राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन
* * पटना ; राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन संबंधित कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का बामेति पटना मे आयोजन किया गया। कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय के द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में बीज उत्पादन महा अभियान की शुरुआत हुई है और इसका मतलब है बिहार में किसानों के आमदनी को बढ़ाना। रवि के मौसम में बिहार के किसान बड़ी मात्रा में रवि की फसल को पैदा करते हैं और पूर्व में भी बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा था कि जो गेहूं के बीच का उत्पादन है अच्छा हो और किसानो को फायदा मिल सके। वही मंत्री ने बताया कि किसान से जो बीज सरकार लेगी वह निर्धारित मूल से 20 से 25% तक अधिक होग ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके। गेहूं के बीज को हम मार्केट में उपलब्ध कराएंगे। इन सब के पीछे एक ही मकसद है कि बिहार के मार्केट में अच्छी से अच्छी गेहूं की फसल हो और हमें दूसरे राज्यों पर निर्भर ना होना पड़े। वही मंगल पांडे ने कहा कि बाढ़ से किसानों की जो क्षति हुई है सरकार इसकी मॉनीटरिंग कर रही है। जल्द ही उन तमाम बातों का आकलन सरकार कर लेगी और किसानों को राहत देने का काम भी कृषि विभाग करेगा। पटना से मनीष प्रसाद
शारदीय नवरात्र : पटना के महावीर मन्दिर में 18 कलशों की होगी स्थापन

* पटना : कलश स्थापना के साथ आज गुरुवार 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का अनुष्ठान शुरू हो रहा है। राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर में नवरात्रि प्रतिपदा को 18 कलशों की स्थापना-पूजा होगी। आज गुरुवार को महावीर मन्दिर के दूसरे तल पर स्थित दुर्गा माता की प्रतिमा के समक्ष 5 कलश रखे जाएंगे। सुबह 8 बजे महावीर मन्दिर के पुरोहित पंडित जटेश झा और पंडित गजानन जोशी द्वारा उन कलशों की स्थापना-पूजा होगी। दुर्गा पूजा को लेकर महावीर मन्दिर के भूतल स्थित मुख्य ध्वजस्थल के समीप आकर्षक पंडाल बनाया जा रहा है। गुरुवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन इस पंडाल में 13 कलश स्थापित किए जाएंगे। पंडित जटेश झा और पंडित गजानन जोशी द्वारा इन कलशों की स्थापना-पूजा करायी जाएगी। इनमें से 6 कलश भक्तों की ओर से और 7 कलश महावीर मन्दिर की ओर से स्थापित होंगे। इस प्रकार महावीर मन्दिर के दूसरे तल पर स्थित दुर्गा माता की प्रतिमा के समक्ष और भूतल स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में कुल 18 कलश महावीर मन्दिर में स्थापित किए जाएंगे। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मन्दिर में वर्षों से दुर्गापूजा आयोजित की जाती रही है। दुर्गा माता की स्थापित प्रतिमा के अतिरिक्त अस्थाई पंडाल बनाकर दुर्गा पूजा का आयोजन परंपरागत रूप से वर्षों से हो रहा है। आचार्य किशोर कुणाल ने इस अवसर पर कहा कि दुर्गापूजा और नवरात्रि आसुरी शक्ति पर सात्विक शक्ति की विजय का प्रतीक है। सनातन धर्मावलंबियों का यह बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। महावीर मन्दिर में इसे पूरी आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पटना से मनीष प्रसाद
स्वच्छ भारत मिशन के आज 10 वर्ष पूरे होने पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान पीएम मोदी का जताया आभार, कहा-यह से बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
*
* पटना : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने पर स्वच्छता को गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया और इस स्वच्छता जागरूकता अभियान को साकार करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि स्वच्छता के लिए सबसे महत्वपूर्ण ’स्वच्छ भारत मिशन’ के आज दस वर्ष पूरे हुए हैं। स्वच्छ भारत के माध्यम से हीं हम महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। आज ही के दिन 2014 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ किया था। आज संपूर्ण स्वच्छता की भावना भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है। स्वच्छता ही सेवा-2024 की थीम ’स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ है और इस अभियान ने देश को स्वच्छता के प्रति एकजुट किया है। महात्मा गांधी का ’स्वच्छ भारत’ का सपना आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में साकार हुआ है। पटना से मनीष प्रसाद
प्रशांत किशोर राजनीतिक व्यावसायिकता का नया चेहरा : प्रभाकर मिश्रा*
