श्रमिक बस्ती समिति ने दिया धरना

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी, प्रयागराज( श्रमिक बस्ती, नैनी के आवासों का मालिकाना अधिकार दिए जाने तथा श्रमिक बस्ती राजकीय श्रम हितकारी केंद्र से पीएसी का अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर श्रमिक बस्ती समिति के तत्वावधान में आज मानस पार्क में धरना दिया गया।

धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। केंद्र सरकार के आदेशानुसार मालिकाना अधिकार दिए जाने की मांग की गई। धरना देने वालों में सर्वश्री मुहम्मद शाहिद, अजमत हुसैन, अरुणा पाण्डेय, सत्येन्द्र यादव, रजनीश मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, नितिन गहरवार, शिशु त्रिपाठी, उमानंद मिश्रा, दुर्गा तिवारी, राधिका देवी, कमला देवी, अंजू गुप्ता, अलका मिश्रा, अनीता सिंह आदि निवासी गण उपस्थित रहे।

होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव,प्रयागराज । जनपद प्रयागराज के राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के सौजन्य से राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन प्रयागराज के परिसर में , आयुष आपके द्वार, कार्यक्रम के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।

जिला होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी डॉ संजीव वर्मा के दिशा निर्देश में किया गया। जिसका उद्घाटन डॉक्टर माया देवी अधीक्षिक काल्विन हॉस्पिटल द्वारा किया गया।

जिसमें आज 502 रोगियों ने अपना उपचार कराया, होम्योपैथिक शिविर में होम्योपैथिक फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह चंदौल, डा आर मौर्या,वार्डबॉय श्री दीनबंधु, एवं श्री संदीप कुमार श्री जफर ,श्री कुलदीप,द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा जे आर प्रजापति ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा एक सुरक्षित एवं सौम्य चिकित्साकीय पद्धति है जो कई प्रकार की नई एवं पुरानी क्रानिक बीमारियों जैसे अर्थराइटिस जोड़ों का दर्द न्यूरो की समस्या अनिद्रा पेट की बीमारी बवासीर किडनी की बीमारी लीवर संबंधित समस्याओं चर्म रोग मियादी बुखार दमा पथरी सूजन,कान की बीमारी एलर्जी वेरिक्रेज, बालों का झड़ना , मोटपा ,स्त्री पुरुष योन रोग समस्याएं, खरार्टा तनाव याददाश्त स्मरण शक्ति की एवं अन्य कमी, ट्यूमर, फाइब्रॉयड गांठ ,शैय्या मुत्र्ण, एवं अन्य सभी प्रकार के असाध्य एवं जटिल रोगों का प्रभावी उपचार कर सकता है।

यह बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों सभी के लिए सुरक्षित है। यदि उचित परामर्श के द्वारा होम्योपैथिक दवाओं का सेवन किया जाए ,तो सभी प्रकार के असाध्य रोगों को अति शीघ्र नष्ट किया जा सकता है। किसी योग्य चिकित्सक के परामर्श के बाद ही होम्योपैथिक दवा सेवन करना चाहिए।

होम्योपैथिक दवाएं उत्तम सुरक्षित एवं दुष्प्रभाव रहित होती है । राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय प्रयागराज में प्रतिदिन लगभग 250 से 300 से ज्यादा मरीजों का उपचार किया जाता है । यदि आप किसी भी प्रकार के नए अथवा पुराने क्रानिक रोगों से ग्रसित हैं, तो राजकीय मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन प्रयागराज परिसर में स्थित राजकीय होम्योपैथिक जिला चिकित्सालय अथवा अपने नजदीकी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में परामर्श के लिए संपर्क कर सकते हैं ।

कुंभ मेले में गंगा का जल पूरी तरह निर्मल होगा - डॉ भरत पाठक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रयागराज संगम तट के रामघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संयोजक गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) डॉ भरत पाठक जी एवं मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) डॉ नंदिता पाठक का सस्नेह सानिध्य प्राप्त हुआ।

