तर्पण करने के बाद, ब्राह्मण को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा प्रदान करें।
तर्पण कैसे करना है :श्राद्ध कर्म में, तर्पण विधि का विशेष महत्व होता है। क्योंकि , तर्पण के माध्यम से पितरों को जल और आहार अर्पित किया जाता है। तर्पण संस्कार से, पूर्वजों की आत्मा को शांति और संतोष प्राप्त होता है। तर्पण विधि को सही ढंग से और शास्त्रों के अनुसार करना आवश्यक होता है।


1- तर्पण विधि

(1) सामग्री -------- तांबे या पीतल का पात्र (जल पात्र), कुशा (घास), काले तिल, जौ, चावल, जल, सफेद वस्त्र, दक्षिणा (ब्राह्मण को देने के लिए)।

(2) स्थान और समय ------- * तर्पण को प्रायः किसी नदी, तालाब, या घर के आंगन में कुशा बिछाकर किया जाता है। * श्राद्ध पक्ष में किसी भी दिन तर्पण किया जा सकता है, लेकिन अमावस्या का दिन सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। प्रातःकाल सूर्योदय के समय तर्पण करना सबसे उत्तम माना जाता है।


(3) विधि ------ * स्नान और शुद्धिकरण ------ तर्पण करने से पहले स्नान करके स्वयं को शुद्ध करें। स्वच्छ वस्त्र धारण करें और तर्पण के लिए सामग्री को एकत्र करें। *आसन ग्रहण ------- कुशा के आसन पर पूर्व दिशा या दक्षिण दिशा की ओर मुख करके बैठें। तर्पण के लिए दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है, इसलिए इसे शुभ माना जाता है। * संकल्प ------- सबसे पहले संकल्प करें। दाहिने हाथ में जल, अक्षत (चावल) और पुष्प लेकर भगवान विष्णु या अपने इष्ट देव का ध्यान करें। फिर अपने पितरों का स्मरण करते हुए संकल्प लें: " मैं (अपना नाम) आज अपने पितरों को जल अर्पण (तर्पण) करता हूं। इससे मेरे पितर संतुष्ट हों और मुझे उनका आशीर्वाद प्राप्त हो। "


(4) तर्पण प्रक्रिया --------- * कुशा धारण ------- तर्पण के दौरान कुशा को हाथ में धारण करें, इससे तर्पण का फल बढ़ता है। * जल अर्पण ----- जल पात्र में तिल, जौ, और चावल मिलाएं। अब हाथ में जल लेकर इसे अपने अंगूठे से धीरे-धीरे जमीन पर छोड़ते जाएं और "ओम् पितृभ्यः नमः" मंत्र का उच्चारण करते हुए पितरों को अर्पित करें। * तीन बार तिल और जल अर्पण करने की प्रक्रिया को दोहराएं।


(5) पिंडदान ------ (यदि कर रहे हैं): चावल के पिंड बनाकर पितरों को अर्पित करें और तर्पण मंत्रों का जाप करें।


(6) तर्पण मंत्र ------- तर्पण के दौरान निम्न मंत्र का जाप करें -------- "ओम् देवताभ्यः पितृभ्यश्च महायोगिभ्य एव च। नमः

