*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,तीन बदमाश हुए घायल,पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुल्तानपुर में आज भोर में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में तीनों बदमाश के पैर में गोली लग गई। फिलहाल घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। दरअसल बीते 20 सितंबर को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के पास शारदा सहायक नहर के किनारे झाड़ियों में अज्ञात युवती का हाथ पैर बंधा शव मिला था। बाद में जब युवती की शिनाख्त हुई तो पता लगा कि ये युवती कादीपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली है और बीते जून माह में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस की माने तो इसका सलमान नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के साथ ये मुंबई भाग गई थी। वापस लौटने पर उसने अपना बयान भी दर्ज करवाया था। इसी के बाद से ही युवती सलमान पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी और मना करने पर जेल भेजने की धमकी दे रही थी। लिहाजा सलमान ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया और बीते 20 सितंबर को अपने साथियों शहंशाह, सरवर और जावेद के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक दिया था। वहीं शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो शहंशाह को गिरफ्तार कर लिया और उसी के बाद उसने अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। पता चला कि ये तीनों अखंड नगर थानाक्षेत्र में हैं लिहाजा पुलिस ने पकड़ना चाहा तो इन सभी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में सलमान, जावेद और सरवर के पैर में गोली लगी। बहरहाल घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के लिए उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बैठक हुई संपन्न*
सुल्तानपुर-समिति के कार्यालय चोपड़ा गली में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बैठक मण्डल सचिव अयोध्या मंडल/जिला सचिव / जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में व जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दुर्गा पूजा महोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन यात्रा सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से समिति पदाधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए नवीन वर्ष का सदस्यता शुल्क परिचय पत्र नवीनीकरण आदि को समय से पूरा करने पर बल दिया गया। जिला सचिव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि शाहगंज स्थित कैंप कार्यालय का उद्घाटन नवमी अर्थात 11 अक्टूबर 2024 शाम 5:00 बजे होने के उपरांत सभी पदाधिकारीयों को सेक्टर व विशेष संवेदनशील जगहों पर ड्यूटी लगाई जाएगी सभी पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ काम करने का प्रयास करें। पुलिस प्रशासन के साथ समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण मुस्तादी के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। जिससे दुर्गा पूजा महोत्सव एवं प्रतिमा विसर्जन यात्रा सकुशल संपन्न होने में समिति की अतुलनीय सहयोग रहे। समिति के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन ने बताया गया कि समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगी और हर बार की तरह इस बार भी नंबर वन रहेगी। महिला संयोजिका पवित्र शर्मा ने बताया कि महिला पदाधिकारियों के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव में बैठक में उपस्थित मातृशक्ति भीअपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए दर्शनार्थियों को सुरक्षा का एहसास कराएंगी यह बात सभी मातृ शक्तियों ने एकमत होकर कहा। इस मौके पर गोपालचंद अग्रहरि, एम आर रूद्रवंशी, प्रविंद्र भोलटिया, आशीष तिवारी, डॉ संतोष पाठक, राहुल सेठ, मनीष अग्रहरि, विनय सेन, राकेश शर्मा, अशोक पांडे, अशोक सिंह, जिया उल हक, राजकुमार, पूनम अग्रहरि, ममता शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्मद एम ए अलगौरी, संजय कुमार, अब्बास हैदर, आसिफ अंसारी गीता देवी गीत अग्रवाल प्रदीप श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे
*अयोध्या प्रयागराज राज्यमार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुकी*