डॉ भरत पाठक ने बताया कि इस बार प्रयागराज के कुंभ में नमामि गंगे गंगा विचार मंच की बड़ी भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री एवं नमामि गंगे कैबिनेट मंत्री माननीय श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, कुंभ मेला अधिकारी को पत्र लिखकर गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों को कुंभ मेला में विशेष जिम्मेदारी देने का आग्रह किया जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जके 'स्वच्छ गंगा - निर्मल गंगा' के प्रयासों को हमारे पदाधिकारी पूरा करेंगे। विश्व के यशस्वी नेता और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का कुंभ बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।अनामिका चौधरी प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) ने डॉ पाठक जी को वर्ष पर्यन्त पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

अनामिका चौधरी ने बताया कि गंगा तटीय इलाकों में निवास करने वाले,नाई समाज, नाविक संघ, तीर्थ पुरोहित संगठन एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ने एवं उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। प्रयागराज आगमन पर डॉ भरत पाठक जी एवं डॉ नंदिता पाठक जी को नाई समाज के महामंत्री दिलीप सेन और अनामिका चौधरी ने अंगवस्त्रम,स्मृति - चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

डॉ पाठक ने अनामिका चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों संग पितृ पक्ष में तर्पण कर रहे लोगों को स्वच्छता एवं सिंगल यूज पालीथीन मुक्त गंगा तट के लिए जागरूक किया तथा गंगा तट पर फैले कचरे पुराने माला फूल, चित्र, मूर्ति और पालीथीन को निकाल कर इकट्ठा किया। कार्यक्रम में सोनू अरोरा, मृणाली मिश्रा, सुमन बाला , दिलीप सेन , राकेश मिश्रा, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, मेजर सुनील निषाद, निखिल श्रीवास्तव, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, प्रदीप कुमार, अन्नू निषाद,जल मित्र शोधकर्ता रामबाबू तिवारी,रामराज, सूरज,शिवबली, देवी दीन, दिलीप कुमार, रजनीश व लल्ला के साथ क्षेत्रीय लोगों भी शामिल रहे।

धर्मवीर जी की ९०वी जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई

कृष्ण राज सिंह

मुंडेरा , प्रयागराज। जननेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री धर्मवीर जी की जयंती ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे स्थित उनकी मूर्तिस्थल पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व रिटायर्ड अऊट माताफेर जी ने सैकड़ों अतिथियों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि धर्मवीर जी मानवता को श्रेष्ठ धर्म मानते थे और मेरी प्रतिभा को निखारने में उनका अमूल्य योगदान था। इसके पूर्व धर्मबीर जी के पैतृक निवास स्थान पर उनकी पत्नी इंदिरा देवी ने अपने परिवार व कुटुंब के साथ वैदिक रीति से हवन पूजन कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। जजमान के रूप में पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार और पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना सपत्नीक अपने साथी समर्थकों के साथ हवन में आहुति अर्पित कर पिता को श्रद्धासुमन अर्पित किया। आर्य समाज के प्रकांड विद्वान अशर्फ़ी लाल शास्त्री राधेश्याम जयसवाल एवं राम सुरेमन आर्य जी ने यज्ञ हवन संपन्न कराया।

करीब 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर मुँडेरा चौराहे स्थित मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण के बाद पूर्व सांसद कौशांबी शैलेंद्र कुमार ने माल्यार्पण कर अपने पिता को याद करते हुए उन्हें मानवीय गुणों से युक्त अति उच्च मानदंडों वाला राजनेता बताया। पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ने उन्हें पिछड़ों विपन्नों में राजनैतिक चेतना विशेषकर मार्शल कौम पासी समाज में राजनैतिक जागरूकता पैदा करने वाला जननेता बताया। श्रद्धांजलि समारोह में काफी संख्या में आए समर्थकों के मध्य पासी विवाह कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम अभिलाष पासी रमाशंकर भारती मोतीलाल कश्यप ने उन्हें पासी समाज के गौरवशाली इतिहास को प्रज्जवलित करने वाला दूरदृष्टा नेता बताया जो मात्र 49 वर्ष की अल्पायु में है हम सबको अनाथ छोड़ चले गए। श्रद्धांजलि समारोह में कौशाम्बी से आए धर्मवीर जी के पुराने साथी रिजवान अहमद रवींद्र पांडेय मोईनउद्दीन नेता इसरार अहमद अशोक सिंह बैतुल पांडे रामबाबू केसरवानी आदि ने उनको याद करते हुए उन्हें गंगा यमुना के द्वाबा की कीर्ति को पूरे भारत में फैलाने वाला नेता बताया जो सबको साथ लेकर चलते थे।

