सरायकेला: आद्रा मंडल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।...
सरायकेला: आद्रा मंडल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा- 2024, जिसका मुख्य विषय "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता" रहा। इस विशेष मौके पर स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से हुई, जहां रघुनाथपुर के विधायक, श्री विवेकानंद बाउरी, तथा आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), श्री सुमित नरूला की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात, मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला ने आद्रा स्टेशन और डीआरएम कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर माननीय सांसद, पुरुलिया, श्री ज्योतिर्मय सिंह महतो की उपस्थिति में पुरुलिया स्टेशन पर वृक्षारोपण और स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेशन के विभिन्न रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, और स्थानीय लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे आवासीय परिसरों, डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल (DRH), आद्रा, मंडल की अन्य स्वास्थ्य इकाइयों, रेलवे विद्यालयों और रेलवे सुरक्षा बल बैरकों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, मानव श्रृंखला, स्वच्छता जागरूकता सेमिनार, विभिन्न प्रतियोगिताओं और सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।इन कार्यक्रमों में मंडल के विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान किया। सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और आयोजित सेमिनारों में भाग लिया। इसके अलावा, जागरूकता पोस्टर, नुक्कड़ नाटक और मानव श्रृंखला के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। यात्रियों से यह अपील की गई कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें।
Oct 02 2024, 18:26