सुल्तानपुर,अयोध्या प्रयागराज राज्यमार्ग में स्थित कटका खानपुर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने राज्यमार्ग पर स्थित बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुकी हैं बीते दो महीनों के अंदर लगभग पंद्रहा लोग इस गड्ढे में गिर कर काफ़ी चोटिल हो चुके हैं। बीते देर रात्रि शनिवार को सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या के जा रहे व्यक्ति गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गया था। आपको बताते चलें कि अयोध्या प्रयागराज राज्यमार्ग में स्थित कटका खानपुर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने राज्यमार्ग पर स्थित बड़े बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुकी हैं बीते दो महीनों के अंदर लगभग पंद्रहा लोग इस गड्ढे में गिर कर काफ़ी चोटिल हो चुके हैं। बीते देर रात्रि शनिवार को सुल्तानपुर के रास्ते अयोध्या के जा रहे व्यक्ति गड्ढे में गिर कर चोटिल हो गया था। आपको बताते चलें कि बीती रात कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने सुल्तानपुर जिलाधिकारी के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दी उनके तरफ़ से रोड निर्माण के लिए कहा गया कि सुबह एक व्यक्ति गड्ढे में गिर कर फिर चोटिल हो गया। आपको बताते चलें सौरभ मिश्र विनम्र ने स्थानीय चौकी द्वारिकागंज के चौकी प्रभारी शैलेश सिंह को मौके पर बुलाकर घटना को दिखाया। चौकी प्रभारी के द्वारा सौरभ मिश्र के सहयोग से गड्ढों के पास बैरिकेटिंग कर दिया गया है। लेकिन अभी भी इस पर खतरा बन हुआ है। सौरभ मिश्र विनम्र ने सुल्तानपुर प्रशासन से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द अयोध्या प्रयागराज राज्यमार्ग में बनने गड्ढों को ठीक कराया जाए ।
*स्वच्छता एंबेसडर रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में हुआ श्रमदान, नगर पालिका परिषद रहा साथ*
सुल्तानपुर,शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा नामित स्वच्छता एंबेसडर रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद ने रविवार को सीता कुंड धाम व पर्यावरण पार्क में श्रमदान करते हुए पौधारोपण भी किया,गोमती मित्र मंडल द्वारा यूं तो हर रविवार साप्ताहिक श्रमदान आयोजित किया जाता है। लेकिन इस रविवार का साप्ताहिक श्रमदान नगर पालिका परिषद की सहभागिता के साथ नपाप द्वारा नामित स्वच्छता एंबेसडर रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में संपन्न किया गया,नपाप के कर्मचारियों की उपस्थिति में गोमती मित्रों ने प्रातः ०६:०० बजे से ही सीता कुंड धाम पहुंचकर स्वच्छता जागरूकता श्रमदान प्रारंभ किया और पूरे सीताकुंड धाम को साफ सुथरा करने के पश्चात पर्यावरण पार्क में भी सफाई अभियान चलाते हुए वहां भ्रमण के लिए आए हुए नगर वासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। श्रमदान के पश्चात् पौधारोपण भी किया गया तथा मदन सिंह ने सभी उपस्थित गोमती मित्रों व नपाप कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,संरक्षक रतन कसौधन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,आलोक तिवारी,राजेश पाठक, जीतेन्द्र श्रीवास्तव,मुन्ना सोनी,राम क्विंचल मौर्य,अजय प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अनुज प्रताप सिंह, युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सेनजीत कसौधन दाऊ,सोनू सिंह,सुजीत कसौधन,महेश,अभय, आयुष,अर्पित,अर्जुन,दीपू आदि उपस्थित रहे ।
*लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात:विधायक राजेश गौतम*
आज उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय एवं यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर की समस्याओं से अवगत कराया एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के संबंध में विधिवत चर्चा किया एवं पावन धाम बिजेथुआ महावीरन धाम में आयोजित होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले पूज्य गुरुदेव जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी के मुखारविंद से पांच दिवसीय श्री राम कथा के बारे में चर्चा किया। MYogiAdityanath _________________ राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
*टीबी अस्पताल परिसर में बारिश का पानी हुआ लबालब,आने-जाने का रास्ता हुआ ला-पता*
*परिसर में बने आवास में रहने वाले कर्मियों व क्षयरोगियों के लिए बढी़ मुसीबत*

सुल्तानपुर,बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने रौद्ररूप धारण कर रखा है,शहर के कई मोहल्ले बारिश के चपेट में इस कदर आ गए है,की उनके घरों में पानी भर गया है,यहातक की आने-जाने का रास्ता डूब गया है,ग्रामीण क्षेत्रों में कई घरों के गिरने की भी खबर है,वही दूसरी तरफ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय अमहट के बगल टीबी अस्पताल है,जहां का नजारा देखने लायक है,पूरा अस्पताल तालाब की शक्ल अख्तियार कर चुका है,टीबी अस्पताल परिसर में लबालब भरे पानी में साॅप और जोक देखे जा रहे है,परिसर में बने आवास में भी पानी घुस गया है। वहां रहने वाले कर्मियों की बाईक व बाहर रखे समान गंदे पानी के हवाले हो चुका है,लेकिन सबसे अधिक परेशानी क्षयरोगियों और अस्पताल कर्मियों को उठानी पड़ रही है,मरीजों को घुटने भर पानी में चलकर अस्पताल के अंदर दवा और जांच के लिए जाना पड़ रहा है,तो वही टीबी अस्पताल के कर्मचारियों का संक्रमित पानी में चलकर आना-जाना हो रहा है,इस समस्या से कैसे निजात मिलेगी इसका पता नही,डीटीओ व अन्य कर्मचारी बस असहाय से दिखाई दे रहे है,जबकि खबर लिखे जाने तक बारिश पूरे वेग के साथ हो रही है।
*उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिया गया सम्मान पत्र*
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के जिला सचिव जेल विजिटर एवं मंडल सचिव अयोध्या मंडल अमर बहादुर सिंह के साथ समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को प्रदेश के द्वारा आए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश की स्मारिका पत्रिका सेवा पथ एवं अंग वस्त्र भी देकर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने समिति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। जिला सचिव अमर बहादुर सिंह ने आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) अयोध्या द्वारा जारी आदेश के क्रम में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए समिति के पदाधिकारीयों के साथ बैठक करने का आदेशित पत्र सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक को दिया। जिला प्रभारी बाल गोविंद मौर्य ने सभी पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ काम करने एवं संगठनिय मजबूती व सभी औपचारिकता को पूर्ण करते हुए अग्रिम दुर्गा पूजा महोत्सव संपादित करने का आवाहन किया। जिला ऑडिटर एम आर रूद्रवंशी ने समिति के सभी पद अधिकारियों को सक्रियता के साथ काम करने का आग्रह किया। जिला सहसचिव आशीष तिवारी ने सभी सचिवों को समय से समिति के कार्यों को पूर्ण करने का निवेदन किया एवं जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन ने बताया कि हमारी आपकी पहचान काम के बल पर है जिसे हम सदेव बनाए रखें। इस मौके अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह एवं सीओ सिटी शिवम मिश्रा समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे
*उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा के आवाह्न पर 23 सितंबर से 27 सितंबर तक विरोध प्रदर्शन जारी*
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री बीसी शर्मा जी के आवाह्न पर 23 सितंबर से 27 सितंबर तक पूरे उत्तर रेलवे में क्रोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के अनुसार उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सुलतानपुर द्वारा शाखामंत्री श्री पंकज दुबे जी के नेतृत्व में न्यू वाशिंग लाइन स्थित कैरेज एवं बैगन कार्यालय के समक्ष क्रोध प्रदर्शन किया गया। ये प्रदर्शन एक्कीकृत पेंशन योजना एवं नई पेंशन योजना के विरोध में तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए किया जा रहा है। *मुख्य मांगे* 1, कर्मचारियों के वेतन से जो दस प्रतिशत की कटौती हो रही है उसे सेवानिवृत्त होने पर ब्याज सहित लौटाया जाएं। 2, पेंशन के लिए पात्रता की अवधि को पच्चीस वर्ष से घटाकर बीस वर्ष किया जाएं। 3, स्वेच्छिक सेवानिवृत्त होते ही कर्मचारी को पेंशन दिया जाएं। इसके लिए उम्र साठ वर्ष पुरा होने की बाध्यता को समाप्त किया जाए। 4, चालीस प्रतिशत पेंशन को कमन्यूट किया जाए। 5, अस्सी, नब्बे, पंचानबे, सौ वर्ष पर पेंशन बढ़ाया जाए। 6, पूर्व की भांति जब भी कोई नया वेतनमान आएं तो पेंशन को भी संसोधित किया जाएं। कुछ कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्या को बताया गया जिसे शाखामंत्री जी ने खड़े खड़े फोन के माध्यम से समाधान कराने का काम किया। इस प्रदर्शन में पंकज दुबे के साथ शाखा उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र मौर्य, रईश अहमद, मिडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, यूथ विंग के मंडल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, डेलीगेट मानवेन्द्र सिंह, अनिल विश्वकर्मा, धीरज मिश्र, महादेव यादव, मनोज शर्मा सहीत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
*अटेवा के आक्रोश मार्च को विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन-अशोकसिंह गौरा*
सुल्तानपुर सोमवार को सुल्तानपुर जनपद में अटेवा‌‌ के कर्मठी जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में जनपद सुल्तानपुर के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष ,मंत्री एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें 26 सितंबर को एनपीएस /यूपीएस के बिरोध में होने वाली आक्रोश बाइक रैली की सफलता के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