श्रद्धांजलि समारोह में स्वल्पाहार वितरण के पश्चात् मुख्य रूप से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्रीयुत दिनेश केशरवानी आनंद आर्य प्रमोद आर्य मनोज केसरवानी रिटायर्ड डिप्टी एस.पी एल.पी भास्कर बुद्धूलाल नेता समाज सेवी निरंजन लाल पूर्व सभासद महेंद्र सिंह शिवशरण कनौजिया श्रीमति सपना आर्य मधुवीर सुमति बुआ संयुक्ता आर्य चाँदनी सिंह अतुल मल्होत्रा मनोज आर्य देवेन्द्र आर्य अवधेश सिंह दिलीप आर्य देवदत्त आर्य दिनेश आर्य रि०डिप्टी एस.पी शुभनारायण गौतम एस पी सिंह धर्मेंद्र मिश्रा रामसिंह पटेल इंद्रदेव आर्य विजय त्यागी अधिवक्ता समर बहादुर सरोज रामभजन त्रिपाठी मनोज कुमार केसरवानी अन्नू साहू पंकज सरोज रामखिलावन आर्य सूर्यपाल पासी धर्मनारायण फौजी अश्वनी आर्य शिवकुमार शर्मा अमित आर्य बी.एल सरोज ओम प्रकाश आर्य आशीष आर्य चंदन पासी बहादुर सरोज राजकुमार विश्वकर्मा नीलू आर्य महेंद्र कुमार छवि आर्या कुदरत अली जाफरी आदि सहित सैकड़ों लोग थे। प्रयागराज के अलावा कौशांबी उन्नाव नागपुर महाराष्ट्र मुंबई आदि में भी धर्मवीर जी की ९०वी जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई।

पूर्व ब्लाक प्रमुख को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज के गंगापार मे उतरांव थाना क्षेत्र के दुघरा अतरौरा गांव निवासी है राधेश्याम पटेल।राधे श्याम पटेल के पेट मे लगी गोली।

गंभीर हालत में पूर्व ब्लाक प्रमुख को एसआरएन अस्पताल में कराया गया भर्ती,चल रहा इलाज, हालत स्थिर बताई जा रही है।मौके पर पहुंच कर थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी फोर्स के साथ जांच पड़ताल मे जुटे ।

उतरांव थाना क्षेत्र के दुघरा सलेमपुर गांव निवासी हैं पूर्व ब्लॉक प्रमुख।

एनयूजे ने भगतसिंह जयंती पर दी श्रद्धांजलि ,किया वृक्षारोपण

प्रयागराज। भारी बरसात के बीच नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट प्रयागराज इकाई ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम शेरे हिन्दुस्तान अमर शहीद भगतसिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा तथा भगत सिंह स्मृति मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ।

आजादी के आंदोलन के महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगतसिंह के स्मृति में वृहद वृक्षारोपण मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद चिकित्सक तथा एशिया के सबसे बडेÞ शैक्षणिक ट्रस्ट के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा, मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर अरूण श्रीवास्तव उपाध्यक्ष के पी ट्रस्ट विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह स्मारक समीति जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह राजेश कुमार दूबे वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट तथा एनयूजे के सभी पदाधिकारी तथा सदस्यो ने वृक्षारोपण किया तत्पशचात एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया जो देर रात्रि तक चला । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक तथा एशिया के सबसे बड़े ट्रस्ट के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा थे तथा विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह जन सम्पर्क अधिकारी उतर मध्य रेलवे थे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा. सुशील कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि मनीष कुमार सिंह राजेश कुमार दूबे समेत एनयूजे प्रयागराज के सभी पदाधिकारियो तथा गणमान्य व्यक्तियों ने अमर शहीद भगतसिंह के चित्र पर श्रदा सुमन अर्पित कर नमन किया । श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथी डा. सुशील कुमार सिन्हा ने कहाँ कि भगतसिंह ने देश के आजादी के लिए देश तथा देशवासियों के लिए अपने आपको देश पर न्यौछावर कर दिया इससे बड़ा देश के लिए कोई त्याग और बलिदान हो ही नहीं सकता है । भगतसिंह जी का सपना था अखंडभारत मजबूत भारत समृदशाली भारत का निर्माण जो हम सब मिलकर इनके सपनो को साकार करे । मेरा अपील है देश का युवा भगतसिंह देशप्रेम एवं त्याग और बलिदान के शिक्षा ले ।