*
पटना, बिहार भाजपा केप्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने प्रशांत किशोर की नई पार्टी 'जन सुराज' को आड़े हाथों लेते हुए इसे राजनीतिक व्यावसायिकता का नया रूप करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का राजनीतिक सफर स्वार्थ और व्यावसायिक हितों पर आधारित है और 'जन सुराज' पार्टी झूठ और भ्रम का एक और प्रयास मात्र है। *1. राजनीति या व्यापार?* प्रशांत किशोर ने राजनीतिक सलाहकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन अब उनकी नई पार्टी 'जन सुराज' केवल एक व्यावसायिक उपक्रम बनकर रह गई है। भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या प्रशांत किशोर वास्तव में जनता की सेवा कर रहे हैं या केवल अपनी व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं? *2. वादा बनाम असलियत* प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रशांत किशोर ने कई राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतियाँ बनाई हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए वादों की वास्तविकता हमेशा भिन्न रही है। उन्होंने पूछा, "क्या वे अपने नए राजनीतिक वादों को भी उसी तरह भूल जाएंगे, जैसे पहले के कई दलों के साथ किया?" *3. परिवर्तन के नाम पर भ्रम:-* 'जन सुराज' का गठन केवल एक नए ब्रांड के तहत पुराने राजनीतिक खेल को जारी रखने का प्रयास है। भाजपा ने सवाल उठाया कि क्या प्रशांत किशोर वास्तव में बदलाव लाना चाहते हैं, या यह सब उनके व्यक्तिगत लाभ के लिए एक और प्रयास है। *4. जनता की चिंता:-* भाजपा ने आशंका जताई कि प्रशांत किशोर वास्तव में जनता की आवाज सुनने के बजाय अपने राजनीतिक खेल में जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं। प्रभाकर मिश्रा ने कहा, "जनता अब समझ चुकी है कि ऐसे राजनीतिक व्यावसायिक चेहरों पर विश्वास नहीं किया जा सकता जो केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए काम करते हैं।" *5. असली नेतृत्व की आवश्यकता:-* भाजपा का मानना है कि बिहार को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो जनता के हित में काम करे, न कि ऐसे नेताओं की जो केवल राजनीतिक व्यावसायिकता को बढ़ावा दें। श्री मिश्रा ने कहा, "भाजपा ऐसे नेताओं के खिलाफ है जो जनता की भावनाओं का शोषण करते हैं और अपने निजी हितों के लिए राजनीति का इस्तेमाल करते हैं।" भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने जनता से अपील की कि वे प्रशांत किशोर की राजनीति के पीछे की असली मंशा को समझें और ऐसे नेताओं से दूरी बनाएं जो केवल अपने फायदे के लिए राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "आइए, हम मिलकर एक सशक्त और विकसित बिहार का निर्माण करें।"
पटना डीएम और एसएसपी ने गांधी मैदान में रावण वध की तैयारी का किया निरीक्षण, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
*
* पटना ; राजधानी पटना के गांधी मैदान में रावण वध की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की टीम एक्शन में आ गई है। पटना जिलाधिकारी और एसएसपी ने आज गांधी मैदान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाया जायेगा। इस मौके पर गांधी में होने वाले रावण वध में काफी भीड़ होने की संभावना है। उसकी तैयारी को लेकर आज निरीक्षण किया है। यहां लंका दहन में बहुत संख्या में लोग आते हैं जब कार्यक्रम समाप्त होता है तो निकालने के समय में लोगों को काफी परेशानियां देखी जाती है। कहा कि इस बार हम लोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि पटना के गांधी मैदान में निकलने के दौरान सभी गेट को खोल दिया जाए ताकि लोगों को दिक्कत ना हो। सब जगह माइक का सिस्टम रहेगी। पुलिस की भारी मात्रा में व्यवस्था रहेगी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी जो लोग कार्यक्रम देखने आएंगे उनको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो उसी को लेकर के आज निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि रावण बंद के दौरान कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। सभी तरह के कठिनाइयां को निपटाने के लिए सारी व्यवस्था रहेगी। अग्नि सुरक्षा के लोग रहेंगे। बिजली विभाग के लोग रहेंगे मेडिकल टीम रहेंगे हम लोग भी उपस्थित रहेंगे। सभी लोग मिलकर अच्छी तैयारी कर रहे हैं और लगातार हम लोग निरीक्षण कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और जो भी लोग कार्यक्रम देखने आए उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। पटना से मनीष प्रसाद
