आजमगढ़: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा की शिक्षक द्वारा बच्चों को करायी जा रही है निशुल्क कोचिंग 
       
       
       
      
      
       निजामाबाद (आजमगढ़)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के करियावर गांव में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। 
      
      
       सरकार द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता आधारित परीक्षा परीक्षा कराई जाती है। उत्तीर्ण छात्र छात्राओ को आगे की पढ़ाई के लिए छात्र वृत्ति प्रदान की जाती है। इस परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 8 में अध्यनरत छात्र -छात्राए फार्म भरते है । इसकी परीक्षा 10 नवम्बर 2025 को निर्धारित है। परीक्षा उत्तीर्ण  करने के बाद  एवं कक्षा 9 मे नामांकन  कराने के बाद कक्षा 12 पास  करने तक प्रति कक्षा  के पूर्ण करने पर, 12000 रुपये प्रतिवर्ष  की दर  से कुल 48000 रुपये छात्र वृत्ति सरकार द्वारा दिए जायेंगे। 
      
      
       राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से सहायक अध्यापक राजभवन द्वारा अपने करियावर गांव स्थित आवास पर प्रत्येक रविवार को सुबह 9 से 11 बजे तक निशुल्क तैयारी करवाई जा रही है। राजभवन राम कम्पोजिट विद्यालय गोविन्दपुर में जूनियर में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक से भी नवाजा जा चुका है। राजभवन राम ने कहा कोई भी कहीं का छात्र छात्रा प्रतिभाग कर निशुल्क तैयारी कर सकता है। उन्होंने ने कहा कि इससे गरीब घरों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। आज गोविंदपुर टीकापुर शिवराजपुर चकबारी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
      
      
       शिक्षक राजभवन आज प्रेरणा के श्रोत बने हुए हैं। अभिभावक से लेकर शिक्षक, अधिकारी,आम लोग सराहना कर रहे हैं। कोचिंग में करियाबर गोबिन्दपुर, टीकापुर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
      
      
      
    
Oct 01 2024, 07:39
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
9.4k