भगतसिंह जी ने अंग्रेजी सरकार के पूंजीवादी व्यवस्था का जोरदार विरोध किया था जिससे डर कर अंग्रेज यह समझ गए अब भारत मे शासन करना किसी भी किमत पर सम्भव नहीं है । हम सब जहाँ भी रहे जिस पद पर रहे वहाँ पूंजीवादी व्यवस्था को न पनपने दे । भगतसिंह जी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब देश का युवा अखंडभारत समृदिशाली भारत के निमाणॅ मे अहम भूमिका निभाए तथा पूँजीवादी व्यवस्था को न पनपने दे ।

विशिष्ट अतिथी मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगत सिंह ने देश तथा देशवासियो के लिए अपना बलिदान दिया हम सब को श्रदेय भगतसिंह जी के देश तथा देश के प्रति त्याग और बलिदान से शिक्षा लेते हुए श्रदेय भगतसिंह जी की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब अपनी जिम्मेदारी इमान्दारी तथा लगन से करे । जब हम इमान्दारी और लगन से कायॅ करेगे तो देश विकास के मागॅ पर अग्रसर होगा यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्रदेय भगत सिंह जी की ।

एनयूजे प्रयागराज जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि श्रदेय भगतसिंह की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब इमान्दारी निष्ठा के साथ निषपक्ष खबरे सिर्फ देशहित मे ध्यान मे रख कर लिखे जिससे राष्ट मजबूत हो यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । पवन दिवेदी संरक्षक एनयूजे प्रयागराज ने श्रद्धांजलि सम्बोधित करते हुए कहाँ कि भगतसिंह जी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब देश के कमजोर करने वाली खबरो न लिखे उसी खबरो को लिखे जिससे देश के जनता मे देशभक्ती की भावना को जागृत करे ।

परवेज आलम संरक्षक एनयूजे प्रयागराज ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहां कि हम सब खबर लिखते समय देशहित सर्वोपरि रखे देशहित को ध्यान मे रखते हुए खबरे लिखे क्योकि हमारी खबरे आम जनमानस मे देशभक्ती के भावना को जागृत कर सके यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि महान देशभक्त भगतसिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । श्रद्धांजलि सभा मे एनयूजे प्रयागराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चद्रं श्रीवास्तव ने भगतसिंह के त्याग और बलिदान पर विस्तृत जानकारी दी साथ ही अपनी कविता के माध्यम से श्रदेय भगतसिंह श्रद्धांजलि दी ।

श्रदाजँली सभा का संचालन एनयूजे के प्रयागराज संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव ने की ।

वृक्षारोपण तथा श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करने वालो मे सर्वश्री डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के पी ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पीआरओ एनसीआर अरूण कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष के पी ट्रस्ट विमलेश मिश्रा अध्यक्ष शहीद भगत सिंह स्मारक समीति राजेश कुमार दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट कुन्दन श्रीवास्तव एनयूजे जिला अध्यक्ष संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम अखिलेश शुक्ला संगठन मंत्री संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव महामंत्री राजीव कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चद्रं श्रीवास्तव उपाध्यक्ष डॉ सुधाकर पान्डेय उपाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी उपाध्यक्ष धर्मेद्र श्रीवास्तव असद कुरैशी मंत्री रजीत निषाद मंत्री सौरभ कुमार आर्दश मंत्री शिव कुमार पान्डेय विमलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