गांधी जयंती के मौके पर पटना के खादी मॉल में सभी उत्पादों पर मिल रहा 50 प्रतिशत छूट, खरीददारों की उमड़ी भीड़
*
* पटना : आज पूरे देश भर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही हैं। इसको लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर पटना के खादी मॉल में सभी उत्पादों पर 50% तक की छूट दी गई है। 50% छूट के बाद खादी मॉल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। खरीदारी के लिए लोग अपने मनपसंद खादी के वस्त्रों को खरीद रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि 50% का छूट काफी अच्छा है। इससे स्वदेशी को भी बढ़ावा मिलेगा। कई लोगों ने यह भी कहा कि वह लोग बरसों से खादी का इस्तेमाल करते आए हैं। वहीं खादी मॉल के मैनेजर ने बताया कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 50% तक की छूट दी गई है। हर साल इस तरह की छूट दी जाती है जिससे कि स्वदेशी को बढ़ावा मिले और लोग ज्यादा से ज्यादा अपने देश में बने उत्पादों को इस्तेमाल कर सके। पटना से मनीष प्रसाद
सदाकत आश्रम में मनाई गई बापू और पूर्व पीएम शास्त्री जी जयंती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

* पटना : आज 2 अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। इसी कड़ी में पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जंयती मनाई गई। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित कई नेताओ ने दोनो की प्रतिम पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मीडिया द्वारा राम रहीम को पैरोल मिली है और उन्हें छोड़ा गया है के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा किसी को पैरोल दिलाबे मोदी जी अमित शाह जी , दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से हरियाणा मे कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह से हार कर बाहर जा रही है। वहीं आज जन सुराज के पॉलिटिकल पार्टी में तब्दील होने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि शुभकामना है, आजादी है पार्टी चलाने की सबों को। आज से उनकी असली परीक्षा शुरू होगी। सीता रमैया के खिलाफ ईडी की फिर से कार्रवाई शुरू हुई उस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि इसमें ईडी का कोई मामला बनता नहीं है। दूर-दूर तक जिस पर कार्रवाई हुई है तब उसमें सब पारदर्शी तरीके से कागज उपलब्ध कराया है। सीबीआई को दिखाया है उसके बाद कहीं से मनी लांड्री का केस नहीं बनता है। स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस के द्वारा हल्ला बोलने पर अखिलेश सिंह ने कहा हम लोगों का संकल्प है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगने देना है लोगों को चूना लगाने का साजिश है और बड़े-बड़े उद्योगपतियों के दबाव में सरकार काम कर रही है नीतीश कुमार उनके इशारे पर चल रहे हैं। नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के दबाव में है इसको बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। जिस दर में बिजली का किराया हजार रुपए आता था आज 4000 से 5000 रुपए आ रहा है। बाढ़ को लेकर सरकार के दावे पर अखिलेश सिंह ने कहा पहले भारत सरकार में 20 साल से लगातार है हमेशा नीतीश कुमार की बाढ़ से निजात दिलाने की बात करते हैं लेकिन आज स्थिति जो किया तो बनी हुई है आधा बिहार बाढ़ की चपेट में है और वहां उनका कोई सुधि लेने वाला नहीं है बिहार के लोग भगवान भरोसे चल रहे हैं । पटना से मनीष प्रसाद
सेवा पखवाड़ा के तहत आज गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी ने चलाया सफाई अभियान
*

, केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने पटना के सप्तमूर्ति पर की साफ सफाई*

पटना : बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मानती है> इस दौरान आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बीजेपी के कार्यकर्ता सप्त मूर्ति पहुंचे और वहां उन्होंने सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हम लोग मेहनत पर विश्वास करते हैं और इसकी प्रेरणा हमें पीएम नरेंद्र मोदी से मिलती है। उन्होंने कहा कि गांधी जी स्वच्छता प्रिये थे और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ते उन्होंने स्वच्छता पर हमेशा जोड़ दिया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से शपथ ग्रहण किया है उसके बाद देश में स्वच्छता एक आंदोलन बन गया है और स्वच्छता को सेवा के रूप में लिया गया है। सारी संस्थाएं स्वच्छता पर विश्वास रखती है। चाहे सरकारी स्कूल हो हो पंचायत हो नगर हो सारी संस्थाएं स्वच्छता में विश्वास रखती है और इस मंत्र को प्रधानमंत्री ने जन जागृत के रूप में लिया है। वही नित्यानंद राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा में हर एक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजूबा काम किया है। जिसमें रक्तदान और सेवा शामिल रहा। जो भारत के इतिहास में बड़ा अध्याय साबित होगा और इसका श्रेय प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल को जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
