विद्युत तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
सन्त कबीर नगर । धनघटा थाना क्षेत्र उमरिया पान्डेय गांव मे शनिवार कि देर रात 60 वर्षीय ब्यक्ति की तार की चपेट मे आने से करंट लगने से मौत हो गई। विद्युत तार सड़क पर लटका हुआ था। पुलिस शव को कब्जे मे ले पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरिया पान्डेय गांव के कोटेदार राजमन पुत्र गोलई चौधरी (60 वर्ष)शनिवार के शाम घर से किसी कार्य से पारा चौराहे पर गये थे। देर शाम घर वापस आते समय छितौनी गांव के पास सड़क पर विद्युत पोल से तार लटका हुआ था। और उस लटके तार मे विद्युत प्रवाहित हो रही थी। राजमन जैसे टूटे विद्युत तार के नजदीक पहुंचे उसकी चपेट मे आ गये और राजमन गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उठा कर मलौली ले गये। जहा चिकित्सको ने मृतक घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे ले पीएम के लिए भेज दिया । ग्रामीणों का कहना है। विद्युत तार के लटकने कि सूचना विभाग को दिया गया था। समय रहते तार को ठीक नही किया गया । इस घटना से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
Oct 03 2024, 09:34