धरना प्रदर्शन कर रोजगार अधिकार के लिए उठाई आवाज ,खाली पदों पर तत्काल भर्ती हो

प्रयागराज। रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में पत्थर गिरजाघर में धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने रोजगार अधिकार के आवाज उठाई। इस मौके पर राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में सुपर रिच की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाने, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करने, देशभर में खाली पड़े करीब एक करोड़ सरकारी पदों को तत्काल भरने और हर व्यक्ति के सम्मानजनक जीवन की गारंटी करने का मुद्दा उठाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन में प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को तत्काल भरने के वायदे को पूरा करने की मांग की गई। टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने व पोर्टल खोलकर नये अभ्यर्थियों को मौका देने तथा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का भी पोर्टल खोला जाए तथा जो भी रिक्त पद हैं जोड़ा जाए, एलटी व प्रवक्ता जीआईसी के समकक्ष अर्हता विवाद को हल किया जाए इसके समेत अन्य विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल विज्ञापित करने और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने की गई।

युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या चिंताजनक है। लेकिन सरकार इसे हल करने के लिए गंभीर नहीं है। कहा कि सुपर रिच की संपत्ति पर टैक्स लगाकर पर्याप्त संसाधनों को जुटाया जा सकता है और रोजगार का हल किया जा सकता है।

युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 1.26 लाख, माध्यमिक विद्यालयों में 61 हजार पदों के रिक्त होने को लेकर विधानसभा में जानकारी दी गई है। ऐसे में टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में रिक्त पड़े 25 हजार पदों को शामिल करने में हीलाहवाली करना वादाखिलाफी है। आयोग के गठन के 6 महीने बाद भी परीक्षा तिथियां भी घोषित नहीं की गई।

युवाओं ने परिषदीय विद्यालयों को बंद करने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया, कहा कि यह कार्रवाई शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को 11 बजे से एक्स प्लेटफार्म पर हैशटैग मुहिम चला कर बेरोजगारी का सवाल उठाया जाएगा। इन्हीं सवालों पर 10 नवंबर को दिल्ली में होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की गई।

धरना प्रदर्शन में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, राजेश चौधरी, ओम प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद,विनय कुमार कुशवाहा,ओम प्रकाश यादव,रवि किशन सिंह,दीपक चौरसिया, विपिन पाण्डेय,अमर सिंह सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखा रहे दरोगा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी (प्रयागराज)) यमुनानगर के नैनी थाना मे तैनात दरोगा अरविन्द कुशवाहा, नैनी स्टेशन चौकी मे तैनात दरोगा समेत कई ऐसे दरोगा जो नैनी थाना चौकी मे नियुक्त कई महीनो सें ट्रांसफर अन्यत्र जोन, कमीशनरेट मे हुआ है लेकीन उची पकड़ पहुँच होने के कारण अंगद की तरह पाव जमाये बैठकर अवैध वसूली मे लिप्त है वही दूसरी तरफ अधिकारियो के आदेश का अनुपालन नहीँ हो रहा स्थानीय लोगो ने माँग किया है जिनका ट्रांसफर अन्यत्र हुआ है उनको वही भेजा जाय जहाँ हुआ है।

आजम भगत सिंह की याद में किसानों ने ध्वजारोहण कर 117 जयंती मना कर पुष्प अर्पित किया

