बलियापुर की धरती से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद को दिया 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात
धनबाद/बलियापुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि आज बलियापुर की धरती गौरवान्वित हुई। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बलियापुर हवाई पट्टी से धनबाद को 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास के साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन किए।
झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का भी वितरण किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद झामुमो जिला कमिटी की ओर से केंद्रीय नेता सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष, मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नू आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष, मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नू आलम के साथ इम्तियाज अहमद नजमी,उमेश राम सचिव, कृष्ण लाला प्रवक्ता, अमर पासवान,रंजीत रवानी,सोनू खान, धनंजय विश्वकर्मा, आदेश पासवान,सूरज चौहान महानगर अध्यक्ष,ऋतिक सिंह, राजन सिंह, सूरज चौहान युवा महानगर अध्यक्ष, संजय चौहान,पारस सिंह, अख्तर हुसैन,मोइन अंसारी उपस्थित हुए।
Oct 01 2024, 11:08