पारस एचएमआरआई में सीजीएचएस की सेवाएं* • केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा विशेष लाभ



पटना

सी.एम.आर.एफ.,सी.ए.पी.एफ., और कोल इण्डिया मरीजों को अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं का कैशलेस सुविधा लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। पारस एचएमआरआई के *फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार* ने इसकी जानकारी दी। सूचीबद्ध करने के लिए सीजीएचएस अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि सीजीएचएस सेवाओं से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को विशेष रूप से लाभ होगा, जो इस योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करते हैं। श्री अनिल कुमार ने कहा कि हमारा अस्पताल तकनीकों और विशेषज्ञता के साथ मरीजों को सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और सीजीएचएस के होने से इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। अब सीजीएचएस कार्डधारक मरीज विभिन्न प्रकार के जांच, सर्जरी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। मरीजों को निम्नलिखित लाभ सभी विशेषताओं में - कैशलेस सुविधा, मुफ्त रूम अपग्रेड , जांच रिपोर्ट पर मुफ्त डॉक्टर परामर्श, मुफ्त होम सैंपल कलेक्शन, मुफ्त एंबुलेंस सेवा, एक्सप्रेस हेल्पडेस्क और बिलिंग काउंटर की सुविधा दी जा रही है। *सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ए.ए. हई* ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा विशेष लाभ और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा पटना के बाहर। बता दें कि पारस एचएमआरआई में चिकित्सा उपकरण और अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद है। इससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा। सीजीएचएस सेवाओं से पटना और इसके आस-पास के इलाकों में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को चिकित्सा सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। *पारस एचएमआरआई के बारे में* *पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।
पटना पहुंचते ही राजद पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम सम्राट, कहा-स्मार्ट मीटर के विरोध के नाम पर आरजेडी आमलोगों को कर रही परेशान
*
* पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज दिल्ली से पटना पहुँचे। पटना पहुंचते ही उन्होंने राजद पर जमकर निशाना साधा। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने दिल्ली दौरे को लेकर बताया कि दिल्ली में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सी आर पाटिल से मुलाक़ात कर बिहार में हर साल नेपाल के कारण आनेवाले बाढ़ के निदान को लेकर बातचीत की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री से बिहार में चार जगह बराज के लिए विशेष रूप से आग्रह किया है। जिसमें कोसी बैराज है जो नेपाल साइड में है वह भारत साइड में एक नया फ्रेश बनाने का आग्रह शामिल है। उन्होंने कहा कि इस वैराज को बने तकरीबन 60 साल से अधिक का समय हो गया है। जबकि इसका लाइफ् 25 साल था। वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर राजद के द्वारा प्रखंडों पर धरना दिए जाने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रूफ देना चाहिए। हमलोगों ने प्रूफ दिया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के घर में बिजली बिल 17% कम आया। उन्होंने कहा कि राजद को आम लोगों को सहायता करना चाहिए। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल आम लोगों को तंग करने और गुंडागर्दी करने का काम कर रही है। आपलोग देख रहे है कि राजद के कार्यकर्ता हथोड़ा लेकर घूम रहे है। यह गुंडागर्दी है सबको ठीक किया जाएगा। प्रशांत किशोर की पार्टी लांच होने वाली है इस पर सम्राट चौधरी ने कहा करें दो-दो सौ पार्टिया बिहार में है तैयारी करें। पटना से मनीष प्रसाद