तेज नारायण कुशवाहा

कोरांव, प्रयागराज। तहसील क्षेत्र के बहियारी मां कैकेई देवी विद्यालय में दिन को किसान सभा यमुना पार मंडल का चौथा सम्मेलन 1:00 बजे दिन में किसान सभा का ध्वजारोहण कर क्रांतिकारी शहीद आजम भगत सिंह की 117 जयंती मनाई गई जिसमे जिला मंत्री (अ्रह्य२) भूपेंद्र पांडे के द्वारा माल्यार्पण कर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल मंत्री दिग्विजय सिंह, भगवत प्रसाद, राम शिरोमणि, ब्राह्मण देवी, अनु, बद्री प्रसाद कुशवाहा, राममूर्ति, केसरी प्रसाद, लाल जी यादव ,राजन प्रजापति, सहदेव, राम बहादुर, चंद्रावली, शिव बहादुर सिंह ,पटेल भोला सिंह ,शंकर लाल ,कृपा शंकर, निसार अहमद, इंद्रजीत केसरी, आदि लोग पुष्प अर्पित किए सम्मेलन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बद्री प्रसाद कुशवाहा व भगत प्रसाद ने किया मां कैकेई देवी विद्यालय बहियारि में दो मिनट तक का मौन रह कर शोक सभा की गई। जिसमे अ्रह्य२ भूपेंद्र पांडे के द्वारा भगत सिंह के जीवनी पर चर्चा की गई और किसानों की समस्याओं जैसे बिजली बिल, और भाजपा के जन विरोधी नीतियों पर स्थित रूप से चर्चा की गई ।

चार श्रम संहिता पर भी चर्चा की गई मंडल मंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा रिपोर्ट पेश किया गया बैठक में सर्वसम्मति 15 सदस्यीय टीम कमेटी का चुनाव हुआ पांच पदाधिकारी चुने गए पहला अध्यक्ष भगत प्रसाद दूसरा उपाध्यक्ष लाल जी यादव तीसरा मंत्री दिग्विजय सिंह चौथा मंत्री राम मूरत कुशवाहा पांचवा कोषाध्यक्ष रामा मुनि सिंह गठित कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया कि जन समस्याओं को लेकर अक्टूबर में तहसील कोराव पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रतीक 2 माह पर मंडल की बैठक की जाएगी सम्मेलन में निम्नवत लोग उपस्थित रहें राम शिरोमणि शंकरलाल रामादेवी अनु राज नारायण प्रजापति कृष्णा प्रसाद राम मूर्ति कुशवाहा केसरी प्रसाद कुशवाहा लाल जी यादव सहदेव राम बहादुर हरिलाल रामेश्वर प्रसाद शंकरलाल रामपाल विजयपाल खोला सिंह चंद्रावली सिंह पटेल पन्नालाल कृपा शंकर शिव पूजन सिंह इंद्रजीत शिवमंगल सिंह रामायण प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे सम्मेलन का संचालन मंडल मंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा किया गया।

लाखों लोगों ने मोदी के मन की बात से प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दी-विनोद प्रजापति

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। 'मन की बात' के 114वें संस्करण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजें आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। जिसें प्रयागराज यमुनापार के भाजपाइयों ने 1435 बूथों पर सुना जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने अपने आवास करछना के बूथ संख्या 91 व्योहरा में कार्यकतार्ओं संग सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात संस्करण के 10 वर्ष पूरें होने पर बंधाई देते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात से लाखों लोग प्रेरणा लेकर अपनें प्रतिभा को पहचान दिलाई है।

वही बारा विधानसभा के झंझरा चौबे बूथ संख्या 269 "प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्र" नारीबारी पर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने मन की बात सुनने के बाद सदस्यता अभियान को गति देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूरदर्शन, प्रसार भारती और आल इंडिया रेडियो से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए ह्यमन की बातह्ण के माध्यम से विभिन्न टीवी चैनलों, मीडिया हाउस व प्रिंट मीडिया का आभार जताते हुए मन की बात के द्वारा उठाए मुद्दों को घर-घर जन-जन तक पहुंचाने पर धन्यवाद दिया। वह मीडिया साथियों के प्रतिभा का सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल की यात्रा को रेखांकित किया और भारत में सकारात्मक कहानियों एवं सामूहिक सफलताओं को सराहा। उन्होंने जल संरक्षण, स्वच्छता और विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने स्थानीय उत्पादों और पर्यावरण अभियानों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,मनोज गुप्ता, रामेश्वरी देवी, सुभाष चन्द्र चतुवेर्दी, गिरीश कुमार चतुवेर्दी,लाला केसरवानी,लाल बहादुर कुशवाहा,साहू जी आदि लोगों ने सुना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि बारा, करछना,मेजा, कोरांव विधानसभा के 20 मंडलों,311 शक्ति केन्द्रों व 1435 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को कार्यकतार्ओं ने आमजन के साथ सुना।