स्वधायै स्वधाभ्यो नमो नमः।।" (7) ब्राह्मण भोजन ------- तर्पण करने के बाद, ब्राह्मण को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा प्रदान करें। यदि ब्राह्मण भोजन संभव न हो, तो किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराकर या गाय को सामर्थ्य अनुसार चारा खिलाकर तर्पण का समापन करें।
सरायकेला :झामुमो नेता शमशेर अली के निधन के खबर पर विधायक पहुंचे उनके घर, बंधाया ढांडस
सरायकेला : झामुमो नेता शमशेर अली के निधन के खबर पर विधायक पहुंचे उनके घर, बंधाया ढांडस कुकड़ू प्रखंड के झामुमो अल्पसंख्यक नेता शमशेर अली के विगत दिनों निधन हो गया। उनके निधन के खबर पर मंगलवार को विधायक सविता महतो उनके चौड़ा स्थित आवास पहुंचे और परिवार को शौक संतना व्यक्त किया। इस दौरान विधायक ने असमय इस प्रकार से अल्पसंख्यक नेता शमशेर अली के निधन की खबर पाकर काफी मर्माहत हूँ। उनके इस प्रकार चले जाने से पार्टी के साथ साथ व्यक्तिगत क्षति हुई है। इस दौरान विधायक ने कहा इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूँ। इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, कृष्णा किशोर महतो, समर भुईया, शंकर लायेक समेत उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
सरायकेला : चौका अमूल दूध फैक्टरी में मजदूरों की हड़ताल समाप्त ।..
सरायकेला : जिला के चौका थाना अंतर्गत अमूल दूध फैक्टरी में मजदूरी दर बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मजदूरों ने आज एक दिवसीय हड़ताल की। इस हड़ताल का नेतृत्व जे. बी.के. एस. एस. के केंद्रीय महासचिव गोपेश महतो ने किया। मजदूरों की प्रमुख मांगों में मजदूरी दर में वृद्धि और अन्य सुधार शामिल थे। हड़ताल के दौरान मजदूरों और फैक्टरी प्रबंधन के बीच दुइपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें न्यूनतम मजदूरी 275 से बढ़ाकर 400 रुपए तय हुई ,सहित अन्य 7 मांगे दो दिनों बाद से लागू किए जाने सहित सभी मुद्दों पर सहमति बन गई। इस समझौते के बाद मजदूरों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और काम पर लौटने का फैसला किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वार्ता में मजदूरों की मांगों को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई, और प्रबंधन द्वारा उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया गया। हड़ताल समाप्त होने के बाद फैक्टरी में कामकाज फिर से सामान्य रूप से शुरू हो गया है।इस अवसर पर केंद्रीय सचिव गोपेश महतो,संगठन सचिव फुल चंद महतो, अमरचंद महतो, पूर्ण शशि महतो, ललित महतो, भवन महतो, सुरेश,राधे, प्रेम सूरज, ललित आदि उपस्थित थे।
आश्विन माह की अमावस्या को ही सर्वपितृ अमावस्या भी कहते हैं। सर्वपितृ अमावस्या के दिन तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करना चाहिए। दिवंगत पूर्वजों की
सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या आज

सरायकेला : आश्विन माह की अमावस्या को ही सर्वपितृ अमावस्या भी कहते हैं। सर्वपितृ अमावस्या के दिन तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करना चाहिए। दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यह अनुष्ठान किया जाता है। हर साल श्राद्ध पक्ष में पितरों का तर्पण किया जाता है। पंचांग के अनुसार, 2024 में श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर को भादो महीने की पूर्णिमा के दिन आरंभ हुआ था जो 2 अक्तूबर यानी आश्विन महीने की अमावस्या तक रहेगा। आश्विन माह की अमावस्या को ही सर्वपितृ अमावस्या भी कहते हैं। सर्वपितृ अमावस्या के दिन तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि करना चाहिए। दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यह अनुष्ठान किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस महान अनुष्ठान के बिना पितरों की आत्मा को शांति नहीं मिलती है। इसलिए हर साल पितृ पक्ष के दौरान लोग सच्चे मन से श्राद्ध पूजा करते हैं।


सर्वपितृ अमावस्या कब है ?

वैदिक पंचांग के अनुसार आश्विन माह में पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की यह अमावस्या तिथि 1 अक्टूबर 2024 को प्रातः 9:34 बजे प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2024 को 24:18 बजे समाप्त होगी। उदयतिथि के अनुसार 2 अक्टूबर को अमावस्या की पूजा होगी। इस दिन कुतुप मुहूर्त सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:24 बजे तक है। उसके बाद रोहिण मुहूर्त दोपहर 12:34 बजे से दोपहर 1:34 बजे तक होगा। कुतुप और रोहिण मुहूर्त के अलावा दोपहर में तर्पण करना भी शुभ माना जाता है। दरअसल, तर्पण पूजा दोपहर में ही होती है। मान्यता है कि दोपहर के समय किया गया तर्पण पितरों द्वारा स्वीकार किया जाता है। सर्वपितृ अमावस्या में तर्पण का मुहूर्त 2 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट से अपराह्न 3:43 बजे तक है।

अमावस्या पर किनका श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन सभी पितरों का श्राद्ध करना शुभ होता है। जिन लोगों की मृत्यु तिथि आपको ज्ञात नहीं है, उनका श्राद्ध भी सर्वपितृ अमावस्या के दिन किया जा सकता है।


