सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और अवैध कार
सरायकेला : झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 और शारदीय नवरात्रि पर आयोजित होने वाले दुर्गोत्सव के मद्देनजर चांडिल थाना की पुलिस ने अवैध विदेशी शराब की खरीद बिक्री, नकली शराब बनाने और महुआ शराब चुलाई के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है । इस दौरान पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. मंगलवार की रात चांडिल थाना की पुलिस ने रामगढ़ स्थित नदी किनारे छापामारी अभियान चलाया. अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में पुलिस ने एक अवैध शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. भट्ठी में बन रहे महुआ शराब को नष्ट करते हुए करीब पांच क्विंटल जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. पुलिस दल ने शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों को भी तोड़कर बर्बाद कर दिया।नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव ने बताया कि छापामारी अभियान के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आशंका जताई जा रही है कि छापामारी की भनक लगते ही अवैध शराब भट्टी से संचालक और कर्मी भाग गए. उन्होंने कहा कि संचालक के बारे में पता जगाया जा रहा है. पुख्ता जानकारी मिलते ही भट्टी संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध व नकली शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा ।
Oct 02 2024, 19:48