आजमगढ़ : फूलपुर में गहमा गहमी के बीच नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक
![]()
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल की अध्यक्षता में गहमा गहमी के बीच हुई। इस दौरान आगामी तेवहारो को लेकर साफ सफाई बिजली व्यवस्था आदि के मद्देनजर सभासदों ने कई मुद्दा उठाया।कार्यवाही के दौरान सभासदों ने आगामी त्योहारों को लेकर स्ट्रीट लाइट, पूजा पंडालों की सुविधा व साफ सफाई को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा किया। जिसे नपा अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने इसे गंभीरता से सुनकर निर्णय लिया। उन्होंने सभासदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्डों में समयबद्ध तरीके से साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए सफाई कर्मियों की क्रमवार ड्यूटी लगाई जाएगी, कूड़ा कचरा व्यवस्थित ढंग से निस्तारण के लिए प्रत्येक घरों में डस्टबिन वितरित किया जाएगा, दुर्गा पूजा पंडालों पर नगर पंचायत द्वारा विशेष रूप से साफ सफाई चुना का छिड़काव, फागिंग मशीन से मच्छर रोधी दवा का छिड़काव साथ ही परिवार रजिस्टर नए सिरे से संपादित करने के उद्देश्य से प्रत्येक परिवारों में परिवार रजिस्टर फॉर्म वितरित किया जाएगा, प्रत्येक वार्ड के सभासदों द्वारा छुट्टा पशु और सूअर के विचरण पर पाबंदी लगाने के उद्देश्य से कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई जिस पर सभासदों ने कहा कि 3 अक्टूबर से नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है नवरात्रि में नगर के श्रद्धालुओं एवं त्यौहार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए जिसके अंतर्गत छुट्टा पशु और सूअर आदि के विचरण पर विशेष रूप से रोक लगाया जाएगा । त्योहारी सीजन खासकर नवरात्र को देखते हुए साफ सफाई पथ प्रकाश आदि को लेकर विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है जिसे दो से तीन दिन के अंदर अमल में लाते हुए कार्य शुरू किया जाएगा इस अवसर पर ईओ विक्रम कुमार, लिपिक रमेश चंद श्रीवास्तव, आशीष मद्धेशिया, गुड़िया देवी, रिजवान अहमद, नीतू सोनकर, मीरा देवी, अनवरी, गुड्डू इफ्तिखार खान, अनिल सोनकर, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद अरशद खान, मनोज गुप्ता, रफीक ओंकार मोदनवाल, सुरेश सोनकर थे।
















रविवार को उपनिरीक्षक पवई गोपाल प्रसाद मौर्य ने पुलिस बल के साथ फरार चल रहे अभियुक्त बिरप्पन कुमार बिन्द उर्फ बादल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मई बाजार ,थाना बक्शा , जनपद जौनपुर को बागबहार पुलिया से गिरफ्तार कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि फरार चल रहे गिरफ्तार अभियुक्त को जिलाकरगार भेज दिया गया है ।
नवरात्रि और दशहरा को लेकर बैठक में सदस्यों ने नगर की साफ-सफाई के अलावा पूरे त्योहार के दौरान भरपूर बिजली आपूर्ति के साथ ही छुट्टा जानवरों पर रोक लगाने तथा नगर के साफ सफाई का सुझाव दिया। कोतवाल शशिचंद चौधरी ने कहा कि इस प्रमुख त्योहार पर प्रशासन की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी को भरोसा दिया । साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल पर दें। दुर्गा पंडालों में सीसी कैमरा लगाना सुनिचित करे। महिलाओ के लिए अलग दर्शन द्वार बनाए। विसर्जन के दौरान बच्चो को साथ में कदापि न लेकर जाए। दशहरा मेला के दौरान उससे सटे पोखरे का बैरिकेटिंग अवश्य करे। पंडालों में बालू और पानी अवश्य रखे। मूर्ति विसर्जन के दौरान तार को उठाने के लिए लकड़ी के टी का इस्तेमाल करे। डीजे बजाने के लिए अनुमति जरूर ले। डीजे प्रतियोगिता पर रोक रहेगी। अश्लील गीत कदापि न बजाए। दशहरा अथवा किसी जुलूस के दौरान हाथी निकलने से पहले वन विभाग से अनुमति अवश्य ले। नगर पंचायत को श्री राम लीला मंचन के दौरान पीने का पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नगर की समस्या पर भी चर्चा हुई। इसमें बिजली की समस्या पर बिजली के लिए अस्थाई कनेक्शन के लिए बिजली विभाग से संपर्क कर ले। नगर के खम्भो में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ईओ को पत्र लिखा गया। इस मौके पर अजय जयसवाल, राजेश कुमार चुट्टूर, राकेश विश्व कर्मा, सुधीर रावत, अरविंद तिवारी, एस एस आई गंगाराम बिंद, एस आई जेपी पांडेय दिनेश कुमार त्रिपाठी, अनुराग पांडेय वीरेंद्र कुमार यादव, विनय कुमार आदि लोग रहे ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
Oct 02 2024, 14:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.3k