तर्पण करने की विधि : आप जिस स्थान पर तर्पण करने जा रही हैं उसे गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद एक दीपक जलाएं। आपको जिस व्यक्ति का तर्पण करना है, उनकी फोटो चौकी पर स्थापित करें। मंत्रों का जाप करके पितरों का आह्वान करें। जल से भरा लोटा लें और पितरों का नाम लेते हुए फोटो के सामने जल चढ़ाएं। घी, दूध और दही को साथ में मिलाएं और फिर उसे जल में अर्पित करें। इस दौरान तर्पयामी मंत्र का उच्चारण करें। पिंड बनाएं और फिर उसे कुश पर रखके जल से सींचें। पितरों व पूर्वजों को उनके प्रिय भोजन का भोग लगाएं। पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करें। पशु-पक्षियों को भोजन कराएं।


सर्वपितृ अमावस्या का महत्व : सर्वपितृ अमावस्या का दिन आखिरी श्राद्ध किया जाता है। इस दिन सभी पितरों के नाम से श्राद्ध कर्म के कार्य किए जा सकते हैं। इस दिन जिन परिजनों की श्राद्ध की तिथि पता नहीं होती है उनके सभी नाम से भी श्राद्ध किया जाता है। सर्वपितृ अमावस्या पर श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण आदि के कार्य करने से पितरों का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।
सरायकेला : पप्पू वर्मा ने झामुमो के केंद्रीय सदस्य पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और आग्रह किया कि इसे स्वीकार किया जाए।.....
सरायकेला : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने स्थानीय नेतृत्व से आहत होकर इस्तीफा दे दिया है। चांडिल बाजार डैम रोड स्थित अपने फार्म हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान वर्मा ने कहा कि उनका झामुमो से 26 वर्षों का जुड़ाव मेरे बड़े भाई समान स्वर्गीय पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो से भावनात्मक जुड़ाव के कारण हुआ था। सुधीर दा से भावनात्मक संबंधों के चलते उन्होंने पार्टी में 1998 में अपना योगदान दिया, लेकिन सुधीर दा के निधन के बाद झामुमो संगठन में खालीपन आ गया। श्री वर्मा ने कहा, "सुधीर दा के जाने के बाद मुझे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया। मैंने पूरी मेहनत से टीम वर्क के साथ संगठन को मजबूती प्रदान किया और 2019 के विधानसभा चुनाव में सविता महतो की जीत सुनिश्चित हुई।" हालांकि, उन्होंने स्थानीय नेतृत्व पर नाराजगी जताते हुए कहा, "कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हुईं जिनसे मैं आहत हुआ हूं। मैं सार्वजनिक रूप से बहुत कुछ नहीं कह सकता, लेकिन हालातों ने मुझे यह फैसला लेने पर मजबूर किया।" वर्मा ने झामुमो के केंद्रीय सदस्य पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और आग्रह किया कि इसे स्वीकार किया जाए। साथ ही ये भी उन्होने कहा हैं झामुमो केंद्रीय नेतृत्व ने जो सम्मान दिया ,उसके प्रति आभार जताया है. आगे की रणनीति के सवाल पर वर्मा ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में राष्ट्रहित और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए वे बड़ा कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, "कैसे क्षेत्र का विकास हो, यह आने वाले एक-दो दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।" वर्मा के इस इस्तीफे ने झामुमो के भीतर हलचल मचा दी है और आगे क्या होगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
सरायकेला : झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा ....
सरायकेला  : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा उर्फ रुपेश वर्मा ने अपने चांडिल डैम रोड स्थित बागान आवास में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर पार्टी के केंद्रीय सदस्य व प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा दिया।

ईचागढ़ में झामुमो नेतृत्व से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दी। इस अवसर पर पप्पू वर्मा ने कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मेरे लिए एक परिवार के तरह था। झामुमो के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सुधीर महतो के नेतृत्व में 26 साल पहले झामुमो में शामिल हुआ था और पार्टी का एक सिपाही बनकर संगठन के लिए दिन रात काम किया।

ईमानदारी से कार्य किया, पार्टी ने मुझे बहुत मान सम्मान दिया। मैंने सपने मे भी नहीं सोचा था मजबूर होकर पार्टी छोड़नी पढ़ी। पप्पू वर्मा ने कहा कि लगभग 26 बर्ष से पार्टी को खून पसीने मेहनत कर सींचा।

