आजमगढ़ : सिटी एडवांस डेंटल संस्थान के द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क दंत शिविर ,200 से अधिक दंत रोगियो का हुआ इलाज
![]()
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । सामाजिक संस्था सिटी एडवांस डेंटल संस्थान की ओर से सोमवार को फुलपुर के ऊदपुर में निशुल्क दंत शिविर लगाया गया। इसमें 200 से अधिक दंत रोगों से पीड़ित ग्रामीणों महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने दांतों की जांच कराई। साथ ही निशुल्क दवाईयां प्राप्त किया। दंत चिकित्सक डाक्टर मोहम्मद काशिफ खान और डाक्टर मोहम्मद शमशेर ने ग्रामीणों को दांतों की सही देखभाल, ब्रश अथवा मंजन करने का सही तरीका बताते हुए उन्हें जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वाथ्य के ओरल हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक किसी को भी दांतों की परेशानी हो सकती है। ओरल हाइजीन ठीक रखने के लिए रोज दो बार ब्रश करने के साथ आहार पर भी ध्यान देने की जरूरत है। मुंह अथवा दांतों के किसी भी रोग को हल्के में न लें, बल्कि तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराएं। इस दौरान दंत रोगियों को मुफ्त में दवाएं दी गई। इस मौके पर मोहम्मद असद ,मोहम्मद रुस्तम, महताब, अबुल वैद, कैफ,, निजाम, सफवान, राजेश, विष्णु, अकील, हरिश्चंद थे।
















रविवार को उपनिरीक्षक पवई गोपाल प्रसाद मौर्य ने पुलिस बल के साथ फरार चल रहे अभियुक्त बिरप्पन कुमार बिन्द उर्फ बादल पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम मई बाजार ,थाना बक्शा , जनपद जौनपुर को बागबहार पुलिया से गिरफ्तार कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का कहना है कि फरार चल रहे गिरफ्तार अभियुक्त को जिलाकरगार भेज दिया गया है ।
नवरात्रि और दशहरा को लेकर बैठक में सदस्यों ने नगर की साफ-सफाई के अलावा पूरे त्योहार के दौरान भरपूर बिजली आपूर्ति के साथ ही छुट्टा जानवरों पर रोक लगाने तथा नगर के साफ सफाई का सुझाव दिया। कोतवाल शशिचंद चौधरी ने कहा कि इस प्रमुख त्योहार पर प्रशासन की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने सभी को भरोसा दिया । साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के मोबाइल पर दें। दुर्गा पंडालों में सीसी कैमरा लगाना सुनिचित करे। महिलाओ के लिए अलग दर्शन द्वार बनाए। विसर्जन के दौरान बच्चो को साथ में कदापि न लेकर जाए। दशहरा मेला के दौरान उससे सटे पोखरे का बैरिकेटिंग अवश्य करे। पंडालों में बालू और पानी अवश्य रखे। मूर्ति विसर्जन के दौरान तार को उठाने के लिए लकड़ी के टी का इस्तेमाल करे। डीजे बजाने के लिए अनुमति जरूर ले। डीजे प्रतियोगिता पर रोक रहेगी। अश्लील गीत कदापि न बजाए। दशहरा अथवा किसी जुलूस के दौरान हाथी निकलने से पहले वन विभाग से अनुमति अवश्य ले। नगर पंचायत को श्री राम लीला मंचन के दौरान पीने का पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान नगर की समस्या पर भी चर्चा हुई। इसमें बिजली की समस्या पर बिजली के लिए अस्थाई कनेक्शन के लिए बिजली विभाग से संपर्क कर ले। नगर के खम्भो में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ईओ को पत्र लिखा गया। इस मौके पर अजय जयसवाल, राजेश कुमार चुट्टूर, राकेश विश्व कर्मा, सुधीर रावत, अरविंद तिवारी, एस एस आई गंगाराम बिंद, एस आई जेपी पांडेय दिनेश कुमार त्रिपाठी, अनुराग पांडेय वीरेंद्र कुमार यादव, विनय कुमार आदि लोग रहे ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
Oct 01 2024, 17:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k