़,फुरकान और अंकित,आखिर पुलिस क्यों है सुस्त,एक एक लाख के है इनामी बदमाश*

सुल्तानपुर,सर्राफा डकैती कांड का खुलासा होने के बाद आखिर पुलिस टीमें क्यों सुस्त पड़ गई हैं। ये वजह है कि वारदात में शामिल नामजद डकैत को अब तक पकड़ नहीं सकी पुलिस। जबकि इन बदमाशों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है। उधर,मंगेश एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच में भी अभी तक कोई साक्ष्य देने नहीं पहुंचा, जिसके लिए 20 सितंबर अंतिम तिथि नियत थी। लेकिन अब तो नई आई एसडीएम अधिकारी को मिली अब मजिस्ट्रेटी जांच की जिम्मेदारी। शहर के ठठेरी बाजार में बीते 28 अगस्त को दिन दहाड़े दोपहर भरत जी सोनी की सर्राफा दुकान में डकैती पड़ी थी। पुलिस ने सोना बरामद करके वारदात का खुलासा कर दिया था। तीन सिंतबर को वारदात में शामिल सचिन,त्रिभुवन और पुष्पेंद्र मुठभेड़ में पकड़े गए थे। जबकि पांच सितंबर को मंगेश यादव मिश्रपुर पुरैना के पास एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। सितंबर 11 को विनय शुक्ला,विवेक सिंह,अरविंद यादव और दुर्गेश सिंह को जेल भेजा गया था। तो वही 20 अगस्त को कानपुर में अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। डकैती का मास्टरमाइंड विपिन सिंह 29 अगस्त को ही दूसरे मामले में जमानत उठाकर रायबरेली जेल चला गया था। डकैती की वारदात में 15 बदमाश शामिल थे,जिनमें से अरबाज,फुरकान, अंकित यादव और अरबाज का एक साथी की गिरफ्तारी अभी बाकी है। इन सभी पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित है। 11 सितंबर को खुलासा करने के बाद पुलिस टीमें सुस्त हो गईं,जिसकी परिणाम रहा कि ये बदमाश अभी भी घूम रहे हैं। वही अभी तक पुलिस की माने तो गणेश विसर्जन व बारावफात में व्यस्तता रही। पुलिस जल्द ही भागे हुए डकैतों को पकड़ लेने का दावा कर रही है। लेकिन आखिर क्यों पुलिस नाकाम साबित हो रही,आखिर क्या है मजबूरी और क्यों....
*प्रिंसिपल ने 19 छात्रों के कुतरे पर,किया कालेज से 15 दिनों के लिए निष्कासित,छात्रों में मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर-स्कूली छात्रों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जाम कर प्रदर्शन करने का मामला। प्रिंसिपल ने 19 छात्र को कालेज से 15 दिनों के लिए किया निष्कासित।छात्र की मौत के बाद उग्र हुए थे स्कूली छात्र।पहले बस में तोड़फोड़ कर ड्राइवर को जमकर था पीटा।फिर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाम लगाकर करने लगे थे प्रदर्शन। पुलिस द्वारा हटाए जाने पर छात्रों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया था पथराव। निष्कासित करने के बाद प्रिंसिपल ने डीआईओएस और एसडीएम तथा सीओ को भेजी प्रतिलिपि।24 सितंबर छात्र की मौत के बाद छात्रों ने किया था प्रदर्शन। दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कामतागंज स्थित श्रीराम देव सिंह इंटर कालेज का मामला।
*ठठेरी बाजार डकैती कांड में सामिल मंगेश यादव इनकाउंटर का अब मंजुल मयंक करेंगी मजिस्ट्रेटी जांच,अधिकारियों में हलचल*
सुल्तानपुर-मंजुल मयंक बनीं एसडीएम लंभुआ। चौक घंटाघर डकैती कांड में सामिल मंगेश यादव इनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच कर रही एसडीएम लंभुआ विदुषी सिंह हटीं। मंजुल मयंक बनाई गई लंभुआ की नई उप जिलाधिकारी। एसडीएम लंभुआ विदुषी सिंह को उसी तहसील क्षेत्र में बनाया गया न्यायिक मजिस्ट्रेट। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने किया तबादला।
*ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप*
यूपी के सुल्तानपुर जिला अस्पताल में उसे समय हड़कंप मच गया जब आनंद फलन में सीआरपीएफ कैंप त्रिशुंडी अमेठी का एक ड्यूटी पर तैनात जवान पहुंचा। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दरअसल मामला अमेठी जिले से जुड़ा हुआ है,जिले के रामगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिसुंडी में बने सीआरपीएफ कैम्प में ड्यूटी पर तैनात जवान ने देर शाम सरकारी रायफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। आनन-फानन में साथी जवान और सीआरपीएफ के अधिकारी घायल जवान को लेकर सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवानों ने तीमारदारों और स्टाफ से अभद्रता शुरू कर दी। वह किसी को इमरजेंसी में नहीं जाने दे रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच की जा रही है। असम प्रांत का रहने वाला सुशांत कुमार शील अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिसुंडी में बने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में तैनात था। रोज की तरह वो ड्यूटी पर रहता। लेकिन आज देर शाम उसने ड्यूटी पॉइंट अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसके सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। वहीं गोली की आवाज पर सुशांत के साथी दौड़ पड़े। फिर घटना की सूचना सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों को दी गई। उसे सीआरपीएफ के ट्रक से 20 किमी दूर सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से बौखलाए सीआरपीएफ जवानों ने तीमारदारों और मीडिया कर्मियों से अभद्रता की। अस्पताल कैम्पस छावनी में तब्दील हो गया। सीआरपीएफ के जवान किसी को भी इमरजेंसी में जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। इस बीच हॉस्पिटल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी, जहां कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीएमएस राजकीय मेडिकल कॉलेज एसके गोयल ने बताया जवान मूल रूप से असम का रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।