पूर्व उपमुख्य मंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के कार्यकाल के दौरान 1998 में उन्होंने मुझे राजनीती की पहली शिक्षा दी जिसके लिए पार्टी को एवं सुधीर दा को मैं आभार व्यक्त करता हूँ। 2019 विधान सभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सबिता महतो को ईचागढ़ विधान सभा से जीत हुई। हमलोग पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर ईमानदारी पूर्वक अपना अपना कार्यों का दायित्व निभाया और पार्टी को सफलता दिलाया। उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा के पार्टी नेतृत्व की अनदेखी के कारण आज इस्तीफा देने के लिए विवश हूँ। पत्रकारों के सवाल के जबाव में पप्पू वर्मा ने कहा कि राजनीति क्षेत्र से जुड़ा हूं बहुत जल्द अन्य पार्टी में शामिल होने की घोषणा किया जायेगा।
सरायकेला : नीमडीह मे 3 करोड़ 49 लाख कि लागत से लागत से बनने सड़क का विधायक सविता महतो ने किया शीलान्यास
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सिंहभूम कॉलेज के आसपास माघोपाट मे भी किया चारदीवारी का शीलान्यास मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत , नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के पीडब्लूडी रोड सासनटांड होते हुए लाकड़ी तक 3.18 किमी सड़क का शीलान्यास मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया।


इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा 349. 948 लाख रुपये कि लागत से सड़क का निर्माण होगा। वही इसी क्रम में विधायक ने विधायक योजना से 12 लाख 5 हाजार 3 सौ 60 रुपए कि लागत से निर्माण होने वाले चांडिल बाजार स्थित मेघोपाट मे चारदीवारी निर्माण का भी शीलान्यास विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा पक्के सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात मे सुविधा होगी। विधायक ने कहा लोगों के मांगों के अनुसार विकास योजनाओं का निर्माण कार्य हो रहा है। इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, समर भुईया, विश्वनाथ गोप, राहुल वर्मा, शंकर लायेक, हरिपदों महतो, शंकर सिंह सरदार, सचिन गोप, यदुपति महतो, समेत काफी संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
सरायकेला : जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए नि
सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांतरित करते हुए नियमसँगत यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। आज आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, चौकीदार नियुक्ति, पीसीसी सड़क निर्माण, अंचल कार्यालय सरायकेला के कर्मचारी (हल्का पांच) द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने, गम्हरिया अंचल में सिमांकन वाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा स्पॉन्सरशिप योजना के लघु का बैंक खाता खोलकर सरकार की योजनाओं के लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया। मौक़े पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।
सरायकेला : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक ।....

*समिति सदस्यों के सर्व सहमति से 72 आवेदन के स्वीकृति हेतु अनुमोदित करने के लिए गया निर्णय।*


सरायकेला : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष 2024 -25 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु विभिन्न प्रखंड से जिला स्तर पर कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मौके पर उपायुक्त ने 72 आवेदनों का समिति के अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए लाभुको को लाभ देने हेतु राज्य स्तर पर लाभुकों से सबंधित सूची भेजने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


वही  उपायुक्त ने योजना के तहत प्रखंड स्तर पर लंबित आवेदनों का यथा शीघ्र निष्पादन करने, विभिन्न माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री आशीष अग्रवाल, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री गोपी उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकराचार्य शामद समेत अन्य उपस्थित रहा ।
सरायकेला :स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बोकारो रेलवे स्टेशन से रेलवे कॉलोनी तक वॉकथॉन, मानव श्रृंखला और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।..
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे विद्यालयों और स्वास्थ्य इकाइयों में स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा-2024" के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला, वॉकथॉन, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता और सफाई अभियान शामिल थे। रेलवे बोर्ड द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "स्वच्छता शपथ" भी दिलाई गई। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बोकारो रेलवे स्टेशन से रेलवे कॉलोनी तक वॉकथॉन, मानव श्रृंखला और प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इसी प्रकार, भोजुडीह स्वास्थ्य इकाई द्वारा भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। आद्रा मंडल के रेल सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली, प्रभात फेरी निकाली। इस अवसर पर विभिन्न स्टेशनों एवं रेलवे आवासीय परिसरों पर गहन सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारिओं ने स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और सभी को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त, दक्षिण पूर्व रेलवे मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल (कैम्पस-II) द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । आद्रा मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा इसी विद्यालय में "स्वच्छ भारत" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कक्षा 7 की सफिया आफरीन ने प्रथम पुरस्कार, कक्षा 8 के तौफीक खान ने द्वितीय पुरस्कार और कक्षा 7 की सुप्रिया कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।