बलियापुर की धरती से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद को दिया 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात
धनबाद/बलियापुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि आज बलियापुर की धरती गौरवान्वित हुई। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बलियापुर हवाई पट्टी से धनबाद को 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास के साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन किए।
झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का भी वितरण किया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी.माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद झामुमो जिला कमिटी की ओर से केंद्रीय नेता सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष, मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नू आलम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुके देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष लखी सोरेन, जिला उपाध्यक्ष, मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नू आलम के साथ इम्तियाज अहमद नजमी,उमेश राम सचिव, कृष्ण लाला प्रवक्ता, अमर पासवान,रंजीत रवानी,सोनू खान, धनंजय विश्वकर्मा, आदेश पासवान,सूरज चौहान महानगर अध्यक्ष,ऋतिक सिंह, राजन सिंह, सूरज चौहान युवा महानगर अध्यक्ष, संजय चौहान,पारस सिंह, अख्तर हुसैन,मोइन अंसारी उपस्थित हुए।

धनबाद/बलियापुर: झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि आज बलियापुर की धरती गौरवान्वित हुई। माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बलियापुर हवाई पट्टी से धनबाद को 178 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी।इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास के साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की 8, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की 7, भवन प्रमंडल की 91 लाख की 3, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आई.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास किए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की 7 तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन किए।





धनबाद: झारखंड मुख्य अतिथि सह माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को रांची से हेलिकॉप्टर द्वारा बलियापुर स्थित हवाई पट्टी पहुंचे।
धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 30 सितंबर को चलंत लोक अदालत पुटकी स्थित पंचायत सचिवालय समसिकरा पहुंचा। मौके पर दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , लेबर कार्ड का वितरण किया गया साथ ही जमीन की दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का आवेदन लिया गया । समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। एलएडीसीएस के , सहायक कांउसिल नीरज गोयल द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।इस न्यायाधीश श्री रोशन ने बताया कि उपेक्षित वर्गों तक न्याय की पहुंच को सुगम बनाने में जिला
धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी धनबाद की धरती पर अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान का धनबाद में भव्य स्वागत किया गया। यहां के समर्थकों ने जिओ बिहार के लाला गाने पर झूमते नजर आए और जमकर नारे लगाए। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नेता का स्वागत किया।
धनबाद:कलाकार संघ धनबाद अपना पांचवा स्थापना दिवस व स्व. लता मंगेशकर का जन्मदिन 29 सितंबर को बहुत धूमधाम से मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।सभी अतिथियों को 80 कार्यक्रम में स्वर्गीय लता मंगेशकर के गाये हुए गीतों को कोयलांचल के प्रसिद्ध गायकों एवं गायिकाओं के द्वारा संगीतबद्ध तरीके से प्रस्तुत किया गया।इस आयोजन में संघ के संरक्षक रणविजय सिंह, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, रमेश पांडेय,समाजसेवी लाल बाबू सिंह,युवा कांग्रेस के नेता गौरव कुमार,अमन सिंह,शांतनु कुमार लालमणि सेवा आश्रम के संस्थापक नौशाद गद्दी,लालमणि आश्रम के सह सचिव एवं धनबाद प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष, सुरेंद्र यादव,धनबाद प्रेस क्लब के सचिव संजय चौरसिया,व सामाजिक संस्थाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम में धनबाद जिला के अलावा आस पास के भी कई कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजू सिंह अनुरागी, सचिव पंकज मोदी, सह सचिव कृपाशु सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर शंकर नापित, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सह कोषाध्यक्ष पंकज सांवरिया, मीडिया प्रभारी शत्रुघन गुप्ता, शाखाप्रभारी गुड्डू गुप्ता, गिरजा किशोर, सरोज लख्खा, मनमोहन छोटू, शशि सरदार, अभिषेक सिंह, जीतेन्द्र जीतू, संजय मिश्रा, संजय सिन्हा, शाहिद आलम मुख्य रूप से योगदान रहा।
धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर रविवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा , जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश राकेश रोशन, रजिस्ट्रार आई जेड खान, ए सी धनबाद विनोद कुमार, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट , सहायक कांउसिल सुमन पाठक ,नीरज गोयल, कन्हैया लाल ठाकुर, स्वाति कुमारी, मुस्कान चोपड़ा के साथ धनबाद मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया ।
धनबाद: शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर धनसार थाना परिसर में शांति समिति का बैठक किया गया।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जितने भी लाइसेंस धारी दुर्गा पूजा कमिटी है वह अपना लाइसेंस नवीनीकरण करा ले। साथ ही साथ उन्होंने कहा विसर्जन करने का तिथि तय करें और विसर्जन में कितने लोग शामिल रहेंगे यह सुनिश्चित करें, जो भी वालंटियर रहेंगे उनका नाम पता मोबाइल संख्या एवं आधार संख्या कार्ड पर निर्गत रहेगा।सभी पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य हे।फायर ब्रिगेड एवं बिजली विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य हे,इस बैठक में शांति समिति, जन सहयोग समिति, दुर्गा पूजा कमेटी से सुझाव लिया गया, बैठक में मुख्य रूप से मदन महतो, नरेश कुशवाहा, अफजल खान, राणा चट्टराज, कुल्लू चौधरी, संतोष कुशवाहा, रणजीत सिंह,तारीख अंसारी, इमरान खान, मेवालाल खटीक, आदि लोग शामिल थे।
धनबाद: भाजपा के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (पूर्वी) की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में मुख्य वक्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित हुए।गोल्फ ग्राउंड में राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत हुआ।मंच पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, परिवर्तन यात्रा के संयोजक एवं राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, रविंद्र राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीएन सिंह,धनबाद सांसद ढुल्लु महतो, बोकारों विधायक बीरेंची नारायण,
धनबाद विधायक राज सिन्हा,पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल,भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, जिला अध्यक्ष श्रवण राय समेत कई स्थानीय नेता गण मंचासीन हुए,इस समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। रक्षामंत्री नें परिवर्तन यात्रा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा राज्य में परिवर्तन की बयार बह रही है।
धनबाद:बुधवार को बरटांड स्थित एशियन हॉस्पिटल के तरफ से धनबाद प्रेस क्लब 2024–27 के नवनिर्वाचित कमिटी के पदाधिकारियों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन हॉस्पिटल के परिसर में किया गया। जिसमें एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टर सी राजन,डॉक्टर ए एम रॉय समेत अन्य डॉक्टरों ने नवनिर्वाचित कमिटी को मोमेंटो व पौधा देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर हॉस्पिटल के डॉक्टर सी राजन ने कहा डॉक्टर और पत्रकार की भूमिका समाज में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है दोनों का प्रोफेशन समाज के लिए समर्पित है। उपस्थित एशियन हॉस्पिटल के चिकित्सकों और पत्रकारों ने एक साथ मिलकर लोगों के स्वास्थ संबंधित जन कल्याण कार्यों के लिए मजबूत सामंजस्य से स्थापित करने के लिए अपने-अपने वक्तव्य दिए।एशियन हॉस्पिटल के सभी चिकिसकों ने धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव, वरीय उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सभी पांच उपाध्यक्ष,सभी पांच सचिव एवं सभी सात कार्यकारिणी सदस्य को पत्रकारिता की हितों,पत्रकारों के अधिकारों सुविधाओं के लिए कार्य करने के गरिमामय पदों पर विजयी होने की एशियन हॉस्पिटल की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।सम्मान समारोह के आयोजन में मोहम्मद ताजुद्दीन,मोहम्मद मुस्तकीम निवेदिता मुखर्जी का विशेष योगदान था।
Oct 01 2024, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.5k