जिला अध्यक्ष ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि हमारी आपकी एकजुट से ही पुरानी पेंशन बहाल होगी।जिस दिन हम लोग एक हो जायेगे उसी दिन हमारी पुरानी पेंशन के बारे में सरकार सोचने को मजबूर होगी। सभी शिक्षक ,कर्मचारी भाइयों- बहनों से अटेवा एकमात्र मुद्दे पुरानी पेंशन बहाली के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील करता है।इस मुद्दे पर उपस्थित सभी संघों ने पुरजोर सहयोग एवं समर्थन किया। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गौड ने कहां कि पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर हम सभी संगठनों के पदाधिकारी अटेवा के साथ हैं तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ के जिला अध्यक्ष राज प्रताप सिंह, पंचायती राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डीडी चौहान,जिला मंत्री अमित यादव , अटेवा जिला आईटी प्रभारी चन्द्रपाल राजभर,अनुदेशक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा,अटेवा जिला उपाध्यक्ष एवं राजकीय नर्सेज संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद,एग्रीकल्चर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कृषि विभाग के मंत्री वाहिदअली, डीपीए सुल्तानपुर के उपाध्यक्ष एसएन मिश्रा,फार्मासिस्ट संतोष कुमार बरनवाल,नर्सिंग ऑफिसर रेनू मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर स्मिता बौद्ध, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मुरेता, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार साहू एंव मंत्री ओम प्रकाश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जिला अध्यक्ष राम बहादुर यादव एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार, राजकीय वाहन चालक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मसीद अहमद,मंत्री देवनारायण, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्याम नारायण यादव,स्वास्थ्य विभाग के मंत्री राम रतन,संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं विकास भवन कर्मचारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप श्रीवास्तव, विकास भवन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष रणधीर सिंह, नलकूप चालक संघ के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल वर्मा, सिंचाई विभाग चालक संघ के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह,वरिष्ठ सहायक सिंचाई विभाग के दिनेश कुमार यादव,अंतर्जनपदीय संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सर्वेश सिंह, शैक्षिक महासंघ के मांडलिक मंत्री एवं जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पशुपालन विभाग के जिला मंत्री अजय सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री केशव प्रसाद सिंह,लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ल, राजकीय आईटीआई संघ सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष डीडी मिश्रा, वार्ड बॉय वार्ड बॉय अल्ताफ अली,मोहम्मद आदिल, विनय यादव,मोहम्मद रुस्तम,सूरज उपाध्यक्ष चुन्नीलाल, मोहम्मद सिद्दीक, कमालुद्दीन,ओटीए‌ स्वास्थ्य विभाग ओमप्रकाश तिवारी,प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे एवं आदर्श शिक्षामित्र ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र, महिला प्राथमिक शिक्षक की जिला अध्यक्षक्षा डॉक्टर गायत्री सिंह के साथ विभिन्न संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
*बस की टक्कर से छात्र की मौत,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे किया जाम,घंटो किया ग्रामीणों ने हंगामा*
सुल्तानपुर में आज सायकिल से स्कूल जा रहे मासूम छात्र को प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना से नाराज ग्रामीणों ने न सिर्फ बस पर पथराव किया बल्कि ड्राइवर को बंधक बनाकर जमकर पीट दिया। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। दरअसल यह मामला है दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पसिया पारा गांव के पास का, जहां इसी गांव का रहने वाला लवकुश घर से थोड़ी दूर कामतागंज गांव में स्थित श्री रामदेव इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र था। आज भी सुबह करीब 8 बजे लवकुश घर से स्कूल के लिए साइकिल से निकला हुआ था। घर से थोड़ी दूर जाने पर अंबेडकर नगर की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस ने इसकी साइकिल को टक्कर मार दी इस हादसे में लवकुश बस के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही छात्र की मौत से ग्रामीण उग्र होते और उन्होंने बस पर पथराव शुरू कर दिया, साथ ही ड्राइवर को पकड़कर जमकर पीट दिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस, ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है साथ ही मासूम बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है।